Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Thursday, September 6, 2018

    Evening News 6 September 2018 Hindi/English/Marathi-Current Affairs इवनिंग न्यूज़ 6 सप्टेंबर 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स

    Views


    Evening News 6 September 2018 Hindi/English/Marathi-Current Affairs
    इवनिंग न्यूज़ 6 सप्टेंबर 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स





    Hindi | हिंदी


    मंत्रिमंडल देश में सात आईआईएम स्थापित करने की मंजूरी दी

    • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने अमृतसर, बोध गया, नागपुर, सम्‍बलपुर, सिरमौर, विशाखापट्टनम और जम्‍मू स्थित सात नए आईआईएम के स्‍थायी परिसरों की स्‍थापना और उनके संचालन तथा कुल 3775.42 करोड़ रुपये के पुनरावर्ती खर्च (2999.96 करोड़ रुपये गैर-पुनरावर्ती और 775.46 करोड़ रुपये पुनरावर्ती खर्च) को मंजूरी दे दी है।
    • इन आईआईएम की स्‍थापना वर्ष 2015-16/2016-17 में की गई थी।
    • कुल 3775.42 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है, जिनमें से 2804.09 करोड़ रुपये इन संस्‍थानों के स्‍थायी परिसरों के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे।
              यह भी जानें
    • प्रत्‍येक आईआईएम 60,384 वर्ग मीटर के क्षेत्र पर निर्माण करेगा, जिसमें से प्रत्‍येक आईआईएम में 600 छात्रों के लिए संपूर्ण बुनियादी ढांचा सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी।
    • इन संस्‍थानों को 5 वर्षों के लिए प्रतिवर्ष प्रति छात्र 5 लाख रूपये की मंजूरी दी गई है।
    • इन संस्‍थानों के स्‍थायी परिसरों का निर्माण जून 2021 तक पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही सभी 20 आईआईएम के पास अपने स्‍थायी परिसर हो जाएंगे।

    वन्यजीव आवास योजना की निरंतरता को मंजूरी

    • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 2017-18 से 2019-20 तक 12वीं पंचवर्षीय योजना में वन्‍य जीव प्राकृतिक वास (सीएसएस-आईडीडब्‍ल्‍यूएच) के एकीकृत विकास की केन्‍द्र प्रायोजित प्रमुख योजना जारी रखने की मंजूरी दे दी है।
    • इसमें केन्‍द्र प्रायोजित प्रोजेक्‍ट टाइगर योजना (सीएसएस-पीटी), वन्‍य जीव प्राकृतिक वास योजना (सीएसएस-डीडब्‍ल्‍यूएच) और प्रोजेक्‍ट हाथी (सीएसएस-पीई) योजना शामिल हैं।
    • केन्‍द्रीय अंश के रूप में 2017-18 से 2019-20 तक कुल व्‍यय 1731.72 करोड़ रूपये (प्रोजेक्‍ट टाइगर के लिए 1143 करोड़ रूपये, वन्‍य जीव प्राकृतिक वास के विकास के लिए 496.50 करोड़ रूपये और प्रोजेक्‍ट हाथी के लिए 92.22 करोड़ रूपये) है।    
              क्या होगा असर
    • देश के पांच हिस्‍सों में फैले बाघ वाले कुल 18 राज्‍य प्रोजेक्‍ट टाइगर योजना के अंतर्गत लाभान्वित होंगे।
    • इसी प्रकार से अन्‍य दो योजनाओं के लिए, वन्‍य जीव प्राकृतिक वास और हाथी वाले 23 राज्‍यों के विकास के मामले में पूरे देश को शामिल किया जाएगा।
    • इससे वन्‍य जीव संरक्षण के अलावा प्रोजेक्‍ट टाइगर में बाघों और प्रोजेक्‍ट हाथी क्षेत्र में हाथियों के लिए विशेष सहयोग मिलेगा।
    • यह योजना देश में बाघों, हाथियों और वन्‍य जीव संरक्षण को मजबूती प्रदान करेगी।  

