Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Friday, July 13, 2018

    Evening News 13 July 2018 Hindi/English/Marathi-Current Affairs इवनिंग न्यूज़ 13 जुलै 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स

    Views


    Evening News 13 July 2018 Hindi/English/Marathi-Current Affairs
    इवनिंग न्यूज़ 13 जुलै 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स





    Hindi | हिंदी


    विश्व ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं हिमा दास

    • अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स इवेंट की ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमा दास पहली भारतीय बन गई हैं।
    • ये चैंपियनशिप फिनलैंड के टामपेरे में आयोजित की जा रही है।
    • हिमा ने प्रतियोगिता की 400 मीटर दौड़ को 51.46 सेकेंड्स में पूरा करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
    • उनसे पहले आज तक कोई भी भारतीय एथलीट विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतने में सफल नहीं रहा है।
    • रोमानिया की एंड्रिया मिकलोस को सिल्वर और अमरीका की टेलर मैंसन को ब्रॉन्ज़ मेडल मिला।

    टीसीए राघवन आईसीडब्ल्यूए के महानिदेशक नियुक्त किए गए

    • भारत के उपराष्ट्रपति और आईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू ने डॉ. टीसीए राघवन को आईसीडब्ल्यूए के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
    • यह नियुक्ति भारतीय परिषद अधिनियम, 2001 की धारा 7 (2) (सी) और धारा 15 (1) के संदर्भ में की गई है।
    • राघवन ने इस्लामाबाद और सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया है।
    • टीसीए राघवन एक पूर्व भारतीय राजनयिक हैं, जो भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service 'IFS') के 1982 बैच के अधिकारी थे।
              ICWA क्या है ?
    • भारतीय लागत लेखाकार संस्थान (Institute of Cost Accountants of India) भारत की प्रमुख लेखांकन संस्था है, जो लागत लेखा के व्यवसाय को आगे बढ़ाने, उसे नियंत्रित करने एवं विकसित करने का कार्य करती है।
    • भारत सरकार की संसद के अधिनियम के अंतर्गत स्थापित 'द इंस्टीटय़ूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया' (आईसीडब्ल्यूए) का नाम 'द इंस्टीटय़ूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया' (आईसीएआई) कर दिया गया है।

    एएसआई ने केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के परिसर के भीतर फोटोग्राफी की अनुमति दी

    • भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) ने अजंता गुफा, लेह पैलेस और ताजमहल को छोड़कर केंद्र संरक्षित सभी स्मारकों और धरोहर स्थलों के अंदर फोटोग्राफी की अनुमति दे दी है।
              क्या है एएसआई ?
    • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, भारत सरकार के संस्कृति विभाग के अन्तर्गत एक सरकारी एजेंसी है, जो कि पुरातत्व अध्ययन और सांस्कृतिक स्मारकों के अनुरक्षण के लिये उत्तरदायी होती है।

    पीयूष गोयल ने स्टेशन परिसरों के सौंदर्यीकरण के लिए पुरस्कार दिए

    • केन्द्रीय रेल तथा कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने रेल भवन में स्टेशनों के सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में शामिल विजेता स्टेशनों को पुरस्कार प्रदान किया।
    • यह प्रतियोगिता दिसंबर, 2017 में क्षेत्रीय रेलों के बीच आयोजित की गई थी।
    • इसमें मध्य रेलवे के बलहारशाह तथा चन्द्रपुर रेलवे स्टेशनों को पहला पुरस्कार, जबकि पूर्व-मध्य रेलवे के मधुबनी स्टेशन तथा दक्षिण रेलवे के मुदुरई स्टेशन को संयुक्त रूप से दूसरा पुरस्कार मिला।
    • तीसरे पुरस्कार के संयुक्त विजेता रहे पश्चिम रेलवे का गांधीधाम स्टेशन, पश्चिम मध्य रेलवे का कोटा स्टेशन और दक्षिण-मध्य रेलवे का सिकंदराबाद स्टेशन।
    • प्रथम पुरस्कारः बलहारशाह तथा चन्द्रपुर रेलवे स्टेशन (मध्य रेलवे) - 10 लाख रुपये
    • द्वितीय पुरस्कारः मधुबनी रेलवे स्टेशन (पूर्व-मध्य रेलवे) तथा मदुरई रेलवे स्टेशन (दक्षिण रेलवे) – 5 लाख रुपये
    • तीसरा पुरस्कारः गांधीधाम रेलवे स्टेशन (पश्चिम रेलवे), कोटा रेलवे स्टेशन (पश्चिम-मध्य रेलवे) तथा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (दक्षिण-मध्य रेलवे) – 3 लाख रुपये
    • इस अवसर पर पीयूष गोयल ने ब्रिज मेनेजमेंट सिस्टम (आईआर-बीएमएस) लांच किया। यह वेब सक्षम आईटी एप्लीकेशन है, जिसमें ब्रिज मास्टर डाटा, वर्क डाटा, भारतीय रेल के पूलों का निरीक्षण/निगरानी तथा रख-रखाव कार्य से संबंधित डाटा का एकत्रीकरण, विशलेषण तथा प्रसार कार्य शामिल है।
    • ल मंत्री ने तीन तकनीकी पुस्तिकाओं- अल्ट्रा सोनिक परीक्षण पुस्तिका, एटी वेल्डिंग पुस्तिका तथा फ्लैश बट बिल्डिंग तकनीकी पुस्तिका का अनावरण भी किया।

