Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Thursday, May 31, 2018

    Evening News 31 May 2018 Hindi/English/Marathi इवनिंग न्यूज़ 31 मे 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views

    Evening News 31 May 2018 Hindi/English/Marathi


    इवनिंग न्यूज़ 31 मे 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी



    Mountain View

    Hindi | हिंदी


    राष्ट्रीय
    साहसिक पर्यटन के संबंध में पहला दिशार्निदेश लांच किया गया:
    • भारत में साहसिक पर्यटन के लिए सरकार ने पहला दिशानिर्देश जारी किया। केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के. जे. अल्फोंस ने 31 मई 2018 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक समारोह में इस दिशानिर्देश को लांच किया।
    • भारत में साहसिक पर्यटन के संबंध में सुरक्षा और गुणवत्ता पर आधारित इन दिशानिर्दशों को एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया (एटीओएआई) के सहयोग से तैयार किया गया है।
    • साहसिक खेलों को सुरक्षित बनाने के प्रयास के तहत इन दिशानिर्देशों में न्यूनतम मानकों का जिक्र किया गया है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान साहसिक पर्यटन में तेजी से वृद्धि हुई है और इसने भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसने पूरी दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित किया है।
    • इस पहल का एक मात्र उद्देश्य है कि टूर संचालक साहसिक पर्यटन को समझे तथा सुरक्षा दिशा निर्देशों को बेहतर तरीके से लागू करें।
    • इन दिशा निर्देशों में भूमि, हवा और जल आधारित गतिविधियों को शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत पर्वतारोहन, ट्रेकिंग, बंजी जम्पिंग, पारा ग्लाइडिंग, कायकिंग, स्कूबा डाईविंग, स्नॉर्कलिंग, रिवर राफ़्टिंग तथा कई अन्य खेल शामिल हैं।

