Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Thursday, April 26, 2018

    इवनिंग न्यूज़ २६ एप्रिल २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views

    इवनिंग न्यूज़ २६ एप्रिल २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी


    Mountain View

    हिंदी

    इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने के लिए मंजूरी प्रदान की गयी:
    • केंद्र सरकार ने वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा की उच्चतम न्यायालय कोर्ट में बतौर जज नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जबकि उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ की न्यायालय में नियुक्ति की फाइल को फिलहाल रोक कर रखा गया है। इंदु वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट जज बनने वाली देश की पहली महिला होंगी।
    • इंदु मल्होत्रा के नाम को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने भी अपनी स्वीकृति दी है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के अलावा जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई ने उनके नाम को स्वीकृति दी है। सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनने का रिकॉर्ड एम फातिमा बीवी के नाम है।
    मंत्रिमंडल ने 2018-19 मौसम के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्यों को मंजूरी दी:
    • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 25 अप्रैल 2018 को वर्ष 2018-19 के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने की अपनी स्वीकृति दे दी।
    • 2018-19 मौसम के लिए शुद्ध औसत क्वालिटी (एफएक्यू) के कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3,700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। यह मूल्य 2017-18 मौसम में प्रति क्विंटल 3,500 रुपये था।
    • न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन के भारित औसत ए2+एफएल लागत से 63.2 प्रतिशत अधिक लाभ देगा। बढ़ाया गया न्यूनतम समर्थन मूल्य कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों पर आधारित है। भारतीय जूट निगम जूट उत्पादक राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूल्य समर्थन संचालन के लिए केन्द्रीय नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता रहेगा।
    मंत्रिमंडल ने संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत राजस्थान के संबंध में अनुसूचित क्षेत्रों की घोषणा को स्वीकृति दी:
    • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने संविधान आदेश (सीओ) 114 तिथि 12 फरवरी, 1981 को रद्द करके और नया संविधान आदेश लागू करके भारत के संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत राजस्थान के संबंध में अनुसूचित क्षेत्रों की घोषणा को अपनी मंजूरी दे दी है। नया संविधान आदेश लागू होने से राजस्थान के अनुसूचित जनजाति के लोगों को भारत के संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत उपलब्ध सुरक्षात्मक उपायों का लाभ मिलना सुनिश्चित होगा।
    • राजस्थान के बांसवाड़ा, डुंगरपुर, प्रतापगढ़ तथा उदयपुर के आंशिक क्षेत्रों, राजसमंद, चितौडगढ़, पाली तथा सिरोही जिलों में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के लोग भारत के संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत उपलब्ध सुरक्षात्मक उपायों का लाभ प्राप्त करेंगे।
    • भारतीय संविधान की धारा 244(1) की 5वीं अनुसूची के पैराग्राफ 6(1) के अनुसार ‘अनुसूचित क्षेत्र’ अभिव्यक्ति का अर्थ ऐसे क्षेत्रों से है जिसे राष्ट्रपति अपने आदेश से अनुसूचित क्षेत्र घोषित कर सकते हैं।
    • संविधान की अनुसूची 5 के पैराग्राफ 6/(2) के अनुसार राष्ट्रपति किसी भी समय राज्य के राज्यपाल की सलाह के बाद एक राज्य में किसी अनुसूचित क्षेत्र में वृद्धि का आदेश दे सकते हैं, किसी राज्य और राज्यों के संबंध में इस पैराग्राफ के अंतर्गत जारी आदेश और आदेशों को राज्य के राज्यपाल की सलाह से निरस्त कर सकते हैं और अनुसूचित क्षेत्रों को फिर से परिभाषित करने के लिए नया आदेश दे सकते हैं।
    भारत-मलेशिया के बीच "हरिमऊ शक्ति" – 2018 रक्षा अभ्यास आयोजित होगा:
    • भारत - मलेशिया रक्षा सहयोग के एक हिस्‍से के रूप में 30 अप्रैल 2018 से 13 मई 2018 तक मलेशिया के हुलु लंगट स्थित सेंगई परडिक के घने जंगलों में एक संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास हरिमऊ शक्ति का संचालन किया जाएगा।
    • इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य दोनों देशों की सेनाओं के मध्‍य परस्‍पर सहयोग और समन्‍वय बढ़ाना तथा घने जंगलों में अराजकता निरोध कार्रवाई के संचालन में विशेषज्ञता को साझा करना है।
    • भारतीय सेना का प्रतिनिधित्‍व देश की सबसे पुरानी बटालियनों में से एक, 4 ग्रेनेडियर्स कर रही है। मलेशियाई दल का प्रतिनिधित्‍व 1 रॉयल रंजेर रेजिमेंट तथा रॉयल मलय रेजिमेंट के सैनिक कर रहे हैं। ये दोनों रेजीमेंट जंगल युद्ध में विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं। पहली बार मलेशिया की भूमि पर भारत – मलेशिया सैनिकों का इतने बडे पैमाने पर संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास का आयोजन हो रहा है।
    लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी एम के-4 परियोजना का तीसरा जहाज नौसेना में शामिल:
    • लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी एम के-4 परियोजना के तीसरे जहाज को पोर्ट ब्लेयर में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। वाइस एडमिरल बिमल वर्मा, एवीएसएम, एडीसी, कमांडर इन चीफ-ए एण्ड एन कमान ने इस जहाज को आईएनएलएसयू एल53 के रूप में नौसेना में शामिल किया।
    • गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एण्ड इंजिनियर्स (जीआरएसई), कोलकाता द्वारा डिजाइन और निर्मित यह जहाज देश की देसी जहाज निर्माण क्षमता की संभावना को उजागर करता है जो मेक इन इंडिया के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप है।
    • 830 टन की विस्थापन क्षमता वाला एलसीयू एमके-4 जहाज जल और थल पर चलने योग्य है। यह अर्जुन, पी-72 जैसे मुख्य युद्ध टैंकों और अन्य बख्तरबंद वाहनों जैसे युद्ध सामग्री ढोने में सक्षम है।
    • यह जहाज एकीकृत पुल व्यवस्था (आईबीएस) और एकीकृत प्लेटफार्म प्रबंधन व्यवस्था (आईपीएमएस) जैसे अत्याधुनिक उपकरणों और उन्नत व्यवस्था से सुसज्जित है। इस जहाज में देशी सीआरएन 91 गन भी लगा है जिससे इस जहाज को पेट्रोलिंग करने के लिए जरूरी आक्रामकता हासिल है।
    मानव संसाधन मंत्रालय ने उन्नत भारत अभियान के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया:
    • 25 अप्रैल 2018 को मानव संसाधन मंत्रालय ने उन्नत भारत अभियान के दूसरे संस्करण (2.0) का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत देश भर के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेंगे।
    • मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एआईसीटीई मुख्यालय में वीडियो संदेश के माध्यम से इस अभियान को शुरू किया। एचआरडी मंत्रालय की यह अनूठी पहल छात्रों के लिए वास्तविक भारत दर्शन के रूप में कार्य करेगी और ग्रामीण लोगों द्वारा सामना की जाने वाली बुनियादी चुनौतियों को जानने और उनके सुधार के लिए व्यावहारिक समाधान खोजने का भी उन्हें अवसर मिलेगा।
    • इस पहल के माध्यम से देश के 45000 गांवों को कवर किया जाएगा जिसके लिए उच्च शिक्षा के 8252 संस्थानों की भागीदारी की आवश्यकता होगी।
    पाकिस्तान की मशहूर नाटककार मदीहा गौहर का निधन:
    • पाकिस्तान की प्रख्यात नाटककार और निर्देशक मदीहा गौहर का निधन हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच अमन की हिमायती 62 वर्षीय गौहर करीब तीन साल से कैंसर से पीडि़त थीं। 1956 में कराची में जन्मीं गौहर ने अपने नाटकों में खास तौर पर महिलाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया।
    • इनमें शिक्षा, ऑनर किलिंग, स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और बच्चियों के अधिकार प्रमुख हैं। 'टोबा टेक सिंह', 'बुल्हा', 'दारा', 'मेरा रंग दे बसंती चोला', 'कौन है ये गुस्ताख' उनके प्रमुख नाटकों में हैं।
    बीसीसीआई ने धवन और स्मृति को अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की:
    • बीसीसीआई ने अर्जुन पुरस्कार के लिये भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंदाना के नाम की सिफारिश की है।
    • मंदाना ने भारत को पिछले साल इंग्लैंड में आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया जिससे वह आईसीसी महिला रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई।
    जेरेमी ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पदक जीते:
