Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Wednesday, July 11, 2018

    Current Affairs Evening News 11 July 2018 Hindi/English/Marathi- इवनिंग न्यूज़ 11 जुलै 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स

    Views


    Current Affairs Evening News 11 July 2018 Hindi/English/Marathi-
    इवनिंग न्यूज़ 11 जुलै 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स





    Hindi | हिंदी

    'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में आंध्र प्रदेश टॉप पर

    • डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (डीआईपीपी) और विश्व बैंक द्वारा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच की गई रैंकिंग में आंध्र प्रदेश दूसरी बार अव्वल रहा है।
    • आंध्र प्रदेश के बाद दूसरा स्थान तेलंगाना का है। इसके बाद हरियाणा, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान का स्थान है।
    • 2016 में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों ही टॉप पर रहे थे।
               उद्देश्य : सरकार के इस कदम का उद्देश्य राज्यों के बीच निवेश को आकर्षित करने और बिजनेस के माहौल को लेकर स्पर्धा को बढ़ाना है।
    • राज्य की सरकारें ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुधारने के लिए मंजूरी के कई चरणों की जगह पर सिंगल विंडो सिस्टम पर काम कर रही हैं।
    • सरकार द्वारा निर्धारित मानकों में कॉन्स्ट्रक्शन परमिट, श्रमिकों का नियमन, पर्यावरण रजिस्ट्रेशन, सूचनाओं तक पहुंच, भूमि की उपलब्धता और सिंगल विंडो सिस्टम शामिल है।
               वर्ल्ड बैंक की सूची में सुधार
    • वर्ल्ड बैंक द्वारा निकाली गई ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की लिस्ट में भी भारत की स्थिति सुधरी है। 190 देशों में भारत 100वें स्थान पर रहा।

    राज्यसभा ने पांच और भाषाओं में एक साथ व्याख्या की सुविधा जोड़ी

    • संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के सदस्य अब 22 भाषाओं में सवाल-जवाब कर सकेंगे।
    • पहले से जारी इस सुविधा में पांच और भाषाओं को जोड़ा गया है, जिनमें डोगरी, कश्मीरी, कोंकणी, संथाली और सिंधी हैं।
    • इससे पहले राज्यसभा में 12 भाषाओं में दुभाषिये की व्यवस्था थी। शेष पांच भाषाओं जैसे मैथिली, मणिपुरी, मराठी, बोड़ो और नेपाली के लिए लोकसभा के दुभाषिये को नियुक्त किया गया है।
    • कारण : नायडू ने जब सभापति का पद संभाला था, तब उन्होंने कहा था कि संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी 22 भाषाओं में सांसदों को बोलने की व्यवस्था की जाएगी ताकि वह अपने विचारों को बेहतर तरीके से रख सकें।
    • इस सुविधा से आगामी मानसून सत्र में राज्यसभा के सदस्य अपनी भाषा में बोल सकेंगे।
    • आपको बता दें, की मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा जोकि 10 अगस्त तक चलेगा।

    ट्विटर फॉलोअर्स : सुषमा स्वराज महिलाओं की सूची में नंबर एक पर

    • एक वैश्विक अध्ययन में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पोप फ्रांसिस के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले तीसरे सबसे बड़े नेता हैं।
    • डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर 5.33 करोड़ फॉलोअर्स के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।
    • नरेंद्र मोदी 4.2 करोड़ फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
    • वहीं 1.1 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स के साथ भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दुनिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला नेता हैं।
    • सुषमा स्वराज का नाम लिम्का बुक में भी दर्ज है।
    • पिछले 12 महीनों में ट्रम्प ने अपने फॉलोअर्स के साथ 26.45 करोड़ संवाद किए। इस मामले में मोदी दूसरे और पोप फ्रांसिस तीसरे नंबर पर हैं। ट्रम्प के मुकाबले मोदी अपने फॉलोअर्स से 20% ही संवाद कर पाते हैं।

