Evening News - Hindi-Current Affairs
|
जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने ईरान के साथ व्यापार जारी रखने और अमरीकी प्रतिबंधों के प्रभाव को कम करने के लिए भुगतान चैनल बनाया
जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने ईरान के साथ व्यापार जारी रखने और अमरीकी प्रतिबंधों के प्रभाव कम करने में सहायक एक भुगतान चैनल - इन्सटैक्स बनाया है।
यह बहुप्रतीक्षित विशेष भुगतान व्यवस्था ईरान परमाणु समझौते को बनाये रखने में सहायक होगी। इसके अलावा पिछले वर्ष अमरीका द्वारा फिर लगाये गये प्रतिबंधों के बावजूद ईरान ,यूरोपीय संघ की कंपनियों के साथ व्यापार जारी रख सकेगा।
पेरिस में इस संस्था का मुख्यालय होगा, जर्मन बैंककार उसका प्रमुख और ब्रिटेन, निरीक्षण समिति का प्रमुख है और तीनों देशों के विदेशमंत्रालयों से एक-एक अधिकारी समिति में सदस्य होगा तथा अन्य युरोपीय देश में इस चैनल में शामिल हो सकते हैं।
इस चैनल की वजह से बैंकों के लिए अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान के साथ व्यापारिक लेन देन करना संभव हो जाएगा।
पहले चरण में इस आर्थिक चैनल द्वारा खाद्य सामाग्री, दवा और चिकित्सा उपकरण शामिल होंगे और बाद में उसका दायरा बढ़ाया जा सकता है।
Evening News - Hindi-Current Affairs
मिताली राज 200 वनडे खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर
भारतीय महिला और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हैमिल्टन के सडन पार्क क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैदान पर जब मिताली राज खेलने के लिए उत्तरी तो उन्होंने इतिहास रच दिया।
यह उनके वनडे करियर का 200वां वनडे है। इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर हैं। यही नहीं, यह कप्तान के तौर पर उनका 123वां मैच है, जो रिकॉर्ड है।
उन्होंने हालांकि पिछले वर्ष अप्रैल में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स के 191 मैचों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। यह मैच इंग्लैंड और भारत के बीच नागुपर में खेला गया था।
बता दें कि मिताली ने वनडे में पदार्पण जून 1999 में किया था और आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला मैच खेला था।
Evening News - Hindi-Current Affairs
रक्षा खरीद परिषद ने चालीस हजार करोड़ रूपये की छह स्वदेशी पनडुब्बियों के निर्माण को मंजूरी दी
रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद की कल हुई बैठक में 40 हजार करोड़ रुपए की लागत से छह स्वदेशी पनडुब्बियों के विनिर्माण को स्वीकृति दी गई।
सरकार की ''मेक इन इंडिया'' कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय की महत्वाकांक्षी रणनीतिक साझेदारी मॉडल के तहत यह दूसरी बड़ी परियोजना है।
पिछले साल अगस्त में नये मॉडल के तहत 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नौसेना के लिए 111 यूटिलिटी हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए मंजूरी दी गई थी।
इन छह उन्नत पनडुब्बियों के निर्माण से भारत में डिजाइन उपकरण प्रौद्योगिकी और कुशलता के हस्तांतरण के जरिए भारत में पनडुब्बी डिजाइन और इसके निर्माण संबंधित तंत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा।
क्षा खरीद परिषद ने सेना के लिए पांच हजार टैंकरोधी गाइडेड मिलान मिसाइल की खरीद को भी मंजूरी दे दी है।
Evening News - Hindi-Current Affairs
13वें अंतर्राष्ट्रीय तेल और गैस सम्मेलन एवं प्रदर्शनी पेट्रोटेक-2019 का आयोजन
