Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Monday, October 1, 2018

    Evening News 1 October 2018 Hindi/English/Marathi-Current Affairs इवनिंग न्यूज़ 1 ऑक्टोबर 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स

    Views



    Evening News 1 October 2018 Hindi/English/Marathi-Current Affairs
    इवनिंग न्यूज़ 1 ऑक्टोबर 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स





    Hindi | हिंदी

    1 अक्टूबर को मनाया गया ‘अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस’

    • 1 अक्टूबर को सम्पूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय है--'वृद्धजन के मानवाधिकारों का सम्मान’।
    • संयुक्त राष्ट्र ने विश्व में बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय को समाप्त करने के लिए और लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए 14 दिसम्बर, 1990 को यह निर्णय लिया कि हर साल '1 अक्टूबर' को 'अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस' के रूप में मनाकर हम बुजुर्गों को उनका सही स्थान दिलाने की कोशिश करेंगे।
    • 1 अक्टूबर, 1991 को पहली बार 'अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस' मनाया गया, जिसके बाद से इसे हर साल इसी दिन मनाया जाता है।

    प्रतिस्पर्धा अधिनियम की समीक्षा के लिए प्रतिस्पर्धा अधिनियम समीक्षा समिति का गठन

    • केंद्र सरकार ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम की समीक्षा के लिए प्रतिस्पर्धा अधिनियम समीक्षा समिति का गठन किया है।
    • बता दें, 'प्रतिस्पर्धा कानून समीक्षा समिति' का नेतृत्व इंजेती श्रीनिवास कर रहे हैं।
    • वर्ष 2002 में प्रतिस्पर्धा अधिनियम पारित के बाद भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की स्थापना की गई।
    • वर्ष 2009 से भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कार्य करना प्रारंभ किया और देश में प्रतिस्पर्धा के विकास और बाजार में उचित नीतियों के प्रयोग से कार्य किया।
    • गत 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि हुई है और आज भारत दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 7000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

    • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 30 सितम्बर को गुजरात में 7000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
    • इनमें मूंदड़ा बंदरगाह पर बना तरल पेट्रोलियम गैस यानी एलएनजी टर्मिनल, अंजार-मूंदडा बंदरगाह गैस ट्रांसमशिन परियोजना और पालनपुर-पाली-बाड़मेर गैस पाइप लाइन परियोजना शामिल है।
    • मोदी ने कच्‍छ जिले में अंजार के निकट सतपार गांव से 6000 करोड़ रुपये से अधिक की इन परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
    • इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने 1120 करोड़ रुपये लागत की अमूल डेयरी की छह परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
    • प्रधानमंत्री ने 11 किसानों के मुजकुंआ, सौर ऊर्जा सहकारी समूह का भी उद्घाटन किया।
    • इसका उद्देश्‍य अतिरिक्‍त बिजली कंपनी को बेचकर किसानों की आय दोगुनी करना है।
    • उन्‍होंने वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अमूल डेयरी के एक संयत्र की आधारशिला भी रखी।

    भारत ने तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में तीन पदक जीते

    •  30 सितम्बर को तुर्की के सैमसन में खेले गए तीरंदाजी के वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
    • बता दें, दीपिका ने विश्व कप खिताबी मुकाबलों में पांचवीं बार मेडल जीता है, इससे पहले वह चार बार रजत पदक जीत चुकी हैं।
    • भारतीय कंपाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने एक दिन पहले यानी 29 सितम्बर को कोरिया के किम जोंगहो को हराकर तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में कांस्य पदक जीता था।
    • अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वी ने मिलकर कंपाउंड मिश्रित टीम वर्ग में रजत पदक हासिल किया। फाइनल में वर्मा और सुरेखा की जोड़ी तुर्की से 152 - 159 से हार गई।
    • बता दें, कि अभिषेक वर्मा 2015 के वर्ल्ड कप में भी सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।

