Evening News 10 September 2018 Hindi/English/Marathi-Current Affairs
इवनिंग न्यूज़ 10 सप्टेंबर 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स
Hindi | हिंदी
नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता
- सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन में पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है।
- जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया।
- यह जोकोविच का 14वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।
- नोवाक जोकोविच ने तीसरी बार यूएस ओपन पर अपना कब्जा जमाया है। इससे पहले जोकोविच ने 2011 और 2015 में यह खिताब जीता था।
- पुरुषों में सबसे ज्यादा बार ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (20 बार) के नाम दर्ज है।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (डब्ल्यूएसपीडी): 10 सितंबर
- 10 सितंबर, 2018 को दुनियाभर में ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ (WSPD) मनाया गया।
- ज्ञातव्य है कि आत्महत्या जैसे अपराध के प्रति जागरूकता एवं आत्महत्या करने से रोकने हेतु वर्ष 2003 से प्रतिवर्ष 10 सितंबर को इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई थी।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के एक अनुमान के मुताबिक विश्व में लगभग 8,00,000 लोग प्रति वर्ष आत्महत्या करते हैं।
चीन और पाकिस्तान CPEC परियोजना को करेंगे पूरा
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से चीनी विदेश मंत्री वांग यी की मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने अरबों डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना को पूरा करने को लेकर वार्ता की।
- चीनी विदेश मंत्री वांग यी 7 सितम्बर को तीन दिन की यात्रा पर पाकिस्तान आए थे और इस दौरान उन्होंने इस्लामाबाद में 9 सितम्बर को इमरान से मुलाकात की।
- दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए रुझान दिखाया।
- इससे करीब 70 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।
- 'चीन-पाक आर्थिक गलियारा' एक बहुत बड़ी वाणिज्यिक परियोजना है, जिसका उद्देश्य दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान से चीन के उत्तर-पश्चिमी स्वायत्त क्षेत्र शिंजियांग तक बंदरगाह, रेलवे और हाइवे के माध्यम से तेल और गैस की कम समय में वितरण करना है।
तमिलनाडु मंत्रिमंडल ने राजीव गांधी की हत्या मामले के सभी अभियुक्तों को रिहा करने का फैसला किया
- तमिलनाडु मंत्रिमंडल ने राजीव गांधी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सात दोषियों को रिहा करने की राज्यपाल से सिफारिश की है।
- चेन्नई में मुख्यमंत्री ई.पलनीसामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया।
- बैठक के बाद राज्य के मंत्री डी जयकुमार ने बताया कि मंत्रिमंडल ने हत्याकांड के सात दोषियों की रिहाई की सिफारिश की है।
- यह फैसला संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत लिया है, जिसमें राज्य सरकार को दोषियों की रिहाई के लिए राज्यपाल से सिफारिश करने का अधिकार है।
- बता दें, कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के सभी दोषी पिछले 27 साल से जेल में बंद हैं।
- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 21 मई, 1991 को श्री पेरेम्बदूर में एक चुनावी सभा में एलटीटीई के आत्मघाती हमलावर के विस्फोट में मारे गए थे।
पत्रकार इंद्रजीत बधवार होंगे 'प्राग लेखक उत्सव' में भारत के विशेष मॉडरेटर
- चेक रिपब्लिक में आगामी तीन अक्टूबर से ''प्राग लेखक उत्सव'' का आगाज होगा। इसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक इंद्रजीत बधवार विशेष संचालक के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- दरअसल, चेकगणराज्य की राजधानी प्राग में शुरू हो रहे 'प्राग लेखक उत्सव' में दुनियाभर की शीर्ष हस्तियां शिरकत करेंगी।
