Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Monday, July 23, 2018

    Evening News 23 July 2018 Hindi/English/Marathi-Current Affairs इवनिंग न्यूज़ 23 जुलै 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स

    Views


    Evening News 23 July 2018 Hindi/English/Marathi-Current Affairs
    इवनिंग न्यूज़ 23 जुलै 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स





    Hindi | हिंदी

    एससी ने दवाइयों के खतरे से निपटने के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार करने के लिए एम्स से कहा

    • सुप्रीम कोर्ट ने एम्स से स्कूली बच्चों समेत समाज में नशीले पदार्थों के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार करने को कहा है।
    • चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल मनिंदर सिंह से कहा कि केंद्र सरकार और एम्स को इस समस्या से निपटने के लिए योजना बनाने का अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा क्योकि यह राष्ट्रीय महत्व का मामला है।
    • पीठ ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल मनिंदर सिंह की दलील सुनने के बाद एम्स के अधिकारियों को उच्च अधिकार प्राप्त समिति की रिपोर्ट को 7 सितंबर या उससे पहले अंतिम रूप देने का निर्देश दिया।
              क्यों आया यह निर्णय
    • पीठ ने यह आदेश के. जगदीश्वर रेड्डी के वकील श्रवण कुमार द्वारा लगाए गए उन आरोपों पर दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संगठन बचपन बचाओ आंदोलन की अपील पर सुप्रीम कोर्ट के 2016 में दिए गए फैसले का पालन नहीं किया जा रहा है।

    अल्पसंख्यक समुदायों की स्कूली छात्राओं को 15% तक छात्रवृत्ति

    • सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है।
    • केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से स्कूली बच्चियों को दिए जाने वाले स्कॉलरशिप के लिए निर्धारित बजट में इस बार करीब 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी का फैसला हुआ है।
    • मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था 'मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन' (एमएईएफ) ने स्कूली लड़कियों के लिए चलाई जाने वाली अपनी 'बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना' के कुल बजट में बढ़ोतरी करने के फैसले के साथ यह भी निर्णय लिया है कि इस साल आक्रामक प्रचार अभियान चलाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चियां स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकें।
    • उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत आवेदन करने वाली नौवीं और 10वीं कक्षा की लड़कियों को सालाना पांच-पांच हजार रुपये और 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को छह-छह हजार रुपये दिये जाते हैं।

    आईआईटी कानपुर ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से निपटने में लोगों की मदद के लिए ऑनलाइन उपकरण विकसित किया

    • भारतीय प्रोद्योगिकी संस्‍थान आईआईटी कानपुर ने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं से निपटने के लिए 'ट्रेडविल' नाम का एक ऑनलाइन टूल विकसित किया है।
    • इसे संस्‍थान के कम्‍प्‍यूटर विज्ञान और इंजीनियरी, मानविकी, मनोविज्ञान तथा समाज विज्ञान विभागों के स‍हयोग से विकसित किया गया है।
    • आईआईटी के जैव विज्ञान और बायोइंजिनियरिंग विभाग के प्रोफेसर नितिन गुप्ता ने कहा - ट्रेडमिल एक वेबसाइट है जो विभिन्न ऑनलाइन अभ्यास, प्रश्नावली और खेल के माध्यम से तनाव, कम मनोदशा, सुस्ती और अन्य अवसादग्रस्त लक्षणों से निपटने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई है।
    • यह संज्ञानात्मक व्यवहार चिकित्सा (cognitive behavioural therapy "CBT") पर आधारित है, जो अवसादग्रस्त लक्षणों वाले लोगों की सहायता करता है।
              संज्ञानात्मक व्यवहार चिकित्सा
    • संज्ञानात्मक व्यवहार चिकित्सा एक मनोविज्ञान-सामाजिक हस्तक्षेप है, जो मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले साक्ष्य-आधारित अभ्यास है।