    आईएनएस सुमित्रा, इंडोनेशिया में सबांग बंदरगाह पहुंचा

    • इंडोनेशिया के साबांग बंदरगाह को विकसित करने का समझौता करने के दो महीने के भीतर ही भारतीय नौसेना के एक युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा वहां पहुंचा।
    • गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस साल मई में जकार्ता (इंडोनेशिया में एक जगह) की यात्रा के दौरान साबांग बंदरगाह को विकसित करने के लिये वहां निवेश करने के समझौते का ऐलान किया था।
    • गौरतलब है कि मलक्का जलडमरू मध्य हिंद औऱ प्रशांत महासागरों का प्रवेश मार्ग है और यहां पर भारत द्वारा अपनी नौसेना के लिये ठहरने और ईंधन आदि लेने की सुविधा लेने पर दुनिया के सामरिक पर्यवेक्षकों की नजर है।
    • यह इसलिए भी जरूरी है की मलक्का जलडमरू मध्य के इलाके से होकर चीन का भारी मात्रा में व्यापारिक आवागमन होता है।

    भारत-दक्षिण कोरिया के बीच कुल 11 समझौतों पर हस्ताक्षर

    • भारत-दक्षिण कोरिया ने महज कुछ वर्षों के भीतर द्विपक्षीय कारोबार को 20 अरब डॉलर कर चुके भारत और दक्षिण कोरिया ने वर्ष 2030 तक इसे बढ़ा कर 50 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा है।
    • इस दौरान दोनों देशों के बीच कुल 11 समझौते किए गए हैं।
    • इस दौरान आटोमोबाइल, समुद्री मछली, स्टील, कपड़े जैसे उत्पादों को चिह्नित किया गया है जिस पर आयात शुल्क को घटाया जाएगा ताकि इनका कारोबार बढ़ सके।
    • दोनों देशों ने कोरिया-इंडिया फ्यूचर स्ट्रेटजी ग्रुप और रिसर्च एंड इनोवेशन सेंटर भी स्थापित किया है जो भविष्य में रिश्तों को हाईटेक बनाने में मदद करेगा।
    • उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले दीपोत्सव में दक्षिण कोरिया की सरकार हिस्सा लेने को तैयार हो गई है। इसके साथ ही वहां की सरकार, यूपी सरकार की तरफ से अयोध्या में लगाई जाने वाली महारानी सुरीरत्ना मेमोरियल परियोजना में सहयोग करने को भी तैयार हो गई है।
              भारत-दक्षिण कोरिया का रिश्ता
    • माना जाता है कि ईसा पूर्व 48 में अयोध्या की राजकुमारी की शादी कोरिया के राजा किम सुरो से हुई थी। कहा जाता है कि शादी के बाद कोरियाई राजा का भाग्य बदल गया। दक्षिण कोरिया में लाखों लोग महारानी को अपनी पूर्वज और देवी के तौर पर याद करते हैं।

    एशिया कप वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट स्टेज 3: भारतीय तीरंदाजों ने जीते चार पदक

    • भारत एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट स्टेज 3 में तीन रजत और एक कांस्य पदक जीतकर ईरान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा।
    • इस खेल का आयोजन ताइवान में किया गया था।
    • टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया पहले और ताइवान दूसरे स्थान पर रहा।
    • चक्रवातीय तूफान मारिया के आने की आशंका को देखते हुए टूर्नामेंट दो दिन में खत्म हो गया और अंतिम दिन पुरूषों की रिकर्व टीम और कंपाउंड व्यक्तिगत श्रेणी में दिव्या धयाल ने दो रजत पदक जीते।
    • शाम के सत्र में भारत की महिला रिकर्व टीम ने जापान को 6-2 से हराकर कांस्य जीता।

