Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Monday, February 4, 2019

    Current affairs 4 February 2019 Hindi | 4 फरवरी 2019 करंट अफेयर्स हिंदी मे

    Views
    20181212_194241
    Evening News - Hindi-Current Affairs

    हिरासत में लिए गए शरणार्थी ने साहित्यिक पुरस्कार जीता
    बेहरोज बुचानी ने ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष साहित्य पुरस्कार जीता है।
    बेहरोज ने अपने मोबाइल फोन पर यह पुस्तक लिखी और एक समय में एक अध्याय को व्हाट्सएप के माध्यम से वितरित भी किया। बेहरोज बुचानी ने साहित्य के लिए अपनी पुस्तक 'नो फ्रेंड्स द माउंटेंस' के साथ $ 72,390 का विक्टोरियन पुरस्कार जीता।
    उन्होंने अपनी मूल फ़ारसी में पुस्तक लिखी और ऑस्ट्रेलिया में एक अनुवादक को भेजा। पुरस्कार की घोषणा 31 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में एक समारोह में की गई थी, एक देश जो बुचानी को कभी भी जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
    बेहरोज बुचानी ने कहा की मैं इस उपलब्धि का जश्न नहीं मनाना चाहता, जबकि मैं अभी भी अपने आसपास कई निर्दोष लोगों को पीड़ित देखता हूं।”
    बेहरोज बुचानी ऑस्ट्रेलिया की हार्डलाइन इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत लोगों के इलाज के एक प्रमुख आलोचक रहे हैं।

    Evening News - Hindi-Current Affairs


    संचार उपग्रह जीसैट -31 को लॉन्च करेगा इसरो
    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 6 फरवरी को अपने 40वें संचार उपग्रह जीसैट -31 को फ्रेंच गुएना के अंतरिक्षयान से प्रक्षेपित करने के लिए तैयार है।
    अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार उपग्रह का जीवनकाल 15 साल का है। कक्षा के अंदर मौजूद कुछ उपग्रहों पर परिचालन संबंधी सेवाओं को जारी रखने में यह उपग्रह मदद मुहैया करेगा और जियोस्टेशनरी कक्षा में केयू-बैंड ट्रांसपोंडर की क्षमता बढ़ायेगा।
    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि 2,535 किलोग्राम वजनी उपग्रह को फ्रेंच गुएना में कुरू से एरिएन-5 (वीए247) के माध्यम से प्रक्षेपित किया जाएगा।
    इसरो के अनुसार, जीसैट-31 का इस्तेमाल सहायक वीसैट नेटवर्कों, टेलीविजन अपलिंक्स, डिजिटल उपग्रह समाचार जुटाने, डीटीएच टेलीविजन सेवाओं, सेलुलर बैक हॉल संपर्क और इस तरह के कई ऐप्लीकेशन में किया जायेगा।
    इसरो ने कहा कि यह उपग्रह बड़े महासागर क्षेत्र में व्यापक बीम कवरेज प्रदान करेगा, जिसमें अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर  बड़ा हिस्सा शामिल होगा।
    इसरो
    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, भारत का राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान है जिसका मुख्यालय बेंगलुरू कर्नाटक में है।

    Evening News - Hindi-Current Affairs

    नाटो का 30वां सदस्य बना मैसिडोनिया
    उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने 2 फरवरी को कहा कि उसके 29 सदस्यों ने मैसिडोनिया के लिए गठबंधन का 30वां सदस्य बनने का रास्ता साफ कर दिया है।
    ”नाटो महासचिव जेन स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि 6 फरवरी को NATO मित्र राष्ट्र और मैसेडोनिया के साथ परिग्रहण प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
    मेसिडोनियन विदेश मंत्री निकोला दिमित्रोव नाटो मुख्यालय में समारोह में भाग लेंगे, उन्होंने कहा।
    नाटो
    उत्‍तरी एटलांटिक संधि संगठन (नार्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो)) एक सैन्य गठबंधन है, जिसकी स्थापना 4 अप्रैल 1949 को हुई। इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स (बेल्जियम) में है।

    Evening News - Hindi-Current Affairs

    स्मृति मंधाना ICC ODI महिला रैंकिंग में नंबर 1 पर
    भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई हैं।
    मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में ढेर सरे रन बटोरे, जिसकी मदद से उन्होंने 2 फरवरी को जारी ताजा रैंकिंग 3 पायदान की छलांग लगाई।
    मंधाना के अब 751 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि दूसरे पायदान पर मौजूद एलिस पेरी मंधाना से 70 रेटिंग अंक (681) पीछे हैं।
    इस सीरीज में मंधाना ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ा था। अब वह वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी और मेग लैनिंग से ऊपर पहुंच गई हैं।
    मंधाना साल 2018 की शुरुआत से ही वनडे क्रिकेट में फॉर्म में हैं। साल 2018 से अब तक खेले 15 मैचों में वह 2 शतक और 8 हाफ सेंचुरी लगा चुकी हैं।
    वहीं भारतीय कप्तान मिताली राज को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह 5वें पायदान पर हैं।
    भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

    Evening News - Hindi-Current Affairs

    भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से एकदिवसीय श्रृंखला जीती
    भारतीय टीम ने वेलिंगटन में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 35 रन से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
    अंबति रायडू को 'मैन ऑफ द मैच' और मोहम्मद शमी को 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया, लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए थे।
    भारत 52 साल से न्यूजीलैंड का दौरा कर रहा है, लेकिन इससे पहले वह कभी भी किसी भी फॉर्मेट में एक सीरीज में चार मैच नहीं जीत पाया था।
    केदार जाधव ने मैच में 34 रन की पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर के 1000 रन पूरे कर लिए हैं। जाधव ने वनडे करियर में अब तक 54 मैच खेलकर 1002 रन बनाए हैं।

    Evening News - Hindi-Current Affairs

    30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ
    राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, भारत में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में मनाया जाता है।
    इस बार 4 फरवरी 2019 से 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ, बता दें इसका समापम 10 फरवरी को होगा।
    इस बार की थीम या विषय है - ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’।
    राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा की थीम के साथ अलग-अलग जगहों पर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
    इस दौरान विभिन्न जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। साथ ही बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों की काउंसलिंग की जाएगी।


    Evening News - Hindi-Current Affairs


    4 फ़रवरी को मनाया गया विश्व कैंसर दिवस
    विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष 4 फ़रवरी को मनाया जाता है। वर्ष 2019 से 2021 तक के लिए विश्व कैंसर दिवस की थीम आई एम एंड आई विल (i m and i will) रखी गई है।
    वर्तमान में, दुनिया भर में हर साल 76 लाख लोग कैंसर से दम तोड़ते हैं जिनमें से 40 लाख लोग समय से पहले (30-69 वर्ष आयु वर्ग) मर जाते हैं।
    इसीलिए यह दिवस कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, लोगों को शिक्षित करने, इस रोग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुनिया भर में सरकारों और व्यक्तियों को समझाने तथा हर साल लाखों लोगों को मरने से बचाने के लिए मनाया जाता है।
    1933 में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया।

    Evening News - Hindi-Current Affairs

    No comments:

    Post a Comment