- प्राग लेखक उत्सव शीर्ष 35 वैश्विक उत्सवों में शामिल है। बता दें, प्राग को ‘मीनारों के शहर’ भी कहते हैं।
- बधवार एक पुरस्कार विजेता लेखक और पत्रकार हैं, जिन्होंने प्रमुख प्रकाशनों और टीवी कार्यक्रमों पर अमेरिका और भारत में काम किया है।
- उनका 2004 का उपन्यास, "द चेंबर ऑफ परफ्यूम्स" (मूल शीर्षक "स्निफिंग पापा") ने फ्रांस का सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार "best foreign debut novel" के रूप में जीता।
ट्रिपल जम्पर अर्पिंदर सिंह: आईएएएफ कॉन्टिनेंटल कप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय
- ट्रिपल जंप के एथलीट अरपिंदर सिंह ने आईएएएफ कांटिनेंटल कप में 9 सितम्बर को कांस्य पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा।
- वह इस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
- जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले अरपिंदर ने अपने पहले प्रयास में 16.59 मीटर का जंप लगाया।
- बता दें, 25 साल के अरपिंदर ने जकार्ता में 16.77 मीटर कूद लगायी थी, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17.17 मीटर है जो उन्होंने 2014 में किया था।
- कोई भी भारतीय अब तक कांटिनेंटल कप में पदक नहीं जीत पाया था।
- अमेरिका के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन क्रिस्टियन टेलर ने 17.59 मीटर कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता।
- उन्होंने बुर्किन फासो के ह्यूज फैब्राइस जांगो को हराया जिन्होंने 17.02 मीटर की कूद लगाकर रजत पदक अपने नाम किया।
45 देश पीपीआर रोग को 2030 तक ख़त्म करेंगे
- 7 सितंबर, 2018 को 45 से अधिक देशों ने वैश्विक स्तर पर 2030 तक अत्यधिक संक्रामक पेस्ट डेस पेटिट्स रोमिनेंट्स (पीपीआर) रोग को समाप्त करने का वचन दिया।
- संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने कहा कि पेस्ट डेस पेटिट्स रोमिनेंट्स (पीपीआर) रोग को नियंत्रित करने और अंततः उन्मूलन करने से खाद्य सुरक्षा और पोषण को मजबूती मिलेगी, साथ ही साथ सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा के कार्यान्वयन में योगदान मिलेगा।
- एजेंसी के महानिदेशक, जोसे ग्राज़ियानो दा सिल्वा ने बताया कि विकासशील और उभरते देशों में लगभग 300 मिलियन गरीब ग्रामीण परिवारों का प्राथमिक पशुधन संसाधन हैं और एक सुरक्षित और अधिक टिकाऊ दुनिया के निर्माण के लिए पीपीआर उन्मूलन करना जरूरी है।
- ब्रसेल्स में एफएओ व पशु स्वास्थ्य के लिए विश्व संगठन और यूरोपीय आयोग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक सम्मेलन ने अंतर्राष्ट्रीय विकास समुदाय को पीपीआर वैश्विक उन्मूलन कार्यक्रम में योगदान देने के लिए कहा।
- पीपीआर रोग विषाणु जनित एक महत्वपूर्ण रोग है, जो मूलतः 4 महीनों से अधिक और 1 वर्ष से कम उम्र की बकरियों और भेड़ों में होती है, इससे बकरियों में अत्यधिक मृत्यु होती है, इसलिए पीपीआर रोग को ‘बकरियों में महामारी‘ या ‘बकरी प्लेग‘ के नाम से भी जाना जाता है।
अदीस अबाबा में हुई डाक संघ की बैठक
- यूएन विशेष नियामक एजेंसी यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में अपनी पांच दिवसीय (3 से 7 सितंबर) सभा आयोजित की।
- सभा का उद्घाटन इथियोपिया के राष्ट्रपति मुलातु तेशोम ने किया और पहली बार यह सभा अफ्रीका में आयोजित की गई।
- यूपीयू की दूसरी सभा के हिस्से के रूप में इस सम्मेलन का आयोजित किया गया था और इसका शीर्षक था, "सामाजिक-आर्थिक विकास को चलाने के लिए डाक क्षेत्र को तैयार करना" है।