    आयुष्मान भारत में आधार वांछनीय है अनिवार्य नहीं

    • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आधार अधिनियम की धारा 7 के तहत आयुष्मान भारत- राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन की जारी अधिसूचना के अनुसार क्रियान्वयन एजेंसियां लाभार्थी से सिर्फ उसकी पहचान के लिए आधार कार्ड के बारे में पूछ सकती हैं।
    • लाभार्थियों की सही-सही पहचान के उद्देश्य के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल श्रेयस्कर है लेकिन यह अनिवार्य नहीं है। आधार संख्या के अभाव में किसी को योजना का लाभ देने से मना नहीं किया जाएगा।
    • अधिसूचना के अनुसार यदि लाभार्थी के पास आधार संख्या नहीं हो तो पहचान की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में वह राशन कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, मनरेगा कार्ड इत्यादि (जैसा कि अधिसूचना में उल्लिखित है) को प्रस्तुत कर सकता है।
    • लाभार्थियों की पहचान के लिए आयुष्मान भारत- राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन में साफ-साफ निर्देश दिया गया है कि लाभार्थी अपनी पहचान के लिए आधार संख्या या इसके अभाव में राज्य सरकारों द्वारा निश्चित किए गए अन्य वैध सरकारी पहचान कार्ड प्रस्तुत कर सकते हैं।

    बीएडीपी की निगरानी के लिए 1100 करोड़ रुपये की मंजूरी

    • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग, सामरिकदृष्‍टि से काफी महत्‍वपूर्ण हैं और देश की बहुमूल्‍य सम्‍पत्ति की तरह हैं और सीमाओं की रक्षा में में उनकी अहम भूमिका है। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र ने 17 राज्‍यों के अन्‍तर्राष्‍ट्रीयसीमा के पास स्थित गांवों के बहुमुखी विकास के लिए 2017-18 में 1100 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
    • यह आवंटन 2015-16 में 990 करोड़ रुपये था।
    • बीएडीपी को 17 राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में लागू किया गया था।
    • बीएडीपी के अंतर्गत सीमा से सटे 17 राज्यों के 111 जिले आते हैं। इसके तहत अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 50 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के विशेष विकास जरूरतों को पूरा किया जाता है।
              बीएडीपी की शुरुआत
    • बीएडीपी की शुरुआत 1986-87 में की गयी थी। इसका शुरूआती उद्देश्य पाकिस्तान की सीमा से लगे क्षेत्रों जैसे जम्मू एवं कश्मीर , गुजरात, राजस्थान में विशेष विकास को पूरा करना था।
    • धीरे-धीरे 17 ऐसे राज्यों को इस मिशन में शामिल कर लिया गया, जोकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे हुए हैं।