    मानसून 'सामान्य से नीचे' वर्षा के साथ समाप्त हुआ

    • मौसम विभाग ने कहा है कि ‘सामान्य से नीचे' रहने के साथ ही 30 सितम्बर को देश में मॉनसून समाप्त हो गया। इस मॉनसून में देश में नौ प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी।
    • मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के साथ पूर्वोत्तर राज्यों में इस मॉनसून में बारिश की सबसे अधिक कमी दर्ज की गयी।
    • विभाग ने कहा है कि लगातार दूसरा साल है जब मॉनसून में सामान्य से कम बारिश हुई है और यह समाप्त हो गया है।
    • इस साल केरल में मॉनसून के दौरान अप्रत्याशित बारिश हुई। इस वजह से राज्य को पिछले 100 साल में सबसे विनाशक बाढ़ का सामना करना पड़ा था।
    • मॉनसून ने मौसम विभाग के उस अनुमान को भी गलत साबित कर दिया जिसमें विभाग ने कहा था कि इस साल देश में सामान्य बारिश होगी।

    राष्ट्रपति ने कर्नाटक के भारत के पहले ‘गुड समरिटन्स बिल’ को मंजूरी दी

    • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक ऐसे विधेयक (गुड समरिटन्स बिल) को मंजूरी दी है जो कर्नाटक में ऐसे लोगों को संरक्षण प्रदान करेगा जो दुर्घटना पीड़ितों को जरूरत के समय आपात चिकित्सकीय मदद मुहैया कराते हैं।
    • इसके साथ ही कर्नाटक ऐेसे नेक लोगों को विधिक संरक्षण मुहैया कराने वाला पहला राज्य बन गया है।
    • यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भारत में दुर्घटनाओं में मृत्यु के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।
    • भारत में 2016 में सड़क दुर्घटनाओं में 1,50,785 लोगों की मौत हुई।
    • इसका उद्देश्य लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करना है कि वे पुलिस द्वारा एवं जांच के दौरान प्रताड़ना के भय के बिना पीड़ितों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराएं।

    बांग्लादेश ने सुसान गिती को पहली महिला प्रमुख जनरल के रूप में नियुक्त किया

    • बांग्लादेश ने सुसान गिती को प्रमुख जनरल के रूप में नियुक्त किया है, बता दें कि सुसान देश की पिछले 47 वर्षों में इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं।
    • सेना प्रमुख अज़ीज़ अहमद और क्वार्टरमास्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल एमडी शमसमुल हक ने डॉ सुसान गिती को बैज प्रस्तुत किया।
    • अंतर सेवा सार्वजनिक संबंध (Inter-Service Public Relations) के मुताबिक, सुसान गिती ने 1986 में बांग्लादेश सशस्त्र बल के मेडिकल विंग को बतौर कप्तान ज्वाइन किया था।

    प्रधानमंत्री ने राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया।
    • संग्रहालय अल्फ्रेड हाई स्कूल में बनाया गया है, जो महात्मा गांधी के प्रारंभिक वर्षों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा था।
    • यह गांधीवादी संस्कृति, मूल्यों और दर्शन के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करेगा।
    • प्रधानमंत्री ने 624 घरों की सार्वजनिक आवास परियोजना के उद्घाटन के उपलक्ष्य में एक पट्टिका का अनावरण भी किया।






    English| इंग्लिश

    International Day for Older Persons: 1 October

    • The International Day of Older Persons is observed every year on October 1 to focus on issues that affect the aged, such as dementia and the abuse of old individuals.
    • It was on December 14, 1990, that the United Nations General Assembly voted to establish this date as the International Day of Older Persons.
    • Old Age in India
      • According to official figures released in 2016 by the Ministry of Statistics, the number of Indians over the age of 60 is at an all time high, comprising 8.6% of the country’s 121-crore population.
      • According to a report on the Status of Elderly in Select States of India; people aged over 60 will increase 300 million by 2050 and warned the government to prepare for the additional strain this will put on families and health and welfare services.
      • India needs to prepare for the future when the population growth will stabilize but the percentage of aged people will increase.

    Competition Law Review Committee constituted to review the Competition Act, 2002

    • The Union Government on September 30, 2018 constituted a Competition Law Review Committee to review the Competition Act, 2002.
    • The Committee will be headed by Injeti Srinivas, Secretary of the Union Ministry of Corporate Affairs.
    • Reason for review:
      • The Competition Act lays the ground rules for fair trade practices and prohibits practise of dominance, bid rigging, predatory pricing, and mergers of companies that have adverse effect on competition.
      • During the past nine years, the size of the Indian Economy has grown immensely and India is today amongst the top five Economies in the World and is expected to grow further.
      • Thus, to factor the changes in the size of the economy and digital world, the government has constituted this committee.

