Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Thursday, June 14, 2018

    Evening News 14 June 2018 Hindi/English/Marathi इवनिंग न्यूज़ 14 जून 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views


    Evening News 14 June 2018 Hindi/English/Marathi
    इवनिंग न्यूज़ 14 जून 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी



    Mountain View



    हिंदी

    मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्‍तर परिषद के पुनर्गठन को स्‍वीकृति दी:
    • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्‍तर परिषद के पुनर्गठन को स्‍वीकृति दे दी है। पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा पूर्वोत्‍तर परिषद के पुनर्गठन में केंद्रीय गृहमंत्री को संस्‍था का पदेन अध्‍यक्ष बनाने का प्रस्‍ताव किया गया था। इस संस्‍था में सभी आठ पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री सदस्‍य हैं।
    • म‍ंत्रिमंडल ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) को परिषद के उपाध्‍यक्ष के रूप में कार्य करने की भी स्‍वीकृति दे दी है। एनईसी राज्‍य और केंद्र सरकार के माध्‍यम से विभिन्‍न परियोजनाओं को लागू करती है।
    • यह परिषद अंतर-राज्‍य विषयों पर विस्‍तृत विचार-विमर्श के लिए मंच प्रदान करेगी और भविष्‍य में अपनाये जाने वाले समान दृष्टिकोणों पर विचार भी करेगी।
    • एनईसी अब मादक द्रव्‍यों की तस्‍करी, हथियारों और गोला-बारूदों की तस्‍करी, सीमा विवादों जैसे अंतर-राज्‍य विषयों पर विचार-विमर्श के लिए विभिन्‍न क्षेत्रीय परिषदों द्वारा किए जा रहे कार्यों को करेगी। एनईसी की स्‍थापना पूर्वोत्‍तर परिषद अधिनियम, 1971 के अंतर्गत की गई थी।