    आध्यात्मिक नेता दादा जे.पी. वासवानी का निधन

    • सिंधी समुदाय के आध्यात्मिक नेता दादा जे. पी. वासवानी का 12 जुलाई 2018 को 99 वर्ष की आयु में पुणे में निधन हो गया।
              जे.पी. वासवानी के बारे में
    • 2 अगस्त 1918 को हैदराबाद में जन्मे दादा वासवानी शाकाहार और पशु अधिकारों के प्रचार के क्षेत्र में काम कर रहे थे।
    • वह अपने गुरु, साधु टीएल वासवानी द्वारा स्थापित साधु वासवानी मिशन में आध्यात्मिक प्रमुख भी रह चुके थे।
    • दादा वासवानी ने 150 से अधिक किताबें लिखी हैं।
    • वासवानी ने 'मोमेंट ऑफ काम' (The Moment of Calm) शुरू किया था। यह एक वैश्विक शांति पहल है। दुनियाभर में, लोग 2 अगस्त (उनके जन्मदिन पर) को दो मिनट का मौन रखते हैं। इस मौन के दौरान लोग अपनी जिंदगी में सभी लोगों को माफ करते हैं।

    निषेध और उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 में संशोधन को मंजूरी

    • बिहार सरकार ने निषेध और उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 के कड़े प्रावधानों में संशोधन को मंजूरी दे दी है।
    • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक बैठक में शराब की वसूली के मामले में घर, जमीन और वाहन सहित संपत्ति जब्त करने के लिए कठोर प्रावधानों को खत्म करने की मंजूरी दे दी है।
    • कैबिनेट की मंजूरी के बाद, बिहार प्रोहिबिशन एंड एक्साइज एक्ट (संशोधन) बिल राज्य विधायिका के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा।

    स्वात घाटी में फिर बनी बुद्ध की प्रतिमा

    • पाकिस्तान की स्वात घाटी के जहानाबाद इलाके में 7वीं शताब्दी में ग्रेनाइट पर्वत पर उकेरी गई, कमल आसन की मुद्रा में बुद्ध की प्रतिमा थी।
    • इस प्रतिमा को 2007 में तालिबानियों ने अफगानिस्तान के बामियान बुद्ध की तर्ज पर डायनामाइट से उड़ा दिया गया था।
    • बुद्ध की प्रतिमा लगभग 1400 साल पुरानी है। 2007 में तालिबान ने इसे डायनामाइट से उड़ाने की कोशिश की थी, जिससे प्रतिमा को काफी नुकसान हुआ था।
    • यह प्रतिमा लगभग 20 फीट ऊंची है। दस साल पहले चरमपंथियों के इसके ऊपर चढ़ कर विस्फोटक सामग्री लगाई, लेकिन इससे बुद्ध के चेहरे के ऊपरी हिस्से को ही नुकसान हुआ जबकि इसके पास एक अन्य मूर्ति के टुकड़े टुकड़े हो गए थे।
    • 2012 में इसे दोबारा से ठीक करने का कार्य शुरू किया गया और इस काम को कई चरणों में पूरा किया गया।
    • पुरानी तस्वीरों और थ्रीडी तकनीक की मदद से इस काम को अंजाम दिया गया।
    • इटली के पुरातत्व विशेषज्ञ कहते हैं कि यह प्रतिमा बिल्कुल पहले जैसी तो नहीं दिखती, लेकिन ऐसा जानबूझ कर किया गया है, ताकि पता चले कि इसे कभी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी।
    • इटली की सरकार ने स्वात घाटी की सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए पांच साल के भीतर 25 लाख यूरो का निवेश किया।

    मैक्सिकन वैज्ञानिकों ने कैंसर से लड़ने के लिए हाइब्रिड चायोट फल 

    • लीड वैज्ञानिक एडेलिमोरो सैंटियागो ओसोरियो ने कहा कि इस फल का कच्चा हिस्सा निकालना साइटरबाइन के रूप में प्रभावी है, जो कि किसी प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवा की तरह है।
    • शोधकर्ता ने कहा कि साइटरबाइन डीएनए में हस्तक्षेप करके काम करता है और घातक कोशिकाओं के विकास को सीमित करता है।
    • शोधकर्ताओं के अनुसार प्रयोगशाला में बनाए गए संकर का कच्चा हिस्सा नियमित चायोट फलों की तुलना में 1,000 गुना मजबूत है।
    • विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक, कैंसर दुनिया में मौत का दूसरा कारण है, जिसमें सालाना लगभग 9 मिलियन लोग मारे जाते हैं।
    • मेक्सिको में, जहां कैंसर मौत का तीसरा कारण है, 2013 में 19,925 नए मामलों की सूचना मिली थी, उसी वर्ष 84,172 लोग मारे गए थे।





