इवनिंग न्यूज़ २८ जनवरी २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी
हिंदी
भारत, कंबोडिया के मध्य चार समझौतों पर हुए हस्ताक्षर हुए:
- भारत और कम्बोडिया के बीच जल संसाधन विकास की एक परियोजना के लिए ऋण और मानव तस्करी रोकने सहित कुल चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। एग्जिम बैंक ऑफ इंडिया और कंबोडिया सरकार के बीच 'स्टंग स्व हैब जल संसाधन विकास परियोजना' के वित्त पोषण के लिए 369.2 लाख डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ।
- भारत और कंबोडिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने और मित्रवत संबंधों को मजबूत करने को लक्षित वर्ष 2018-2022 के लिए एक सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों के बीच आपराधिक मामलों में आपसी कानूनी सहयोग पर एक समझौता हुआ।
- जिसका मकसद आपराधिक मामलों में सहयोग और कानूनी सहायता के जरिए अपराधों को रोकने, जांच करने और कार्रवाई करने में दोनों देशों की प्रभावकता बढ़ाना है।
- केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि बिहार में नारियल विकास बोर्ड की प्रमुख योजनायें नारियल के उत्पादन, उत्पादकता, नारियल उत्पादों के प्रसंस्करण, मूल्यवर्धन, विपणन एवं निर्यात बढ़ाने में ज़ोर दे रही हैं। कृषि मंत्री ने यह बात पटना में केंद्र सरकार के अधीन नारियल विकास बोर्ड के किसान प्रशिक्षण केंद्र एवं क्षेत्रीय कार्यालय भवन के लोकार्पण के अवसर पर कही।
- सिंह ने बताया कि विश्व में नारियल उत्पादन और उत्पादकता में भारत अग्रणी देश है। हमारा वार्षिक नारियल उत्पादन 20.82 लाख हेक्टर से 2395 करोड़ नारियल है और उत्पादकता प्रति हेक्टर 11505 नारियल है। देश के सकल घरेलू उत्पाद में नारियल का योगदान करीब 27900 करोड़ रुपए है। वर्ष 2016-17 में हमारे देश से 2084 करोड़ रुपए मूल्य के नारियल उत्पादों का निर्यात किया गया है।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पॉलियो निरोधक दवा पिलाकर वर्ष 2018 के पल्स पोलियो कार्यक्रम का 27 जनवरी 2018 को शुभारंभ किया।
- राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलायी। कल राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस है। देशभर में 17 करोड़ बच्चों को सरकार के इस अभियान के तहत पोलियो निरोधक दवा पिलायी जाएगी।
- भारत में 2011 के बाद पोलियो के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया और इसे रोकने के लिए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर निगरानी जरूरी है। केन्द्र ने बच्चों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए इंजेक्शन से पोलियो का टीका देने की व्यवस्था की है।
- डेनमार्क की केरोलीन वोज्नियाकी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया है। मेलबॅर्न में फाइनल में वोज्नियाकी ने, 7-6, 3-6, 6-4 से सिमोना हालेप को पराजित किया। वोज्नियाकी के कॅरियर का यह पहला ग्रैंड स्लेम खिताब है।
- दूसरी रैंकिंग की वोज्नियाकी ने शीर्ष वरीय हालेप को हराकर न सिर्फ खिताब जीता बल्कि डब्ल्यूटीए रैंकिंग में भी उन्हें अपदस्थ कर दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बन गयीं।
- हरित क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉ. गुरचरण सिंह कालकट का निधन हो गया। वह 92 साल के थे। वह प्रसिद्ध कीट वैज्ञानिक थे। उन्हें पंजाब में हरित क्रांति का पुरोधा कहा जाता है।
- डॉ. कालकट जकं पंजाब एग्री यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहे हैं। वहीं, पंजाब खेतीबाड़ी विभाग के डायरेक्टर और भारत सरकार के खेतीबाड़ी विभाग कमिश्नर, विश्व बैंक के सलाहकार रहे हैं। 2005 में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब पंजाब फार्मर कमीशन का गठन किया, तो सबसे पहले डॉ. कालकट को इसका चेयरमैन बनाया गया। वह 12 साल तक इस पद पर रहे।
- डॉ. कालकट ने छोटे किसानों की आजीविका को बढ़ाने के लिए काफी काम किया। यही नही मशीनरी का बोझ किसानों के कंधों से कम करने के लिए कोऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से मशीनरी उपलब्ध कराने के लिए काम किया।
- भारत और सिशेल्स ने 27 जनवरी 2018 को एक संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संशोधित समझौते के तहत इस द्वीप पर सैन्य सुविधाओं का विकास, प्रबंधन, संचालन और रखरखाव किया जाएगा।
- इस समझौते को रक्षा मंत्रालय के सचिव एस. जयशंकर और सिशेल्स के सेक्रेटरी बैरी फॉरे ने साइन किया। यह एग्रीमेंट उस समय साइन किया गया है जब इस द्वीप में चीन लगतार उच्च स्तरीय दौरा कर रहा है। इसके अलावा चीन ने जिबूती में एक नौसेना अड्डा बनाया है।