    India clinch three medals at Archery World Cup Final

    • India has clinched three medals at the Archery World Cup 2018 Final in Samsun, Turkey. 
    • Indian Recurve archer Deepika Kumari won a bronze medal. 
    • Abhishek Verma bagged a bronze medal in men’s compound event. 
    • Abhishek Verma had also won a silver in the mixed team event yesterday after teaming up with Jyothi Surekha Wennem.

    Monsoon ends with 'below normal' rainfall

    • The southwest monsoon season which brings most of the annual rainfall in India during June-September has come to an end recording 9% deficient in the rainfall.
    • According to Meteorological department, overall the country received 91 percent rain of the Long Period Average (LPA), which falls under the below normal category.
    • The states that recorded maximum deficiency are Bihar, Jharkhand, West Bengal and India's northeast.
    • However, Kerala this year received an unprecedented rain during the monsoon triggering one of the worst flooding in a century in the state.
    • North East Monsoon
      • Northeast monsoon rainfall over south Peninsula is most likely on the positive side.
      • The northeast monsoon brings rain to Tamil Nadu, Coastal Andhra Pradesh, Rayalseema, Kerala and south interior of Karnataka.
      • These southern states receive 30% of its annual rainfall during the northeast monsoon.

    President gives assent to India's first good Samaritan bill of Karnataka

    • President Ram Nath Kovind has given assent to a bill providing legal protection to the good Samaritans in Karnataka, who help accident victims with emergency medical care within the golden hour. 
    • The bill - Karnataka Good Samaritan and Medical Professional (Protection and Regulation during Emergency Situations) Bill, 2016 has received the president’s assent.
      With this, Karnataka has become the first state in the country to give legal protection to good Samaritans.
    • Good Samaritan and Medical Professional Bill 2016
      • The legislation seeks to give protection to good samaritans who may be hesitant to lend a helping hand to accident victims, especially during the ‘golden hour’, fearing investigations and harassment at the hands of police.
      • Golden Hour: The ‘golden hour’ is the first hour following an accident which is considered most crucial, as the accident victim has to be rushed to hospital to stand a better chance at survival.
      • According to the new law, the Karnataka government will extend financial assistance to good samaritans who help accident victims, they will not have to make repeated attendances in courts and police stations.
      • Further, in case of mandatory attendance at courts and police stations, a Good Samaritan Fund will be created which will take care of all expenses.

    Bangladesh appoints Susane Giti as first female major general

    • Bangladesh has appointed a female officer as a major general for the first time in the country's 47 year history.
    • Dr Susane Giti has become the first woman to become Major General.
    • Giti passed her MBBS from Rajshahi Medical College in 1985.
    • In 1986, she joined the medical wing of the Bangladesh armed forces as a captain.
    • In 1996, she became the first woman to earn an FBS degree in haematology.

    RBI issues norms for urban coop banks becoming SFBs

    • The Reserve Bank of India is considering urban cooperative banks (UCBs) with minimum net worth of ₹50 crore and maintaining capital to risk (weighted) assets ratio of 9 per cent and above to convert into small finance bank (SFB).
    • UCB growth and potential:
      • UCBs had over 10,000 branches as on March 2017, shows the latest data available on the RBI’s website. 
      • They had deposits of Rs 4.4 lakh crore and advances of Rs 2.6 lakh crore.
      • Together, UCBs made a profit after tax of Rs 3,620 crore in 2016-17, the data shows.
      • Their asset quality performance, too, has improved over the years and the gross non-performing assets ratio was at just above 7 percent in 2016-17.
    • Key concern:
      • One key concern has been that while these entities are regulated by the RBI, they also fall under the purview of state governments.
      • This dual control, which can allow state governments to interfere in the banking business, has been perceived to be troublesome.
      • UCBs, being cooperative societies, also do not follow board and management structures applicable to the rest of the banking sector, leading to concerns about weak governance. 





