Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Tuesday, February 5, 2019

    Current affairs 5 February 2019 Hindi | 5 फरवरी 2019 करंट अफेयर्स हिंदी मे

    Views
    20181212_194241
    Evening News - Hindi-Current Affairs
    Current affairs 5 February 2019 Hindi | 5 फरवरी 2019 करंट अफेयर्स हिंदी मे

    यूरोपीय संघ ने गुएडो को वेनेजुएला के राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दी

    ब्रिटेन, ब्रिटेन, फ्रांस और यूरोपीय संघ के अन्य देशों ने 4 फरवरी को वेनेजुएला के विपक्ष के नेता जुआन गुएडो को अंतरिम नेता के तौर पर मान्यता दे दी। इससे पहले राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने मध्यावधि चुनाव कराने का अल्टीमेटम खारिज कर दिया था।
    फ्रांस, आस्ट्रिया, स्वीडन और डेनमार्क ने भी गुएडो को मान्यता दे दी थी।
    अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और कई लातिन अमेरिकी देशों से पहले ही मान्यता प्राप्त कर चुके गुएडो समाजवादी नेता मादुरो को सत्ता से हटने के लिए मजबूर करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वह अंतरिम सरकार बना सकें और नये चुनाव करा सकें।
    गुएडो को स्पेन सरकार की मान्यता देने की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने 35 वर्षीय नेशनल एसेम्बली से यथाशीघ्र चुनाव कराने की मांग की अगुवाई करने का आह्वान किया।
    Evening News - Hindi-Current Affairs
    Current affairs 5 February 2019 Hindi | 5 फरवरी 2019 करंट अफेयर्स हिंदी मे

    चुंबकीय उत्तरी ध्रुव में हो रहा तेजी से बदलाव

    धरती की उत्तरी दिशा अपनी जगह से खिसक रही है। पृथ्वी का चुंबकीय उत्तरी ध्रुव पिछले कुछ दशकों में बहुत तेजी से खिसक रहा है।
    4 फरवरी को वैज्ञानिकों ने एक अपडेट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि चुंबकीय उत्तरी ध्रुव हर साल करीब 55 किलोमीटर खिसक रहा है।
    इसने 2017 में अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा (आईडीएल) को पार कर लिया था और यह साइबेरिया की तरफ बढ़ते हुए फिलहाल कनाडाई आर्कटिक से आगे बढ़ रहा है।
    कोलाराडो यूनिवर्सिटी के भूभौतिकीविद एवं नये वर्ल्ड मैगनेटिक मॉडल के प्रमुख शोधकर्ता अर्नोड चुलियट ने बताया कि लगातार बदल रहे इसके स्थान की वजह से स्मार्टफोन एवं उपभोक्ता के इस्तेमाल वाले कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स के कंपासों में समस्या आ रही है। विमान एवं नौकाएं भी चुंबकीय उत्तर पर निर्भर रहती हैं।
    जीपीएस इसलिए प्रभावित नहीं हुआ है क्योंकि वह उपग्रह आधारित है। सेना नौवहन एवं पैराशूट उतारने के लिए इस बात पर निर्भर रहती है कि चुंबकीय उत्तर ध्रुव कहां है जबकि नासा, संघीय विमानन प्रशासन एवं अमेरिकी वन सेवा भी इसका इस्तेमाल करती है।
    हवाईअड्डे के रनवे के नाम भी चुंबकीय उत्तर की ओर उनकी दिशा पर आधारित होते हैं और ध्रुवों के घूमने पर उनके नाम भी बदल जाते हैं।
    मेरीलैंड यूनिवर्सिटी के भूभौतिकीविद डेनियल लेथ्रोप ने बताया कि इसका कारण पृथ्वी के बाहरी कोर में हलचल है।
    ग्रह के कोर में लोहे एवं निकल का गर्म तरल महासागर है जहां हलचल से विद्युतीय क्षेत्र पैदा होता है। वहीं चुंबकीय दक्षिणी ध्रुव उत्तर के मुकाबले बहुत धीमी गति से खिसक रहा है।
    Evening News - Hindi-Current Affairs
    Current affairs 5 February 2019 Hindi | 5 फरवरी 2019 करंट अफेयर्स हिंदी मे