    बिहार में एससी और एसटी को पदोन्नति में मिलेगा आरक्षण

    • बिहार सरकार ने एक बार फिर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) को पदोन्नति में आरक्षण देने का फैसला किया है। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
    • 2016 में हाईकोर्ट के फैसले के बाद बिहार सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण बंद कर दिया था। इसी मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए थे।
    • बिहार सरकार ने प्रोन्नति के लिए नौ प्रकार के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नए निर्देश के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उच्च पदों पर प्रमोशन के वही मानक लागू होंगे, जो अनारक्षितों के लिए हैं।

    भारत ने जूनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में 8 पदक जीते

    • जूनियर एशियन चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान सचिन राठी और दीपक पूनिया ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
    • सचिन और दीपक के अलावा तीन अन्य भारतीय पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किए।
    • इसके अलावा भारत के तीन अन्य पहलवालों ने कांस पदक अपने नाम किया।
    • सचिन राठी ने 74 किग्रा भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में मंगोलिया के पहलवान बैट-एर्डेने ब्यामबासुरेन को हराकर यह पदक अपने नाम किया।
    • दूसरे स्वर्ण पदक विजेता दीपक पूनिया ने 86 किग्रा भार वर्ग में तुर्कमेनिस्तान के अजत गैजीएव को 10-0 से हराया।
    • जूनियर एशियन चैंपियनशिप का आयोजन 17 से 22 जुलाई 2018 को नई दिल्ली में किया गया था।

    मनु- सुमित ने लागोस अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीता

    • गत चैम्पियन मनु अत्री और सुमित रेड्डी ने नाईजीरिया में 25,000 डॉलर इनामी राशि के 'लागोस अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट' में पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया।
    • सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियन मनु और सुमित की शीर्ष वरीय जोड़ी ने अंतिम मुकाबले में वैभव और प्रकाश राज को हराकर दूसरी बार खिताब जीता।
    • महिला युगल और मिश्रित युगल फाइनल भी हमवतन खिलाडिय़ों के बीच हुआ। कुहू गर्ग और रिया मुखर्जी ने मिलकर महिला युगल फाइनल में करिश्मा वाडेकर और वी हरिका को मात दी।
    • वहीं मनु और मनीषा की जोड़ी ने एक अन्य फाइनल में कुहू और रोहन कपूर को हराकर मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक पदक जीता।

    एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन ने स्वर्ण पदक जीता

    • उत्तराखंड के 16 वर्षीय लक्ष्य सेन ने 22 जुलाई 2018 को जकार्ता में जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में थाईलैंड के कुणालुत विटिस्सारन को 21-19, 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम लिया।
    • आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले लक्ष्य तीसरे भारतीय बन गए हैं।
    • इससे पहले, गौरव ठक्‍कर (1965) और पीवी सिंधु (2012) इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

    टोक्यो-2020 ओलम्पिक, पैरालम्पिक खेलों के मैस्कॉट लांच

    • टोक्यो-2020 आयोजन समिति ने 22 जुलाई 2018 को आधिकारिक रूप से ओलम्पिक और पैरालम्पिक खेलों के मैस्कॉट लांच कर दिए हैं।
    • इस दौरान मिराइटोवा और सोमेती नाम के दो मैस्कॉट लांच किए गए।
    • 'मिराइटोवा' मैस्कॉट 2020 ओलम्पिक खेलों में पूरी दुनिया में लोगों के दिलों में अनंत आशा से भरे भविष्य की सोच का प्रचार करेगा। जबकि, पैरालम्पिक खेलों के लिए चुने गए मैस्कॉट 'सोमेती' गुलाबी रंग में है, जो मजबूत मानसिक और शारीरिक शक्ति का प्रचार करता है।
    • इसके अलावा, यह मैस्कॉट उन पैरालम्पिक एथलीटों का भी प्रतिनिधित्व करेगा, जिन्होंने जीवन की परेशानियों और रुकावटों को पार किया।
    • टोक्यो में ओलम्पिक खेलों का आयोजन 25 जुलाई से 9 अगस्त, 2020 तक होगा, वहीं पैरालम्पिक खेलों का आयोजन 25 अगस्त से 6 सितम्बर, 2020 तक होगा।