    लड़ाकू विमान तेजस में हवा में ही सफलतापूर्वक ईंधन भरा गया

    • भारतीय वायुसेना ने 4 सितम्बर को अनोखा कारनामा करते हुए स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस में पहली बार सफलतापूर्वक हवा में ईंधन भरा।
    • रूस निर्मित आईएल-78 एमकेआई टैंकर ने तेजस एमके आई के एक विमान में ईंधन भरा
    • बता दें, यह टैंकर आगरा में वायुसेना अड्डे से भेजा गया था, जबकि लड़ाकू विमान ने ग्वालियर से उड़ान भरा था।

              यह भी जानें

    • परीक्षण के दौरान तेजस को ग्रुप कैप्टन जोशी तथा टैंकर को ग्रुप कैप्टरन आर. अरविंद उड़ा रहे थे।

    डॉ. पूमन खेत्रपाल सिंह क्षेत्रीय निदेशक के रूप में फिर से चुनी गई

    • भारत ने 5 सितम्बर को फरवरी 2019 से शुरू 5 साल की दूसरी अवधि के लिए डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में फिर से सर्वसम्मति से निर्वाचित होने के साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में डब्‍ल्‍यूएचओ के सर्वोच्‍च पद को बरकरार रखा है।
    • यह निर्वाचन डब्‍ल्‍यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय समिति की जारी बैठक में हुआ।
    • बता दें, कि वर्तमान में भी डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ही दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

              यह भी जानें

    • यह निर्वाचन डब्‍ल्‍यूएचओ की दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय समिति की जारी बैठक में हुआ।
    • डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह 1 फरवरी, 2019 को अगले पांच साल के कार्यकाल शुरू करेंगी।

    केंद्र ने पीएमजेडीवाई ओपन एंडेड योजना बनाने का फैसला किया

    • सरकार ने लोगों को बैंक खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना को हमेशा खुली रहने वाली योजना बनाने का 5 सितम्बर को फैसला किया।
    • वित्त मंत्री ने कहा कि जनधन खातों को अधिक आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने इन खातों में मिलने वाले ओवरड्राफ्ट की सुविधा को 5,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया है।
    • बता दें, पीएमजेडीवाई को अगस्त 2014 में महज़ चार साल के लिए खोला गया था।
    • आम जनता को बैंकों से जोड़ने और उन्हें बीमा और पेंशन जैसी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इसकी शुरुआत की गई।
    • इस योजना में 18 से 60 साल तक के उम्र के व्यक्ति ही भाग ले सकते थे, लेकिन अब उम्र सीमा बढ़ाकर 65 साल कर दी गई है।

    जेवीसी की स्थापना को मिली मंजूरी

    • 5 सितंबर, 2018 को जम्मू-कश्मीर राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने 850 मेगावॉट के रतले हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (एचईपी) के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच संयुक्त उद्यम के गठन को मंजूरी दे दी।
    • रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट वर्तमान में चेनाब नदी पर निर्माणाधीन एक नदी के जलविद्युत स्टेशन है।
    • ऐसा इसलिए किया ताकि 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना के विकास और परियोजना के व्यावसायिक ऑपरेशन की शुरुआत से सात वर्षो के भीतर जम्मू कश्मीर को स्थानांतरित करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
    • एसएसी ने रतले परियोजना के लिए एक पृथक जेवीसी को मंजूरी देने के अलावा 15-25 फीसद के अनुपात में मालिकाना हक के साथ निशुल्क ऊर्जा (स्थानीय क्षेत्र विकास निधि समेत) ज्वाइंट वेंचर के पांच मॉडल भी केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार में जमा कराने के प्रस्ताव अनुमोदित किया ताकि सर्वश्रेष्ठ ज्वाइंट वेंचर मॉडल को चुना जा सके।
    • इस कंपनी में भारत सरकार (केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम) और जम्मू कश्मीर (जेएंडकेएसपीडीसी) कंपनी में परिभाषित शेयर के आधार पर दो भागीदार होंगे।
    • एसएसी ने यह फैसला राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया है।