    Download PDF file

    जम्मू कश्मीर सरकार ने देविका नदी पुनर्जीवन परियोजना हेतु केन्द्र से मंजूरी मांगी:
    • जम्मू कश्मीर सरकार ने 189 करोड़ रूपये की लागत से देविका नदी को पुनर्जीवित करने की परियोजना पर एक विस्तृत रिपोर्ट केन्द्र को उसकी मंजूरी के लिये सौंपी है।
    • इस विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को मंजूरी के लिए सौंपा गया है।
    • देविका नगरी के नाम से भी जानी जाने वाली इस नदी का उद्गम उधमपुर जिले के पहाड़ी सुध (शुद्ध) महादेव मंदिर से होता है और यह पाकिस्तान में स्थित पश्चिमी पंजाब चली जाती है जहां पर यह रावी नदी में मिल जाती है।
    ओडिशा में एडवांस पिनाक रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया:
    • ओडिशा के चांदीपुर में प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंट एस्टैब्लिशमेंट से 30 मई 2018 को पिनाक रॉकेट के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण किया गया। गाइडलाइन सिस्टम वाले इस रॉकेट (गाइडेड) की मारक क्षमता बढ़ायी गयी है।
    • पहले के पिनाक में गाइडलाइन सिस्टम नहीं थी, उसे अब एडवांस कर गाइडेड सिस्टम से लैस किया गया है। इस सिलसिले में हैदराबाद रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) ने नौवहन, दिशानिर्देशन एवं नियंत्रण किट विकसित किया था। आरसीआई रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अंतर्गत आता है।
    • इस बदलाव से पिनाक की मारक क्षमता और सटीकता बढ़ गयी है। पहले उसकी मारक क्षमता 40 किलोमीटर थी जो अब 70 किलोमीटर हो गयी है।
    • पिनाक को पुणे के आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट, आरसीआई और हैदराबाद के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैबोरेटरी ने मिलकर तैयार किया है।
    डब्ल्यूएचओ ने भारत द्वारा प्रस्तावित डिजिटल स्वास्थ्य प्रस्ताव को मंजूरी दी:
    • 29 मई 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि भारत द्वारा डिजिटल स्वास्थ्य पर लाए गए प्रस्ताव को 71वें विश्व स्वास्थ्य सभा (वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली) ने मंजूरी दे दी है। विश्व स्वास्थ्य सभा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की निर्णय लेने वाली संस्था है।
    • जेनेवा में 71वें वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली का आयोजन किया गया और इसमें डब्लूएचओ के सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। डिजिटल स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) का समर्थन करने व स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच, गुणवत्ता, सुधार करने की बड़ी संभावना है।
    • यह एक ऐसा प्रस्ताव है, जिसे सभी द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिए, इस तरह से यह वैश्विक स्वास्थ्य के एजेंडे के लिए भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है।
    • यह प्रस्ताव डब्ल्यूएचओ को प्राथमिकताओं वाले क्षेत्र की पहचान कर डिजिटल स्वास्थ्य के लिए वैश्विक रणनीति बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है। साथ ही इसमें डब्ल्यूएचओ को अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने और वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य एजेंडे के साथ समन्वय में सदस्य देशों को अपनी स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार की बात कही गई है।
    अंतर्राष्ट्रीय
    मलेशिया ने सिंगापुर के पास एक नया छोटा द्वीप बनाने की योजना बनाई:
    • मलेशिया के प्रधान मंत्री ने 30 मई 2018 को घोषणा की कि मलेशिया ने कुछ ऑफशोर चट्टानों को विकसित करने की योजना बनाई है जो सिंगापुर के साथ एक क्षेत्रीय विवाद का विषय थीं। यह घोषणा उन्होंने अपने दक्षिणी पड़ोसी के साथ एक बड़ी रेल परियोजना रद्द करने के कुछ दिन बाद की।
    • मलेशिया ने रणनीतिक सिंगापुर स्ट्रेट के पूर्वी प्रवेश द्वार पर स्थित मिडिल रॉक्स नामक दो बिना किसी आबादी वाली चट्टान समूहों को विकसित करने की योजना है।
    • 2008 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने मलेशिया को मिडिल रॉक्स प्रदान की थीं जबकि इसके पास के द्वीप पेड्रा ब्रांका, जिसे मलेशिया में पुलाऊ बटु पुतेह के नाम से भी जाना जाता है, को सिंगापुर का क्षेत्र माना गया।
    अर्थव्यवस्था
    ट्राई अवांछित कॉल रोकने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक का प्रयोग करेगी:
    • भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अनचाही कॉलों पर रोक लगाने और 2010 में लॉन्च की गई डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सेवाओं को और अधिक मज़बूत बनाने के लिये ब्लॉकचेन समाधान का प्रस्ताव रखा है।
    • नियामक ब्लॉकचेन तकनीक के इस्तेमाल के जरिए यह सुनिश्चित करना चाहता है कि टेली मार्केटिंग कंपनियों के फोन या संदेश केवल उन्हीं लोगों को मिलें, जिन्होंने इसके लिए अपना नंबर दिया हो।
    • ट्राई ने दावा किया कि यह दुनिया का पहला दूरसंचार क्षेत्र है जो अनचाही कॉल को रोकने के लिये तकनीक का प्रयोग इस पैमाने पर कर रहा है।
    अवॉर्ड्स
    भारतीय वनस्पतिविद कमलजीत एस बावा को लिनियन पदक प्रदान किया गया:
    • भारतीय वनस्पति विज्ञानी कमलजीत एस. बावा को वनस्पति विज्ञान (बॉट्नी) में लंदन की लिनियन सोसायटी के प्रतिष्ठित लिनियन मेडल से सम्मानित किया गया।
    • कमलजीत को उष्णकटिबंधीय वनस्पतियों, उष्णकटिबंधीय निर्वनीकरण, गैर-काष्ठीय वन उत्पादों तथा मध्य अमेरिका में वनों की जैव विविधता पर कार्य करने के लिए लिनियन मेडल से सम्मानित किया गया। डॉ बावा इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1888 में की गयी थी।
    • वे बंगलुरू स्थित ‘अशोका ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी एंड एनवायर्नमेंट’ यानी ‘एटीआरईई’ नामक गैर-लाभकारी संस्था के प्रेसिडेंट भी हैं।
    विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
    रुथेनियम (आरयू) चौथा ऐसा तत्व है जो कमरे के तापमान पर चुंबकत्व दिखाता है:
    • अमेरिका के मिनेसोटा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पाया है कि रासायनिक तत्व रुथेनियम (आरयू) पृथ्वी पर पाया जाने वाला ऐसा चौथा तत्व है जो कमरे के तापमान पर चुंबकीय गुण (फेरोमाग्नेटिज्म) प्रदर्शित करता है।
    • अभी तक आवर्त सारणी में सिर्फ तीन तत्वों आयरन (एफई), कोबाल्ट (सीओ), और निकेल (एनआई) के बारे में उल्लिखित किया गया है जो कमरे के तापमान पर चुंबकीय गुण (फेरोमाग्नेटिज्म) प्रदर्शित करते हैं।
    • यह अध्ययन नेचर कम्युनिकेशन नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है। रुथेनियम (आरयू) एक रासायनिक तत्व है जिसका परमाणु क्रमांक 44 है।
    पहला 3डी प्रिंटेड मानव कॉर्निया अंधापन दूर कर सकता है: शोध
    • वैज्ञानिकों ने पहली बार 3डी प्रिंटेड मानव कॉर्निया बनाया है। इससे नेत्रदान करने वालों की कमी दूर करने और दृष्टि बाधित लाखों लोगों को रोशनी लौटाने में मदद मिल सकती है।
    • आंखों की बाहरी परत के रूप में कॉर्निया दृष्टि को फोकस करने में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन प्रत्यारोपण के लिए कॉर्निया की कमी रहती है। दुनियाभर में करीब एक करोड़ लोगों को कॉर्निया से संबद्ध दृष्टिहीनता दूर करने के लिए ऑपरेशन की जरूरत होती है।
    • यह खोज एक्सपेरिमेंटल आई रिसर्च में प्रकाशित हुआ है। इसमें बताया गया है कि किस तरह से किसी स्वस्थ दानकर्ता के कॉर्निया की स्टेम सेल को एकसाथ मिलाकर दृष्टिहीनता का समाधान निकाला जा सकता है। इस पूरी प्रक्रिया को थ्री डी बायो प्रिंटर के माध्यम से बताया गया है।

