Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Sunday, December 10, 2017

    एव्हनिंग न्यूज / Evening News /संध्याकाळच्या बातम्या

    Views
     Hindi 

    यूएई जल्द ही भारत में तीन नए कांसुलर कार्यालय खोलेगा:
    • नई दिल्ली में यूएई दूतावास ने घोषणा की है कि संयुक्त अरब अमीरात जल्द ही भारत में तीन नए कांसुलर कार्यालय खोलेगा। यह नए कार्यालय चंडीगढ़, चेन्नई और हैदराबाद में खोले जाएंगे।
    • दूतावास ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने वाले अमीरात के नागरिकों और भारतीयों दोनों के लिए उनकी यात्रा के दौरानसेवा के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन भी शुरू किया है।
    स्रोत-गल्फ न्यूज़
    संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल की राजधानी के रूप में येरुशलम की अमेरिकी मान्यता को खारिज किया:
    • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने येरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिका के फैसले की आलोचना की है। साथ ही अमेरिका को ये चेतावनी दी है कि ऐसा न करे क्योंकि ऐसा करने से उस क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा।
    • हालांकि अमेरिका अपने इस फैसले का मजबूती से बचाव कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थाई प्रतिनिधि निकी हेली ने शांति प्रक्रिया और द्वी-राष्ट्र समाधान के लिए ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई।
    • हेली ने कहा कि इजरायल में अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से येरुशलम ले जाने का फैसला एक सामान्य फैसला था क्योंकि विश्व के हर देश में अमेरिका के दूतावास उनकी राजधानियों में स्थित हैं।
    स्रोत-एनडीटीवी
    आसियान-
    भारत संपर्क शिखर सम्मेलन दिल्ली में आयोजित होगा:
    • आसियान-भारत संपर्क (कनेक्टिविटी) शिखर सम्मेलन (एआईसीएस) 11 से 12 दिसंबर को आयोजित होगा जिसमें भारत और आसियान देशों के वरिष्ठ मंत्री हिस्सा लेंगे।इस शिखर सम्मेलन का विषय ‘पावरिंग डिजिटल एंड फिजिकल लिंकेजेस फार एशिया इन द 21स्ट सेंचुरी’ है।
    • एआईसीएस सरकार के नीति निर्धारकों, वरिष्ठ अधिकारियों, निवेशकों, उद्योगपतियों और व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों और उद्यमियों को एक ही मंच पर लाएगा।
    • आसियान देशों में वियतनाम, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलयेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस, ब्रूनेई शामिल हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि जापान आसियान देश नहीं है, लेकिन फिर भी वह इस समिट में शामिल होगा।
    स्रोत-एयरवर्ल्डसर्विस
    भारत के पहले सीप्लेन ने मुंबई में उड़ान भरी:
    • बजट पैसेंजर कैरियर स्पाइसजेट ने 09 दिसंबर 2017 को मुंबई के गिरगांव चौपाटी में सीप्लेन का ट्रायल किया। कंपनी के अनुसार, जमीन और पानी दोनों के लिए अनुकूल इस विमान का यह दूसरे फेज का ट्रायल था। एयरलाइन ने कहा है कि जापान के सेतोची होल्डिंग्स के साथ मिलकर ट्रायल किए गए।
    • दोनों कंपनियां 6 महीने से भी ज्यादा समय से 10 और 14 सीट वाले छोटे एंफीबियस विमान (जल-थल दोनों पर उतरने में सक्षम) की संभावनाओं पर काम कर रही हैं।
    • सेतोची के स्वामित्व वाली कंपनी 'क्वेस्ट' दुनियाभर में जमीन और पानी दोनों से उड़ान भरने में सक्षम प्लेन बनाने के लिए जानी जाती है। पिछले 10 वर्षों से दुनियाभर में 200 कोडिएक क्वेस्ट विमान उड़ रहे हैं।
    स्रोत-एनबीटी
    बौधि पर्व: बौद्ध विरासत के समृद्ध उत्‍सव का उद्घाटन किया गया:
