Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Wednesday, December 12, 2018

    Evening News : 12 December 2018 Hindi-Current Affairs इवनिंग न्यूज़ 12 डिसेंबर 2018 हिंदी_करंट अफेयर्स

    Views

    Hindi | हिंदी

    भारत, एडीबी ने तमिलनाडु पर्यटन हेतु 31 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये

    भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने दिसम्बर 11, 2018 को नई दिल्ली में तमिलनाडु में पर्यटन उद्योग का विकास करने तथा पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए 31 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये।
    पर्यटन अवसंरचना विकास निवेश कार्यक्रम के लिए समझौते की चौथी किश्त पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के अपर सचिव समीर कुमार खरे (फंड बैंक और एडीबी) तथा एशियाई विकास बैंक की ओर से भारत में बैंक के निदेशक केनिची योकोयामा ने हस्ताक्षर किये।
    पर्यटन बुनियादी ढांचा विकास निवेश कार्यक्रम 
    सितंबर 2010 में मंजूर 250 मिलियन डॉलर पर्यटन बुनियादी ढांचा विकास निवेश कार्यक्रम (आईडीआईपीटी) ऋण का लक्ष्य है-तमिलनाडु के अतिरिक्त पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय समुदायों के लिए अवसरों का निर्माण करना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देना। 
    इस लक्ष्य को प्राकृतिक व सांस्कृतिक विरासत के स्थलों का विकास व संरक्षित करके प्राप्त किया जाएगा। पर्यटन स्थलों के आस-पास अवसंरचना का विकास किया जाएगा। इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पर्यटन-क्षमता का निर्माण होगा।
    इस परियोजना से 8 विरासत स्मारकों, एक म्यूजियम, तीन मंदिरों तथा एक तालाब को संरक्षित किया जाएगा और इनका पुर्नउद्धार किया जाएगा। पर्यटन स्थलों पर विभिन्न तरह की सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा, जैसे सूचना केन्द्र, विश्राम केन्द्र व शौचालय आदि। इन सुविधाओं में सौर ऊर्जा की आपूर्ति की जाएगी। 
    इस परियोजना की कुल लागत 44.04 मिलियन डॉलर है। इस राशि में भारत सरकार का योगदान 13.04 मिलियन डॉलर रहेगा। अनुमान है कि जून 2020 में यह परियोजना पूरी हो जाएगी।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागीदार मंच-2018 का उद्घाटन किया
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसम्बर 12, 2018 को नई दिल्ली में चौथे भागीदार मंच का उद्घाटन किया। भारत सरकार ‘पार्टनरशिप फॉर मैटरनल, न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हेल्थ’ (PMNCH) के सहयोग से 12 और 13 दिसंबर 2018 को दो दिन के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। 
    इसमें 85 देशों के करीब 1500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य और खुशहाली में सुधार के उपायों पर विचार करना है।
    महिलाओं, बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर वैश्विक उपायों को बढ़ावा देने की कड़ी में यह चौथा उच्च स्तरीय बहुराष्ट्रीय आयोजन है। 
    क्या हैं भागीदार मंच?
    भागीदार मंच एक वैश्विक स्वास्थ्य साझेदारी कार्यक्रम है जो सितंबर 2005 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य बच्चों और माताओं की मृत्यु दर में कमी लाना तथा किशोरों, बच्चों, नवजात शिशुओं और माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के उपाय करना हैं। 
    इसके सदस्यों में 92 देशों से 1000 से अधिक शिक्षाविद्, अनुसंधानकर्ता, शिक्षण संस्थान, दानकर्ता और फाउंडेशन, स्वास्थ्य देखभाल व्यवसायी, बहुराष्ट्रीय एंजेसियां, गैर सरकारी संगठन, भागीदार राष्ट्र, वैश्विक वित्तीय संस्थान और निजी क्षेत्र के संगठन शामिल हैं।
    इस मंच के पिछले सम्मेलन जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका (2014), नई दिल्ली, भारत (2010) और दारेस सलाम, तंजानिया (2007) में आयोजित किये गए थे। यह दूसरी बार है जब भारत इसकी मेजबानी कर रहा है। 
    क्या हैं पार्टनरशिप फॉर मैटरनल, न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हेल्थ?
    भागीदार मंच को गति प्रदान करने के हिस्से के रूप में ‘पार्टनरशिप फॉर मैटरनल, न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हेल्थ’ (PMNCH) का गठन किया गया था। 
    पीएमएनसीएच मिशन का उद्देश्य विश्व स्वास्थ्य समुदाय की सहायता करना है ताकि वह स्थायी विकास लक्ष्यों, विशेष कर स्वास्थ्य से संबंधित स्थायी विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में सफलता पूर्वक काम कर सकें।