    'द इंग्लिश पेशेंट' ने जीता गोल्डन मैन बुकर पुरस्कार

    • श्रीलंका में जन्मे कनाडाई कवि व उपन्यासकार माइकल ओंडाटेस की रचना 'द इंग्लिश पेशेंट' को पिछले पांच दशकों में बुकर प्राइज जीतने वाला सर्वश्रेष्ठ उपन्यास घोषित किया गया है।
    • दुनिया के प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कारों में शुमार मैन बुकर प्राइज की 50वीं सालगिरह पर 'द इंग्लिश पेशेंट' को गोल्डन बुकर अवार्ड से नवाजा गया।
    • उपन्यास में एक ऐसे युवक की कहानी कही गई है जो दूसरा विश्व युद्ध समाप्त होने के दौरान एक विमान हादसे में बुरी तरह घायल हो जाता है।
    • हैना नाम की एक नर्स उसकी देखभाल करती है और उसकी पिछली जिंदगी के कई घटनाक्रमों का पता लगाती है।
    • गोल्डन बुकर का विजेता चुनने के लिए जजों का एक पैनल बनाया गया था।
    • जजों ने पहले हर दशक का सर्वश्रेष्ठ बुकर विजेता चुना। इनमें 'इन ए फ्री स्टेट' 'मून टाइगर', 'द इंग्लिश पेशेंट', 'वुल्फ हॉल' और 'लिंकन इन द बार्डो' शामिल थे। इसके बाद जनता ने वोट देकर इन पांचों में से ‘द इंग्लिश पेशेंट’ को गोल्डन बुकर विजेता चुना। वर्ष 1996 में इस उपन्यास पर बनी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक समेत नौ ऑस्कर पुरस्कार मिले थे।

    एम वेंकैया नायडु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले राज्य सभा के पहले सभापति बने

    • अस्तित्व में आने के 76 वर्षों में पहली बार राज्य सभा ने अंतः संसदीय संवाद को बढ़ावा देने के लिए किसी विदेशी राज्य सभा के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।
    • एम वेंकैया नायडु ने जब रवांडा गणराज्य के सीनेट के आगंतुक अध्यक्ष बर्नाड मकुजा के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया तो ऐसा करने वाले राज्य सभा के वह पहले सभापति बन गए।
    • सहयोग के 6 विषयों वाले इस एमओयू में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों एवं मित्रता को और आगे बढ़ाने के लिए अंतः संसदीय संवाद, संसदीय कर्मचारियों के क्षमता निर्माण, सम्मेलनों के आयोजन, फोरम, संगोष्ठियों, कर्मचारी संयोजन कार्यक्रमों, कार्यशालाओं एवं विनिमयों, क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बहुस्तरीय संसदीय निकायों में आपसी हितों में सहयोग को बढावा देने की इच्छा जताई गई है।
               एमओयू क्या होता है
    • दो या दो से अधिक पक्षों के बीच हुए समझौते का दस्तावेज समझौता ज्ञापन (Memorandum of Understanding (MOU)) कहलाता है।
    • इसका महत्व उस स्थिति में होता है जब कोई पक्ष किये गये वचनों के अनुसार कार्य नहीं कर रहा हो तो दूसरा पक्ष न्यायालय में जा सकता है।

    थाई गुफा से बचाए गए सभी 12 लड़के और कोच

    •  23 जून थाइलैंड की अंडर-16 फुटबॉल टीम के 12 लड़के अपने कोच के साथ एक गुफा में फंस गए थे।
               कैसे फंसे थे बच्चे
    • 11 से 16 साल के 12 लड़के अपने कोच के साथ फुटबॉल प्रैक्टिस के बाद उत्तरी थाइलैंड की थाम लुआंग गुफा पहुंचे। भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति आ गई जिसकी वजह से सबको गुफा के अंदर जाना पड़ा ।
               'करो या मरो' की स्थिति
    • शुरुआत में कहा गया कि बच्चों को मानसून खत्म होने तक गुफा में ही रहना पड़ेगा, जिसमें महीनों लग सकते हैं। लेकिन भारी बरसात की वजह से यह स्पष्ट हो गया कि गुफा में पानी और भरता ही जाएगा।
    • गुफा में कॉर्बन डायऑक्साइड की मात्रा भी लगातार बढ़ रही थी, जिससे ऑक्सिजन लेवल घटता जा रहा था और परिणामस्वरूप वहां फंसे बच्चों की मौत तक हो सकती थी। बचावकर्ताओं ने 'करो या मरो' वाली स्थिति को भांपते हुए रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया।
               कई देशों के कर्मी थे शामिल
    • इस सर्च ऑपरेशन के चीफ ने बचाव कार्य के प्रयास करने वालों को 'संयुक्त राष्ट्र टीम' बताया। इस टीम में भारत, यूके, चीन, म्यांमार, लाओस, ऑस्ट्रेलिया, यूएस, जापान और कई अन्य देशों के कर्मी शामिल थे।

    चीन ने अरब राज्यों के लिए 20 अरब अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की

    • चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शीर्ष अरब अधिकारियों को बताया कि अरब राज्यों में आर्थिक विकास के लिए चीन 20 अरब डॉलर (1,37,660 करोड़ रुपये) का ऋण प्रदान करेगा।
    • चीन का मध्य पूर्व और अफ्रीका में अपना प्रभाव बनाने की कोशिश के रूप में एक नया कदम माना जा रहा है।
    • अमेरिका स्थित चीन अफ्रीका रिसर्च इनिशिएटिव के अनुमानों के मुताबिक, चीन ने पहले से ही जिबूती के लिए अकेले 1.3 बिलियन डॉलर (10324.5 करोड़ रुपये) के साथ अरब देशों के लिए भारी रकम प्रदान की है।






    English| इंग्लिश

    Andhra Pradesh tops government's ease of doing business

    • Andhra Pradesh has topped the third edition of the government’s ‘Ease of Doing Business’ index for States with a final score of 98.42%.
    • This is the second time in a row that A.P. achieved the first rank.
    • A.P., which was given second rank in 2015, outperformed other States and Union territories by maintaining its leadership position through implementation of 99.73% reforms.
    • Telangana and Jharkhand trailed behind A.P. though they scored 100% in reform evidence score.
    • A.P. got 99.73% score in reform evidence and 86.50% in feedback score. While Telangana stood second in the final score,
    • Haryana bagged the third position. A.P. and Telangana jointly occupied the top slot in fiscal 2015-16
    Background :
    -           Ease of doing business ranking of states of India is the annual ease of doing business index of states and union territories of India based on the completion percentage scores of action items points of annual Business Reforms Action Plan (BRAP) under the make in India initiative.
    Rajya Sabha adds simultaneous interpretation facility in five more languages
    • Rajya Sabha members can speak in any of the 22 scheduled languages from the monsoon session of Parliament beginning on July 18, with the Secretariat arranging simultaneous interpretation for five more languages: Dogri, Kashmiri, Konkani, Santhali and Sindhi.
    • The Secretariat inducted a panel of interpreters.
    • Background: The Eighth Schedule to the Constitution of India lists the official languages of the Republic of India.Articles. Article 344(1) and 351 of the Indian Constitution list these languages as official languages :
    • Assamese,Bengali,Bodo,Dogri,Gujarati,Hindi,Kannada,Kashmiri,Konkani,Maithili,Malayalam,Manipuri,Marathi,Nepali,Odia,Punjabi,Sanskrit,Santali,Sindhi,Tamil,Telugu,Urdu.

    Sushma Swaraj most followed female leader in world
    • India’s external affairs minister Sushma Swaraj is not only the most followed female world leader but also the most followed foreign minister in the world.
    • Prime Minister Narendra Modi is the third most followed leader on Twitter after US President Donald Trump and Pope Francis.
    • With over 42 million followers on his personal Twitter account, Prime Minister Modi is behind US President Donald Trump (52 million) and Pope Francis (47 million) but in terms of influence on the microblogging site, Mr.Modi is the second most important world leader, according to the 2018 “Twiplomacy” study by Burson Cohn & Wolfe (BCW)-- a global communications agency.
    • Background :
    • In 2018, Xi JinPing is the most powerful leader of the world according to the Forbes list.

    INS Sumitra First-ever warship to enter Sabang port in Indonesia :
    • Indian naval ship INS Sumitra became the first-ever warship to enter port of Sabang in Indonesia.
    • The ship was welcomed by Indian Ambassador to Indonesia PK Rawat, Indonesian foreign affairs officials, members from Indian embassy, Indian businessmen and Indonesian naval and air force officers onboard.
    • The warship was deployed in Malacca Straits.
    • During Prime Minister Narendra Modi's visit to Jakarta in May 2018, in a meeting with Indonesian President Joko Widodo, it was decided that New Delhi will develop the strategically important Indonesian port Sabang in the Indian Ocean, close to the Andamans.
    • Background:
    • The Strait of Malacca or Straits of Malacca is a narrow, 550 mi (890 km) stretch of water between the Malay Peninsula (Peninsular Malaysia) and the Indonesian island of Sumatra.