    English| इंग्लिश


    Hima Das: First Indian to win 400-m gold in track event at U-20 Worlds
    • Hima Das scripted history by becoming the first Indian woman to win a gold at the IAAF World Under-20 Athletics Championships as she clinched to top spot in the women's 400m final race in Tampere.
    • Hima Das became first Indian woman to win gold medal at IAAF U-20 World Athletic Championships.The 18-year-old Das, a pre-tournament favourite, clocked 51.46s to win the gold.
    • She now joins the illustrious company of star javelin thrower Neeraj Chopra, who won a gold in Poland in the last edition in 2016 in a world record effort.
    • In fact, Das is the first Indian track athlete to have won a medal in the history of this competition.
    • The previous medal winners at the World Junior Championships were Seema Punia (bronze in discus in 2002) and Navjeet Kaur Dhillon (bronze in discus in 2014).
    TCA Raghavan appointed Director General of ICWA
    • The Vice President of India and the President of ICWA, Shri M. Venkaiah Naidu has appointed Dr. T.C.A. Raghavan (IFS: 1982) as the Director General, ex officio Member-Secretary of the Council, ICWA.
    • The decision was taken in the meetings of the Governing Body and Governing Council of the Indian Council of World Affairs
    • The post is equivalent to the rank of Secretary to the Government of India, with effect from 24th July, 2018.
    • Dr. T.C.A. Raghavan has served as India’s High Commissioner to Islamabad and Singapore and has served in our missions at London, Thimphu and Kuwait.
    • Background:
    • The Indian Council of World Affairs (ICWA) is a New Delhi based Indian think-tank. Established in 1943, it is devoted exclusively for the study of international relations and foreign affairs. By an Act of Parliament, it has been declared an institution of national importance in 2001. The Vice President of India is the ex-officio President of ICWA, while the Minister of External Affairs is its Vice-President.

    ASI allows photography within premises of centrally protected monuments

    • The Archaeological Survey of India, an organisation under the Ministry of Culture, Government of India, in an order, decided to allow photography within the premises of all centrally protected monuments/sites (except 3).
    • However, the 3 monuments/sites in which the photography would not be permitted are Ajanta Caves and Leh Palace having paintings, and Mausoleum of Taj Mahal, Agra.
    • The above comes in the wake of the Prime Minister, Shri Narendra Modi observing in his Speech at the Inaugural Event of ‘Dharohar Bhawan’ in New Delhi that Space Technology in the modern era has developed to such an extent that one can photograph even minute objects from far off distances, and in this background , it is indeed ironical to restrict the tourists/visitors from taking  photographs  of  their experiences at  heritage monuments and sites.

    Balharshah & Chandrapur most beautified railway station premises
    • Maharashtra’s Ballarshah and Chandrapur railway stations have been adjudged joint winners in the Railways’ in-house station beautification contest, while Madhubani station in Bihar with its Mithila (Madhubani) art work done by local artists ranked second along with Madurai.
    • Gandhidham railway station in Gujarat, Kota in Rajasthan and Secunderabad in Telangana were declared the third best in the ‘Beautification of Railway Stations with Local Artists’ competition.
    • The first prize entails a cash reward of Rs 10 lakh, the second will get Rs 5 lakh while those of the third spot will receive Rs 3 lakh.

    Aadhaar in Ayushman Bharat desirable but not mandatory: Govt

    • The Government clarified that Aadhaar is desirable but not mandatory to avail benefits under the Ayushman Bharat scheme providing health insurance to poor families. 
    • Health Minister J P Nadda confirmed that the government will provide services to all eligible beneficiaries with or without Aadhaar card.
    • The scheme is aimed at providing an insurance cover of Rs 5 lakh per year for hospitalisation to 10.74 crore poor families.
    • The Ministry said, the notification of the Ayushman Bharat - National Health Protection Mission, being issued by it under the Aadhaar Act, merely enables the implementing agencies to ask beneficiaries for Aadhaar Card to authenticate their identity.
    • In order to authenticate the identity of beneficiaries accurately, the use of Aadhaar card is preferable, but it is not a must.  It said, there will be no denial of benefit for want of Aadhaar number.
    • The Ministry said, the draft notification also provides for exception handling mechanism - production of alternative identification mechanisms such as ration card, voter ID card, MGNREGA card among others in case the beneficiary does not have Aadhaar number.