- 6,00,000 से अधिक डाकघरों के वैश्विक नेटवर्क के साथ, 192 देशों को कवर करने वाले 5.3 मिलियन कर्मचारियों और भौतिक आधारभूत संरचना के साथ, डाक क्षेत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आधारभूत संरचना में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है और यह 2030 सतत विकास एजेंडा की प्राप्ति में राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- यूपीयू (यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन) के महानिदेशक, बिशर ए हुसैन हैं।
- यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का गठन 1874 में हुआ था और वर्तमान में इसमें 192 राज्य सदस्य हैं।
- यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का मुख्यालय स्विज़रलैंड की राजधानी बर्न (Bern) में है। इसके अलावा यह दुनिया के सबसे पुराने अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में से एक है।
राष्ट्रपति को भेजा गया अग्रिम जमानत से संबंधित विधेयक
- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राज्य विधान मंडल से पारित ‘दंड प्रक्रिया संहिता (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक 2018 को राष्ट्रपति को भेजा है। यह संशोधन विधेयक प्रदेश में अग्रिम जमानत की व्यवस्था से संबंधित है।
- राजभवन का कहना है कि यह विधेयक केंद्रीय कानून को प्रभावित करता है, इसलिए इस पर राष्ट्रपति की अनुमति जरूरी है।
- विधेयक माध्यम से पूर्व में अधिनियमित ‘दंड प्रक्रिया संहिता 1973 में धारा-438 को जोड़कर प्रदेश में अग्रिम जमानत की व्यवस्था को प्रभावी किया गया है।
- इस विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल जाने के कारण यूपी में भी सेशन कोर्ट से ही अग्रिम जमानत लेने की व्यवस्था पहले की तरह ही प्रभावी हो जाएगी।
- अभी तक यूपी में अग्रिम जमानत का प्रावधान न होने से लोगों को गिरफ्तारी पर अग्रिम जमानत लेने के लिए सीधे हाईकोर्ट जाना पड़ता है।
- उल्लेखनीय है कि पूर्व में ‘दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की अग्रिम जमानत से संबंधित धारा-438 को ‘दण्ड प्रक्रिया संहिता (उत्तर प्रदेश संशोधन) अधिनियम 1976 द्वारा निकाल दिया गया था।
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा देश के सभी राज्यों में अग्रिम जमानत के प्रावधान लागू हैं।
'युद्धक्षेत्र पर्यटन' नाम से नई पहल
- भरतपुर में अपने सातवें वार्षिक सम्मेलन के दौरान इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन ने राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में 'युद्धक्षेत्र पर्यटन' नाम से नई पहल शुरू की है।
- पर्यटन का यह नया रूप 'युद्धक्षेत्र पर्यटन' अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में पहले से ही लोकप्रिय है।
- बता दें, कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
English| इंग्लिश
Novak Djokovic wins men's singles title of US open Tennis
- Serbian tennis player Novak Djokovic on September 9, 2018 defeated Argentine Juan Martin del Potro 6-3, 7-6(4), 6-3 to win the men’s singles title of the U.S Open 2018.
- With this, he picked up his third title at Flushing Meadows and overall it was his 14th Grand Slam. It also was his second consecutive Major win, following his Wimbledon triumph in July 2018.
- Now, he is third on the list of players along with Pete Sampras to win maximum Grand Slam. Roger Federer leads the pack with 20 followed by Rafa Nadal at 17 Grand Slam wins.
- Other winners
- Men’s Doubles: J Sock and Mike Bryan of America
- Women’s Doubles: Ashleigh Barty of Australia and CoCo Vandeweghe of US
- Mixed Doubles: B Mattek-Sands of US and J Murray of Britain
World Suicide Prevention Day (WSPD): 10 September
- World Suicide Prevention Day (WSPD), on 10 September, is organized by the International Association for Suicide Prevention (IASP). WHO has been co-sponsor of the day.
