पूर्व वित्त सचिव अशोक चावला ने 11 जनवरी को द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (TERI ''The Energy and Resources Institute'') के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
इससे पहले उन्होंने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के चेयरमैन पद से भी तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था। चावला 28 मार्च, 2016 को एनएसई के चेयरमैन बने थे।
वह नागर विमानन सचिव और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा चावला ने पिछले साल यानी नवंबर-2018 में यस बैंक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था।
परीक्षा उपयोगी
- अशोक चावला गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
- अशोक चावला भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग के पूर्व प्रमुख भी थे।
- टेरी की स्थापना 1974 में की गई थी।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2019 का समापन
खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2019 की 10 जनवरी को शुरुआत हुई थी और इसका समापन 13 जनवरी को हुआ।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2019 में महाराष्ट्र ने 156 मेडल के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, दूसरे नंबर पर दिल्ली की टीम रही जिसके 107 अंक थे।
इस खेल महोत्सव में 6000 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इसमें अंडर-17 और अंडर-21 वर्ग में कुल 18 खेलों का आयोजन हुआ। इन खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, हॉकी, फुटबाल, कुश्ती आदि शामिल थे।
अंक तालिका में शीर्ष तीन
महाराष्ट्र : 56 स्वर्ण, 44 रजत, 56 कांस्य
दिल्ली : 42 स्वर्ण, 27 रजत, 38 कांस्य
हरियाणा : 33 स्वर्ण, 34 रजत, 36 कांस्य
Evening News - Hindi-Current Affairs
|
बेंगलुरु रैप्टर्स ने अपना पहला पीबीएल खिताब जीता
किदांबी श्रीकांत की अगुवाई में बेंगलुरु रैप्टर्स ने 13 जनवरी 2019 को कांतिरावा स्टेडियम में मुंबई रॉकेट्स को 4-3 से हराते हुए प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन का खिताब जीत लिया।
पहला मैच मिश्रित युगल का हुआ। जहां मुंबई रॉकेट्स के किम जी जुंग और पिया जेबादिया बेनार्देथ की जोड़ी ने अपने ट्रम्प मैच में मार्कस एलिस और लॉरेन स्मिथ को 15-8, 15-14 हराया और अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरा मैच पुरुष एकल का हुआ, जिसमें बेंगलुरू के कप्तान श्रीकांत ने मुंबई के एंटोनसेन को 15-7, 15-10 से हराया और स्कोर 2-1 कर दिया।
तीसरा मैच महिला एकल का हुआ, जहां बेंगलुरू की थी थ्रांग वू ने ट्रम्प मैच में मुंबई की श्रेयांसी परदेसी को 15-8, 15-9 से हराया और स्कोर 3-2 कर दिया, क्योंकि यह ट्रम्प मैच था, इसलिए बेंगलुरू को 2 अंक हासिल हुए।
चौथा मैच पुरुष एकल का था। जिसमें मुंबई के समीर ने बेंगलुरू के साई प्रणीत को 7-15, 15-12, 15-3 से हराकर अपनी टीम को 3-3 की बराबरी पर ला दिया था।
पांचवा और निर्णायक मैच पुरुष युगल का हुआ, जहां बेंगलुरू के मोहम्मद अहसान और हैंड्रा सेतियावान की जोड़ी ने मुंबई के ली योंग देई और किम जी जुंग की जोड़ी को 15-13, 15-10 मात देकर स्कोर 4-3 कर दिया और टीम को खिताब दिलाया।
Evening News - Hindi-Current Affairs
|
RBI ने ब्रह्म दत्त को यस बैंक के अध्यक्ष के रूप में मंजूरी दी
यस बैंक ने 12 जनवरी को पूर्व आईएएस अधिकारी और अपने निदेशक मंडल के सदस्य ब्रह्म दत्त को अपना अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया और भारतीय रिजर्व बैंक ने इसकी मंजूरी दे दी है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैकिंग नियमन कानून-1949 के प्रावधानों के अनुसार और ब्रह्म दत्त के असाधारण अनुभव को देखते हुए उनकी नियुक्ति की अनुमति दे दी है। वह चार जुलाई 2020 तक इस पद पर रहेंगे।
ब्रह्म दत्त, इस बैंक से जुलाई 2013 बैंक में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर से शामिल हैं। साथ ही पिछले करीब साढ़े पांच साल में वह निदेशक मंडल की करीब-करीब सभी उप-समितियों में रहे हैं।
वर्तमान में वह नियुक्ति और वेतनभत्ता समिति के अध्यक्ष हैं। दत्त ने 37 साल की सरकारी सेवा में केंद्र सरकार और कर्नाटक सरकार के अहम विभागों में कार्य किया है। सेवानिवृत्ति के समय वह केंद्रीय सचिवालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव थे।
Evening News - Hindi-Current Affairs
|
सिक्किम ने वन फैमिली वन जॉब योजना शुरू की
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने ''वन फैमेली वन जॉब योजना'' पर अमल शुरू कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 12 जनवरी को एक समारोह का आयोजन कर 12 हजार युवाओं को तृतीय व चौथे दर्जे के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा।
गंगटोक के पालजोर स्टेडियम में इसके लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 हजार बेरोजगार युवाओं को अस्थायी तौर पर नियुक्त किया गया है। अगले पांच वर्ष के बाद सभी को स्थायी कर दिया जाएगा।
विगत दिनों में राज्य सरकार ने 10 हजार अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया गया।
बीस हजार और लोगों को नौकरी मिलने के बाद सिक्किम में सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब एक लाख तक पहुंच जाएगी।
Evening News - Hindi-Current Affairs
|
भारतीय विनिर्माण बैरोमीटर रिपोर्ट 2019
फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने भारतीय विनिर्माण बैरोमीटर रिपोर्ट 2019 तैयार की है।
इस रिपोर्ट्स को उन कंपनियों के सर्वेक्षण के आधार पर तैयार किया गया है जिनका योगदान विनिर्माण सकल घरेलु उत्पाद में लगभग 12% है।
रिपोर्ट्स से जुड़े मुख्य बिंदु
- अगले 12 महीने में घरेलु बाज़ार टेक्नोलॉजी तथा निवेश के विस्तार से भारत में काफी तीव्र गति से विकास होगा।
- इस सर्वेक्षण में 58% कंपनियों के शामिल मत के अनुसार सेक्टर में कम से कम 5% की वृद्धि होगी।
- घरेलु बाज़ार के अनुकूल होने के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.3-7.7% के बीच रह सकती है।
Evening News - Hindi-Current Affairs
|
यूएई और सऊदी अरब की खाद्य सुरक्षा चिंताओं को दूर करेगा भारत
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने 13 जनवरी को भारतीय उद्योग परिसंघ को सम्भोधित करते हुए घोषणा की है कि यूएई और सऊदी अरब ने अपने खाद्य सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए भारत से मदद लेने का फैसला किया है।
सुरेश प्रभु यहां भारतीय उद्योग परिसंघ के एक शिखर सम्मेलन में 44 देशों के प्रतिनिधियों के साथ दोनों देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद एक प्रेस वार्ता कर रहे थे, जब उन्होंने इस बात की जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सरकार देश में पहली हवाई मालवहन नीति 15 जनवरी को लागू करेगी।
बता दें, कि साझेदारी शिखर सम्मेलन सीआईआई का वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम है और इसे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया था।
भारतीय उद्योग परिसंघ का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
इसके अध्यक्ष का नाम राकेश भारतीय मित्तल है और इसकी स्थापना 1895 में की गई थी।
Evening News - Hindi-Current Affairs
|
No comments:
Post a Comment