    भारत, बुल्गारिया ने दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए

    • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आठ दिवसीय यूरोपीय देशों की यात्रा पर हैं और अपनी इस यात्रा के पहले चरण में वे साइप्रस पहुंचे।
    • इनकी यह यात्रा 2 सितंबर से 9 सिंतबर तक चलेगी।
    • यहां दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की मौजूदगी में भारत और साइप्रस के बीच मनी लॉन्ड्रिंग और पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग करने और आगे बढ़ने को लेकर दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

    एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने निजी बैंकों के प्रदर्शन को मापने के लिए सूचकांक लॉन्च किया

    • एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने निजी बैंकों के प्रदर्शन को मापने के लिए एस एंड पी बीएसई प्राइवेट बैंक इंडेक्स लॉन्च किया है।
    • एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड एस एंड पी डॉव जोन्स इंडेक्स और बीएसई लिमिटेड के बीच संयुक्त उद्यम है।
    • यह सूचकांक बाजार प्रतिभागियों को पारदर्शी और नियम-आधारित बेंचमार्क प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो भारत में सूचीबद्ध निजी बैंकों के प्रदर्शन को मापता है।
    • इंडेक्स की गणना भारतीय रुपये और यूएस डॉलर में वास्तविक समय में बीएसई, एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज में की जाएगी।

    भारतीय सेना ने मिनी-यूएवी का चयन किया

    • सेना ने हवाई निगरानी के लिए स्पाइलाइट मिनी-यूएवी का चयन किया है।
    • मिनी-यूएवी साइंट (Cyient) सॉल्यूशंस एंड सिस्टम्स (सीएसएस) द्वारा निर्मित है, जो भारत के साइंट (Cyient) लिमिटेड और इज़राइल के ब्लूबर्ड एयरो सिस्टम के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
              यह भी जानें
    • स्पाइलाइट के पास 3000 मीटर की ऊंचाई पर 4-5 घंटे उड़ने की क्षमता होगी और यह दिन और रात दोनों में काम कर सकेगा।
    • यह यूएवी हर छोटी से छोटी गतिविधि को हाई क्वालटी में रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है।

    ‘’यूनिफायर ऑफ मॉडर्न इंडिया’’ का अनावरण

    • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने हाल ही में 'सरदार पटेल: आधुनिक भारत का यूनिफायर' नामक पुस्तक का अनावरण किया था। यह पुस्तक आरएनपी सिंह द्वारा लिखी गई है।
    • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 4 सितम्बर को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का सबसे बड़ा योगदान भारत के लिए अविभाज्य संप्रभुता सुनिश्चित करना था।
    • 1947 में स्वतंत्रता और विभाजन के समय कई राज्य मौजूद थे लेकिन सरदार पटेल ने सभी राज्यों को एकजुट कर दिया और भारतीय क्षेत्र पर अपनी संप्रभुता स्थापित की।
    • लेखक डॉ. आर. एन. पी. सिंह द्वारा लिखे गए सरदार पटेल पर एक पुस्तक के लॉन्च पर दिए गए भाषण में डोभाल सिंह ने कहा कि उनके महान योगदानों में से एक यह रहा है कि उन्होंने एक राष्ट्र राज्य की नींव रखी, जिसमें एक संविधान, एक कानून और अविभाज्य संप्रभुता थी।