    • भारत के जेरेमी लालरिननुंगा (56 किग्रा) ने 250 किग्रा के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ उज्बेकिस्तान के उर्गेंच में एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनिशप में युवा वर्ग में रजत जबकि जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता।
    • लालरिननुंगा ने 250 किग्रा वजन उठाकर युवा लड़कों और जूनियर पुरुष दोनों वर्ग में नये राष्ट्रीय रिकार्ड बनाए। युवा लड़कों के वर्ग में सिद्धांत गोगोई 243 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।
    भारत, विश्व बैंक ने नेशनल बायोफार्मा मिशन हेतु कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए:
    • बायोफार्मास्यूटिकल्स के शुरुआती विकास की दिशा में होने वाले अनुसंधान में तेजी लाने के लिए सरकार ने लचीली वित्तपोषण व्यवस्था (फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग अरेंजमेंट) के लिए विश्व बैंक के साथ कानूनी समझौते में प्रवेश किया है।
    • नेशनल बायोफार्मा मिशन को पांच साल की अवधि के लिए 250 मिलियन अमरीकी डॉलर की लागत से मंजूरी दे दी गई है। इसके वित्त पोषण में विश्व बैंक 50 प्रतिशत ऋण प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य भारत को नवीन, किफायती और प्रभावी बायोफर्मास्यूटिकल उत्पादों के डिजाइन और विकास का एक केंद्र बनाना है।
    • इस कानूनी समझौते का निष्पादन बीआईआरएसी, आर्थिक मामलों के विभाग और पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (वर्ल्ड बैंक की एक शाखा) की ओर से किया गया।
    • जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) के अंतर्गत आने वाले जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) द्वारा नेशनल बायोफार्मा मिशन लागू किया जा रहा है।


    इंग्लिश


    Indu Malhotra cleared for Supreme Court judge
    • The government has cleared the appointment of senior advocate Indu Malhotra as a Supreme Court Judge.
    • She is the first woman judge to be appointed to the top post directly from the bar.
    • In 2007, Ms Malhotra, was only the second women to be appointed a senior advocate by the apex court, three decades after Leila Seth made the history.
    Cabinet approves increase in MSP for Raw Jute for 2018-19 seasons
    • The Cabinet Committee on Economic Affairs, has given its approval for the increase in the Minimum Support Price (MSP) for Raw Jute for 2018-19 season.
    • Aim: The MSP of Raw Jute is expected to ensure appropriate minimum prices to the farmers and step up investment in Jute cultivation and thereby production and productivity in the country.
    • The Minimum Support Price (MSP) for Fair Average Quality (FAQ) of Raw Jute has been increased to Rs.3700/- per quintal for 2018-19 season from Rs. 3500/- per quintal in 2017-18 season. The MSP would yield returns of 63.2 percent over the weighted average A2+FL cost of production.
    Declaration of Scheduled Areas in Rajasthan under Fifth Schedule to Indian Constitution
    • The Union Cabinet Chaired has given approval to the declaration of Scheduled Areas in respect of Rajasthan under Fifth Schedule to the Constitution of India.
    • The Scheduled Tribes residing in Banswara, Dungarpur, Pratapgarh, and partial areas of Udaipur, Rajsamand, Chittorgarh, Pali and Sirohi districts of Rajasthan will get benefits of protective measures available under the Fifth Schedule to the Constitution of India.
    • Fifth Schedule to Indian Constitution: The Fifth Schedule being a very important provision of the constitution deals with the control and administration of the Schedule Areas. It deals with provision for the constitution of Tribes Advisory Council. It provides Governor with the power to make regulation for good governance and peace for the area. Under Fifth Schedule, the most important institution is the Tribes Advisory Council. In the Tribes Advisory Council, Scheduled Tribe MLA’s in the state consists of its three-fourth membership.
