Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Saturday, February 2, 2019

    Current affairs 2 February 2019 Hindi | 2 फरवरी 2019 करंट अफेयर्स हिंदी मे

    Views
    20181212_194241
    Evening News - Hindi-Current Affairs


    2019-20 का अंतरिम केन्‍द्रीय बजट संसद में पेश
    वित्‍तमंत्री पीयूष गोयल ने 1 फरवरी को 2019-20 का अंतरिम केन्‍द्रीय बजट संसद में पेश किया। 
    लोकसभा में वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्‍तमंत्री ने कहा कि इस वर्ष वित्‍तीय घाटा सकल घरेलू उत्‍पाद - जी डी पी का तीन दशमलव चार प्रतिशत रहेगा और चालू खाता घाटा जी डी पी का दो दशमलव पांच प्रतिशत रहने की संभावना है।
    प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना: वित्तमंत्री ने कहा कि छोटे और सीमांत किसानों को समर्थन देने तथा उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्‍य से प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना शुरू की गई है। वित्‍तमंत्री ने कहा कि दो हेक्‍टेयर से कम भूमि वाले किसानों को प्रत्‍यक्ष अंतरण के माध्यम से छह हजार रूपये प्रतिवर्ष दिये जायेंगे।
    अंतरिम बजट 2019-20 की मुख्‍य बातें हैं – प्रत्‍यक्ष आय सहायता के साथ 12 करोड़ छोटे व सीमांत किसानों के लिए एक बड़ी योजना, असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कामगारों के लिए पेंशन योजना, 5 लाख वार्षिक तक की आमदनी के लिए आयकर में छूट, स्‍टैम्‍प ड्यूटी में सुधार, रक्षा के लिए अब तक का सबसे अधिक 3 लाख करोड़ रुपये का आवंटन, पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के लिए 58,166 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन, हरियाणा के लिए एक नया एम्‍स, विदेशी फिल्‍म निर्माताओं के समान भारतीय फिल्‍म निर्माताओं को भी एकल खिड़की सुविधा, अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों समेत कमजोर वर्गों एवं शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, ढांचागत सुविधाओं के लिए बजट आवंटन में बढ़ोत्‍तरी, 1.5 करोड़ मछुआरों के लिए मत्‍स्‍य पालन को एक पृथक विभाग बनाना आदि।


    किसान सुविधा ऋण की शुरुआत
    उज्जीवन लघु वित्तीय बैंक द्वारा लघु और सीमांत किसानों के लिए 'किसान सुविधा ऋण’ शुरू किया गया है।
    योजना उत्पादों और सेवाओं के साथ पिरामिड के निचले हिस्से तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
    किसान सुविधा ऋण का उपयोग किसानों द्वारा कृषि और संबद्ध गतिविधियों दोनों के लिए किया जा सकता है। उत्पाद को विशेष रूप से विभिन्न संबद्ध और कृषि गतिविधियों के लिए ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
    यह बड़े बाजार खंड की अनुकूलित जरूरतों को पूरा करने के लिए 60000 रुपये से लेकर 2 लाख रूपये राशि वाले व्यक्तियों को ऋण प्रदान करता है।
    उज्जीवन लघु वित्त बैंक
    इसका मुख्यालय बेंगलुरु,में है और इस बैंक के एमडी और सीईओ का नाम स्मिथ घोष है।


    पंजाब : 'स्मार्ट विलेज कैंपेन' के लिए 385 करोड़ रुपये की मंजूरी
    पंजाब सरकार ने ग्रामीण बुनियादी ढांचे के लिए चल रहे निर्माण कार्यों के ग्रामीण विकास और आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए 384.40 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी है।
    'स्मार्ट विलेज कैंपेन' नामित इस योजना को 14वें वित्तीय आयोग और मनरेगा के कार्यों से प्राप्त धनराशि से वित्तपोषित किया जाएगा।
    मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई।
    एसवीसी का उद्देश्य बुनियादी ढांचे के निर्माण और आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए चल रही सरकारी योजनाओं के पूरक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति में सुधार करना है।
    इस योजना के तहत उपायुक्तों को प्रखंड विकास और पंचायत अधिकारियों एवं अन्य विभागों से मिले प्रस्तावों पर काम करना होगा।
    यह योजना पंजाब के कुल 13,276 गावों में लागू की जाएगी।



    राजीव नयन चौबे ने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली
    राजीव नयन चौबे ने 1 फरवरी को संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। आयोग के अध्यक्ष अरविन्द सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई।
    राजीव नयन चौबे तमिलनाडु संवर्ग के 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
    उन्होंने अपने 35 वर्षीय सेवा काल में केन्द्र और राज्य में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।
    संघ लोक सेवा आयोग
    संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission (UPSC)), भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है, जो भारत सरकार के लोक सेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है।
    संविधान के अनुच्छेद 315-323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान है। अल्का सिरोही इसकी निवर्तमान अध्यक्ष हैं।



    राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
    30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन चार से 10 फरवरी तक किया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
    महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक मोटर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।
    यह गांधीजी के जीवन में महत्वपूर्ण दो स्थानों को जोड़ेगी। यह रैली बांग्लादेश में ढाका जाने से पहले भारत में साबरमती, पोरबंदर, दांडी, यरवदा, सेवाग्राम, जबलपुर, लखनऊ, गोरखपुर, चौरी चौरा, चंपारण, शांतिनिकेतन और कोलकाता से होकर गुजरेगी।
    इसका समापन 24 फरवरी को म्यांमार के यंगून में होगा। मोटर रैली यंगून तक पहुंचने के लिए लगभग 7250 किमी की दूरी तय करेगी।
    सात फरवरी को जिला के सभी शिक्षण संस्थाओं की बसों को चेक किया जाएगा। इसी प्रकार आठ फरवरी को तिपहिया टेंपो चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी।
    इस बार की थीम या विषय है - ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’।


    प्रधानमंत्री ने 2 फरवरी 2019 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जाएंगे
    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 2 फरवरी 2019 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर शहर जाएंगे।
    इस दौरान वह 294 किलोमीटर लंबे अंडाल-सेंथिया-पाकुर-मालदा तथा खाना-सेंथिया रेल सेक्‍शन के विद्युतीकरण का कार्य राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।
    प्रधानमंत्री इस मौके पर हिजली-नारायणगढ सेक्‍शन पर तीसरी रेल लाइन भी राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।
    प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल में जहां से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत कर रहे हैं उसका अपना एक रानजैतिक महत्व है। यहां मतुआ समुदाय की अच्छी खासी आबादी है। मूल रूप से यह समुदाय पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से यहां आया था।
    पश्चिम बंगाल में इसकी आबादी 30 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। राज्य की पांच सीटों पर इस समुदाय का सीधा-सीधा प्रभाव है।

    No comments:

    Post a Comment