- इस समझौते के सामरिक महत्व को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हिंद महासागर के जल में एक संतुलन बनाए जाने की आवश्यकता है। समझौता साइन करने के मौके पर विदेश सचिव जयशंकर ने समुद्री रक्षा के महत्व को दोहराया। इस मामले पर भारत और आसियन देशों के बीच 25 जनवरी को हुई वार्ता में भी बात की गई थी।
- असली समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिशेल्स के राष्ट्रपति के बीच मार्च 2015 में हुआ था। जिसके तहत इस द्वीप पर सैन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाना था। मगर इसे लेकर सिशेल्स की संसद में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
- दिल्ली ने 26 जनवरी 2018 को फाइनल में उन्मुक्त चंद के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के एकजुट प्रदर्शन से राजस्थान को 41 रन से शिकस्त देकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की।
- इस टूर्नामेंट में बड़ौदा के केदार देवधर (8 मैच, 411 रन) ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाये और राजस्थान के दीपक चाहर (9 मैच, 19 विकेट) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।
- विवादित चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद होंडुरास के राष्ट्रपति के रूप में जुआन ऑरलैंडो हर्नान्डेज ने अपने शपथ ग्रहण की है। यह उनका दूसरा कार्यकाल है। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों से एकता बनाये रखने की अपील की है।
- विदित रहे कि उनके प्रतिद्वंद्वी साल्वाडोर नासरल्ला ने उनके खिलाफ चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शनों की घोषणा की थी।
- असम राज्य के जोरहाट प्रशासन अपने निवासियों को आगे आने और उन परिवारों को शौचालय दान देने की अपील कर रहा है जो खुले में शौच करते हैं और जो शौचालय बनाने का खर्चा नहीं उठा सकते हैं।
- प्रशासन की इस पहल के कारण पिछले 7 महीनों में 256 शौचालय दान किये जा चुके हैं। शौचालय का पहला दान वीरेंद्र मित्तल ने किया था। इसके बाद अन्य अधिकारियों ने भी इस पहल को अपनाया।
- महाराष्ट्र सरकार ने सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) पर आधारित 300 बिस्तर के अस्पताल और संबद्ध मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए एक समिति की स्थापना की है।
- इस समिति में, आयुक्त (स्वास्थ्य सेवा), निदेशक, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान और निदेशक, स्वास्थ्य सेवा सम्मिलित हैं। ये सभी सरकार की इस मुद्दे पर एक नीति बनाने में मदद करेंगे। इस समिति को तीन महीने में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
इंग्लिश
India, Cambodia sign 4 MoUs
- India and Cambodia signed four agreements, including one to improve cooperation in prevention, investigation of crimes and legal assistance in criminal matters, besides a line of credit from India to fund Cambodia’s Stung Sva Hab water resources development project for USD 36.92 million.
- The pacts were signed after comprehensive talks between Prime Minister Narendra Modi and his Cambodian counterpart Samdech Hun Sen, who agreed to further enhance bilateral defence ties, including through exchanges of senior-level defence personnel and capacity-building projects.
- India and Cambodia also signed an MoU on the prevention of human trafficking under which the two countries will see increase bilateral cooperation on the issues of prevention rescue and repatriation related to human trafficking.
- The agreement seeks to promote cultural exchange and strengthen the friendly relations between the two nations.
- Union Minister for Agriculture and Farmers Welfare, Radha Mohan Singh stated that the India has witnessed an increase in coconut export. The export value of coconut products has increased from Rs.3017.30 crore during 2011-14 to Rs. 4846.36 crore, which is 60.62% more, which is an achievement.
- In the year 2016, India started exporting coconut oil to Malaysia, Indonesia, and Sri Lanka, the countries from where India was importing earlier. With an increase in coconut production will lead to employment generation. More people will get employment through the production of various coconut based products like coconut chips, coconut milk among others.