13वें अंतर्राष्ट्रीय तेल और गैस सम्मेलन एवं प्रदर्शनी पेट्रोटेक-2019 का आयोजन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में 10 से 12 फरवरी, 2019 को किया जाएगा।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री द्वारा साझेदार देशों के 95 से ज्यादा ऊर्जा मंत्रियों को इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
भारत के तेल और गैस क्षेत्र में हाल ही में हुई बाजार और निवेश के अनुकूल घटनाओं को इस विशाल तीन दिवसीय आयोजन के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा। इस सम्मेलन के दौरान लगभग 70 देशों के 86 से ज्यादा प्रमुख वक्ताओं और 7000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।
इस सम्मेलन के साथ-साथ इस दौरान इंडिया एक्स्पो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।
यह प्रदर्शनी 10 और 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक और 12 फरवरी, 2019 को अपराह्न दो बजे तक आगंतुकों के लिए खुली रहेगी।
Evening News - Hindi-Current Affairs
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने एनसीसी महानिदेशक का पदभार संभाला
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने 31 जनवरी को एनसीसी के महानिदेशक (डीजी-एनसीसी) का पदभार ग्रहण किया।
दिसंबर 1980 में मद्रास रेजिमेंट में कमिशन हुए लेफ्टिनेंट जनरल चोपड़ा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने ऑपरेशन राइनो (असम) में एक पैदल सेना बटालियन की कमान संभाली है। उन्होंने पूर्वी कमान में एक ब्रिगेड की कमान संभाली और उग्रवादग्रस्त राज्य मणिपुर में मुख्यालय आईजीएआर (दक्षिण) के महानिरीक्षक थे।
जनरल ऑफिसर ने पूर्वी क्षेत्र में एक कोर की कमान संभाली और प्रतिष्ठित इन्फैंट्री स्कूल के कमांडेंट भी रहे। वह जून 2016 से मद्रास रेजिमेंट के कर्नल भी हैं।
जनवरी 2018 में उनकी विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें अतिविशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
Evening News - Hindi-Current Affairs
बेरोजगारी के लिए एनएसएसओ की रिपोर्ट
राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) द्वारा किये जाने वाले आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के (पीएलएफएस) अनुसार देश में बेरोजगारी की यह दर 1972-73 के बाद सबसे ऊंची बेरोजगारी दर है।
भारत की बेरोजगारी दर में 2017-18 में 45% से बढ़कर 6.1% हो गई है। यह विमुद्रीकरण के बाद एक सरकारी एजेंसी द्वारा आयोजित रोजगार पर पहला व्यापक सर्वेक्षण है।
देश में बेरोजगारी दर 2017-18 में 45 साल के उच्च स्तर 6.1 प्रतिशत पर पहुंच जाने संबंधी रिपोर्ट को लेकर छिड़े विवाद के बीच सरकार ने 31 जनवरी को कहा कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की यह रिपोर्ट अंतिम नहीं है क्योंकि यह सर्वेक्षण अभी पूरा नहीं हुआ है।
भारत की बेरोजगारी दर में 2017-18 में 45% से बढ़कर 6.1% हो गई है। यह विमुद्रीकरण के बाद एक सरकारी एजेंसी द्वारा आयोजित रोजगार पर पहला व्यापक सर्वेक्षण है।
देश में बेरोजगारी दर 2017-18 में 45 साल के उच्च स्तर 6.1 प्रतिशत पर पहुंच जाने संबंधी रिपोर्ट को लेकर छिड़े विवाद के बीच सरकार ने 31 जनवरी को कहा कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की यह रिपोर्ट अंतिम नहीं है क्योंकि यह सर्वेक्षण अभी पूरा नहीं हुआ है।
मुख्य तथ्य
- रिपोर्ट के मुताबिक 1972 के बाद देश में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा है।
- 2011-12 में बेरोजगारी दर 2.2 फीसदी थी। नौजवान बेरोजगार सबसे ज्यादा थे, जिनकी संख्या 13 से 27 फीसदी थी।
- बेरोजगार ग्रामीण पुरुषों की दर 5% से 17.4% हो गई और ग्रामीण बेरोजगार महिलाओं के बीच, दर 4.8% के साथ 13.6% वृद्धि हुई है।
Evening News - Hindi-Current Affairs
No comments:
Post a Comment