    India-South Korea sign 11 agreements in various fields :
    • India and South Korea 11 agreements in various areas including trade and cultural exchange.
    • These agreements were exchanged after delegation-level talks between Prime Minister Narendra Modi and South Korean President Moon Jae-in at Hyderabad House in New Delhi.
    • In a joint press statement with the South Korean President, Prime Minister Narendra Modi expressed happiness that New Delhi and Seoul have taken a strong step towards upgrading Comprehensive Economic Partnership Agreement in form of Early Harvest Package.
    • Mr Moon agreed to promote cooperation for people prosperity and peace and respond to the fourth industrial revolution.
    • Background: The Fourth Industrial Revolution (4IR) is the fourth major industrial era since the initial Industrial Revolution of the 18th century.It includes robotics, artificial intelligence, blockchain, nanotechnology, quantum computing, biotechnology, The Internet of Things, 3D printing and autonomous vehicles.
    • The First Industrial Revolution took place from the 18th to 19th centuries in Europe and America. It was a period when mostly agrarian, rural societies became industrial and urban.
    • The Second Industrial Revolution took place between 1870 and 1914, just before World War I. It was a period of growth for pre-existing industries and expansion of new ones, such as steel, oil and electricity, and used electric power to create mass production.
    • The Third Industrial Revolution, or the Digital Revolution, refers to the advancement of technology from analog electronic and mechanical devices to the digital technology available today. The era started during the 1980s and is ongoing

    India bag four medals at Asia Cup Archery
    • India have bagged four medals in the Asia Cup World Archery Ranking Tournament Stage 3 in Taipei.
    • The feat comprised 3 silver medals and a bronze. India also finished joint third with Iran in the championship.
    • The event concluded in two days to avoid the incoming super typhoon Maria. India ended their campaign behind toppers Korea and hosts Chinese Taipei.
    • Korea topped the tally with 14 medals, 8 of them being gold. Taipei bagged 5 medals, two of them being gold. 
    • Background: Asian Archery Championships is the archery championship organized by the World Archery Asia.
    • It has been held biannually, and since 2001 has included both the recurve and compound disciplines. The tournament began in 1980 and it was first hosted in India.

    Ondaatje’s 'The English Patient' Wins Golden Man Booker Prize
    • Sri Lanka-born Canadian literary icon Michael Ondaatje's 'The English Patient' has won the special one-off Golden Man Booker Prize to mark the 50th anniversary of the prestigious literary award.
    • 'The English Patient' is a tale of love and conflict during World War II.
    • The 74-year-old author beat the Man Booker Prize's previous 51 winners including Indian-origin VS Naipaul for his 1971 winner 'In a Free State'; Salman Rushdie for 'Midnight's Children' (1981), Arundhati Roy for 'The God of Small Things' (1997); Kiran Desai for 'The Inheritance of Loss' (2006); and Aravind Adiga for 'The White Tiger' (2008).
    • Previously, 'The English Patient' had shared the 1992 Booker Prize with Barry Unsworth's 18th century slave tale 'Sacred Hunger'.
    • All 51 previous Booker winners were considered by a panel of judges, who whittled them down to one from each decade.
    • The public then voted on their ultimate favourite and settled on Ondaatje's war-time romance.
    • Background:
    • One-off Golden Man Booker Prize: This special one-off award to celebrate the 50th anniversary in 2018 crowns the best work of fiction from the last five decades of the prize, as chosen by five judges and then voted for by the public.

    M. Venkaiah Naidu becomes first Chairman of Rajya Sabha to sign an MOU
    • Rajya Sabha has, for the first time in 76 years since it came into being, entered into a Memorandum of Understanding (MOU) with a foreign counterpart for promoting inter-parliamentary dialogue.
    • Shri Venkaiah Naidu, has, in the process, become the first Chairman of Rajya Sabha to sign such an agreement when he inked an MOU with the visiting President of the Senate of the Republic of Rwanda, Mr. Bernard Makuza.
    • The MOU with 6 articles of cooperation seeks to promote Inter-Parliamentary dialogue, Capacity building of parliamentary staff, Organisation of conferences, forums, seminars, staff attachment programmes, workshops and exchanges, Collaboration in mutual interest in regional and international multilateral parliamentary bodies in furtherance of bilateral relations and friendship between the two countries.