    English| इंग्लिश


    CJI Misra recommends Justice Ranjan Gogoi as next chief justice

    • Chief Justice of India Dipak Misra on September 4, 2018 recommended the name of Justice Ranjan Gogoi, the most senior judge in the Supreme Court after him, as his successor.
    • When cleared, Justice Gogoi will take over as the 46th Chief Justice of India on October 3, 2018, a day after CJI Misra retires.
    • On January 12, 2018, Justice Gogoi and three colleagues, Justices J Chelameswar (since retired), Madan B Lokur and Kurian Joseph, called a press conference to raise questions on the CJI’s allocation of cases to benches in the Supreme Court.
    • How CJI is appointed?
      • Article 124 (Clause 2) of the Indian Constitution provides for the appointment of the Chief Justice of India by the President.
      • Under the Memorandum of Procedure, the document that prescribes the appointment of judges to the Supreme Court and High Courts,
        • First, the incumbent Chief Justice of India will recommend the name of most senior judge of Supreme Court considered fit to hold office to Union Minister of Law, Justice and Company Affairs.
        • Secondly, the Law Ministry will put up the recommendation to the Prime Minister who will advise the President in the matter of appointment.
    • Exceptions to this Convention
      • Only exceptions to this convention happened during the tenure of the then Prime MinisterIndira Gandhi. These are:
        • 1973:  Justice A N Ray’s name was cleared for the CJI, superseding three others
        • 1977: Justice M H Beg was chosen ahead of Justice H R Khanna 

    KAZIND 2018: Indo-Kazakhstan Joint Exercise

    • Indo-Kazakhstan Joint Army Exercise 'KAZIND' will be conducted between the Indian and Kazakhstan Army from 10 to 23 September 2018 in Otar region, Kazakhstan.
    • This is the third joint military exercise between the two countries which have a history of extensive cooperation in the defence arena. The second edition of the exercise was held in India in 2017.
    • The aim of the exercise is to build and promote bilateral Army to Army relations and exchange skills and experiences between Kazakhstan Army and the Indian Army.

    Vice President gives away National Teachers Award 2018

    • The Vice-President of India M Venkaiah Naidu gave away National Teachers’ Award 2018 to 45 teachers on the eve of Teachers’ Day on September 5, 2018.
    • Every year since 1962, Teachers’ Day is celebrated on the birth anniversary of educationist and former President Dr Sarvepalli Radhakrishnan.
    • Revised Guidelines for Awards
      • In 2018, the Ministry of Human Resource Development has revised the guidelines for the selection of Teachers for National Awards, 2017.
      • The new scheme should be transparent, fair and reward demonstrated excellence and performance and has been inspired by recent innovations in major national awards.
      • For the first time, the teachers were allowed apply directly and nominate themselves for the award.
      • All regular teachers will be eligible to apply and no minimum years of service is required as against minimum 15 years of service required in earlier scheme.
    • About National Teachers’ Award
      • The awards were instituted in 1958 and it carries a Silver medal, a certificate, and award money of Rs 50000.

    Centre approves increase in Wages of artisans by over 36%

    • The MSME Ministry has approved a proposal by the Khadi and Village Industries Commission (KVIC) to increase the wages of Khadi spinners by over 36%.
    • With this, the wages of artisans will stand increased from Rs 5.50 per hank previously to Rs 7.50 per hank.
    • The new wage increase along with the payment of government subsidy under the modified market development assistance (MMDA), has been approved with effect from August 15, 2018.
    • Effect
      • According to KVIC Chairman V K Saxena, the enhancement in wages will draw youth towards taking up spinning as a profession.
    • Modified Market Development Assistance
      • Under the MMDA programme, 30 percent of the prime cost is paid to the Khadi institutions as production subsidy.
      • Out of this 30 percent, 40 percent goes to artisans as wage incentives and the remaining 60 percent goes to the Khadi institutions.

    India to construct 100 airports worth $60 billion

    • India plans to construct 100 airports in PPP mode at an estimated cost of $60 billion (about Rs 4.2 lakh crore) in the next 10 to 15 years.
    • This was stated by Union Civil Aviation Minister Suresh Prabhu on September 4, 2018. Currently, the Airports Authority of India (AAI) is managing more than 120 aerodromes.
    • Aviation Market in India
      • According to International Air Transport Association (IATA), India is expected to overtake Germany, Japan, Spain and the UK within the next ten years to become the world’s third largest air passenger market.
      • Also, IATA has predicted that by 2037, there would be almost 520 million passengers flying to, from and within India each year.
    • About IATA
      • The IATA is a global grouping of more than 280 airlines. It was formed on 19 April 1945 in Havana, Cuba and its headquarter is in Montreal, Canada. Current CEO of IATA is Alexandre de Juniac.