    Marathi | मराठी


    राष्ट्रीय

    प्रतिस्पर्धा कायदा आढावा समितीची स्थापना
    • मजबूत आर्थिक ढाच्याच्या आवश्यकतेला अनुरूप कायदा सुनिश्चित करण्याच्या दृष्टीने प्रतिस्पर्धा कायद्याचा आढावा घेण्यासाठी केंद्र सरकारकडून प्रतिस्पर्धा कायदा आढावा समितीची स्थापना करण्यात आली आहे.
    • कंपनी कल्याण मंत्रालयाचे सचिव इंजेती श्रीनिवास या आढावा समितीचे अध्यक्ष असतील. अध्यक्षांसह 8 आणखी या समितीचे सदस्य राहणार आहेत. बदलत्या व्यापार वातावरणाच्या पार्श्वभूमीवर, प्रतिस्पर्धा कायदा, नियम यांचा आढावा घेणे आणि आवश्यकता भासल्यास त्यात  बदल करणे, स्पर्धा क्षेत्रात आंतरराष्ट्रीय उत्तम प्रथा अभ्यासणे, याबरोबरच  स्पर्धात्मकतेशी संबंधित इतर मुद्द्यांमध्ये ही समिती लक्ष घालणार आहे.
    • 2002 साली प्रतिस्पर्धा कायदा संमत करण्यात आला आणि त्यानंतर भारतीय स्पर्धा आयोग स्थापन करण्यात आले. गेल्या 9 वर्षांमध्ये भारतीय अर्थव्यवस्थेची वेगाने वृद्धी होत असल्याच्या पार्श्वभूमीवर प्रतिस्पर्धा कायदा मजबूत करण्याची आवश्यकता निर्माण झाली आहे.
    भारतात यावर्षी पर्जन्यमान 'सामान्य' पेक्षा कमी होते
    • स्काईमेट व्हेदर कंपनीच्या अहवालानुसार, भारतात यावर्षी पर्जन्यमान 'सामान्य' पेक्षा कमी होते. पर्जन्य प्रमाण दीर्घ कालावधी सरासरीच्या 91% नोंदवले गेले आहे.
    • चार महिन्यांच्या दक्षिण-पश्चिम मान्सूनचा हंगाम अधिकृतपणे 1 ऑक्टोबर रोजी संपला. 887.5 मिलीमीटर इतक्या सामान्य पर्जन्यमानाच्या तुलनेत यावर्षी 1 जून ते 30 सप्टेंबर या कालावधीत संपूर्ण हंगामात 804 मिलीमीटर इतके नोंदवले गेले आहे.
    कर्नाटक: ‘गुड समरिटिन’ विधेयक मंजूर करणारे भारताचे प्रथम राज्य
    • कर्नाटक हे ‘गुड समरिटिन’ विधेयक मंजूर करणारे भारताचे प्रथम राज्य ठरले आहे. राष्ट्रपतींनी ‘कर्नाटक गुड समरिटिन व वैद्यकीय व्यावसायिक (आपत्कालीन परिस्थितीत संरक्षण व नियमन) विधेयक-2016’ यांना मान्य केले आहे. 
    • हे विधेयक अपघाताच्या स्थितीत त्वरित वैद्यकीय सेवा मिळवून देण्यास चांगल्या प्रवृत्तीने मदत करणार्‍या कर्नाटकमधील व्यक्तीला (गुड समरिटिन) कायदेशीर संरक्षण प्रदान करणार.