    All 12 boys and coach rescued from Thai cave
    • All 12 members of a Thai youth football team and their coach have been brought safely out of the cave in northern Thailand.
    • This has been stated by the Navy Seal team in charge of the rescue. This completed an extraordinary and arduous rescue operation that captivated the world.
    • The 12 boys and their coach were trapped by floods more than two weeks ago.
    • The Thai Navy Seals, who are leading the rescue operation, posted to Facebook that 12 wild boars- the nickname of the boys' football team- and coach out of the cave.
    • A rescue doctor and three Navy Seals who stayed with the group are still to emerge.
    • Background: Thailand occupies the western half of the Indochinese peninsula and the northern two-thirds of the Malay Peninsula in southeast Asia. Its neighbors are Burma (Myanmar) on the north and west, Laos on the north and northeast, Cambodia on the east, and Malaysia on the south.
    China pledges 20 bn US dollar for Arab States

    • Chinese President Xi Jinping pledged a package of $20 billion in loans, and about $106 million in financial aid, to Middle East nations, as part of what he called an "oil and gas plus" model to spur economic growth in the region.
    • Beijing has ramped up engagement in the Middle East in recent years, as Arab nations play an important role in Mr Xi's signature Belt and Road foreign policy plan for strong trade routes linking China with central and southeast Asia.
    • Background:
    • Belt and Road Initiative :The Belt and Road Initiative (BRI) or the Silk Road Economic Belt and the 21st-century Maritime Silk Road is a development strategy proposed by the Chinese government 







    Marathi | मराठी

    राष्ट्रीय

    व्यवसाय सुलभीकरण संदर्भात आंध्रप्रदेश अव्वल
    • राज्यात व्यवसाय करणे सुलभ करण्यासाठी (ease of doing business) केल्या गेलेल्या प्रयत्नात आंध्रप्रदेश राज्य शासन अव्वल ठरले आहे.
    • जागतिक बँकेच्या सहकार्याने व्यवसाय सुधारणा कृती योजना (BRAP) अंतर्गत औद्योगिक धोरण व जाहिरात विभागाने (DIPP) प्रसिद्ध केलेल्या ‘स्टेट बिजनेस रिफोर्म असेसमेंट 2018’ या क्रमवारीत शीर्ष 10 राज्यांमध्ये अनुक्रमे आंध्रप्रदेश, तेलंगणा, हरियाणा, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगड, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान आणि पश्चिम बंगाल या राज्यांचा समावेश आहे. 
    • मालमत्ता नोंदणीच्या बाबतीत छत्तीसगड; बांधकाम परवान्याच्या बाबतीत राजस्थान; कामगार विनियम बाबतीत पश्चिम बंगाल; पर्यावरण नोंदणी बाबतीत कर्नाटक; भूमी उपलब्धतेच्या बाबतीत उत्तराखंड; कर भरणा बाबतीत ओडिशा; उपयोगिता परवाना मिळण्याच्या बाबतीत उत्तरप्रदेश हे अव्वल आहेत.
    राज्यसभेत आणखी पाच भाषांमध्ये भाषांतर करण्याची सुविधा कार्यरत
    • राज्यसभेत आणखी पाच भाषांमध्ये भाषांतर करण्याची सुविधा कार्यरत करण्यात आली आहे. डोगरी, काश्मिरी, कोंकणी, संथाली आणि सिंधी या पाच भाषांना जोडले गेले आहे. म्हणजेच 18 जुलै 2018 पासून संसदेच्या पावसाळी अधिवेशनापासून राज्यसभेत सदस्य 22 पैकी कोणत्याही अनुसूचित भाषेत बोलू शकतो.
    • यापूर्वी 22 अनुसूचित भाषांपैकी राज्यसभेत आसामी, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड, मल्याळम, मराठी, उडिया, पंजाबी, तमिळ, तेलुगू व उर्दू या 12 भाषांमध्ये वक्तव्य भाषांतरित केले जात होते. बोडो, मैथिली, मणिपुरी, मराठी, नेपाळी या पाच भाषांसाठी लोकसभेचे दुभाषे नियुक्त केले गेलेत.