    Exercise HARIMAU SHAKTI 2018: Indo-Malaysian Defence cooperation
    • Joint training exercise Harimau Shakti, which is a part of ongoing Indian-Malaysian defence cooperation, will be conducted in the dense forests of Malaysia's Sengai Perdik from April 30 to May 13.
    • Aim: the exercise is aimed at bolstering cooperation and coordination between armed forces of both the nations and to share the expertise of both the contingents in conduct of counter-insurgency operations in jungle terrain.
    • This is the first instance wherein a joint training exercise of this magnitude involving Indian and Malaysian soldiers is being organised on Malaysian soil.
    Third Ship of Landing Craft Utility Mk-IV ‘IN LCU L53’ commissioned
    • The third ship of the Landing Craft Utility (LCU) Mk-IV project was inducted into the Indian Navy at Port Blair.
    • LCU MK-IV ship is an amphibious ship with a displacement of 830 Tons and is capable of transporting combat equipment such as Main Battle Tanks Arjun, T72 and other Armoured Vehicles.
    • The ship is fitted with state-of-the-art equipment and advanced systems such as the Integrated Bridge System (IBS) and the Integrated Platform Management System (IPMS).
    Union HRD Ministry Launches Unnat Bharat Abhiyan 2.0
    • The HRD ministry launched the second edition of the Unnat Bharat Abhiyan under which students from 750 higher educational institutions from across the country will adopt villages and visit them to get acquainted with lifestyle of people there and the problems faced by them.
    • The idea is to have a coordinated approach where the government and institutions work together to facilitate rural development.
    • The key points include helping villages achieve 100% school results, creating 25 jobs each in four sectors in each village where work would take place, increasing rural incomes, providing drinking water and sanitation to villages, disposing village garbage, among other things.
    India, World Bank sign Legal Agreement on National Biopharma Mission
    • The govt. has signed an agreement with World Bank for flexible financing for biopharmaceuticals under National Biopharma Mission. The Mission has been approved at a total cost of US$250 million for five years with 50% funding through World Bank Loan, with an aim to make India a hub for design and development of novel, affordable and effective biopharmaceutical products.
    • This mission will mark the beginning of a new partnership between DBT and World Bank. It is envisaged that this programme will revolutionize the Biotech market. It will help deliver 6-10 new products in the next five years.
    • National Biopharma Mission: The first ever Industry-Academia mission to accelerate biopharmaceutical development in India was launched in New Delhi on 30th June 2017. The program named Innovate in India (i3) will witness an investment of USD 250 million with USD 125 million as a loan from world Bank and is anticipated to be a game changer for the Indian Biopharmaceutical industry.
    Pakistani playwright Madeeha Guahar passes away
    • Renowned Pakistani playwright and director Madeeha Gauhar died of cancer. She was 62.
    • Known for her commitment to theatre for social change and promoting peace between Pakistan and India, Gauhar set up Ajoka Theatre in 1983 and regularly collaborated with Indian artists.
    • In 2006, Gauhar became the first Pakistani woman to be honoured with the prestigious Prince Claus Award for her leadership of Ajoka.
    BCCI recommends Dhawan, Smriti for Arjuna awards
    • The BCCI recommended India opener Shikhar Dhawan and women's team player Smriti Mandhana for the Arjuna Award.
    • Ever since a debut Test hundred against Australia in 2013, Dhawan has been a crucial cog in the Indian batting line-up, and the 21-year-old Mandhana had played a key role in India reaching the final of the ICC Women's World Cup in England last year.
    • Meanwhile, the Board has given the names of Hardik Pandya and Dinesh Karthik as India's representatives in the World XI team that will play West Indies in a charity Twenty20 match at the Lord's on 31 May.
    Jeremy win silver & bronze at Asian Youth and Junior Weightlifting C'ship
    • India's Jeremy Lalrinnunga (56 kg) broke two national records to win a silver and a bronze medal at the Asian Youth and Junior Weightlifting Championship at Urgench, Uzbekistan.
    • Lalrinnunga registered his best total of 250 kg to win the silver in youth section and a bronze medal in the junior section.