    Government Releases Rs. 1,100 Crore To Develop Border Villages

    • The Centre has released Rs. 1,100 crore in 2017-18 for the all-round development of villages located along the international border in 17 states.
    • According to the home ministry, 61 model villages, with amenities like health centre, school, drinking water, will be developed along the  border and Rs. 126 crore has been released for this purpose.
    • The issues related to the implementation of the Border Area Development Programme (BADP) were discussed at a high-level meeting held in the home ministry and attended by district magistrate of 25 districts of 17 states.
    • The outlay under this BADP has been increased to Rs. 1,100 crore in 2017-18 from Rs. 990 crore in 2015-16.
    • Background:
    • India shares borders with Pakistan, China, Nepal, Bhutan, Myanmar and Bangladesh.
    • In general there are total 17 Indian States that are located on the international border.
    • Sikkim(share border with China,Nepal,Bhutan).
    • West Bengal(Bhutan,Nepal,Bangladesh).
    • Arunachal Pradesh(China, Bhutan, Myanmar).
    • Jammu & Kashmir(Pakistan, China, Afghanistan[POK]).

    Spiritual leader Dada J.P. Vaswani passes away
    • Regarded as a philosopher and a modern-day saint by the Sindhi diaspora, Dada Vaswani was a familiar face on a number of spiritual television channels.
    • Noted spiritual leader and educationist Dada J.P. Vaswani — the moral force behind the Sadhu Vaswani Mission and a tireless promoter of vegetarianism and animal rights — passed away at the age of 99.
    • Born Jashan Pahlajrai Vaswani on August 2, 1918 in the city of Hyderabad in Sindh province (present-day Pakistan), he was a brilliant student in his youth. His M.Sc. thesis examined by Nobel Laureate, Dr. C.V Raman.
    • Acclaimed as a humanitarian and non-sectarian leader, he later gave up a promising academic career to follow in the footsteps of his uncle, Sadhu T.L Vaswani — the legendary educationist who started the Mira Movement.
    • In order to propagate Sadhu Vaswani’s ideas and vision, he edited three monthly journals – the Excelsior (which became a popular journal), the India Digest and the East and West series.
    • A recipient of the U Thant Peace Award in April 1998, for his dedicated service to the cause of world peace, he spoke from a number of global podiums including the World Parliament of Religions in Chicago, the Global Forum of Spiritual Leaders and Parliamentarians at Kyoto, the U.N. and the British House of Commons in London.

    Bihar government approves amendments in Prohibition & Excise Act 2016

    • Bihar government has approved amendments in stringent provisions of the Prohibition and Excise Act 2016.
    • A Cabinet meeting chaired by Chief Minister Nitish Kumar approved scrapping of harsh provisions to confiscate property including house, land and vehicle in case of recovery of liquor.
    • After the Cabinet nod, Bihar Prohibition and Excise Act (Amendment) bill will be tabled in upcoming session of the state legislature.


    Discrimination against gays will go if criminality of section 377 is removed: SC

    • The Supreme Court said the social stigma and discrimination attached to the LGBTQ community would go if criminality of consensual gay sex is done away with, even as it maintained that it would scrutinise the legal validity of section 377 of the IPC in all its aspects.
    • A five-judge bench headed by Chief Justice Dipak Misra, hearing a clutch of petitions challenging the constitutional validity of the 158-year-old penal law, also rejected a proposal of lawyers, seeking retention of section 377, that public opinion should be elicited on the matter, saying it did not want a referendum but would go by constitutional morality.
    • The bench took note of the vehement opposition of these lawyers and their allegation that the Centre had taken a "U-turn" in the case.

    Buddha of Swat restored after 11 years after Taliban dynamited it

    • The Buddha seated in a meditative posture, considered one of the largest rock sculptures in South Asia, was attacked in September 2007 by the Taliban militants.
    • The iconic Buddha of Swat, carved on a cliff in the 7th century, has been restored to its almost original form with Italian assistance in northwestern Pakistan, nearly 11 years after it was dynamited by the banned Tehreek-e-Taliban Pakistan during their control over the area.
    • The Buddha seated in a meditative posture, considered one of the largest rock sculptures in South Asia, was attacked in September 2007 by the Taliban militants, who blew up half the statue’s face by drilling holes into the face and shoulders and inserting explosives, triggering a worldwide anger.
    • The Italian government invested €2.5 million ($2.9 million) in five years to preserve the cultural heritage and restore the six-metre-tall Buddha of Swat, depicted in a lotus position at the base of a granite cliff.
    • In 2009, the Pakistan Army launched an operation, Rah-e-Rast, to flush out militants from the tribal region.