    आंतरराष्ट्रीय

    विविध क्षेत्रात भारत-दक्षिण कोरिया यांच्यात 11 करार झालेत
    • दक्षिण कोरिया प्रजासत्ताकचे राष्ट्रपती मून जाए-इन हे 8-11 जुलै 2018 या दरम्यान भारत भेटीवर आले. या भेटीत दोन्ही देशांच्या प्रतिनिधीमंडळामध्ये विस्तृत चर्चा झाल्यानंतर 11 करारांवर स्वाक्षर्‍या करण्यात आल्या आहेत.
    • या करारांमध्ये CEPAच्या अर्ली हार्वेस्ट पॅकेज संदर्भात संयुक्त निवेदन, व्यापारासंदर्भातल्या उपाययोजनांसाठी, भविष्यातल्या धोरणासंदर्भात गटाची स्थापना (Future Strategy Group), सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम 2018-2022, CSIR-NST, जैवतंत्रज्ञान व जैविक-अर्थव्यवस्था, ICT सेवा आधुनिकीकरण, SME क्षेत्र आणि ‘राणी सुरीरत्न स्मारक’ प्रकल्प अश्या विषयांमध्ये करार तर RDSO-KRRI, IITB-KIST, गुजरात-KOTRA अश्या संस्थात्मक करारांचा समावेश आहे.
    • दक्षिण कोरिया हा कोरियन द्वीपकल्पाच्या दक्षिणेकडे असलेला पूर्व आशियाई देश आहे. सिओल हे या देशाचे राजधानी शहर आहे. साऊथ कोरियन वोन हे राष्ट्रीय चलन आहे.
    थाई गुहेतून बाराही मुले आणि प्रशिक्षकांचा बचाव करण्यात आला
    • थायलंडमधल्या सर्वात मोठ्या गुहेत अडकलेल्या बाराही मुलांना आणि प्रशिक्षकांना सुरक्षितपणे बचावण्यात यश आले आहे. थायलंडच्या नौदलाच्या सी, एयर अँड लँड टीम (SEALs)नी ही बचाव मोहीम राबवली.
    • 8 जुलै 2018 रोजी या मुलांना गुहेतून बाहेर काढण्यासाठी बचाव मोहीम सुरू झाली. गेल्या तीन दिवसांत सर्व 12 जणांची सुटका करण्यात आली आहे. ही सारी मुले 11 ते 16 वयोगटातील आहे.
    अरब राज्यांसाठी चीनकडून $20 अब्जच्या कर्जाची घोषणा
    • चीनचे राष्ट्राध्यक्ष शी झिनपिंग यांनी 10 जुलै 2018 रोजी अरब राज्यांना आर्थिक विकासासाठी $20 अब्जचे कर्ज प्रदान करण्याची घोषणा केली आहे.
    • अरब राज्यांमध्ये सकारात्मक सामाजिक स्थिती आणि रोजगाराच्या संधि वाढविण्यासाठी हा निधी खर्च केला जाणार आहे. ‘आर्थिक पुनर्रचना’ आणि ‘औद्योगिक पुनरुत्थान’ या विषयी चीनच्या विशेष कार्यक्रमाचा हा एक भाग आहे. 
    • अरब लीगमधील जिबूती राज्यात चीनचा पहिला लष्करी तळ उभारला जाणार आहे. मध्य-पूर्व व आफ्रिका या प्रदेशात चिनी प्रभुत्व वाढविण्याच्या प्रयत्नांमधला हा एक पुढाकार आहे.

    क्रिडा

    आशिया चषक तिरंदाजी स्पर्धेत भारताची चार पदकांची कमाई
    • तैपेईमध्ये खेळण्यात आलेल्या ‘आशिया चषक विश्व रॅंकिंग टूर्नामेंट स्टेज 3’ या तिरंदाजी स्पर्धेत भारतीय संघाने 3 रौप्यपदके आणि 1 कांस्यपदकांची कमाई केली आहे.
    • पदकतालिकेत 8 सुवर्ण, 3 रौप्य आणि तितकेच कांस्यपदकांसह कोरिया प्रथम स्थानी आणि तैपेई (2 सुवर्ण, 1 रौप्य, 2 कांस्य) द्वितीय स्थानी आहे. तर इराणसह भारताचा तृतीय क्रमांक लागला आहे. अंतिम दिनी रिकर्व्ह पुरुष संघ आणि दिव्या धायल यांनी दोन रौप्यपदक मिळविले. महिलांच्या रिकर्व्ह संघाने कांस्यपदक जिंकले.