    एचडीएफसी बैंक को 24000 करोड़ रुपये के एफडीआई के लिए मंजूरी मिली:
    • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मेसर्स एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को अधिकतम 24,000 करोड़ रुपये तक अतिरिक्त शेयर पूंजी बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
    • इसमें 10,000 करोड़ रुपये की पहले स्वीकृत सीमा से ऊपर प्रीमियम शामिल है जिससे बैंक में मिश्रित विदेशी हिस्सेदारी बैंक की बढ़ाई गई प्रदत्त इक्विटी शेयर पूंजी के 74 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।
    • वर्तमान में इस बैंक में विदेशी इक्विटी होल्डिंग 72.64 फीसदी है, जो इस निवेश से बढ़कर 74 फीसदी हो जाएगी। इस पर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश नीति की शर्ते तथा अन्य क्षेत्र संबंधी नियमन/दिशा-निर्देश लागू होंगे।
    रक्षामंत्री ने वियतनाम में बीईएल के प्रतिनिधि दफ्तर का उद्घाटन किया:
    • रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 जून 2018 को वियतनाम के हनोई में सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न रक्षा इकाई भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड़ (बीईएल) के पहले प्रतिनिधि दफ्तर का उद्घाटन किया।
    • भारत की अग्रणी रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बीईएल तेजी के साथ वैश्विक उपस्थिति बढ़ा रही है। बीईएल म्यांमार, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है।
    • वियतनाम में संभावित बाजार को देखते हुए बीईएल ने निर्यात व्यापार के मौकों को साधने और इलाके में प्रचुर उत्पाद मदद और सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपना पहला प्रतिनिधि दफ्तर खोल दिया है।
    • प्रतिनिधि दफ्तर वेपन सिस्टम, राडार सिस्टम, नैवल सिस्टम, मिलिट्री संचार सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम, युद्ध प्रबंधन सिस्टम और तटीय निगरानी सिस्टम जैसे क्षेत्र में बीईएल के निर्यात को बढ़ावा देने का काम करेगा।
    लिम्फेटिक फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए त्वरित योजना जारी की गयी:
    • केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने लिम्फेटिक फाइलेरिया को समाप्त करने के लिए आयोजित वैश्विक गठबंधन की 10वीं बैठक (जीएईएलएफ) का उद्घाटन किया।
    • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत के लिए लिम्फेटिक फाइलेरिया को समाप्त करने के लिए एक त्वरित योजना जारी की। लिम्फेटिक फाइलेरिया को समाप्त करने की रणनीति दो तथ्यों पर आधारित है। (1) वर्ष में एक बार बड़े पैमाने पर दवा कार्यक्रम ताकि कोई नया मामला सामने न आये। (2) रोगग्रस्त व्यक्ति की रूग्णता प्रबंधन के साथ बेहतर देखभाल।
    • लिम्फेटिक फाइलेरिया को आमतौर पर हाथी पांव के नाम से जाना जाता है भारत सहित 73 देश इस बीमारी की चपेट में हैं। यह रोग क्युलैक्स मच्छर द्वारा फैलता है। यह मच्छर स्थिर गंदे पानी में तेजी से बढ़ता है।
    • जीएईएलएफ 72 देशों के राष्ट्रीय लिम्फेटिक फाइलेरिया मुक्ति कार्यक्रम का गठबंधन है। इससे एनजीओ, निजी क्षेत्र, अकादमिक और शोध संस्थान भी जुड़े हुए हैं। बैठक 2 वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। 2002 में दूसरी बैठक का आयोजन नई दिल्ली में हुआ था। अभी भारत 10वीं बैठक की मेजबानी कर रहा है।
    सोलर चरखा मिशन 50 क्लस्टरों में शुरू किया जाएगा:
    • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सोलर (सौर) चरखा मिशन की शुरूआत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 27 जून 2018 को नई दिल्ली में करेंगे।
    • इस मिशन के अंतर्गत 50 क्लस्टर शामिल होंगे एवं प्रत्येक कलस्टर में 400 से 2000 शिल्पकारों (कारीगरों) को काम करने का मौका मिलेगा।
    • इस मिशन को भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है और इसके अंतर्गत कारीगरों के बीच 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की जाएगी।
    नीति आयोग समग्र जल प्रबंधन सूचकांक जारी करेगा:
    • नीति आयोग जल संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन में प्रदर्शन सुधारने के एक उपयोगी साधन के रूप में समग्र जल प्रबंधन सूचकांक ला रहा है। यह सूचकांक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को जल के प्रभावी और अधिकतम उपयोग करने और जरूरत के हिसाब से जल के पुनरावर्तन के लिए प्रेरित करने की एक कोशिश है।
    • सूचकांक का प्रयोग जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के लिए उचित उपाय तय करने और उन्हें लागू करने में होगा। राज्यों से फीडबैक और जाने-माने विशेषज्ञों की सलाह सहित एक विस्तृत अभ्यास के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया गया है।
    • यह सूचकांक राज्यों और इससे संबंधित केन्द्रीय मंत्रालयों/विभागों को उपयोगी सूचना उपलब्ध कराएगा, जिससे जल संसाधन के बेहतर प्रबंधन के लिए उचित उपाय करने और उसे लागू करने में उन्हें मदद मिलेगी।
    प्रधानमंत्री मोदी छत्‍तीसगढ़ में आधुनिक तथा विस्‍तारित भिलाई इस्‍पात संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे:
    • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 14 जून 2018 को छत्‍तीसगढ़ में आधुनिक तथा विस्‍तारित भिलाई इस्‍पात संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। इस संयंत्र में अत्‍याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल किया गया है, जिससे संयंत्र की उत्‍पादकता में सुधार होगा, उत्‍पादों की गुणवत्‍ता में वृद्धि तथा लागत में स्‍पर्धा होगी, ऊर्जा की खपत में कमी आएगी और पर्यावरण का संरक्षण भी होगा।
    • पीएम मोदी कार्यक्रम में आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतनेट के दूसरे चरण का शुभारंभ करने के अवसर पर पट्टिका का अनावरण करेंगे। भारत नेट परियोजना में ग्राम पंचायतो को भूमिगत आप्टिकल फाइबर नेटवर्क द्वारा संपर्क प्रदान किया जाएगा।
    केंद्र ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में महिला प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिये दो महिला बटालियनों की मंज़ूरी दी:
    • केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए दो महिला बटालियन गठित करने को मंजूरी दे दी है। एक बटालियन जम्मू क्षेत्र के लिए और दूसरी कश्मीर क्षेत्र के लिए होगी।
    • इनमें 60 प्रतिशत पद दस सीमावर्ती जिलों- जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ, राजौरी, बारामूला, बांडीपोरा, कुपवाड़ा, करगिल और लेह की महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। इससे राज्य में करीब दो हजार पात्र महिलाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया एक वर्ष में पूरी करेगी।
    रूस में फीफा विश्व कप 2018 शुरू हुआ:
    • 21वां फीफा विश्‍व कप 14 जून 2018 से शुरू हो रहा है। रूस में इस फुटबॉल महाकुंभ का आगाज रंगारंग समारोह के साथ होगा। रूस को पहली बार विश्व कप की मेजबानी मिली है।
    • उद्घाटन मैच मास्को के लुज्निकी स्टेडियम में होगा, जिसमें रूस और सऊदी अरब की टीमें आमने-सामने होंगी। रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में एक महीने तक 64 मैच खेले जाएंगे। दुनिया भर की 32 टीमें इस विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं। ये टीमें 8 ग्रुप में बांटी गई हैं।