    Download PDF file

    अमेरिकी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने स्वयं का उपचार करने वाली 'रोबोट त्वचा' विकसित की:
    • रोबोट में किसी खराबी के आने पर उसे ठीक करना मुश्किल हो जाता है। इसी समस्या का समाधान करने के लिए अमेरिका के कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं एक शोध शुरू किया जिसका उद्देश्य रोबोट की त्वचा को थोड़ा मोटा करना था। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर रोबोट सरफेस डेमेज और इलेक्ट्रिकल फेलियर की वजह से खराब हो जाते हैं।
    • ऐसे में शोधकर्ता चाहते थे कि इन दोनों चीजों की पोलेमर कोटिंग की जाए। इसी मकसद से शोधकर्ताओं की टीम ने माइक्रोड्रोपलेट्स इंजेक्शन के जरिए गैलियम इंडियम आधारित धातु को उसकी तारों की सतह पर पहुंचाया, ताकि वह पहले से ज्यादा मुलायम हो जाए।
    • यह मूल रूप से यह सेल्फ हीलिंग मटीरियल है जो ठोस और तरल के बीच का है। इस वजह से रोबोट आसानी जहां-तहां मुड़ सकेगा।
    • सिर्फ इतना ही नहीं हीलिंग मैटीरियल के चलते उसके खराब होने की संभावना भी कम हो जाएगी। खास बात ये कि रोबोट खुद अपनी मरम्मत भी कर पाएंगे। सेल्फ हीलिंग मटीरियल को बस एक्टिवेट होने के लिए हीट की जरूरत होती है।
    Download PDF file