    राष्ट्रपति कोविंद ने भारत-म्यांमार चावल बायो पार्क का उद्घाटन किया

    भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने म्यांमार दौरे के दौरान दिसम्बर 11, 2018 को भारत द्वारा फंडेड चावल बायो पार्क को म्यांमार की जनता को समर्पित किया। 
    चावल बायो पार्क एक अनोखी फैसिलिटी हैं जहाँ पर चावल के आनुषंगिक उपज जैसे कि भूसी, भूसे और ब्रान को बायोमास मूल्यवर्धित उत्पादों में परिवर्तित किया जाएगा। डॉ. पिल्लैयार की मदद से चावल बायो पार्क एम एस स्वामीनाथन अनुसन्धान संस्था द्वारा क्रियान्वयन किया जाएगा।
    इसके साथ भारतीय राष्ट्रपति ने म्यांमार में कृषि अनुसंधान और शिक्षा के लिए उन्नत केंद्र का भी उद्घाटन किया। यह फैसिलिटी दिल्ली-स्थित भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान द्वारा क्रियान्वयन किया जाएगा।
    इन सुविधाओं का महत्व क्या हैं?
    म्यांमार मूलत: एक ग्रामीण और कृषि प्रधान देश हैं, जहाँ पर कृषि कुल सकल घरेलु उत्पाद का 32 प्रतिशत और कुल निर्यात का 18 प्रतिशत प्रदान करता हैं। लगभग एक-तिहाई जनसँख्या कृषि पर निर्भर हैं और चावल और दाल प्राथमिक फसलें हैं।
    चावल बायो पार्क मिलिंग के तरीकों को प्रदर्शित करते हुए, धान से चावल बनाने के प्रक्रिया में व्यापक नुकसान से किसानों को बचाएगा।


    मैरी कॉम को मेथोइलीमा खिताब से सम्मानित किया गया 

    मणिपुर सरकार ने इम्फाल में एक समारोह में "मीथोइलीमा" (उत्कृष्ट रानी) के खिताब से विश्व महिला मुक्केबाजी में छः बार स्वर्ण पदक जितने वाली एम सी मैरी कॉम को सम्मानित किया।
    इस अवसर पर, राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरन सिंह ने उन्हें दस लाख रुपये का चेक भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषित किया कि खेल गांव की ओर जाने वाली इम्फाल की वेस्ट डी सी रोड का नाम एम सी मैरी कॉम रोड रखा जाएगा।
    एम सी मैरी कॉम के बारे में 
    एम सी मैरी कॉम मणिपुर, भारत की मूल निवासी हैं, जिन्होंने छः बार ‍विश्व महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता हैं। ऐसा करने वाली वह विश्व की पहली महिला मुक्केबाज हैं। 2012 के लंदन ओलम्पिक में उन्होंने काँस्य पदक जीता था।
    उनके जीवन पर एक फिल्म भी बनी जिसका प्रदर्शन 2014 में हुआ। इस फिल्म में उनकी भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई हैं। 
    उनकी आत्मकथा का नाम ‘अनब्रेकेबल’ हैं और उन्हें खेल में सर्वोच्च पुरस्कार ‘राजीव गाँधी खेल रत्न’ से भी सम्मानित किया जा चूका हैं।

    मारे गए पत्रकार खशोगगी टाइम के "पर्सन ऑफ द ईयर" घोषित

    मारे गए सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगगी को कई अन्य पत्रकारों के साथ टाइम पत्रिका के "पर्सन ऑफ़ द इयर" के रूप वर्ष 2018 के लिए नामित किया गया है।
    पत्रकार जमाल खशोगगी की अक्टूबर 2, 2018 में उनके देश के इस्तांबुल वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी।
    पत्रिका ने इस संस्करण का शीर्षक "द गार्जियन एंड द वॉर ऑन ट्रुथ" रखा हैं। टाइम्स ‘पर्सन ऑफ़ द इयर’ उस व्यक्ति को दिया जाता है जो पिछले साल के दौरान सबसे अधिक प्रभावशाली रहा।
    इसके साथ ही, खशोगगी पहले ऐसे व्यक्ति बन गए जिन्हें टाइम्स ‘पर्सन ऑफ़ द इयर’ के रूप में मरणोपरांत चुना गया हैं।
    अन्य पत्रकार 
    पत्रिका ने फिलीपीन के पत्रकार मारिया रेसा, रॉयटर्स के पत्रकार वा वा लोन और क्यॉ सो ओओ को भी सम्मानित किया है।
    वर्तमान में म्यांमार में कैद और एनापोलिस, मैरीलैंड में राजधानी राजपत्र के कर्मचारी, के साथ जून की शूटिंग में मारे गए पांच सदस्य भी शामिल हैं।
    जानने योग्य तथ्य
    टाइम 1927 से प्रतिवर्ष "पर्सन ऑफ़ दि इयर" शीर्षक का पुरस्कार प्रदान करता है।
    2017 में #MeToo कैंपेन को टाइम्स ‘पर्सन ऑफ़ द इयर’ चुन, उन सभी महिलाओं को सम्मानित किया था, जिन्होंने यौन शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाई थी।