    अरुणाचल प्रदेश के लिए स्मार्ट गांव पहल:
    • अरुणाचल प्रदेश सरकार ने पूर्वोत्तर राज्य के चयनित गांवों में प्रौद्योगिकी नवोन्मेष, अनुसंधान एवं विकास की सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश में चल रहे स्मार्ट विलेज मूवमेंट (एसवीएम) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
    • स्मार्ट विलेज मूवमेंट की पहल शुरू करने वाले सोलोमन डार्विन इस परियोजना की कोर टीम के सलाहकार होंगे।
    • परियोजना का फोकस ‘‘खुले नवोन्मेष’’ दृष्टिकोण से प्रेरित विकास मंचों के माध्यम से ग्रामीण खंडों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का समाधान करना है।
    • क्षेत्र में टिकाऊ राजस्व पैदा करने के लिये एसवीएम के खुले नवोन्मेषी दृष्टिकोण से क्षेत्र में प्रौद्योगिकी एवं ग्रामीण स्वदेशी प्रथाओं का मेल होगा जिससे लोगों के जीवन का मानक एवं उनकी गुणवत्ता बढ़ेगी।





    इंग्लिश

    FIFA World Cup 2018 begins in Russia
    • 21st Edition of FIFA World Cup 2018 started on June 14, 2018 in Russia and the final will take place at the 81,000-capacity Luzhniki Stadium on July 15, 2018.
    • First Match will be played between Russia and Saudi Arabia at Moscow's Luzhniki Stadium.
    • The 32-day tournament will feature 32 teams and 64 games. World Cup 2018 will be played out in 12 stadiums across 11 cities in Russia.
    • This is the first time Russia is hosting the event and also it is for the first time that the gala event is being held in Eastern Europe.
    • Mascot is Wolf named Zabivaka and Official Song is Live it Up.