- The purpose of this day is to raise awareness around the globe that suicide can be prevented.
- What statistics say?
- According to WHO’s first report on suicide prevention, more than 800,000 people die by suicide every year – around one person every 40 seconds.
- Moreover, some 75% of suicides occur in low- and middle-income countries and only 28 countries are known to have national suicide prevention strategies.
- Strategies to deal with it
- WHO’s comprehensive mental health action plan 2013-2020 was adopted by the 66th World Health Assembly.
- The WHO Mental Health Gap Action Programme (mhGAP) aims at scaling up services for mental, neurological and substance use disorders for countries especially with low- and middle-income.
- In October 2018, mhGAP Forum will be held under the theme “Accelerating Country Action on Mental Health”.
Pakistan-China pledge to complete multi-billion dollars CPEC
- Pakistan and China on September 9, 2018 pledged to complete the 62 billion dollars China-Pakistan Economic Corridor (CPEC).
- This followed the discussion of Pakistan’s new Prime Minister Imran Khan with Chinese Premier Li Keqiang over the call.
- The CPEC, which India opposes, connects China’s Xinjiang with the Beijing-built Gwadar port in southwestern Pakistan through roads, highways, transport corridors and energy projects.
- India opposes the CPEC, a part of China’s ambitious Belt and Road Initiative (BRI), on ground of it passing through Pakistan Occupied Kashmir (PoK) threatening India’s strategic interests.
- CPEC's potential impact on Pakistan has been likened to that of the Marshall Plan undertaken by the United States in post-war Europe
45 countries pledge to eradicate by PPR disease 2030
- Over 45 countries on September 7, 2018 pledged to globally eradicate by 2030 the highly contagious Peste des petits ruminants (PPR) disease, which has nearly 90 percent fatality rate among the animals.
- The decision in this direction was taken at conference in Brussels hosted by European Commission and called by Un Food and Agriculture organization (FAO) and World Organisation for Animal Health.
- The conference also called on the international development community to contribute to the PPR Global Eradication Programme to bridge its $340 million funding gap.
- About PPR disease
- The disease was first identified in Cote d'Ivoire in 1942 and since then the PPR has spread to over 70 countries in Africa, the Near and Middle East, and Asia.
- In recent years, it has reached new areas including Europe causing more than $2.1 billion in economic losses per year.
- PPR is caused by the morbillivirus in the family of paramyxoviruses, that is related to rinderpest, measles and canine distemper. The virus is not known to affect humans.
Universal Postal Union Conference in Addis Ababa
- The Universal Postal Union (UPU) held an Extraordinary Congress – only the second since 1900 – from September 3 to September 7, 2018 in the Ethiopian capital Addis Ababa.
- The aim was to bring in measures to improve its decision-making and efficiency, and enhance its relevance.
- During the conference, the delegates unanimously agreed to a wide range of reform proposals including simplification of election procedures, improving regional representation and reducing the contributions provided by Small Island Developing States (SIDS).
- About Universal Postal Union (UPU)
- It was established in the Swiss capital Berne in 1874 and became a UN specialized agency in 1948.
- The first Extraordinary Congress was held in Berne, Switzerland, from 2 to 5 July 1900.
- The UPU sets the rules for international mail exchanges and makes recommendations to improve postal services.
- Its current Director General is Bishar A. Hussein.
Hoteliers plan ‘battlefield tourism’ in Rajasthan
- Indian Heritage Hotels Association (IHHA) during its seventh annual convention in Bharatpur, will explore battlefield tourism as a new form of tourism in Rajasthan.
- This new form of tourism – battlefield tourism – is already popular in the US and South Africa. In this form of tourism battlegrounds are used to promote tourism.
- Why Rajasthan only for ‘battlefield tourism’?