    • डॉ. महेश शर्मा ने 08 दिसम्‍बर 2017 को नई दिल्‍ली में बौधि पर्व: बौद्ध विरासत के समृद्ध उत्‍सव का उद्घाटन किया। बौधि पर्व के अंतर्गत बौद्ध विरासत की घनिष्‍ठ परंपरा दर्शायी गई है इस दौरान भारतीय और अंतर्राष्‍ट्रीय बौद्ध कलाओं और वास्‍तु की प्रदर्शनी, विशिष्‍ट शिक्षाविदों और बौद्ध धर्म के अनुयायी के बीच संवाद, बौद्ध संयासियों द्वारा बौद्ध धर्म के संदेशों का पाठ और चिंतन, बौद्ध धर्म पर फिल्‍मों का प्रदर्शन, नृत्‍य एवं संगीत, प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिताएं एवं खानपान के स्‍टॉल भी लगाए गए हैं।
    • इससे बिमस्‍टेक देशों की समृद्ध और समान परपंरा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। बिमस्‍टेक की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्‍न समारोहों के एक भाग के रूप में 8 से 10 दिसम्‍बर को बौधि पर्व बौध विरासत के समृद्ध उत्‍सव का आयोजन किया गया है।
    स्रोत-पीआईबी
    ईराक पूरी तरह से आईएसआईएस से मुक्त:
    • इराक ने पिछले कुछ वर्षों से दहशत का पर्याय बने संगठन आईएसआईएस के खिलाफ जारी जंग के खात्मे का ऐलान किया है। सीरिया बॉर्डर से सटे रेगिस्तानी इलाके से आईएसआईएस के आतंकियों के सफाये के बाद इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने ऐलान किया कि आईएस के खिलाफ युद्ध खत्म हो चुका है।
    • इराक के लिए निश्चित तौर पर यह ऐतिहासिक दिन है। उसे इस युद्ध में अमेरिकी सेना और कुर्द लड़ाकों का भी साथ मिला। इराक से सटे सीरिया में भी IS का करीब-करीब सफाया हो चुका है। जल्द ही सीरिया से भी खूंखार आतंकी संगठन का पूरी तरह सफाया हो सकता है।
    स्रोत-एनबीटी
    नेत्रहीन विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व अजय कुमार रेड्डी करेंगे:
    • नेत्रहीन क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने पांचवें वनडे विश्व कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इस नेत्रहीन विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल सात से 21 जनवरी तक पाकिस्तान और दुबई में होगा। भारत के अलावा, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।
    • आंध्र प्रदेश के अजय कुमार रेड्डी जनवरी 2018 में होने वाले नेत्रहीन विश्व कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।
    स्रोत-ज़ी न्यूज़
    ब्लैक होल का चुंबकीय क्षेत्र पूर्व में सोचे गए अनुमान से कम है: अध्ययन
    • ब्लैक होल - अपने गहन गुरुत्वाकर्षण के लिए जाने जाते हैं जोकि अपने अंदर सम्पूर्ण तारे को ही समा लेते हैं। लेकिन एक नए अध्ययन में इनकी चुंबकीय शक्ति एवं क्षेत्र पहले सोचे गए अनुमान की तुलना में कमजोर हो सकते हैं।
    • पृथ्वी से 80000 प्रकाश वर्ष दूर एक 64-किलोमीटर चौड़ा V404 Cygni नामक ब्लैक होल ने ब्रह्मांड में गुरुत्वाकर्षण के गहरे कुएं के आसपास के चुंबकीय क्षेत्र का पहला सटीक माप प्राप्त किया है।
    स्रोत-इंडियन एक्सप्रेस
    केंद्र ने मेघालय में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र की स्थापना के लिए 75 करोड़ रुपये की मंजूरी दी:
    • मेघालय में एक लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) बॉटलिंग संयंत्र स्थापित करने के लिए केंद्र ने 75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। मेघालय इस क्षेत्र का एकमात्र राज्य है जिसमें कोई बॉटलिंग प्लांट नहीं है।
    • केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नए बॉटलिंग प्लांट का निर्माण शिलांग में स्थित मौजूदा स्थल पर किया जाएगा।
    स्रोत-एयरवर्ल्डसर्विस
    असम सरकार देश के सबसे स्वच्छ तीर्थ स्थल के रूप में कामख्या मंदिर को तैयार करेगी:
    • असम सरकार को उम्मीद है कि प्रसिद्द कामख्या मंदिर देश का सबसे स्वच्छ तीर्थ स्थल बनेगा।
    • गुवाहाटी में निलाचल पहाड़ी के ऊपर स्थित मंदिर परिसर में कामख्या विकास परियोजना का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण बड़ी संख्या में कामख्या आने वाले भक्तों में सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
    स्रोत-बिज़नेस स्टैण्डर्ड