    आंतरराष्ट्रीय

    आंतरराष्ट्रीय वयोवृद्ध दिन: 1 ऑक्टोबर
    • दरवर्षी 1 ऑक्टोबर या दिनी जगभरात ‘आंतरराष्ट्रीय वयोवृद्ध दिन’ पाळला जातो. यावर्षी या दिनाचा “सेलिब्रेटिंग ओल्डर ह्यूमन राइट्स चॅम्पियन्स” हा विषय आहे.
    • आंतरराष्ट्रीय वयोवृद्ध दिनी सन 2005 पासून दरवर्षी इंडिया गेटवर व्यापक जनजागृती कार्यक्रम ‘वॉकथॉन’ चे आयोजन केले जात आहे. राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्था (NISD) आणि सामाजिक न्याय व सक्षमीकरण मंत्रालयाद्वारा गेल्या 14 वर्षांपासून हा कार्यक्रम आयोजित केला जात आहे. या पदयात्रेत वयोवृद्ध आणि जेष्ठ नागरिकांप्रती त्यांचे अधिकार आणि त्यांचा सन्मान राखण्यासाठीचा संदेश दिला जातो.
    • जगभरात 700 दशलक्षाहून अधिक लोक सध्या वयाची साठी उलटलेले आहेत. 2050 सालापर्यंत जगाच्या लोकसंख्येपैकी 20 टक्क्यांपेक्षा जास्त म्हणजेच 2 अब्ज लोक 60 किंवा त्याहून अधिक वयाचे असतील. त्यातच वयोवृद्धांची सर्वाधिक संख्या आशियात असेल आणि आफ्रिका सर्वात प्रमाणबद्ध वाढीस सामोरे जाणार आहे.

    अर्थव्यवस्था आणि बँकिंग

    लघु वित्त बँक बनण्याकरिता शहरी सहकारी बँकांसाठी RBIचे मानदंड
    • भारतीय रिझर्व्ह बँकेनी (RBI) शहरी सहकारी बँकांना लघु वित्त बँकांमध्ये रूपांतरित करण्याकरिता नवे मानदंड निश्चित केले आहे.
    • त्यानुसार, बँकांचे किमान निव्वळ उत्पन्न 50 कोटी रुपये इतके असावे आणि कॅपिटल-टु-रिस्क (वेटेड) अॅसेट गुणोत्तर 9% आणि त्याहून अधिक राखलेले असावे. हे मानदंड पूर्ण करणार्‍या शहरी सहकारी बँका लघु वित्त बँकेच्या (SFB) स्वरुपात स्वैच्छिक आधारावर रूपांतरित होण्यास पात्र आहेत.

    क्रिडा

    तिरंदाजी विश्वचषक स्पर्धेत भारताने तीन पदक जिंकले
    • टर्कीच्या सॅमसन शहरात खेळल्या गेलेल्या ‘2018 तिरंदाजी विश्वचषक अंतिम’ स्पर्धेत भारताने तीन पदक जिंकले आहेत.
    • भारतीय तिरंदाज दीपिका कुमारी (कांस्य), अभिषेक वर्मा (कांस्य) आणि मिश्र संघ (रौप्य) यांना पदक मिळाली.

    राज्य

    गुजरातमध्ये सुमारे 6000 कोटी रुपयांच्या विकास प्रकल्पांचे उद्घाटन
    • पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या हस्ते 30 सप्टेंबर 2018 रोजी गुजरातचे मुंद्रा बंदरावर LNG टर्मिनल, अंजर-मुंद्रा पोर्ट गॅस ट्रान्समिशन प्रकल्प आणि पालनपूर-पाली-बदमर गॅस पाइपलाइन प्रकल्पासह अनेक विकास प्रकल्पांचे उद्घाटन करण्यात आले आहे.
    • 6000 कोटी रुपयांपेक्षा अधिक खर्चाच्या या विकास प्रकल्पांचे कच्छ जिल्ह्यातील अंजरजवळ सतपार गावातून उद्घाटन करण्यात आले आहे. शिवाय पंतप्रधानांनी 1120 कोटी रुपयांच्या एकूण खर्चाच्या अमुल डेअरीच्या सहा नवीन प्रकल्पांचे उद्घाटन देखील केलेत.

    व्यक्ती विशेष

    सुसेन गिती: बांग्लादेशाच्या प्रथम महिला मेजर जनरल
    • बांग्लादेशाने सुसेन गिती यांची बांग्लादेशी लष्कराच्या मेजर जनरल पदावर नेमणूक केली आहे. बांग्लादेशाने देशाच्या 47 वर्षांच्या इतिहासात पहिल्यांदाच एखाद्या महिलेची या पदावर नियुक्ती केली आहे.
    • बांग्लादेश हा बंगालचा उपसागरालगत असलेला भारताच्या पूर्वेकडे असलेला दक्षिण आशियाई देश आहे. ढाका ही देशाची राजधानी असून चलन बांग्लादेशी टाका हे आहे.





    No comments:

    Post a Comment