- This is because Rajasthan has been home to many important battles such as
- The Battle of Jalore (1310-11): Alauddin Khalji defeated Kanhad Deo after a long war
- Battle of Sammel (1544): Sher Shah Suri had a pyrrhic victory against the army of Jaita and Kumpa,
- The two Mughal invasions of Marwar in 1562-1583 (by Akbar) and 1679-1707 (by Auranzeb).
Anticipatory Bail to be reintroduced in Uttar Pradesh
- The Uttar Pradesh government has referred the crucial Code of Criminal Procedure (Uttar Pradesh Amendment) Bill, 2018 for the assent of President.
- The bill seeking the re-introduction of the provision of anticipatory bail was passed by the UP legislative assembly on August 30, 2018.
- Key Amendments
- The bill proposes amendments for the state in Section 438 (anticipatory bail) of the CrPC. Under the Section 438 of the CrPC, imposing conditions or riders before such bail, has been left to the discretion of the court.
- It will not be necessary for the accused to be present during the hearing for anticipatory bail.
- There will be no anticipatory bail in cases where the punishment is death sentence and also cases under the Gangster’s Act.
- The court would have to decide on the application for anticipatory bail within 30 days of filling of such an application
- The provision of anticipatory bail was repealed in UP by then chief minister Hemwati Nandan Bahuguna in 1976 during the Emergency, to rein in protests against the Congress. Apart from UP and Uttarakhand, all other states have the provision of anticipatory bail.
TN cabinet decides to release all Rajiv case convicts
- The Tamil Nadu Cabinet chaired by Chief Minister Edappadi K. Palaniswami on September 9, 2018 decided to release all convicts in the former Prime Minister Rajiv Gandhi assassination case.
- The cabinet recommended to Governor Banwarilal Purohit to release all seven life convicts under Article 161 of the Constitution.
- The decision followed the Supreme Court’s observation last week that the Governor shall be at liberty to decide on the remission application of Perarivalan, one of the convicts, “as deemed fit.”
- The other six convicts are: Nalini, T. Suthendraraja alias Santhan, Sriharan alias Murugan (Nalini’s husband), A.G. Perarivalan alias Arivu, Robert Payas, S. Jayakumar alias Jayakumaran, and Ravichandran alias Ravi.
- Rajiv Gandhi was assassinated by a LTTE human bomb Dhanu at an election rally in Sriperumbudur near Chennai on the night of May 21, 1991.
- What does Article 161 say?
- Article 161 empowers the Governor to grant pardons and to suspend, remit or commute sentences of any person convicted of any offence against any law relating to a matter to which the executive power of the State extends.
Journalist Inderjit Badhwar: India’s special moderator in Prague Writers Festival
- Veteran journalist and author Inderjit Badhwar will represent India as special moderator in the Prague Writers Festival (PWF) beginning October 3, 2018.
- The prestigious literary event is rated among the top 35 global festivals. Impressive array of authors, Nobel laureates and Pulitzer Prize winners will attend the PFW to be held in the “City of Spires”.
- The theme of 2018 festival is “Live Evil”, a commentary on the darkness that appears to be overwhelming the political and social spheres of our everyday world and our apparent acceptance of it, said Festival Director poet Michael March.
Triple jumper Arpinder Singh: First Indian to win medal in IAAF Continental Cup
- Triple jumper Arpinder Singh on September 9, 2018 created history by becoming the first Indian to win a medal in the IAAF Continental Cup. He won bronze.
- The 25-year-old Arpinder was representing the Asia-Pacific team in the meet held at in Ostrava, Czech Republic.
- Overall, Team Americas won the IAAF Continental Cup in the Czech Republic after beating defending champions Europe by 29 points.
- About IAAF Continental Cup
- The IAAF Continental Cup, known as the IAAF World Cup before 2010, is held once every four years.