    भारत के मोहम्मद अनास ने अपना राष्ट्रीय 400 मीटर रिकॉर्ड तोड़ा

    • कॉमनवेल्थ गेम्स में राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने वाले भारतीय एथलीट मोहम्मद अनास ने 21 जुलाई 2018 को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
    • अनास 400 मीटर इवेंट में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
    • अनास ने 45.24 सेकेंड का समय निकाला, इस साल गोल्डकोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 45.31 सेकेंड का समय निकालकर चौथे नंबर पर रहे थे।
    • अनास ने इससे पहले जून-2016 में पोलिश एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा था।
    • इस प्रदर्शन के बाद वह 400 मीटर में ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के तीसरे एथलीट बन गए थे।





    English| इंग्लिश

    SC asks AIIMS to formulate national action plan to combat drug menace

    • The Supreme Court has asked All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) to formulate a national action plan to curb the growing menace of drug abuse in the country, including by school-going children.
    • A bench, headed by Chief Justice Dipak Misra,that no extension of time would be granted to the government and AIIMS in formulating the policy, as the issue was of national importance.
    • The order came on a PIL that said, the 2016 verdict of the apex court on the plea of Nobel laureate Kailash Satyarthi's NGO Bachpan Bachao Andolan was not being complied with.
    • While deciding on the NGO's plea, the apex court had then issued a number of guidelines and asked the Centre to formulate within six months the national action plan to curb rising substance abuse cases among school children.
    • Background: In India Drug-dependence is a major social issue in parts of India like Maharashtra, North East, Karnataka and Goa and Punjab. The fact that India is in close proximity to the Golden Crescent (Afghanistan, Iran and Pakistan) as well as the Golden Triangle (Myanmar, Laos and Thailand) makes it vulnerable to drug trafficking.

    Govt to increase scholarship of minority communities schoolgirls by up to 15%

    • The Maulana Azad Schooling Basis (MAEF) has determined to extend the full price range for its ‘Begum Hazrat Mahal Nationwide Scholarship Scheme’.
    • The Ministry of Minority Affairs has determined to extend the scholarship of schoolgirls belonging to minority communities by as much as 15 per cent. The Maulana Azad Schooling Basis (MAEF), a subordinate organisation of the ministry, has determined to extend the full price range for its ‘Begum Hazrat Mahal Nationwide Scholarship Scheme’ for schoolgirls.
    • It has additionally determined to start out aggressive marketing campaign to extend consciousness concerning the scheme.
    • Throughout 2017-18, about 1,15,000 ladies got scholarship underneath the scheme. Round Rs 78 crore was allotted for this.
    • Round 300 ‘Garib Nawaz Talent Improvement Centres’ are being run by the MAEF throughout the nation.
    • Beneath the scheme, the lady college students of Class 9 and 10 are given Rs 5,000 every per year and the scholars of Class 11 and 12 Rs 6,000 every per year.
    • Garib Nawaz Skill Development Centres - Established in 100 districts of the country which will effectively ensure employment oriented skill development of youth belonging to Minority communities.


    IIT Kanpur develops online tool to help people deal with mental health issues

    • The Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur has developed an online tool, TreadWill, to help people cope with issues related to mental health.
    • The tool has been developed by a team with collaborative support from the Computer Science and Engineering and Humanities and Social Sciences, HSS (Psychology) departments.
    • TreadWill is a website designed to help people deal with stress, low mood, lethargy and other depressive symptoms through different online exercises, questionnaires and games.
    • He said, it will help in overcoming depressive symptoms and becoming more resilient against stressful events in the future.