    India to host FIBA 3x3 World Tour Masters event in Hyderabad

    • India will host the FIBA 3x3 World Tour Masters, one of the most prestigious basketball tournaments in the world, in Hyderabad from September 22, 2018.
    • Hyderabad Masters is the seventh stage of the FIBA 3x3 World Tour and is the first time an international 3x3 basketball tournament is being played in India.
    • The Hyderabad Masters will see participation from the leading international 3x3 teams and top two 3BL teams - Delhi 3BL and Bangalore 3BL.
    • The qualification for the Indian teams was decided on the basis of the results of the inaugural season of 3x3 Pro Basketball League (3BL) which was held from June 9 to August 26 across six cities in India.
    • The participating teams will compete for a chance to qualify for the FIBA 3x3 World Tour Bloomage Beijing Final on October 27-28, 2018.
    • About FIBA 3x3 World Tour Masters
      • The FIBA 3x3 World Tour was launched in 2012. It consists of nine Masters tournaments, before culminating with the FIBA 3x3 World Tour Final.

    Indian Shooter Om Prakash bags gold at ISSF World Championship

    • Indian shooter Om Prakash Mitharwal picked up his maiden gold medal at the ISSF World Championships, claiming the top honours in the 50m pistol event in Changwon on September 4, 2018.
    • The 23-year-old, a bronze-winner in the 10m air pistol and the 50m pistol events of the Commonwealth Games 2018 in Gold Coast, shot a score of 564 to finish on top.
    • In the junior competition, the duo of Asian Games gold-medallist Saurabh Chanudhary and Abhidnya Patil brought India the 10m air pistol mixed team bronze.
    • With these two medals, India surpassed the previous best haul of six achieved at this prestigious competition in Zagreb 12 years ago.
    • The International Shooting Sport Federation’s (ISSF) ongoing premier tournament is offering as many as 60 berths across 15 events to qualify for the Tokyo 2020 Olympics.
    • So far, Anjum Moudgil and Apurvi Chandela became the first set of Indian shooters to secure quota places for the Olympics by winning a silver and finishing fourth respectively in the women’s 10m air rifle event.

    Nagar Untari town in Jharkhand to be renamed as Banshidhar Nagar

    • The Union Home Ministry cleared Jharkhand governments proposal to rename Nagar Untari Railway Station as Banshidhar Railway Station and Nagar Untari town as Banshidhar Nagar.
    • The proposal to rename Nagar Untari Railway Station as Banshidhar Railway Station and Nagar Untari town as Banshidhar Nagar was sent on March 22, 2018.
    • Nagar Untari, which borders Uttar Pradesh, is famous for Lord Krishna (Banshidhar) temple, which has astadhatu idol. The town is located 40 km towards west from district headquarters Garhwa.

    Arif Alvi elected Pakistan's 13th President

    • Dr Arif Alvi, one of the founding members of the Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) party, was on September 4, 2018 elected as 13th President of the country.
    • Alvi will take oath of the office on September 9, 2018 as incumbent President Mamnoon Hussain’s five-year tenure ends on September 8, 2018.
    • The 69-year old former dentist Alvi defeated Pakistan People’s Party candidate Aitzaz Ahsan and the Pakistan Muslim League-N nominee Maulana Fazl ur Rehman in a three-way contest.
    • Of the 430 votes cast via a secret ballot in the National Assembly and Senate, Alvi received 212 votes, Rehman bagged 131 and Ahsan garnered 81.