    English | इंग्लिश


    First-ever guidelines by the government on Adventure Tourism released
    • The Government is for the first time issuing guidelines for Adventure Tourism in India.
    • These guidelines will be launched by the Minister of State for Tourism (Independent Charge), Shri. K. J. Alphons, at an event in New Delhi on 31st May 2018.
    • The guidelines on Safety and Quality Norms for Adventure Tourism in India have been formulated along with the Adventure Tour Operators Association of India (ATOAI).
    • In an effort to make adventure sports safer, the set of guidelines list out the basic minimum standards required for adventure tourism activities in India.
    • Adventure tourism has grown rapidly over the past few years playing a vital role in the economic growth of India as well as attracting a large number of travellers from across the globe to the country.
    • The sole aim of this initiative is to help adventure tour operators understand and execute safety guidelines in a better manner. These guidelines cover land, air and water based activities which include mountaineering, trekking, bungee jumping, paragliding, kayaking, scuba diving, snorkeling, river rafting and many other sports.
    • The Ministry of Tourism along with ATOAI and all the tourism stakeholders are committed for India to be looked at as one of the best adventure tourism destinations, with a strong safety management system in place.

     

    J&K govt submits Devika river rejuvenation project to Centre for approval
    • The Jammu and Kashmir government has submitted a detailed report of the Rs 189 crore Devika river rejuvenation project to the Centre for approval.
    • The detailed project report (DPR) amounting to Rs 189.22 crore has been formulated for the Devika rejuvenation project and submitted for approval to the Ministry of Environment, Forests and Climate Change, Government of India (GOI).
    • The river holds religious significance as it is revered by Hindus as the sister of river Ganga.
    • Also known as Devika Nagari, it originates from the hilly Suddha Mahadev temple in Udhampur district and flows down towards western Punjab (now in Pakistan) where it merges with the Ravi river.
    • A meeting was held in Udhampur to review the status of the project under the National River Conservation plan.
    Scientists created First 3D-printed human corneas to treat blindness  
    • Scientists have created 3D printed human corneas that could solve the shortage of available eye donors and help millions of blind people gain sight again. Newcastle University in the UK, led the research.
    • As the outermost layer of the human eye, the cornea has an important role in focusing vision. Yet there is a significant shortage of corneas available to transplant, with 10 million people worldwide requiring surgery to prevent corneal blindness as a result of diseases such as trachoma, an infectious eye disorder.
    • In addition, almost 5 million people suffer total blindness due to corneal scarring caused by burns, lacerations, abrasion or disease.
    • The proof-of-concept research, published in the journal Experimental Eye Research, shows how stem cells from a healthy donor cornea were mixed together with alginate and collagen to create a solution that could be printed, a ‘bio-ink’.
    • Using a simple low-cost 3D bio-printer, the bio-ink was successfully extruded in concentric circles to form the shape of a human cornea. It took less than 10 minutes to print. 