    Bihar govt to grant reservation in promotions to SC & ST

    • The Bihar government has decided to grant reservation in promotions to Scheduled Castes and Scheduled Tribes personnel.
    • The decision was taken in compliance with the order passed by the Supreme Court on May 17 and June 5 on a special writ petition. A notification stated that such promotions would, however, be granted only in accordance with the further orders of the apex court.
    • The Bihar government notification said the decision was taken on the recommendation of the seven-member committee of higher officials of the State government.
    • Background : The aforementioned law was first laid down in the Indra Sawhney v Union of India verdict when a nine-judge bench disallowed reservation in promotions and seniority.
    • However, Parliament later enacted three constitutional amendments in 1995, 2000 and 2002, giving the go-ahead for reservations.
    • It is here that the M Nagraj v Union of India verdict comes into play. In 2006, the Supreme Court upheld constitutional amendments for quota in promotion in government jobs and laid down the requirements for data on the extent of backwardness.
    • Post the Nagraj verdict, the three criteriathat had to be satisfied to implement reservation were to have the state demonstrate backwardness, inadequacy of representation and maintenance of efficiency.


    India win 8 medals in Jr Asian Wrestling Championship

    • India won 8 medals in the Junior Asian Wrestling Championship which concluded in New Delhi
    • The medals comprised 2 gold, 3 silver and as many bronze. Sachin Rathi won the gold after winning the bout in the 74 kilogram category.
    • Deepak Punia then won the gold in the 86 kilogram category. Suraj Rajkumar Kokate won a bronze in the 61 kilogram category while Mohit won bronze in the 125 kilogram category.
    • India had won 3 silver medals and a bronze on the opening day of the championship.
    • Iran with 189 points topped the team championship. India with 173 points finished second while Uzbekistan with 128 points came third.

    Manu-Sumeeth retain Lagos International title

    • Defending champions Manu Attri and Sumeeth Reddy retained the men's doubles title at the Lagos International badminton tournament in Nigeria.
    • Senior national champions Manu and Sumeeth, seeded top, defeated Vaibhav and Prakash Raj 21-12, 21-12 in the finals.
    • In a tournament dominated by Indians, women doubles and mixed doubles finals also turned out to be a fight among compatriots.
    • Kuhoo Garg and Ria Mukherjee combined to beat  Krishma Wadekar and V Harika 21-10 21-18 in women's doubles.
    • Manu and Manisha paired up to secure the mixed doubles gold by defeating Kuhoo and Rohan Kapoor 21-17 22-20 in another summit clash.
    • The Lagos International also known as Lagos International Badminton Classics is an annual open international badminton tournament held in Lagos, Nigeria. This tournament established since 2014, organized by the Lagos State Badminton Association (LSBA) and Badminton Federation of Nigeria.


    Lakshya Sen wins gold medal at the Asia Junior Badminton Championship

    • Lakshya Sen became only the third Indian shuttler to secure a gold medal at the Badminton Asia junior championships after defeating World junior champion Kunlavut Vitidsarn of Thailand in straight games in the final.
    • The sixth-seeded Indian from Uttarakhand, who had won a bronze in the last edition, notched up 21-19, 21-18 upset win over Vitidsarn in the summit clash that clocked 46 minutes.
    • Late Gautam Thakkar (1965) and Olympic silver medallist P.V. Sindhu (2012) had won the prestigious title earlier.
    • Sindhu had won a bronze as well in 2011, while Sameer Verma won a silver and bronze in 2011 and 2012 and the pair of Pranav Chopra & Prajkta Sawant bagged a bronze in 2009.
    • The Badminton Association of India has announced a cash reward of ₹10 lakh for Lakshya.