- Two top athletes from the four regions of Europe, Americas, Africa and Asia-Pacific take part in the IAAF Continental Cup.
Marathi | मराठी
राष्ट्रीय
राजस्थानातली 'रणांगण पर्यटन' योजना- इंडियन हेरिटेज हॉटेल्स असोसिएशन (IHHA) या संघाने राजस्थान राज्यात पर्यटनासाठी 'रणांगण पर्यटन' ही एक नवी संकल्पना प्रस्तुत केली आहे.
- या नव्या प्रकारात राजस्थानात झालेल्या ऐतिहासिक युद्धांचा प्रत्यक्ष अनुभव पर्यटकांना देऊ करण्याविषयी विचार केला जात आहे.
- समाविष्ट केले जाणारे युद्ध –
- जलोरची लढाई (1310-11)
- संमेलची लढाई (1544)
- राजा अकबरने (1562-1583) आणि राजा औरंगजेब (1679-1777) या दोन मुघल सम्राटांनी मारवाडवर केलेले आक्रमण
आंतरराष्ट्रीय
जागतिक आत्महत्या प्रतिबंध दिन: 10 सप्टेंबर- जगभरात 10 सप्टेंबर रोजी ‘जागतिक आत्महत्या प्रतिबंध दिन’ पाळला जातो. यावर्षी हा दिन ‘वर्किंग टुगेदर टु प्रिव्हेंट सुसाइड’ या विषयाखाली पाळला गेला.
- भारताच्या राष्ट्रीय गुन्हे नोंदणी विभागाने (NCRB) जाहीर केलेल्या आकडेवारीनुसार भारतात महिलांच्या तुलनेत विवाहीत पुरुषांच्या आत्महत्येचे प्रमाण दुप्पट आहे. 2015 साली भारतात 1,33,623 लोकांनी आत्महत्या केल्या.
- जगात प्रत्येक 40 सेकंदाला आत्महत्या करून एका व्यक्तीचा मृत्यू होतो आणि आत्महत्येचा प्रयत्न करणार्या लोकांची संख्या 25 पट अधिक आहे. त्यामुळे आत्महत्या रोखण्यासाठी जनजागृती निर्माण करण्यासाठी या दिनी जागतिक आरोग्य संघटनेच्या सहकार्याने आंतरराष्ट्रीय आत्महत्या प्रतिबंध संघ (IASP) विविध कार्यक्रमाचे आयोजन करतो.
- पाकिस्तान आणि चीन यांनी अब्जावधी डॉलरच्या चीन-पाकिस्तान आर्थिक मार्गिका (CPEC) या बहु-उद्देशीय प्रकल्प पूर्ण करण्याविषयी वचनबद्धता दर्शविलेली आहे.
- चीनचे परराष्ट्र मंत्री वांग यी यांच्या पाकिस्तान दौर्यादरम्यान दोन्ही देशांनी द्वैपक्षीय धोरणात्मक भागीदारी वाढविण्याची इच्छा व्यक्त केली आहे.
- ‘चीन-पाकिस्तान आर्थिक मार्गिका (CPEC)’ यामुळे चीन आणि पाकिस्तान हे दोन्ही देश त्यांच्यातल्या रेल्वे आणि रस्ते जाळ्यामार्फत जोडले जात आहे. ही मार्गिका चीनच्या पश्चिम किनाऱ्यावरील शिनजियांग प्रांताला दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तानच्या अरबी समुद्रातल्या ग्वादर बंदराला जोडते. या दोन्ही क्षेत्रांमध्ये इस्लामिक दहशतवाद्यांचे आव्हान आहे.
- ब्रुसेल्समध्ये झालेल्या एका परिषदेत 45 देशांनी 2030 सालापर्यंत PPR (Peste des petits ruminants / पाळीव प्राण्यांमध्ये आढळणारे किटक) जन्य रोगांच्या नियंत्रणासाठी आणि समूळ उच्चाटनासाठी प्रतिज्ञा घेतली आहे.