    • Earlier, two Indian woman athletes from Odisha won a silver and a bronze medal.




    मराठी



    इंदू मल्होत्रा: सर्वोच्च न्यायालयाच्या प्रथम महिला न्यायाधीश
    • वरिष्ठ वकील इंदू मल्होत्रा यांची सर्वोच्च न्यायालयाचे न्यायाधीश म्हणून नियुक्ती करण्याच्या प्रस्तावाला कायदा मंत्रालयाने संमती दिली आहे.
    • सर्वोच्च न्यायालयात वरिष्ठ वकिल पदावरून थेट न्यायाधीश बनणाऱ्या त्या देशाच्या पहिल्या महिलाठरणार आहेत.
    • भारताचे सर्वोच्च न्यायालय भारताचे शीर्ष न्यायिक प्राधिकरण आहे, ज्याला भारतीय संविधानाच्या खंड 5 अध्याय 4 अंतर्गत स्थापित केले गेले आहे. 28 जानेवारी 1950 रोजी भारताचे सर्वोच्च न्यायालय अस्तित्वात आले. सर्वोच्च न्यायालय बार असोसिएशन (SCBA) सर्वोच्च न्यायालयाची बार आहे. नवी दिल्लीतील मुख्य कार्यालय वास्तूची निर्मिती केंद्रीय लोक निर्माण विभागाचे प्रथम भारतीय अध्यक्ष मुख्य वास्तुकार गणेश भीकाजी देवलालीकर यांनी केली. संविधानात 30 न्यायाधीश आणि 1 सरन्यायाधीश नियुक्त करण्याची तरतूद आहे. न्यायमूर्ती एच. जे. कनिया हे भारताचे पहिले सरन्यायाधीश आहेत.
    स्त्रोत: इंडियन एक्सप्रेस
    2018-19 हंगामासाठी कच्च्या जूटच्या किमान आधारभूत किमतीत वाढ करण्यास संमती
    • आर्थिक व्यवहार विषयक मंत्रिमंडळ समितीने सन 2018-19च्या हंगामासाठी कच्च्या जूटच्या किमान आधारभूत किमतीत वाढ करण्यास संमती दिली आहे.
    • साधारण दर्जाच्या कच्च्या जूटची  किमान आधारभूत किंमत सन 2017-18च्या हंगामातील 3500 रुपये प्रति क्विंटल वरून सन 2018-19च्या हंगामासाठी 3700 रुपयांपर्यंत वाढवण्यात आली आहे, जे सरासरी A2+FL उत्पादन खर्चावर किमान आधारभूत किंमत 63.2% परतावा देईल.
    • या निर्णयामुळे देशात जूट लागवडीतील गुंतवणूक, उत्पादन आणि उत्पादकता वाढण्यास मदत होईल. जूट उत्पादक राज्यांमध्ये किमान आधारभूत किमतीतील परिचालनासाठी भारतीय जूट महामंडळ केंद्रीय नोडल संस्था म्हणून काम पाहणार.
    स्त्रोत: PIB
    संविधानाच्या 5 व्या अनुसूची अंतर्गत राजस्थानच्या बाबतीत अनुसूचित क्षेत्रांच्या घोषणेला मंजुरी
    • केंद्रीय मंत्रिमंडळाने 12 फेब्रुवारी 1981 च्या संविधान आदेश (CO) 114 रद्द करून नवा संविधान आदेश लागू करून भारतीय संविधानाच्या 5 व्या अनुसूची अंतर्गत राजस्थानच्या बाबतीत अनुसूचित क्षेत्रांच्या घोषणेला मंजुरी दिली आहे.
    • राजस्थान राज्यात अनुसूचित क्षेत्रांमध्ये बांसवाडा, डुंगरपूर आणि प्रतापगड हे तीन पूर्ण जिल्हे, नऊ पूर्ण तालुके, एक पूर्ण विभाग आणि उदयपूर, राजसमंद, चितौडगड, पाली आणि सिरोही जिल्ह्यातील 727 गावांच्या 46 ग्राम पंचायतीचा समावेश केला जाईल.