    Mexican scientists develop hybrid chayote fruit to battle cancer
    • Researchers from the National Autonomous University of Mexico (UNAM) developed a hybrid chayote fruit from two wild Mexican species, which could be used to battle cancer.
    • The raw extract of this fruit is as effective as Cytarabine, a medication used to treat some types of cancer.
    • This line of research, according to the statement, was conceived in 2005 as part of efforts by agronomists to discover the possible medicinal benefits of chayote fruits.
    • According to figures from the World Health Organization, cancer is the second cause of death in the world, killing nearly 9 million people a year.







    Marathi | मराठी

    राष्ट्रीय

    केंद्राकडून संरक्षित स्मारकांच्या परिसरात छायाचित्रकारी करण्यास परवानगी
    • भारत सरकारच्या सांस्कृतिक मंत्रालयाच्या अंतर्गत असलेल्या भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) संस्थेने केंद्र शासनाकडून संरक्षित सर्व स्मारके/ठिकाणांच्या (3 वगळता) परिसरात छायाचित्रणासाठी परवानगी दिली आहे.
    • मात्र अजिंठा लेणी व लेह पॅलेस (तेथील चित्र) आणि आग्राचे ताजमहाल (समाधी) या 3 स्मारक/ठिकाणांसाठी परवानगी दिली जाणार नाही.
    • भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) ही भारत सरकारची एक संस्था आहे, जी पुरातत्त्वीय संशोधनासाठी आणि देशातील सांस्कृतिक स्मारकांचे संवर्धन आणि सांभाळासाठी जबाबदार आहे. 1861 साली ब्रिटिश शासनाने याची स्थापना केली होती. याचे संस्थापक अलेक्झांडर कनिंगहॅम हे आहेत. याचे मुख्यालय नवी दिल्लीत आहे.
    बल्लारशाह आणि चंद्रपूर: सर्वात सुशोभित रेल्वे स्थानक
    • भारत सरकारच्या स्थानक सुशोभिकरण (Station Beautification) स्पर्धेचे प्रथम विजेते बल्लारशाह आणि चंद्रपूर या (मध्य रेल्वेच्या) रेल्वे स्थानकांना पुरस्कार दिले गेले आहेत. केंद्रीय रेल्वे व कोळसा मंत्री पियुष गोयल यांच्या हस्ते ही स्पर्धा जिंकणार्‍या रेल्वे स्थानकांना पुरस्काराचे वाटप करण्यात आले.
    • या स्पर्धेचे द्वितीय बक्षीस मधुबनी (पूर्व-मध्य रेल्वे) आणि मदुराई (दक्षिणी रेल्वे) या स्थानकांना तर तृतीय बक्षीस गांधीधाम, कोटा आणि सिकंदराबाद या स्थानकांना देण्यात आले आहे. 
    • स्थानक सुशोभिकरण स्पर्धा ही डिसेंबर 2017 मध्ये विभागीय रेल्वेंमध्ये आयोजित करण्यात आलेली एक अभिनव स्पर्धा होती. स्पर्धेमधून देशातल्या 62 हून अधिक स्थानकांना सुशोभित केल्या गेले. 