    No transaction fee on cross currency derivatives trade till August 2019: BSE

    • The Bombay Stock Exchange (BSE) on September 3, 2018 extended the time period for not levying any transaction fee on the trades done in cross-currency derivatives for one year till August 2019.
    • The extension has been done in order to encourage active participation in cross currency derivatives.
    • When were F& O Options trading started?
      • The exchanges launched trading in cross-currency futures and options (F&O) derivatives in February 27, 2018. The trading in such contracts is available between 9:00 AM and 7:30 PM.
      • Under the contracts, stock brokers, domestic institutional investors, foreign portfolio investors (FPIs) and clients, are allowed to take positions in the exchange traded cross-currency futures and option contracts.
      • The move was aimed at helping in direct hedging of foreign currency exposures as well as improving liquidity in existing currency contracts.
    • What are Currency Derivatives?
      • Currency derivatives are a contract between the seller and buyer, whose value is to be derived from the underlying asset, the currency value. A derivative based on currency exchange rates is an agreement that two currencies may be exchanged at a future date at a stipulated rate.




    Marathi | मराठी


    राष्ट्रीय

    देशात 7 नव्या IIMची स्थापना करण्यास मंत्रिमंडळाची मान्यता
    • केंद्रीय मंत्रिमंडळाने अमृतसर (पंजाब), बोधगया (बिहार), नागपूर (महाराष्ट्र), संबलपूर (ओडिशा), सिरमौर (हिमाचल प्रदेश), विशाखापट्टणम (आंध्रप्रदेश) आणि जम्मू या ठिकाणी सात नवीन भारतीय व्यवस्थापन संस्था (IIM) उभारण्यास मंजुरी दिली आहे.
    • त्यासाठी 3775.42 कोटी रुपये मंजूर करण्यात आले आहेत. या संस्था वित्त वर्ष 2015-16 / 2016-17 मध्ये तात्पुरत्या परिसरात कार्यरत करण्यात आल्या आहेत. प्रत्येक संस्थांमध्ये 600 विद्यार्थ्यांसाठी पराभूत सुविधा उभारल्या जाणार आहेत.
    वन्यजीव अधिवासाचा एकात्मिक विकास योजनेच्या कालमर्यादेचा विस्तार
    • आर्थिक विषयक मंत्रिमंडळ समितीने केंद्र पुरस्कृत ‘वन्यजीव अधिवासाचा एकात्मिक विकास’ (IDWH) योजनेच्या कालमर्यादेचा विस्तार करण्यास मान्यता दिली आहे.
    • मान्यतेनुसार 12व्या पंचवार्षिक योजनेच्या कालमर्यादेनंतर सन 2017-18 ते सन 2019-20 या कालावधीत ही योजना राबवली जाणार आहे. त्यासाठी एकूण 1,731.72 कोटी रूपये देखील मंजूर करण्यात आले आहेत. या छत्र योजनेचे तीन भाग आहेत, ते म्हणजे - प्रोजेक्ट टायगर; वन्यजीव अधिवासाचा विकास; आणि प्रोजेक्ट एलिफंट.
    जन-धन योजना अमर्यादित कालावधीसाठी राबवली जाणार
    • भारत सरकारची महत्त्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) आता अमर्यादित कालावधीसाठी (open-ended scheme) चालवली जावी असा निर्णय घेण्यात आला आहे.
    • शिवाय 5,000 रूपयांवरून 10,000 रुपयांपर्यंत या प्रमाणात ओव्हरड्राफ्ट (जादा रक्कम) सुविधा दुप्पट करण्याचा निर्णय घेतला गेला आहे.
    • प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) लोकांना बँकेत खाती उघडण्यास प्रोत्साहित करण्यासाठी ऑगस्ट 2014 मध्ये चार वर्षांच्या कालावधीसाठी सुरू करण्यात आली होती. आर्थिक समावेशन करण्याकरिता राष्ट्रीय मोहिमेच्या स्वरुपात सुरू करण्यात आलेल्या या योजनेमधून सर्वसामान्य लोकांना बँक खाती, विमा आणि निवृत्तीवेतन सारख्या आर्थिक सेवांचा लाभ मिळू शकतो. या योजनेच्या अंतर्गत 32.41 कोटी खाती उघडण्यात आली आहेत आणि आतापर्यंत त्यात 81,200 कोटी रुपये जमा झाले आहेत.