    • नवीन संविधान आदेश लागू झाल्यानंतर राजस्थानच्या अनुसूचित जमातीतील लोकांना भारतीय संविधानाच्या 5 व्या अनुसूची अंतर्गत उपलब्ध सुरक्षात्मक उपाययोजनांचा लाभ मिळणार.
    स्त्रोत: PIB
    “हरिमऊ शक्ती 2018” - भारत-मलेशिया संरक्षण सहकार्य सराव
    • भारत आणि मलेशिया यांच्यातील संरक्षण सहकार्य वाढविण्यासाठी 30 एप्रिल ते 13 मे 2018 या काळात मलेशियाच्या सेंगई परडिकच्या वनांमध्ये “हरिमऊ शक्ती 2018” नावाचा सैन्य सराव आयोजित केला जाणार आहे.
    • प्रथमच मलेशियात भारत-मलेशिया संयुक्‍त प्रशिक्षण सरावाचे आयोजन केले जाणार आहे. या संयुक्‍त प्रशिक्षण सरावाचा उद्देश दोन्ही देशांच्या सैन्यांमध्ये परस्‍पर सहकार्य आणि समन्‍वय वाढविणे तसेच वनांमध्ये विद्रोही कारवाई चालविण्यात विशेषज्ञतेला सामायिक करणे हा आहे. यात भारताच्या 4 ग्रेनेडियर्स तुकडीने भाग घेणार आहे.
    स्त्रोत: PIB
    ‘IN LCU L53’ जहाज भारतीय नौदलात सामील
    • लँडिंग क्राफ्ट युटिलिटी Mk-4 प्रकल्पाचे ‘IN LCU L53’ नामक तिसरे जहाज पोर्ट ब्लेयरमध्ये भारतीय नौदलात समाविष्ट करण्यात आले आहे.
    • हे जहाज कोलकाताच्या गार्डन रिच शिपबिल्डर्स अँड इंजिनियर्स (GRSE) कडून संरचित आणि निर्मित आहे. 830 टन माल वाहून नेणारे LCU Mk-4 जहाज पाण्यावर आणि जमिनीवर चालू शकते. हे जहाज एकात्मिक पूल व्यवस्था (IBS) आणि एकात्मिक प्लेटफार्म व्यवस्थापन व्यवस्था (IPMS), CRN 91 बंदूक यांनी सुसज्जित आहे.
    स्त्रोत: PIB
    केंद्रीय मनुष्यबळ विकास मंत्रालयाचे ‘उन्नत भारत अभियान 2.0’
    • 25 एप्रिल 2018 रोजी केंद्रीय मनुष्यबळ विकास मंत्रालयाने नवी दिल्लीत ‘उन्नत भारत अभियान 2.0’ या कार्यक्रमाचा शुभारंभ केला.
    • मंत्रालयाच्या उन्नत भारत अभियानाची ही दुसरी आवृत्ती आहे. या चळवळी अंतर्गत 45,000 गावांचा समावेश करण्यात येणार. IIT दिल्ली या संस्थेची राष्ट्रीय समन्वय संस्था म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे.
    • या कार्यक्रमामधून देशभरातील 750 उच्च शैक्षणिक संस्थांमधील विद्यार्थ्यांना गावोगावी आणि तेथील लोकांच्या जीवनशैलीची ओळख करून घेण्यासाठी आणि त्यांच्यासमोर येणार्‍या अडचणी जाणून घेण्यासाठी भेट दिली जाईल.
    स्त्रोत: डीडी न्यूज
    राष्ट्रीय बायोफार्मास्‍यूटिकल अभियानासंबंधी जागतिक बॅंकेसोबत कायदेशीर करार
    • देशात जैव-तंत्रज्ञान क्षेत्राला प्रोत्साहन देण्यासाठी ‘इनोव्हेट इन इंडिया (i3)’ प्रकल्पांतर्गत राष्ट्रीय बायोफार्मास्‍यूटिकल अभियानाला वित्तपुरवठा करण्यासाठी $125 दशलक्षच्या IBRD कर्जासाठी भारताने जागतिक बँकेसोबत एक कायदेशीर करार केला आहे.