    Researchers from US university develop self-healing 'robot skin'
    • Researchers at the Carnegie Mellon University have devised a method to counter the surface damage and electrical failure caused due to bending, stretching and impact loading in an electric circuit.
    • The team of researchers led by Carmel Majidi experimented with soft, deformable circuits that are flexible and cost-effective but prone to tearing and puncturing. Such materials are primarily used in robotic electronics where there is a lot of movement involved.
    • The researchers developed a new polymer which self-heals in case there is a damage in a circuit. It works in the same way neuroplasticity is supposed to work in humans. As neurons can form new synaptic networks to bypass diseased or damaged tissue, the new material forms new electric pathway to make sure that there is minimal or no failure.
    • The new material is basically liquid microdroplets of a gallium-indium based metal alloy inserted into a soft, elastomer shell.
    Upgraded Pinaka rocket successfully test-fired, range now 70km
    • An upgraded version of Pinaka rocket, with a guidance system and an enhanced range, was successfully test-fired from the Proof & Experiment Establishment (PXE) at Chandipur in Odisha.
    • The earlier Pinaka version, which was an unguided one, has now been upgraded into a guided version, with a navigation, guidance and control kit developed by the Research Centre, Imarat (RCI), Hyderabad, he said.
    • The RCI comes under the Defence Research and Development Organisation (DRDO).
    • According to a source in the DRDO, the conversion helped in enhancing the range and accuracy of Pinaka.
    • If its range was earlier 40 km, it is more than 70 km now
    • The success of the guided Pinaka has reinforced the technological strength of the country in converting the unguided systems into weapons of high precision.
    • The guided Pinaka was developed jointly by the Armament Research and Development Establishment (ARDE), Pune, the RCI, and the Defence Research and Development Laboratory (DRDL), Hyderabad.
    • The PXE, Chandipur, provided the range and launch support.
    Malaysia plans to build the island on strategic Singapore Strait rocks
    • Malaysia’s government planned to develop some offshore rocks which were the subject of a territorial dispute with Singapore.
    • The International Court of Justice (ICJ) awarded the outcrop, known as Middle Rocks, near the opening of the Straits of Singapore, to Malaysia in 2008. At the same time, the Netherlands-based court ruled the nearby Pedra Branca island belonged to Singapore.
    • Malaysia sought a review of that ruling last year, in the hope of restaking its claim to Pedra Branca.
    • Singapore was once part of Malaysia but they separated acrimoniously in 1965, clouding diplomatic and economic dealings for years. Some of the frostiest years were during Mahathir’s previous tenure as prime minister between 1981 and 2003.
    • The International Court of Justice (ICJ) is the principal judicial organ of the United Nations (UN). It was established in June 1945 by the Charter of the United Nations and began work in April 1946. The seat of the Court is at the Peace Palace in The Hague (Netherlands).
    WHO adopts the resolution on Digital Health proposed by India
    • The resolution on digital health brought out by India was adopted by the 71st World Health Assembly, the decision-making body of the World Health Organization (WHO). 
    • Resolution on #DigitalHealth - initiated by India - was unanimously adopted by the 71st World Health Assembly in Geneva. India received widespread praise for its leadership on this forward-looking agenda.
    • The resolution paves the path for WHO to establish a global strategy on digital health identifying priority areas including where WHO should focus its efforts and engages member states to optimize their health systems in sync with the global digital health agenda.
    • The resolution is the first step towards mainstreaming digital interventions in health including big data and its analytics, use of deep machine learning, artificial intelligence, internet of things and other emerging disciplines like genomics.  
    • Nadda had stressed on the importance of building digital health ecosystem partnerships with private healthcare providers, academia, health IT practitioners, industry, patient groups and regulatory bodies.
    • He had also said India was planning to create an integrated digital health platform and enable creation of electronic health records for the 1.3 billion people of India. 
    TRAI proposes the use of blockchain technology to curb spam calls, texts
    • Telecom regulator Trai today issued new draft norms to curb pesky calls and SMSes by using blockchain technology to ensure that telemarketing messages are sent only to those who have subscribed to them, and that too by authorized entities. 
    • Blockchain will ensure two things non-repudiative and confidentiality.
    • Only those authorised to access details will be able to access subscriber details and only when they need to deliver service. Trai will become the first organisation to implement
    • Telemarketing firms get registered with telecom companies to obtain subscriber details.
    • The new system will give access to only authorised agencies at the time they need to deliver service and details of only those subscribers who have agreed to receive the message. 
    • The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) is a statutory body set up by the Government of India under section 3 of the Telecom Regulatory Authority of India Act, 1997.
    • It is the regulator of the telecommunications sector in India. It consists of a Chairperson and not more than two full-time members and not more than two part-time members.
     Indian botanist Kamaljit Bawa to receive Linnean Medal for Botany
    • Indian botanist Kamaljit S. Bawa, president of Bengaluru-based non-profit Ashoka Trust for Research in Ecology and the Environment (ATREE), received the prestigious Linnean Medal in Botany from the Linnean Society of London on May 24.
    • Dr. Bawa is the first Indian to win the award ever since it was first constituted in 1888.
    • The scientist is being recognised for his pioneering research on the evolution of tropical plants, tropical deforestation, non-timber forest products and for decades of work on the biodiversity of forests in Central America, the Western Ghats and the Eastern Himalaya.
    • The Linnean Medal is awarded to a biologist every year by the Linnean Society of London (the world’s oldest active biological society founded in 1788 and named after famous Swedish biologist Carl Linnaeus who gave us one of the systems of naming plants and animals).
    • The first scientist to receive the Linnean Medal was Sir Joseph D.
    • Hooker who compiled the monumental seven-volume Flora of British India, the first ever comprehensive account of India’s plants.