    आयुष्यमान भारत योजनेसाठी आधार अनिवार्य नाही: निर्णय
    • दरिद्री कुटुंबांना आरोग्य विमा प्रदान करणार्‍या आयुष्यमान भारत योजनेच्या अंतर्गत लाभ मिळविण्यासाठी आधार सादर करणे अनिवार्य नाही अशी स्पष्टता केंद्र शासनाने दिली आहे.
    • आयुष्यमान भारत - राष्ट्रीय आरोग्य सुरक्षा मोहीम (ABNHPM)’ या योजनेचे दोन घटक आहेत. पहिला घटक म्हणजे 10.74 लक्ष कुटुंबांना मोफत 5 लक्ष रूपयांचा आरोग्य विमा प्रदान करणे आणि दुसरा म्हणजे हेल्थ अँड वेलनेस सेंटरची स्थापना करणे. देशभरातील प्राथमिक आरोग्य केंद्रांना (PHC) अद्ययावत करून त्यांना हेल्थ अँड वेलनेस सेंटरमध्ये रूपांतरित केले जाणार आहे. देशभरात 150000 उपकेंद्रांना हेल्थ अँड वेलनेस सेंटरमध्ये रूपांतरित केले जात आहेत. या केंद्रांवर 12 प्रकारच्या आजारांवर उपचार दिले जात आहेत आणि मोफत तपासणी सुविधा आणि औषधी मिळते.
    BADP ऑनलाईन व्यवस्थापन प्रणाली कार्यरत
    • केंद्रीय गृहमंत्रालयाच्या सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (BADP) याच्या अंमलबजावणीची खात्री करण्यासाठी त्यावर देखरेख ठेवण्याकरिता ‘BADP ऑनलाईन व्यवस्थापन प्रणाली’ कार्यरत करण्यात आली आहे.
    • सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (BADP) हा केंद्र पुरस्कृत उपक्रम आहे. ज्याच्या कार्यकक्षेत 17 राज्यांमधील आंतरराष्ट्रीय सीमेवरील 10 किलोमीटर आतील गावांना समाविष्ट केले गेले आहे. BADP अंतर्गत या गावांच्या सर्वांगीण विकासासाठी केंद्र शासनाने सन 2017-18 मध्ये 1100 कोटी रुपये दिले. मंत्रालयाने 61 मॉडेल गावे विकसित करण्याचा निर्णय घेतला आहे. या कार्यक्रमामधून अश्या गावात मुलभूत सुविधा तयार केल्या जातील.
    377 वे कलम रद्द केल्यास समलिंगी लोकांशी भेदभाव होणार नाही: सर्वोच्च न्यायालय
    • सर्वोच्च न्यायालयात समलैंगिक संबंधांना गुन्हा ठरविणारे कायद्यातले 377 वे कलम रद्द करावे अशी मागणी करणार्‍या याचिकेवर सुनावणी सुरू आहे.
    • सरन्यायाधीश दीपक मिश्रा यांच्या अध्यक्षतेखालील पाच सदस्यीय घटनापीठाने हे स्पष्ट केले की, समलैंगिक संबंध गुन्हेगारी म्हणून पाहिले न गेल्यास LGBTQ समुदायाशी संलग्न असलेला सामाजिक कलंक आणि भेदभाव दूर होईल आणि त्यातून भारतीय दंड संहितेच्या कलम 377 च्या कायदेशीर वैधतेबाबत अन्वेषण केले जाईल.
    • 158 वर्ष जुन्या भारतीय दंड संहितेच्या कलम 377 च्या कायदेशीर वैधते विरोधात याचिकेवर सुनावणी करताना खंडपीठाने ही स्पष्टता दिली आणि याबाबत जनतेचे मत विचारात घेण्याबद्दल वकीलांचा प्रस्ताव फेटाळला.