- For the demonstration of the scientific coconut cultivation, Rs. 46.25 lakh has been allocated for the scheme ‘Laying out of Demonstration Plot’ for the period of 2017-18.
- President of India, Ram Nath Kovind, launched the Pulse Polio program for 2018 by administering polio drops to children less than five years old, at the Rahstrapati Bhawan.
- President administered the polio drops on the eve of the National Immunization Day, which is observed on 28 January 2018. More than 17 crore children of less than five years across the country will be given polio drops as part of the drive of Government of India to sustain polio eradication from the country.
- To provide additional protection to our children, Government of India has also introduced the injectable Inactivated Polio Vaccine (IPV) into its routine immunization program. Strengthening of immunization programme has significantly contributed to the decline of Infant Mortality Rate from 39 in 2014 to 34 per 1000 live births in 2016.
- Prime Minister Narendra Modi will embark on a four-day state visit to Palestine, Oman and the UAE on February 9, during which he will hold talks with the leadership in the countries on "matters of mutual interest".
- This will be the first ever visit by an Indian Prime Minister to Palestine, and Modi's second visit to UAE and first to Oman. During his UAE visit, apart from holding talks with the leadership on key issues of defence, security and trade, the prime minister would be addressing the Sixth World Government Summit.
- The summit is being held in Dubai, in Oman, PM Modi's focus would be on intensifying cooperation in key sectors such as trade and defence.
- Honduran President Juan Orlando Hernandez was sworn in for a second term amid protests over what the opposition calls electoral fraud. At a ceremony in capital Tegucigalpa, the President promised to begin a process of reconciliation to unite the Honduran family.
- Hernandez, a 49-year-old lawyer, is Honduras' first President to be re-elected, a key point in the protests against him.
- The country's 1982 constitution bars presidents from seeking a new term and conservative politicians deposed a leftist president in 2009 for allegedly even considering re-election. But Hernandez won a Supreme Court ruling in 2015 to get around that prohibition.
- The Jorhat administration is asking its residents to come forward and donate a toilet to those families who defecate in open and who cannot afford to build a toilet. A whooping 256 toilets have been donated in last seven months.
- The first toilet donation was made my Mr. Mittal who believes practising what he preaches. After him, many district officials followed the suit and set an example for the residents.
- The biggest challenge is convincing people to donate. They understand the cause, sympathise the situation but generally fall back when it comes to donation. Jorhat administration is trying to tackle this challenge by trying to set examples and showcasing the success stories.
- Eminent agricultural scientist and Padma Bhushan awardee Gurcharan Singh Kalkat passed away following a brief illness. He was 92.
- Gurucharan Singh Kalkat: Kalkat was actively involved as an agricultural scientist during the Green Revolution in Punjab in the 1950s and 1960s to make the country self-reliant in foodgrain. He was a recipient of Padma Shri (1981) and Padma Bhushan (2007).
- India and Seychelles signed a revised agreement for the development of facilities on Assomption and held productive bilateral cooperation meetings.In 2015, both countries inked an agreement to develop infrastructure on Assomption Island, which lies southwest of the mainland of Mahe.
- India and Seychelles have drawn up a cooperation agenda that covers within its purview joint efforts in anti-piracy operations, and enhanced exclusive economic zone surveillance and monitoring to prevent intrusions by potential economic offenders indulging in illegal fishing, poaching, drug and human trafficking.
- The cooperation is further exemplified by the operationalisation of the Coastal Surveillance Radar System in March 2016, and the commitment to augment Seychelles’ defence assets and capability.
- The Maharashtra government has set up a committee to study the feasibility of setting up 300-bed hospitals and affiliated medical colleges on Public Private Partnership (PPP).
- The committee, comprising the Commissioner(Health Services), the Director, Medical Education and Research and Director, Health Services will help the government form a policy on the issue.
- The Central government's amended rules of 2015 regarding medical colleges had a provision for setting up 300-bed hospitals on PPP.
- Delhi won the Syed Mushtaq Ali T20 tournament for the first time beating Rajasthan by 41 runs at the Eden Gardens.
- Unmukt Chand hit a half-century and bowlers put up a united show in the final. In reply, Rajasthan were bundled out for 112 in 19.1 overs as their batting crumbled after opener Aditya Garhwal departed for 52 in 36 balls in the 12th over.
- In reply, Rajasthan's charge was led by young Garhwal to reach his 50 off 31 balls. With the asking rate going past nine runs per over, Garhwal tried to breakfree against Lalit Yadav and was caught by Nitish Rana at long on.
No comments:
Post a Comment