    Download PDF file

    Ruthenium (Ru): the Fourth element showing magnetism at room temperature discovered
    • Scientists have discovered that the chemical element ruthenium (Ru) is the fourth element to have unique magnetic properties at room temperature. 
    • The discovery, led by researchers at the University of Minnesota in the US, could be used to improve sensors, devices in the computer memory and logic industry, or other devices using magnetic materials. 
    • The use of ferromagnetism, or the basic mechanism by which certain materials (such as iron) form permanent magnets.
    • Only three elements on the periodic table have been found to be ferromagnetic at room temperature - iron (Fe), cobalt (Co), and nickel (Ni).
    • The rare earth element gadolinium (Gd) nearly misses by only 8 degrees Celsius. 


    Download PDF file


    Marathi | मराठी


    राष्ट्रीय

    साहसी पर्यटनासंदर्भात प्रथमच दिशानिर्देश जाहीर
    • भारत सरकारच्या पर्यटन मंत्रालयाकडून प्रथमच देशामध्ये साहसी पर्यटनासंदर्भात दिशानिर्देश जाहीर करण्यात आलेली आहेत.
    • हे दिशानिर्देश भारतीय साहसी सहली ऑपरेटर संघ (ATOAI) यांच्या सहाय्याने तयार करण्यात आले आहेत. ही मार्गदर्शके पर्वतारोहण, ट्रेकिंग, बंगी जंपिंग, पॅराग्लायडिंग, कयाकिंग, स्कूबा डायविंग, स्नॉर्कलिंग, रिव्हर राफ्टिंग आणि अन्य खेळ अश्या कार्यक्रमांचा समावेश असलेल्या भू, हवाई आणि जलक्रिडा यांमध्ये सुरक्षितता बाळगण्यासाठी आहेत.
    केंद्र सरकारकडे मंजुरीसाठी जम्मू-काश्मीरचा ‘देविका नदी’ पुनरुज्जीवन प्रकल्पाचा प्रस्ताव
    • जम्मू व काश्मीर राज्य शासनाने सुमारे 189.22 कोटी रुपयांची गुंतवणूक असलेल्या देविका नदीपुनरुज्जीवन प्रकल्पाचा प्रस्ताव केंद्र शासनापूढे मंजुरीसाठी मांडला आहे.
    • हिंदू ग्रंथानुसार देविका नदीला गंगा नदीची बहीण मानले जाते, जी ‘देविका नगरी’ या नावानेही ओळखली जाते. या नदीचा उगम उधमपूर जिल्ह्यात पर्वतावरील शुध्द महादेव मंदिरापासून होतो आणि पश्चिम पंजाबच्या (आता पाकिस्तानमध्ये) दिशेनी वाहते, जिथे ती पुढे रावी नदीत विलीन होते.
    स्पॅम कॉल, SMS मर्यादित करण्यासाठी ब्लॉकचेन तंत्रज्ञानाचा वापर करावा: TRAI
    • भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरणाने (TRAI) ‘टेलिकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन्स कंज्यूमर प्रिफरन्स रेग्युलेशन-2018’ चा मसुदा जाहीर केला आहे. नव्या दिशानिर्देशकानुसार स्पॅम कॉल, SMS मर्यादित करण्यासाठी ब्लॉकचेन तंत्रज्ञानाचा वापर करण्याची सुचना दिली गेली आहे.
    • TRAI ने नियंत्रित करणार्‍या सँडबॉक्स पद्धतीमधील प्रस्तावित कार्यचौकट तैनात करण्याचा निर्णय घेतला आहे. हे एक सुरक्षित वातावरण आहे, ज्यात काही नियम शिथील केले जाऊ शकतात आणि त्यावर उपाययोजना करता येतात. 