    आंतरराष्ट्रीय

    पाकिस्तानच्या स्वातमधल्या बुद्धांच्या मूर्तीच्या पुनरुज्जीविकरणाला सुरुवात
    • 2007 साली नष्ट करण्याच्या प्रयत्न केल्या गेलेल्या पाकिस्तानच्या स्वात प्रदेशात असलेल्या बुद्धांच्या मूर्तीचे पुनरुज्जीवन केले जात आहे. स्वातमध्ये आता इटलीचे सरकार महत्त्वाच्या शेकडो पुरातत्व ठिकाणांचे संवर्धन करण्यास मदत करीत आहे.
    • पाकिस्तानच्या स्वातमध्ये 7 व्या शतकात एका उंच टेकडीवर कोरण्यात आलेल्या 20 फुट उंच भगवान बुद्धांची मूर्ती 2007 साली तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या दहशतवादी गटाने तोडली होती.

    क्रिडा

    हिमा दास: अंडर-20 वर्ल्ड स्पर्धेत ट्रॅक इव्हेंटमध्ये सुवर्ण जिंकणारी पहिली भारतीय
    • IAAF वर्ल्ड अंडर-20 अॅथलेटिक्स स्पर्धेत भारतीय धावपटू हिमा दास हिने 400 मीटर अंतिममध्ये सुवर्णपदक पटकावले आणि इतिहास रचला आहे.
    • ट्रॅक इव्हेंटमध्ये सुवर्णपदक जिंकणारी 18 वर्षीय हिमा दास ही पहिली भारतीय महिला आणि भारतीय ठरली आहे. 51.46 सेकंदात 400 मीटरचे अंतर पार करीत ही स्पर्धा जिंकली.
    • आंतरराष्ट्रीय अॅथलेटिक्स महासंघ (IAAF) ही अॅथलेटिक्सच्या खेळासाठीची आंतरराष्ट्रीय प्रशासकीय संघटना आहे. याचे मुख्यालय मोंटे कार्लो (मोनॅको) येथे आहे. या महासंघाचे 215 सदस्य संघ आहेत. याची स्थापना 17 जुलै 1912 रोजी स्टॉकहोम (स्वीडन) येथे झाली.

    विज्ञान आणि पर्यावरण

    मेक्सिकोच्या संशोधकांनी कर्करोगासाठी संकरीत चायोट फळाला विकसित केले
    • नॅशनल ऑटोनोमस युनिव्हर्सिटी ऑफ मेक्सिको (UNAM) येथील संशोधकांनी चायोट या फळाच्या दोन जंगली मेक्सिकन प्रजातींचे संकरित स्वरूप विकसित केले आहे, ज्याचा उपयोग कर्करोगाविरोधात केला जाऊ शकतो.
    • या फळाचा कच्चा अर्क कर्करोगावर तितकाच प्रभावी आहे, ज्याप्रमाणे कर्करोग बरा करण्यासाठी वापरण्यात येणारे ‘सायटेरॅबीन’ औषध आहे. सायटेरॅबीन कर्करोगाच्या पेशींच्या वाढीस नियंत्रित करतो.

    राज्य

    बिहार राज्य शासनाने ‘प्रतिबंधात्मक व अबकारी कर अधिनियम-2016’मध्ये दुरूस्ती मान्य केली
    • बिहार राज्य शासनाने ‘प्रतिबंधात्मक व अबकारी कर अधिनियम-2016’ मधल्या कडक तरतुदी शिथिल करण्यास मंजुरी दिली आहे.
    • ‘प्रतिबंधात्मक व अबकारी कर (दुरूस्ती) अधिनियम-2018’ मधून दारूची जप्ती करताना घर, जमीन आणि वाहनासह मालमत्ता जप्त करण्यासाठीची कठोर तरतूद रद्द करण्यास मंजुरी देण्यात आली आहे. अश्या गुन्ह्यात पाच वर्षांच्या तुरुंगवासाची शिक्षा न देता 50,000 रुपयांचा दंड भरून मुक्तता केली जाईल.

    व्यक्ती विशेष

    टी.सी.ए. राघवन: ICWA चे नवे महासंचालक
    • भारतीय उपराष्ट्रपती आणि भारतीय जागतिक व्यवहार परिषद (Indian Council of World Affairs -ICWA) याचे अध्यक्ष एम. व्यंकय्या नायडू यांनी 1982 सालचे IFS अधिकारी डॉ. टी. सी. ए. राघवन यांची ICWA चे नवे महासंचालक म्हणून नियुक्ती केली आहे.
    • 'भारतीय जागतिक व्यवहार परिषद (ICWA) अधिनियम-2001' अन्वये करण्यात आलेली ही नियुक्ती 24 जुलै 2018 पासून प्रभावी असेल. ICWA चे महासंचालक हा पदभार भारत सरकारच्या सचिव पदाच्या श्रेणीबरोबरीचा आहे.
    • भारतीय जागतिक व्यवहार परिषद (Indian Council of World Affairs -ICWA) ही नवी दिल्लीतली भारतीय वैचारिक संस्था आहे. या संस्थेचे स्थापना 1943 साली करण्यात आली. ही संस्था जागतिक घडामोडी आणि आंतरराष्ट्रीय संबंधांचा अभ्यास करते.
    आध्यात्मिक गुरू दादा जे. पी. वासवानी यांचे निधन
    • प्रसिद्ध अध्यात्मिक गुरू दादा जे. पी. वासवानी यांचे 12 जुलै 2018 रोजी पुण्यात निधन झाले. ते 99 वर्षांचे होते.
    • गुरू वासवानी हे ‘साधू वासवानी मिशन’चे संस्थापक होते. सिंधी समाजाचे धार्मिक गुरू म्हणून त्यांची ओळख होती.







    No comments:

    Post a Comment