- ही परिषद संयुक्त राष्ट्रसंघाची अन्न व कृषी संघटना (FAO) आणि जागतिक पशू-आरोग्य संघटना (OIE) तसेच युरोपीय आयोगाद्वारा संयुक्तपणे आयोजित करण्यात आली होती. परिषदेत आंतरराष्ट्रीय समुदायाला ‘PPR वैश्विक निर्मूलन कार्यक्रमा’मध्ये सहकार्य करण्याचे आणि त्यासाठी $ 340 दशलक्षचा निधी संकलित करण्याविषयी आवाहन केले गेले.
- 6-7 सप्टेंबर रोजी इथिओपियाची राजधानी अदीस अबाबामध्ये ‘युनिव्हर्सल पोस्टल युनियन (UPU) मिनिस्टरीयल स्ट्रॅटेजी कॉंग्रेस’ ही परिषद पार पडली. 1900 साली भरविलेल्या प्रथम परिषदेनंतरची ही द्वितीय परिषद आहे.
- 1874 साली स्वित्झर्लंड राजधानी बर्न येथे स्थापित करण्यात आलेली ‘युनिव्हर्सल पोस्टल युनियन (UPU)’ ही संघटना 1948 साली संयुक्त राष्ट्रसंघाची विशेष संस्था बनली. बिशार ए. हुसैन हे UPUचे वर्तमान महासंचालक आहेत.
क्रिडा
नोव्हाक जोकोविच: यूनायटेड स्टेट्स ओपन स्पर्धेचा विजेता- सर्बियाचा टेनिसपटू नोव्हाक जोकोविच ह्याने 'यूनायटेड स्टेट्स ओपन 2018' टेनिस स्पर्धेच्या पुरुष एकेरी प्रकाराचे जेतेपद पटकावले आहे.
- स्पर्धेच्या अंतिम लढतीत जोकोविचने अर्जेंटिनाच्या जुआन मार्टिन डेल पोत्रोवर मात करत स्पर्धा जिंकली. जोकोविचचे त्याच्या कारकिर्दीतले हे 23वे ग्रँड स्लॅम जेतेपद आणि यूएस ओपनमधील आठवे जेतेपद आहे.
- इतर प्रकारचे विजेता –
- महिला एकेरी – नाओमी ओसाका (जपान)
- पुरुष दुहेरी - माईक ब्रायन (अमेरिका) व जॅक सॉक (अमेरिका)
- महिला दुहेरी - अॅशलेग बार्टी (ऑस्ट्रेलिया) व कोको वेंडेवेग (अमेरिका)
- मिश्र दुहेरी - जेमी मरे (ब्रिटन) व बेथनी मॅटेक सँड्स (अमेरिका)
- यूनायटेड स्टेट्स ओपन ही एक हार्ड कोर्ट टेनिस स्पर्धा आहे. 1881 सालापासून ही स्पर्धा खेळली जात आहे आणि जगातील सर्वात जुन्या स्पर्धांपैकी एक आहे. हे एकमेव ग्रँड स्लॅम आहे, जे सामन्याच्या प्रत्येक फेरीमध्ये टायब्रेकर वापरते. ही वर्षभारत खेळल्या जाणार्या चार ग्रँड स्लॅम स्पर्धांपैकी एक आहे. इतर तीन ग्रँड स्लॅम आहेत - ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन आणि विंबल्डन.
- झेक प्रजासत्ताक येथील ऑस्ट्राव्हा येथे सुरू असलेल्या 2018 IAAF खंडीय चषक (IAAF Continental Cup) या स्पर्धेत तिहेरी उडी क्रिडाप्रकारात भारताकडून अरपिंदर सिंगने कांस्यपदक पटकावले आहे.