    राष्ट्रीय नदी गंगा बिल, 2018


    राष्ट्रीय नदी गंगा (कायाकल्प, संरक्षण और प्रबंधन) विधेयक 2018" का मसौदा संघ के सशस्त्र बलों के रूप में गंगा संरक्षण वाहिनी के गठन का प्रावधान करता है।
    प्रस्तावित अधिनियम के तहत जिन अधिकारियों को अधिकृत किया गया है, उनकी शिकायत के आधार पर न्यायालय अपराध का संज्ञान लेगा।
    गंगा विधेयक 2018 में गंगा प्रोटेक्शन कॉर्प्स की नियुक्ति का भी सुझाव दिया गया था।
    सरकारी दस्तावेजों और मामले से संबंधित लोगों का कहना है कि इनके पास उन लोगों को गिरफ्तार करने का अधिकार होगा जो नदी को प्रदूषित करेंगे। यह नदी को साफ रखने और कायाकल्प करने में मदद करेंगे।
    इस विधेयक का उद्देश्य गंगा का जीर्णोद्धार करके उसका प्राचीन स्वरुप लौटाकर उसके निर्बाध प्रवाह को सुनिश्चित करना है।
    विधेयक का कहना है कि केंद्र सरकार का गंगा के प्रबंधन, विनियमन और विकास पर नियंत्रण रहेगा और इसे राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिया जाएगा क्योंकि इस नदी का खास महत्व है।
    विधेयक की धारा 54 के अनुसार यदि कोई कंपनी अपराध करती है तो, अपराध के समय कंपनी में उस समय मौजूद रहे हर शख्स को दोषी माना जाएगा।
    Evening News - Hindi-Current Affairs
    Current affairs 5 February 2019 Hindi | 5 फरवरी 2019 करंट अफेयर्स हिंदी मे

    संयुक्त अरब अमीरात में मुस्लिम संवाद के साथ पोप फ्रांसिस ने रचा इतिहास

    पोप फ्रांसिस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा की और ऐसा करने वाले वे दुनिया के 1,35,000 कैथोलिकों के पहले नेता बने।
    इस दौरान, पोप फ्रांसिस और इमाम शेख अहमद अल-तैयब ने किसी भी धर्म में आस्था रखने की स्वतंत्रता के लिए एक संयुक्त अपील की है।
    अबू धाबी के काहिरा में, सुन्नी इस्लाम के प्रतिष्ठित मदरसे अल-अजहर के इमाम शेख अहमद अल-तैयब ने पोप के साथ वार्ता की। दोनों धार्मिक नेताओं ने ‘विश्व शांति और एक साथ रहने की खातिर मानवीय भाईचारे’ को बढ़ावा देने के लिए एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।
    बता दें, इस्लाम की शुरुआत अरब प्रायद्वीप से ही हुई थी।
    फ्रांसिस कौन हैं :- कैथोलिक समुदाय के 266वें पोप हैं।
    पोप क्या है :- रोमन कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्म गुरु, रोम के बिशप एवं वैटिकन के राज्याध्यक्ष को पोप कहते हैं। 'पोप' का शाब्दिक अर्थ 'पिता' होता है।
    रोमन कैथोलिक :- कैथोलिक धर्म या रोमन कैथोलिक धर्म, ईसाई धर्म की एक मुख्य शाखा है जिसके अनुयायी रोम के वैटिकन नगर में स्थित पोप को अपना धर्माध्यक्ष मानते हैं। ईसाई धर्म की दूसरी मुख्य शाखा प्रोटेस्टैंट कहलाती है और उसके अनुयायी पोप के धार्मिक नेतृत्व को नहीं स्वीकारते। 

    केसीसी के तहत केंद्र शुरू करेगा नया अभियान

    सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत वित्तीय समावेशन के लिए किसानों को संतृप्त करने हेतु एक अभियान शुरू करने का फैसला किया है।
    कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अभियान का शुभारंभ वित्तीय संस्थानों के माध्यम से राज्य सरकारों के सहयोग से किया जाएगा।
    वित्तीय सेवा विभाग ने इस संबंध में वित्तीय संस्थानों को पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं।
    मंत्रालय ने कहा, लगभग सात करोड़ सक्रिय केसीसी हैं और बड़ी संख्या में केसीसी जारी करने से कृषि ऋण को बढ़ाने में मदद मिली है। इसने न केवल खाद्य सुरक्षा के उद्देश्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है बल्कि किसान की आय में भी वृद्धि की है।
    किसान क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य
    किसानों को उनकी ऋण की आवश्‍यकताओं (कृषि संबंधी खर्चों) की पूर्ति के लिए पर्याप्‍त एवं समय पर ऋण की सुविधा प्रदान करना साथ ही आकस्‍मिक खर्चों के अलावा सहायक कार्यकलापों से संबंधित खर्चौ की पूर्ति करना है।
    यह ऋण सुविधा एक सरलीकृत कार्यविधि के माध्‍यम से यथा आवश्‍यकता आधार पर प्रदान की जाती है।
    Evening News - Hindi-Current Affairs
    Current affairs 5 February 2019 Hindi | 5 फरवरी 2019 करंट अफेयर्स हिंदी मे

    दिग्गज मराठी अभिनेता रमेश भाटकर का निधन

    मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रमेश भाटकर 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें कैंसर था।
    रमेश भाटकर का जन्म 3 अगस्त, 1949 को हुआ था। उनके पिता वासुदेव भाटकर बड़े गायक और संगीतकार थे।
    उन्होंने 'चांदोबा चांदोबा भागलास का' नामक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।
    30 साल के करियर में उन्होंने 90 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया। साथ ही रमेश भाटकर ने 'दामिनी', 'कमांडर' और 'हेलो इन्स्पेक्टर' जैसे प्रसिद्ध टीवी सीरियल्स में भी काम किया था।

    Evening News - Hindi-Current Affairs
    Current affairs 5 February 2019 Hindi | 5 फरवरी 2019 करंट अफेयर्स हिंदी मे

    No comments:

    Post a Comment