    आंतरराष्ट्रीय

    भारत आणि बल्गेरिया यांच्यात द्वैपक्षीय संबंधातून दोन सामंजस्य करारांवर स्वाक्षर्‍या
    • राष्ट्रपती राम नाथ कोविंद यांच्या बल्गेरिया देशाच्या भेटीत, भारत आणि बल्गेरिया या दोन देशांमधील द्वैपक्षीय संबंध दृढ करण्याच्या प्रयत्नात दोन्ही देशांनी दोन सामंजस्य करारांवर स्वाक्षर्‍या केल्या आहेत.
    • झालेले करार –
      • पर्यटन, नागरी अणु-संशोधन क्षेत्रात सहकार्य वाढविण्यासाठी
      • विज्ञान आणि तंत्रज्ञानाच्या क्षेत्रात सहकार्य वाढविण्यासाठी
      • शिवाय, बल्गेरियाच्या सोफिया विद्यापीठात हिंदी विभागाची स्थापना करण्यासाठी करार
    • राष्ट्रपती राम नाथ कोविंद सध्या सायप्रस, बल्गेरिया आणि झेक प्रजासत्ताक या तीन युरोपिय देशांच्या सरकारी दौर्‍यावर आहेत.
    • बल्गेरिया हा एक बाल्कन राष्ट्र आहे, ज्याला काळा समुद्रकिनारा लाभलेला आहे. सोफिया हे देशाचे राजधानी शहर आहे आणि बल्गेरियन लेव्ह हे राष्ट्रीय चलन आहे. येथे सिरीलीक लिपी वापरात आणली जाते.

    अर्थव्यवस्था आणि बँकिंग

    “S&P BSE प्रायव्हेट बँक इंडेक्स”: खासगी बँकांची कामगिरी दर्शविण्यासाठी इंडेक्स
    • एशिया इंडेक्स प्रायव्हेट लिमिटेडने भारताच्या खासगी बँकांच्या कामगिरीचे मोजमाप करण्यासाठी तयार केलेल्या “S&P BSE प्रायव्हेट बँक इंडेक्स” या नव्या इंडेक्सचा शुभारंभ केला आहे.
    • एशिया इंडेक्स प्रायव्हेट लिमिटेड एस अँड पी डोव जोन्स इंडायसेस आणि आणि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लिमिटेड यांचा एक संयुक्त उपक्रम आहे. याचे मुंबईमध्ये मुख्यालय आहे.

    राज्य

    जम्मू-काश्मीरमध्ये रातले जलविद्युत प्रकल्प उभारला जाणार
    • जम्मू आणि काश्मीर राज्य प्रशासकीय मंडळाने चिनाब नदीवर 850 मेगावॉट (MW) क्षमतेच्या रातले जलविद्युत प्रकल्पाच्या विकासासाठी केंद्रीय आणि राज्य सरकारच्या संयुक्त उपक्रमाची स्थापना करण्यास मान्यता दिली आहे.
    • योजनेनुसार रातले जलविद्युत प्रकल्प व्यावसायिक स्वरुपात कार्यरत झाल्यापासून प्रकल्पाचा कारभार सात वर्षांच्या कालावधीसाठी राज्य सरकारकडे हस्तांतरित केला जाणार आहे.