    व्यक्ती विशेष

    सुषमा स्वराज: सर्वात जास्त अनुयायी असलेल्या जागतिक महिला नेत्या
    • बर्सन कॉन अँड वोल्फ (BCW) या जागतिक संपर्क संस्थेने 2018 "ट्वीप्लोमसी" शीर्षकाखाली प्रसिद्ध केलेल्या अभ्यासानुसार, सुषमा स्वराज या जगातल्या सर्वात जास्त अनुयायी असलेल्या महिला नेत्या आणि परराष्ट्र मंत्री ठरल्या आहेत. हा अभ्यास वैयक्तिक ट्विटर या सोशल मीडियाच्या अकाउंटवरून करण्यात आला आहे.
    • या बाबतीत, सर्वात जास्त अनुयायी असलेल्या व्यक्तींमध्ये शीर्ष तीन क्रमांकावर अनुक्रमे अमेरिकेचे राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प (52 दशलक्ष व्यक्ती), पोप फ्रान्सिस (47 दशलक्ष) आणि भारतीय पंतप्रधान नरेंद्र मोदी (42 दशलक्ष) यांचा समावेश आहे. नरेंद्र मोदी दुसऱ्या क्रमांकाचे सर्वात महत्त्वाचे जागतिक नेतेठरले आहेत.
    • नरेंद्र मोदी यांच्या @PMOIndia या संस्थात्मक खात्याचे 26 दशलक्ष अनुयायी असून ते चौथ्या स्थानी आहेत, तर अमेरिकेचे राष्ट्राध्यक्षांचे @POTUS अधिकृत ट्विटर खाते पाचव्या (23 दशलक्ष) क्रमांकावर आणि @WhiteHouse (17 दशलक्ष) सहाव्या क्रमांकावर आहे.
    एम. व्यंकय्या नायडू: परराष्ट्रासह सामंजस्य करार करणारे पहिले राज्यसभेचे सभापती
    • एम. व्यंकय्या नायडू हे आंतर-संसदीय संवाद वाढविण्यासाठी परराष्ट्रासह सामंजस्य करार करणारे पहिले राज्यसभेचे सभापती ठरले आहेत. 76 वर्षांमध्ये प्रथमच असा करार करण्यात आला आहे.
    • भारताचे भारतीय उपराष्ट्रपती एम. व्यंकय्या नायडू आणि रवांडा प्रजासत्ताकच्या सर्वोच्च नियामक मंडळाचे अध्यक्ष बर्नार्ड मकुझा यांच्यात हा सामंजस्य करार करण्यात आला आहे.

    पुरस्कार

    मायकेल ओन्डात्जे यांच्या 'द इंग्लिश पेशंट' पुस्तकाला गोल्डन मॅन बुकर पारितोषिक
    • श्रीलंकेत जन्मलेले आता कॅनडाचे निवासी असलेले मायकेल ओन्डात्जे यांच्या 'द इंग्लिश पेशंट' या पुस्तकाला यावर्षीचा प्रतिष्ठित ‘गोल्डन मॅन बुकर पारितोषिक’ जाहीर झाला आहे.
    • गोल्डन मॅन बुकर हा बुकर पुरस्काराच्या 50 व्या वर्धापन दिनानिमित्त दिला गेला. या पुरस्कारासाठी 1969 सालच्या बुकर पुरस्काराच्या स्थापनेपासून मागील सर्व 51 बुकर विजेते पात्र होते. हा पुरस्कार बुकर प्राइज फाऊंडेशनतर्फे दिला गेला.

    संरक्षण आणि सुरक्षा

    INS सुमित्रा: इंडोनेशियात सबंग बंदरात प्रवेश करणारी पहिली युद्धनौका
    • भारतीय नौदलाची ‘INS सुमित्रा’ ही इंडोनेशियात सबंग बंदरात प्रवेश करणारी पहिली-वहिली युद्धनौका ठरली आहे.
    • INS सुमित्रा ही युद्धनौका मलक्का खाडीमध्ये तैनात करण्यात आली आहे. पोर्ट ब्लेयर सबंगपासून जवळपास 1000 किलोमीटर दूर आहे. मलक्का खाडीमध्ये नियंत्रण राखण्यासाठी एकतरी युद्धनौका या अंतरामध्ये तैनात असायला हवी ही गरज ओळखता ही नौका तैनात करण्यात आली आहे. 







    No comments:

    Post a Comment