    Tokyo 2020 Paralympic mascot named Someity

    • The mascots of both the Olympic and Paralympic Games Tokyo 2020 greeted the Japanese public for the first time at their naming ceremony.
    • The Tokyo 2020 Paralympic mascot's name was revealed as Someity, (pronounced soh-may-tee) which comes from someiyoshino, a popular cherry blossom variety, and additionally echoes the English phrase “so mighty”. Someity has tactile cherry blossom sensors and exhibits enormous mental and physical strength.It represents Paralympic athletes who overcome obstacles and redefine the boundaries of what is possible.
    • The Tokyo 2020 Olympic mascot's name was revealed as Miraitowa (pronounced mee-rah-e-toh-wa), based on the Japanese words mirai (future) and towa (eternity) combined.
    • This name was chosen to promote a future full of eternal hope in the hearts of people all over the world.


    India's Muhammed Anas breaks own national 400 metres record

    • India's Muhammad Anas has bettered his own national record in the 400 metre race.
    • He set the new record while winning gold with a time of 45.24 seconds in an event at Czech Republic. His earlier national mark was 45.31 which he clocked while finishing fourth at the Gold Coast Commonwealth Games.
    • Anas, who is training near Prague along with other quarter milers as part of the preparation for the upcoming Asian Games, set the new mark at an event.
    • In the women's event, MR Poovamma won gold with a timing of 53.01 seconds. However, there were only five women, who competed in the event.







    Marathi | मराठी


    राष्ट्रीय

    अमली पदार्थांचा धोका रोखण्यासाठी राष्ट्रीय कृती आराखडा तयार करण्याच्या AIIMSला सूचना
    • सर्वोच्च न्यायालयाने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थेला (AIIMS) 7 सप्टेंबरपूर्वी शालेय मुलांच्या समावेशासह देशात अमली पदार्थाचा वाढता धोका रोखण्यासाठी राष्ट्रीय कृती योजना तयार करण्यासाठी सांगितले आहे.
    • भारतीय सरन्यायाधीश दीपक मिश्रा यांच्या अध्यक्षतेखाली खंडपीठाने कैलाश सत्यार्थीच्या बचपन बचाव आंदोलन संस्थेने 2016 साली दाखल केलेल्या जनहित याचिकेवर सुनावणी करताना ही अंतिम मुदत दिली. न्यायालयाने सरकारला ही योजना सहा महिन्यांच्या आत तयार करण्याची सूचना केली होती.
    • सन 1956 मध्ये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (AIIMS) याची स्थापना करण्यात आली. हा उच्च शिक्षणासाठी स्वायत्त शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयांचा एक समूह आहे. या संस्थांना ‘राष्ट्रीय महत्त्व असलेली संस्था’ हा दर्जा दिला गेला आहे.
    अल्पसंख्यांक समुदायाच्या शालेय विद्यार्थिनींसाठी 15% पर्यंत शिष्यवृत्ती वाढवण्याचा निर्णय
    • अल्पसंख्यांक कल्याण मंत्रालयाने अल्पसंख्यांक समुदायाच्या शालेय विद्यार्थिनींना (मुली) 15% पर्यंत शिष्यवृत्ती वाढवून देण्याचा निर्णय घेतला आहे.
    • मंत्रालयाच्या अखत्यारीत मौलाना आझाद एज्युकेशन फाउंडेशन (MAEF) संस्थेने त्यांच्या 'बेगम हजरत महाल राष्ट्रीय शिष्यवृत्ती योजना'साठी अर्थसंकल्पात वाढ करण्याचा निर्णय घेतला आहे. वर्ष 2018-19 साठी योजनेसाठी 90 कोटी रुपयांची तरतूद केली आहे.
    • 'बेगम हजरत महाल राष्ट्रीय शिष्यवृत्ती योजना' अंतर्गत इयत्ता 9वी आणि 10वीच्या विद्यार्थिनींना दरवर्षी 5000 रुपये तर इयत्ता 11वी आणि 12वीच्या विद्यार्थिनींना दर वर्षी 6,000 रुपये शिष्यवृत्ती दिली जाते.