- या विजयासह या स्पर्धेत पदक जिंकणारा तो पहिलाच भारतीय खेळाडू ठरला आहे. या प्रकाराचे सुवर्णपदक क्रिस्टीन टेलर (अमेरिका) ह्याने तर रौप्यपदक ह्यूग्स फॅब्रिस झेंगो (बुरकीना फासो) ह्याने जिंकले.
- आंतरराष्ट्रीय अॅथलेटिक्स महासंघ (IAAF) ही अॅथलेटिक्सच्या खेळासाठीची आंतरराष्ट्रीय प्रशासकीय संघटना आहे. याचे मुख्यालय मोंटे कार्लो (मोनॅको) येथे आहे. या महासंघाचे 215 संघ सदस्य आहेत. याची स्थापना 17 जुलै 1912 रोजी स्टॉकहोम (स्वीडन) येथे झाली.
राज्य
उत्तरप्रदेशाची अटकपूर्व जामीनला पुन्हा एकदा मंजूरी- भारतातल्या आणीबाणीच्या वेळी 40 वर्षांपूर्वी नामंजूर करण्यात आलेल्या अटकपूर्व जामीनच्या तरतुदीला परत एकदा सादर करण्यासाठी मार्ग प्रशस्त करणारा एक महत्त्वपूर्ण विधेयक उत्तरप्रदेश राज्य सरकारने राष्ट्रपतींकडे मंजुरीसाठी पाठविला आहे.
- ‘फौजदारी प्रक्रिया नियम (उत्तरप्रदेश दुरूस्ती) विधेयक-2018’ फौजदारी प्रक्रिया नियम कायद्याच्या कलम 438 (अटकपूर्व जामीन) यामध्ये दुरूस्ती प्रस्तावित करत आहे.
- तामिळनाडू राज्याच्या मंत्रिमंडळाने माजी पंतप्रधान राजीव गांधी यांच्या हत्याकांड प्रकरणात आजीवन कारावास भोगत असलेल्या सर्व 7 आरोपींना घटनेच्या कलम 161 अनुसार मुक्त करण्याचा निर्णय घेतला आहे.
- घटनेच्या कलम 161 अन्वये, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित यांच्याकडे याविषयी शिफारस करण्यात आली आहे. नलिनी टी. सुतंद्राराजा उर्फ संथन, श्रीहरन उर्फ मुरुगन, ए. जी. पेरारिवलन उर्फ अरीवू, रॉबर्ट पायस, एस. जयकुमार उर्फ जयकुमारन आणि रवीचंद्रन ऊर्फ रवी 27 वर्षांहून अधिक काळ कारावास भोगत आहेत. संथन, मुरुगन, पायस आणि जयकुमारन हे श्रीलंकन तमिळ आहेत.
- राजीव गांधी यांची 21 मे 1991 रोजी चेन्नईजवळ श्रीपेरंबुदुर येथे झालेल्या निवडणुक यात्रेत ‘धनू’ नावाच्या LTTE मानवी बॉम्बने हत्या करण्यात आली होती.
व्यक्ती विशेष
पत्रकार इंद्रजीत बधवार: प्राग राइटर्स संमेलनात भारताचा विशेष संचालक- झेक प्रजासत्ताकमध्ये 3 ऑक्टोबरपासून सुरू होणार्या ‘प्राग राइटर्स’ संमेलनात जेष्ठ पत्रकार व लेखक इंद्रजीत बधवार यांची विशेष संचालक (special moderator) म्हणून भारताचे प्रतिनिधित्व करण्यासाठी निवड करण्यात आली आहे.
- ‘प्राग राइटर्स’ संमेलन हे सहा दिवसांचे वार्षिक साहित्य संमेलन आहे आणि प्रतिष्ठीत 35 जागतिक साहित्य संमेलनापैकी एक आहे. यात प्रतिष्ठित लेखक, नोबेल पारितोषिक विजेते व पुलित्झर पुरस्कार विजेते मोठ्या संख्येनी सहभाग घेतात.
No comments:
Post a Comment