    आंतरराष्ट्रीय

    सिंगापूर समुद्रधुनीमधील दगडी पृष्ठभागावर एक बेट बांधण्याची मलेशियाची योजना
    • मलेशियाच्या सरकारने सिंगापूर समुद्रधुनीमधील पाण्याबाहेर उंचावलेल्या दगडी पृष्ठभागावर एक बेट बांधण्याची योजना तयार केली आहे.
    • योजनेनुसार सिंगापूर समुद्रधुनीमधील ‘मिडल रॉक्स’ या प्रदेशाला एका बेटामध्ये रूपांतरित करण्यात येईल. 2008 सालच्या आंतरराष्ट्रीय न्यायालयाच्या निर्णयानंतर मलेशियाला प्राप्त झालेल्या या प्रदेशाला सिंगापूर पेड्रा ब्रँका म्हणून ओळखले जातेज्याला मलेशियात पुलौ बाटू पुतेह (व्हाईट स्टोन बेट) म्हटले जाते.
    डिजिटल आरोग्यासंबंधी भारताकडून प्रस्तुत ठराव WHO ने अंगिकारला
    • डिजिटल आरोग्यासंबंधी भारताकडून प्रस्तावित करण्यात आलेला ठराव जिनेव्हा येथे 71 व्या जागतिक आरोग्य सभेदरम्यान जागतिक आरोग्य संघटनेकडून (WHO) अंगिकारला गेला आहे.
    • डिजिटल आरोग्य तंत्रज्ञानाची सार्वत्रिक आरोग्य आच्छादनाला (UHC) मदत देण्या प्रचंड क्षमता आहे. तसेच यामधून आरोग्य सेवांची उपलब्धता, गुणवत्ता वर्धित करण्यास आणि स्वस्त होण्यास मदत मिळणार. याअंतर्गत आरोग्य क्षेत्रात कृत्रिम बुद्धिमत्ता, इंटरनेट ऑफ थिंग्ज आणि अन्य प्रगत तंत्रज्ञानाचा वापर वाढण्यास मदत मिळणार. तसेच डिजिटल आरोग्यासंबंधी वैश्विक धोरण आखण्यास WHOचा मार्ग प्रशस्त होतो. 

    पुरस्कार

    भारतीय वनस्पतीशास्त्रज्ञ कमलजीत बावा यांनी ‘लिनियन मेडल’ जिंकले
    • भारतीय वनस्पतीशास्त्रज्ञ कमलजीत एस. बावा यांनी वनस्पतीशास्त्रातला प्रतिष्ठित ‘लिनियन मेडल’ मिळवला आहे. हा सन्मान लंडनच्या लिनियन सोसायटीकडून दिला गेला.
    • डॉ. कमलजीत एस. बावा हे सन 1888 मध्ये देण्याचे सुरू केल्यापासून ‘लिनियन मेडल’ हा पुरस्कार मिळविणारे पहिले भारतीय आहेत. ते बंगळुरू येथील अशोक ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकॉलॉजी अँड द एनवायरनमेंट (ATREE) या ना-नफा संस्थेचे अध्यक्ष आहेत.
    • लिनियन मेडल हा सन्मान दरवर्षी लंडनच्या लिनियन सोसायटीकडून दिला जातो. लिनियन सोसायटी ही जीवशास्त्राशी संबंधित जगातली सर्वात जुनी सक्रिय संस्था आहे, जिची स्थापना सन 1788 मध्ये केली गेली. संस्थेचे नाव प्रसिद्ध स्वीडिश जीवशास्त्रज्ञ कार्ल लिनियस यांच्या स्मृतीत ठेवले गेले आहे, ज्यांनी वनस्पती आणि प्राण्यांना नाव देण्याची एक प्रणाली विकसित केली. हे पदक मिळविणारे सर जोसेफ डी. हूकर हे पहिले शास्त्रज्ञ होते.