    • राष्ट्रीय बायोफार्मास्‍यूटिकल अभियानाची अंमलबजावणी जैव-तंत्रज्ञान उद्योग संशोधन मदत परिषद (BIRAC) या जैव-तंत्रज्ञान विभागांतर्गत असलेल्या सार्वजनिक उपक्रमाकडून केली जाणार आहे. यामार्फत भारतात अभिनव जैव-औषधीनिर्मिती व वैद्यकीय उपकरण उद्योगांच्या विकासासाठी सार्वजनिक, खाजगी आणि शैक्षणिक संस्थांच्या गटाला आवश्‍यक मदत दिली जाणार. हा कार्यक्रम राबविण्यास $250 दशलक्ष एवढा खर्च येणार आहे.
    स्त्रोत: PIB
    प्रसिद्ध पाकिस्तानी नाटककार मदीहा गौहर यांचे निधन झाले
    • पाकिस्तानच्या प्रसिद्ध नाटककार आणि निर्देशीका मदीहा गौहर यांचे 25 एप्रिलला कर्करोगाने निधन झाले. त्या 62 वर्षांच्या होत्या.
    • 1956 साली कराचीत जन्मलेल्या मदीहा गौहर यांनी आपल्या नाटकांमधून महिलांच्या संबंधित मुद्द्यांना लोकांपुढे मांडले. 'टोबा टेक सिंह', 'बुल्हा', 'दारा', 'मेरा रंग दे बसंती चोला', 'कौन है ये गुस्ताख' ही त्यांची काही प्रसिद्ध नाटके आहेत. त्यांनी 1983 साली ‘अजोका थिएटर’ची स्थापना केली होती. त्यांना 2006 साली नेदरलँड्सचा प्रिंस क्लाज पुरस्कार मिळाला. 2005 साली त्यांचे नोबेल शांती पुरस्कारासाठी नामांकन दिले गेले होते.
    स्त्रोत: बिजनेस स्टँडर्ड
    BCCI ने अर्जुन पुरस्कारासाठी शिखर धवन, स्मृती मनधना यांची शिफारस केली
    • भारतीय क्रिकेटपटू शिखर धवन आणि महिला क्रिकेटपटू स्मृती मनधना यांच्या नावाची अर्जुन पुरस्कारासाठी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडळाने (BCCI) शिफारस केली आहे.
    • भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडळ (BCCI) ची तामिळनाडू सोसायटी नोंदणी कायद्याच्या अंतर्गत डिसेंबर 1928 मध्ये स्थापना करण्यात आली. याचे मुख्यालय महाराष्ट्राच्या मुंबईमध्ये आहे.
    स्त्रोत: बिजनेस स्टँडर्ड
    भारताच्या जेरेमी लालरिनुंगाचे आशियाई युवा व कनिष्ठ भारोत्तोलन स्पर्धेत रौप्य व कांस्यपदक
    • उझ्बेकिस्तानमधील उर्गेन्च शहरात सुरू असलेल्या ‘आशियाई युवा व कनिष्ठ भारोत्तोलन अजिंक्यपद 2018’ स्पर्धेत भारताच्या जेरेमी लालरिनुंगाने 56 किलो गटात अनुक्रमे रौप्य व कांस्यपदक पटकावले.
    • 15 वषीय लालरिनुंगाने युवा विभागात 250 किलो वजन उचलत रौप्यपदक मिळवले तर कनिष्ठ विभागात कांस्यपदक मिळाले. त्याने 250 किलो वजन उचलत एक नवा राष्ट्रीय विक्रम नोंदवला आहे.
    • याशिवाय, 14 वषीय सिद्धांत गोगोईने 243 किलो वजन उचलत युवा विभागात कांस्यपदक पटकावले. मुलींच्या विभागात 48 किलो गटात झिल्ली दलाबेहेराने 166 किलो वजन उचलत रौप्य तर स्नेहा सोरेनने 145 किलो वजन उचलत युवा कांस्यपदक पटकावले. जेकब वनलाल्तलुआंगाने 62 किलो युवा मुलांच्या गटात 239 किलो वजन उचलत कांस्य आणि स्नॅचमध्ये 108 किलो वजन उचलत रौप्यपदक मिळविले.
    स्त्रोत: ट्रिब्यून इंडिया

    No comments:

    Post a Comment