    क्रिडा

    भारताला कनिष्ठ आशियाई कुस्ती स्पर्धेत 8 पदके
    • भारतीय खेळाडूंनी नवी दिल्लीत खेळल्या गेलेल्या ‘कनिष्ठ आशियाई कुस्ती अजिंक्यपद 2018’ स्पर्धेत 8 पदकांची कमाई केली आहे.
    • भारताने 2 सुवर्ण, 3 रौप्य व 3 कांस्य पदके जिंकलीत. सचिन (74 किलो), दीपक पुनिया (86 किलो) यांनी सुवर्ण जिंकले. स्पर्धेत इराण अव्वल ठरले. त्यापाठोपाठ भारत आणि उझबेकिस्तान यांचा क्रमांक लागला.
    • आशियाई कुस्ती अजिंक्यपद ही एशियन असोसिएटेड व्रेसलिंग कमिटीद्वारे आयोजित केली जाणारी स्पर्धा आहे. पुरुषांसाठी सन 1979 पासून तर 1996 पासून महिलांसाठी ही स्पर्धा दरवर्षी आयोजित केली जात आहे.
    मनू-सुमीत यांनी ‘लागोस आंतरराष्ट्रीय बॅडमिंटन स्पर्धेचे जेतेपद जिंकले
    • भारताच्या मनू अत्री व सुमीत रेड्डी या जोडीने नायजेरियात खेळल्या गेलेल्या ‘2018 लागोस आंतरराष्ट्रीय’ बॅडमिंटन स्पर्धेत पुरुष दुहेरीचे जेतेपद जिंकले.
    • स्पर्धेच्या अंतिम सामन्यात भारतीय जोडीने भारताच्याच वैभव-प्रकाशराज या जोडीचा पराभव करून स्पर्धेचे जेतेपद जिंकले.
    • याशिवाय महिला दुहेरी (कुहु गर्ग-रिआ मुखर्जी) आणि मिश्र दुहेरी (मनू-मनीषा) या प्रकारातही भारतीयांनी वर्चस्व राखले. महिला एकेरीत रशियाच्या कसेनिया पोलिकाप्रोवाकडून पराभूत होत श्री कृष्णा प्रियाला रौप्यपदक तर पुरुष एकेरीत इस्राएलच्या मिशा झिल्बर्मनने सुवर्णपदक प्राप्त केले.
    लक्ष्य सेनने आशियाई कनिष्ठ बॅडमिंटन स्पर्धेत सुवर्णपदक पटकावले
    • इंडोनेशियाची राजधानी जकार्तामध्ये भारताच्या लक्ष्य सेन या बॅडमिंटनपटूने ऐतिहासिक कामगिरी करत ‘आशियाई कनिष्ठ बॅडमिंटन अजिंक्यपद 2018’ स्पर्धेचे जेतेपद पटकावले आहे.
    • स्पर्धेच्या अंतिम लढतीत 16 वर्षीय लक्ष्यने थायलंडच्या कुनलावूत विटीद्सर्नचा पराभव केला. या विजयासोबतच लक्ष्य सेन गौतम ठक्कर (सन 1965) व पी.व्ही. सिंधू (सन 2012) यांच्यानंतर ही स्पर्धा जिंकणारा तिसरा भारतीय खेळाडू ठरला आहे. कनिष्ठांच्या बॅडमिंटन स्पर्धेत गौतम ठक्कर (सन 1965) यांच्यानंतर पुरुष गटात 53 वर्षानंतर भारताला सुवर्णपदक मिळाले आहे.
    ‘सोमेती’: टोकियो 2020 पॅरालंपिकचे मॅस्कोट
    • टोकियो 2020 ऑलंपिक आणि पॅरालंपिकच्या मॅस्कोटच्या (शुभंकर) नावाची घोषणा करण्यात आली आहे. केप चढविलेल्या गुलाबी-पांढर्‍या डब्ब्याडब्ब्यांच्या आकृतीच्या टोकियो 2020 पॅरालंपिकच्या मॅस्कोटचे ‘सोमेती’ हे नाव आहे.
    • तर निळा-पांढर्‍या डब्ब्याडब्ब्यांच्या आकृतीच्या टोकियो 2020 ऑलंपिकच्या मॅस्कोटचे ‘मिराईतोवा’ हे नाव आहे.
    • आंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिती (IOC) हे जागतिक ऑलंपिक चळवळीचे सर्वोच्च प्राधिकरण आहे. स्वित्झर्लंडमधील लुसाने येथे याचे मुख्यालय आहे. IOC ची निर्मिती पिअरे डी कौर्बर्टिन यांनी 23 जून 1894 रोजी केली आणि डेमेट्रीओस विकेलस यांची प्रथम अध्यक्ष म्हणून नियुक्ती केली. याचे 105 सक्रिय सदस्य, 32 मानद सदस्य, 2 प्रतिष्ठित सदस्य (सेनेगल आणि अमेरिका) आहेत.
    • प्रत्येक चार वर्षानंतर ऑलंपिक खेळांचे आयोजन केले जाते, ज्यामध्ये शीतकालीन आणि उन्हाळी खेळ असे दोन प्रकार आहेत. या खेळांचे आयोजन IOC करते. 1896 साली अथेन्समध्ये प्रथम आधुनिक ऑलंपिक खेळले गेले.
    भारताच्या मोहम्मद अनासने 400 मीटर धावशर्यतीत स्वत:चाच राष्ट्रीय विक्रम मोडला
    • झेक प्रजासत्ताकमध्ये सुरू असलेल्या ‘सेना नोव्हेओ मेस्टा नेद मेटूजी आंतरराष्ट्रीय’ क्रिडा स्पर्धेत भारताच्या मोहम्मद अनास याहिया याने सुवर्णपदक पटकावले आहे. पुरुषांच्या 400 मीटर धावशर्यतीत अनासने स्वतःचाच राष्ट्रीय विक्रम तोडत या प्रकारात 45.24 सेकंदात शर्यत पूर्ण केली.
    • याशिवाय, महिलांच्या 400 मीटर धावशर्यतीत भारताच्या एम. आर. पुवम्मा यांनी 53.01 सेकंदात शर्यत पूर्ण करत सुवर्णपदक पटकाविले.