    व्यक्ती विशेष

    डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंग: WHO-SEAROचे प्रादेशिक संचालक
    • डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंग यांची जागतिक आरोग्य संघटना (WHO) दक्षिण-पूर्व आशिया प्रदेशच्या (SEARO) प्रादेशिक संचालक पदी आणखी पाच वर्षांच्या पुढील कालावधीसाठी नेमणूक करण्यात आली आहे.
    • डॉ. पूनम सिंग या WHO दक्षिण-पूर्व आशिया प्रदेशाच्या प्रादेशिक संचालक पदी काम करणार्‍या प्रथम महिला आणि भारतीय महिला आहेत. त्यांनी या पदाचा 1 फेब्रुवारी 2014 रोजी कारभार सांभाळला होता. नवा कार्यकाळ 1 फेब्रुवारी 2019 पासून सुरु होणार.
    • जागतिक आरोग्य संघटना (WHO) ही आंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक आरोग्य संबंधित संयुक्त राष्ट्रसंघाची एक विशेष संघटना आहे. 7 एप्रिल 1948 रोजी स्थापित WHO चे जिनेव्हा (स्वित्झर्लंड) मध्ये मुख्यालय आहे. WHO हा संयुक्त राष्ट्रसंघ विकास गटाचा सदस्य आहे. ही आरोग्य संघटना पूर्वी ‘एजन्सी ऑफ द लीग ऑफ नेशन्स’ म्हणून ओळखली जात होती.
    आर.एन.पी. सिंग लिखित 'सरदार पटेल: युनिफायर ऑफ मॉडर्न इंडिया' पुस्तक
    • लेखक आर.एन.पी. सिंग यांच्या 'सरदार पटेल: युनिफायर ऑफ मॉडर्न इंडिया' शीर्षकाखाली एका पुस्तकाचे अनावरण करण्यात आले आहे.
    • सरदार वल्लभभाई पटेल यांच्या जीवन कार्यावर हे पुस्तक लिहिले गेले आहे. 1947 साली फाळणीनंतर देशाच्या अनेक भागांमध्ये अनेक स्वातंत्र राज्य अस्तित्वात होते, परंतु सरदार पटेल यांनी सर्व राज्यांना एक आणून एक राष्ट्र उभे केले आणि भारताचे सार्वभौमत्व भारतीय क्षेत्रावर स्थापन केले.

    संरक्षण आणि सुरक्षा

    तेजस विमानात हवेतच इंधन भरण्याची पहिलीच मोहीम यशस्वी
    • भारताच्या ‘तेजस’ या स्वदेशी लढाऊ विमानात हवेतच इंधन भरण्याची पहिली मोहीम यशस्वी करून दाखवण्यात आली आहे.
    • हवेतच इंधन भरण्याने विमानाचा हवेत उडण्याचा कालावधी वाढवला जाऊ शकतो. या चाचणीनंतर तेजसला अंतिम परिचालन मंजूरी (FOC) प्रमाणपत्र देण्यात आले आहे.
    • तेजस विमान भारताच्या संरक्षण संशोधन व विकास संस्था (DRDO) याच्या एरोनॉटिकल डेव्हलपमेंट एजन्सी या स्वायत्त संस्थेद्वारा देशातच विकसित केले गेले आहे आणि हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) कडून याचे उत्पादन केले गेले. हे वजनानी हलके व बहू-भूमिका बजावणारे चौथ्या पिढीचे एक इंजिन असलेले लढाऊ विमान आहे. तेजस विमानाचा IAF 45 स्क्वाड्रनमध्ये समावेश करण्यात आला आहे. 
    उंच क्षेत्रात पाळत ठेवण्यासाठी ‘स्पायलाइट मिनी-UAV’ला भारतीय लष्कराची पसंती
    • भारतीय लष्कराने उंचीवर असलेल्या क्षेत्रात पाळत ठेवण्यासाठी ‘स्पायलाइट मिनी-UAV’ या प्रणालीचा वापर करण्याचा निर्णय घेतला आहे.
    • स्पायलाइट मिनी-UAV’ हे मानवविरहित हवाई वाहन सियंट सोल्युशन्स अँड सिस्टम्स (भारताचे सियंट लिमिटेड आणि इस्राएलचे ब्लूबर्ड एरो सिस्टम्स यांचा संयुक्त उपक्रम) याद्वारा तयार करण्यात आले आहे. हे हवाई यान 4-5 तास हवेत राहू शकते आणि जास्तीत जास्त 30,000 फुट उंची गाठू शकते. सियाचीन प्रदेशात याचा वापर होऊ शकतो.






    No comments:

    Post a Comment