    राज्य विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम
    पांच राज्यों के विधान सभा के लिए नवम्बर 2018 में कराये गए चुनावों के नतीजे दिसम्बर 11, 2018 को घोषित कर दिए गए हैं। यह परिणाम भारतीय चुनाव आयोग द्वारा वोटों की गिनती के पश्चात किये गए।
    परिणाम पर एक नज़र
    मध्यप्रदेश में कांटे के मुकाबले में कांग्रेस और भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। कांग्रेस 114 सीटों के साथ पहले नंबर पर और 109 सीटों के साथ भाजपा दूसरे स्थान पर है। वहीं, बसपा को 2, सपा को 1 और 4 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई हैं। 230 विधानसभा सीटों वाली राज्य विधानसभा में बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत होती है।
    राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन की परिपाटी बरकरार रही।अंतत: वहां कांग्रेस को निर्णायक बढ़त मिल गई। कुल 199 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को पटखनी देते हुए 99 सीटों का आंकड़ा छू लिया। वहीं, सूबे में भाजपा को 73 सीटें ही मिल सकीं।
    छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटों के साथ जीत का विजय पताका फहराया और वही भाजपा को मात्रा 15 सीटें ही मिली। इसी के साथ कांग्रेस की इस ऐतिहासिक जीत ने 15 साल से चल रहे रमन सिंह के शासन का अंत कर दिया है।
    तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की अनुयायी में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने राज्य की 119 में से 88 सीटों पर कब्जा कर सूबे में कांग्रेस गठबंधन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस चुनाव में कांग्रेस-तेलुगू देशम पार्टी गठबंधन को महज 22 सीटें मिली, जबकि भाजपा को एक ही सीट मिल पाई।
    विद्रोही से नेता बने जोरामथांगा के नेतृत्व में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने राज्य की 40 में से 26 सीटों पर जीत दर्ज की, तो वही कांग्रेस को जनता ने बुरी तरह नकार दिया और उसे मात्र 5 सीटों पर जीत नसीब हुई।
    विश्लेषण 
    इस बार के विधान सभा चुनाव को 2019 में होने वाले लोक सभा के चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा हैं। और वोटों की गिनती के बाद ये स्पष्ट हो गया हैं कि भारतीय जनता पार्टी की हिंदी बोलने वाले क्षेत्र में हार केंद्र में सत्ता पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका हैं। 
    जनता ने सीधे तौर पर भारत की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी को जनाधार दिया हैं और यह कांग्रेस पार्टी के लिए एक टॉनिक से कम नहीं हैं क्योंकि अब तक अटकले थी की इस विधान सभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा।


    शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर नियुक्त

    केंद्र सरकार ने भूतपूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 25वें गवर्नर के रूप में दिसंबर 11, 2018 को नियुक्त किया।
    उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई हैं और वह उर्जित पटेल की जगह लेंगे, जिन्होंने 10 दिसंबर, 2018 की शाम को अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था।
    दास 1980 बैच के तमिलनाडु काडर के IAS अधिकारी हैं। वह वित्त आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं। शक्तिकांत दास ने नवंबर 8, 2016 को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू कियेगए नोटबंदी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी करने और आपूर्ति में भी अहम् भूमिका निभाई।
    RBI की संरचना
    भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की स्थापना 1935 में हुई थी और इस संस्थान के पहले गवर्नर सर ओस्बोर्ने स्मिथ थे। भारतीय रिज़र्व बैंक में गवर्नर के अलावा चार डिप्टी गवर्नर होते हैं। वर्तमान में इनके नाम हैं बी पी कनुनगो, एन एस विश्वनाथन, वायरल आचार्य और महेश कुमार जैन। चार डिप्टी गवर्नर दो पारंपरिक रूप से RBI रैंक से होते हैं और बैंक के कार्यकारी निदेशकों से चुने जाते हैं।



    No comments:

    Post a Comment