    विज्ञान आणि पर्यावरण

    ‘ट्रेडविल’: मानसिक आरोग्यासंबंधी समस्या सोडविण्यासाठी ऑनलाईन साधन
    • भारतीय तंत्रज्ञान संस्था (IIT) कानपूरने मानसिक आरोग्याशी संबंधीत समस्या सोडविण्यासाठी लोकांना मदत करण्यासाठी ‘ट्रेडविल’ नावाचे एक ऑनलाइन साधन विकसित केले आहे.
    • हे साधन संगणकीयशास्त्र व अभियांत्रिकी आणि मानवता व सामाजिकशास्त्र, HSS (मानसशास्त्र) विभागापासून सहकार्याने विकसित केले गेले आहे. हे साधन लोकांना वेगवेगळ्या ऑनलाइन व्यायाम, प्रश्नावली आणि खेळांच्या माध्यमातून तणाव, लो मूड, आळस व निराशा अश्या भावनांना हाताळण्यासाठी मदत करते.

    राज्य

    बिहार राज्य शासन अनुसूचित जाती/जमातीला पदोन्नतीमध्ये आरक्षण देणार
    • बिहार राज्य शासनाने राज्य शासनाच्या सेवांमध्ये पदोन्नतीमध्ये अनुसूचित जाती / अनुसूचित जमाती समुदायाच्या कर्मचार्‍यांना आरक्षण देण्याचा निर्णय घेतला आहे.
    • सर्वोच्च न्यायालयाने एका याचिकेवर 17 मे आणि 6 जून रोजी दिलेल्या आदेशाच्या आधारे केंद्रीय कर्मचारी आणि प्रशिक्षण विभागाने केलेल्या शिफारसींच्या पार्श्वभूमीवर हा निर्णय घेण्यात आला आहे.






    No comments:

    Post a Comment