    विज्ञान आणि तंत्रज्ञान

    अंधत्व दूर करण्यासाठी प्रथमच थ्रिडी-प्रिंटेड मानवी कॉर्निया ब्रिटनमध्ये विकसित
    • ब्रिटनमधील न्यूकॅसल विद्यापीठातील प्रा. चे कोन्नोन यांच्या नेतृत्वात संशोधकांच्या चमूने प्रथमच थ्रिडी-प्रिंटेड मानवी कॉर्निया विकसित केले आहे. यामुळे डोळे दान करणार्‍या दात्यांच्या कमतरतेची समस्या सोडवली जाऊ शकते आणि लाखो लोकांचे अंधत्व दूर करण्यासाठी मदत होऊ शकणार.
    • मानवी डोळ्याच्या बाह्य आवरणाचा थर म्हणजेच कॉर्नियाची दृष्टी केंद्रित करण्यामध्ये महत्त्वपूर्ण भूमिका असते. ट्रान्सॉमा, संक्रामक डोळ्यांचे आजार यामुळे येणारे कॉर्नियासंबंधी अंधत्व टाळण्यासाठी शस्त्रक्रियेसाठी कॉर्निया आवश्यक असल्याने जगभरातील 1 दशलक्ष लोकांना याचा फायदा होऊ शकतो. याव्यतिरिक्त, कॉर्नियल स्कार्फिंगमुळे जवळजवळ 5 दशलक्ष लोक पूर्ण अंधत्वासह जगत आहेत.
    अमेरिकेच्या संशोधकांनी स्वत:च ठीक होणारी 'रोबोट त्वचा' विकसित केली
    • कार्मेल मझीदी यांच्या नेतृत्वाखाली संशोधकांच्या चमूने रोबोटिक इलेक्ट्रॉनिक्स तंत्रज्ञानामध्ये वापरले जाऊ शकणारे एक नवीन पॉलिमर विकसित केले आहे, जे इलेक्ट्रॉनिक सर्किटमध्ये बिघाड झाल्यास स्वत:च बिघाड दुरुस्त करू शकते.
    • कार्नेगी मेलन विद्यापीठातील या संशोधकांनी रोबोट त्वचेच्या पृष्ठभागाला होणारे नुकसान टाळण्यासाठी तसेच मोडताना, खिचल्यामुळे आणि अन्य कारणांनी इलेक्ट्रिक सर्किटमध्ये येणार्‍या विद्युत बिघाडांना ठीक करण्यासाठी ही पद्धत विकसित केली आहे.
    • नवीन पॉलिमर मुळात मऊ, लवचिक अश्या बाह्य आवरणामध्ये घालण्यात आलेल्या गॅलियम-इंडिअम समर्थित मिश्रधातूचे द्रव सुक्ष्म-दवबिंदू आहेत.
    रुथेनिअम (Ru): खोलीच्या तापमानात चुंबकीय गुणधर्म असणारा चौथा पदार्थ
    • मिनेसोटा विद्यापीठातील संशोधकांकडून केल्या गेलेल्या एका नवीन प्रायोगिक शोधात रुथेनिअम (Ru)नामक रासायनिक पदार्थाने खोलीच्या तापमानात अद्वितीय चुंबकीय गुणधर्म प्रदर्शित केले आहे आणि तो खोलीच्या तापमानात चुंबकीय गुणधर्म असणारा चौथा एकमेव पदार्थ ठरला आहे. 
    • खोलीच्या तापमानात चुंबकीय गुणधर्म प्रदर्शित करणारे अन्य तीन पदार्थ म्हणजे - लोह (Fe), कोबाल्ट (Co) आणि निकेल (Ni).

    संरक्षण आणि सुरक्षा

    सुधारित पिनाका क्षेपणास्त्र आता 70 किलोमीटर दूरवर मारा करू शकणार
    • 30 मे रोजी ओडिशात चांदीपूर येथील परीक्षण स्थळावर ‘पिनाका’ क्षेपणास्त्रांच्या अद्ययावत केलेल्या गाइडन्स सिस्टमने सुसज्जित नव्या आवृत्तीची यशस्वीपणे चाचणी घेण्यात आली आहे.
    • 70 किलोमीटर दूरवरचे लक्ष्य भेदू शकणारे हे क्षेपणास्त्र मार्गदर्शित आहे आणि त्यासाठी हैद्राबादमधील DRDOच्या रिसर्च सेंटर इमरात (RCI) यांनी नेव्हिगेशन, गाइडन्स आणि कंट्रोल किट विकसित केली आहे. पूर्वीच्या आवृत्तीत गाइडन्स सिस्टम बसविलेली नाही आणि ते 40 किलोमीटरपर्यंत मारा करू शकते.

    Download PDF file




    No comments:

    Post a Comment