    English 



    NASA's 'SuperTIGER' balloon to study cosmic particles
    NASA scientists in Antarctica are set to launch a balloon-borne instrument to collect information on cosmic rays, high-energy particles from beyond the solar system that enters Earth's atmosphere every day.
    Super Trans-Iron Galactic Element Recorder:
    • The instrument, called the Super Trans-Iron Galactic Element Recorder (SuperTIGER), is designed to study rare heavy nuclei, which hold clues about where and how cosmic rays attain speeds up to nearly the speed of light.
    • It will be launched on December 10. In 2013, the SuperTIGER had broken flight duration records while flying over Antarctica.
    • The previous flight of SuperTIGER lasted 55 days, setting a record for the longest flight of any heavy-lift scientific balloon.
    The most common cosmic ray particles are protons or hydrogen nuclei, making up roughly 90 percent, followed by helium nuclei (eight percent) and electrons. The remainder contains the nuclei of other elements, with dwindling numbers of heavy nuclei as their mass rises. With SuperTIGER, researchers are looking for the rarest of the rare - so-called ultra-heavy cosmic ray nuclei beyond iron, from cobalt to barium.
    Heavy elements, like the gold in your jewelry, are produced through special processes in stars, and SuperTIGER aims to help us understand how and where this happens. Over the past two decades, evidence accumulated from detectors on NASA's Advanced Composition Explorer satellite and SuperTIGER's predecessor, the balloon-borne TIGER instrument, has allowed scientists to work out a general picture of cosmic ray sources.
    SuperTIGER is funded by the NASA Headquarters Science Mission Directorate Astrophysics Division. 

    Marathi



    वैश्विक किरणांचा अभ्यास करण्यासाठी NASA 'सुपरटायगर' पाठवणार आहे

    आपल्या सौरमालेच्या पलीकडून पृथ्वीच्या वातावरणामध्ये दररोज प्रत्येक क्षणाला प्रवेश करणार्‍या वैश्विक किरणांमधील उच्च-ऊर्जा कणांची माहिती गोळा करण्यासाठी एका फुग्याच्या सहाय्याने 'सुपरटायगर'नावाचे एक उपकरण पृथ्वीच्या कक्षेत पाठवले जाणार आहे. अंटार्क्टिकामधून हा फुगा 10 डिसेंबरला अवकाशात पाठवला जाण्याचे अपेक्षित आहे.
    हा फुगा जवळजवळ 130,000 फूट (40,000 मीटर) ची उंची गाठू शकतो आणि वातावरणाच्या 99.5% च्या अधिक तरंगू शकतो. सेंट लुईस येथील वॉशिंग्टन विद्यापीठातील रॉबर्ट बिन्स हे या शास्त्रीय अभ्यासाचे प्रधान अन्वेषक आहेत.
    या शोधाचे महत्त्व काय आहे?
    संशोधक याचा शोध घेत आहे की "आपण सर्वजन तार्‍यांची धूळ आहोत, परंतु ही धूळ कुठे आणि कशी तयार झाली याचा शोध घेण्याचा प्रयत्न केल्यास आपल्याला आपली आकाशगंगा आणि त्यात आपले स्थान याची माहिती चांगल्याप्रकारे समजण्यास मदत होईल."
    'सुपरटायगर' बाबत
    सुपर ट्रान्स-आयर्न गॅलेक्टिक एलीमेंट रेकॉर्डर ('सुपरटायगर' / SuperTIGER) या उपकरणाची रचना दुर्मिळ उच्च भार असलेल्या अणूंचा अभ्यास करण्यासाठी तयार केले गेले आहे, ज्यामुळे वैश्विक किरण कुठे आणि कशी जवळजवळ प्रकाशाची गती प्राप्त करतात यासंबंधी सुस्पष्टता येणार.
    सर्वात सामान्य वैश्विक किरणाचे कण मुख्यताः प्रोटॉन किंवा हायड्रोजन केंद्रक (nuclei) चे असते, ज्याचे प्रमाण जवळजवळ 90% असते. त्यानंतर त्यामध्ये हीलियम केंद्रक (8%) आणि इलेक्ट्रॉन (1%) देखील असतात. जसजसे त्यांचे वस्तुमान वाढते तसेतसे उर्वरित प्रमाणात इतर घटकांचे केंद्रके असतात. संशोधक 'सुपरटायगर' च्या सहाय्याने दुर्मिळपेक्षा दुर्मिळ ‘अल्ट्रा-हेवी वैश्विक किरण केंद्रक’ चा शोध घेणार आहेत, जे लोहच्या पुढे कोबाल्टपासून ते बेरियम पर्यंतच्या केंद्रकाच्या वजनाचे असतात.
    पूर्वीही 'सुपरटायगर' ने 55 दिवसांचे उड्डाण घेतले होते आणि त्याने अधिक वजनी भार वाहून नेणार्‍या शास्त्रीय फुगाची प्रदीर्घ उड्डाण यासाठी विक्रम देखील तयार केला आहे.

    No comments:

    Post a Comment