    North Eastern Council (NEC) Repositioned
    • The Union cabinet approved repositioning of the North Eastern Council (NEC) making the Union Home Minister as the ex-officio chairman of the council and Development of North Eastern Region (DoNER) minister as the Vice-Chairman.
    • Earlier North Eastern Region (DoNER) minister was the Chairman of the Region.
    • The council, a statutory body with governors and chief ministers of all the eight north eastern states as its member was set up under the North Eastern Council Act, 1971 as an apex level body.
    • It was constituted for securing balanced and coordinated development and facilitating coordination with the states.
    • It would also provide a forum for discussing inter-state matters more comprehensively and also consider common approaches to be taken in future.
    HDFC bank gets nod for Rs 24000 crore FDI
    • The Union cabinet headed by Prime Minister Narendra Modi has approved the proposal for grant of permission to HDFC Bank to raise additional share capital.
    • It will be a maximum of Rs. 24,000 crore, including premium, over and above the previous approved limit of Rs. 10,000 crore.
    • It should be such that the composite foreign shareholding in the Bank shall not exceed 74% of the enhanced paid-up equity share capital of the bank.
    • The decision would ensure that the composite foreign shareholding in the bank inclusive of all types of foreign investments, both direct and indirect, will not exceed 74 per cent of the enhanced paid-up equity share capital of the bank.
    BEL’s first overseas representative office inaugurated in Vietnam
    • Defence Minister Nirmala Sitharaman inaugurated the first Representative Office of Defence public sector, Bharat Electronics Ltd (BEL), in Vietnam.
    • Sitharaman handed over the symbolic key of BEL’s representative office in Vietnam (VIRO) to Gowtama M V, Chairman and Managing Director, BEL.
    • The Capital of Vietnam is Hanoi and Currency is Vietnamese dong.
    Accelerated Plan for Elimination of Lymphatic Filariasis (LF) 2018 for India released
    • J P Nadda, Union Minister of Health and Family Welfare released the Accelerated Plan for Elimination of Lymphatic Filariasis (LF) 2018 for India.
    • It was released following the inauguration of the 10th meeting of Global Alliance to Eliminate Lymphatic Filariasis (GAELF) in New Delhi.
    • The Plan seeks to make the country free of the mosquito-borne parasitic infection by 2020. India accounts for 40 percent of the infection caused by roundworms worldwide.
    • Besides, under the APELF, strategies like the Triple Drug Therapy or IDA [Ivermectin, diethylcarbamazine (DEC) and Albendazole], community engagement for successful MDA implementation and use of DEC-medicated salt, house-to-house visit advocacy, will be deployed to strengthen the LF elimination efforts.
    • GAELF is an alliance of partners from 72 LF endemic national country programmes, NGOs and private sectors among others to assist in WHO's Global Programme for eliminating Lymphatic Filariasis.
    • Lymphatic filariasis, also known as elephantiasis, is a human disease caused by parasitic worms known as filarial worms. The worms are spread by the bites of infected mosquitoes.
    Solar Charkha Mission to be launched in 50 clusters
    • The Solar Charkha Mission of the Ministry of Micro Small & Medium Enterprises (MSME), will be launched by the President, Ram Nath Kovind on June 27, 2018 in New Delhi.
    • The Mission will cover 50 clusters and every cluster will employ 400 to 2000 artisans.
    • The Mission has been approved by the Government of India and will disburse subsidy of Rs. 550 crore to the artisans.
    • The Minister further informed that 15 new state-of-the-art technology centers are being set up all over the country including North-East. Each center is being built at a cost of around Rs. 150 crore.
    • To promote employment among poverty-struck people living in rural and semi-urban areas of India, Bhartiya Harit Khadi Gramodaya Sansthan came up with a unique model through Khadi Solar Charkha project.
    • Manufacturing khadi organically be it from cotton fibre or other eco-friendly and locally available resources like banana leaves or milk.
    NITI Aayog launches Composite Water Management Index
    • NITI Aayog has come up with the Composite Water Management Index as a useful tool to assess and improve the performance in efficient management of water resources.
    • This index is an attempt to inspire States and UTs towards efficient and optimal utilization of water, and recycling thereof with a sense of urgency.
    • In view of limitations on availability of water resources and rising demand for water, sustainable management of water resources has acquired critical importance.
    • The index can be utilised to formulate and implement suitable strategies for better management of water resources. It has been finalized after an elaborate exercise including seeking feedback from the States and consultation with reputed experts.
    Prime Minister dedicated modernized Bhilai Steel Plant to the nation
    • Prime Minister Narendra Modi dedicated to the nation the modernised and expanded plant of state-run steel maker SAIL at Bhilai.
    • Other projects inaugurated by PM Modi
    • Integrated Command and Control Centre set up at Naya Raipur in Chhattisgarh
    • Foundation stone for the new building of IIT Bhilai
    • Launched the second phase of Bharat Net project for gram panchayat connectivity
    • Air services between Raipur and Jagdalpur under UDAAN Scheme
    • Bhilai is Steel Authority of India Ltd's (SAIL) largest plant and major producer and supplier of rails for Indian Railways including 260 metre long rails.
    • This would be the third plant of SAIL which the prime minister will dedicate to the nation. In 2015, Prime Minister had dedicated Rourkela and IISCO steel plants.


    Centre approves raising of two women Battalions for J&K Police
    • The Centre has approved raising of two women Battalions for Jammu and Kashmir Police to enhance the representation of women in the State Police.
    • One battalion each will be raised for Jammu region and Kashmir region. Sixty percent of posts will be kept reserved for women of 10 border districts namely, Jammu, Samba, Kathua, Poonch, Rajouri, Baramulla, Bandipora, Kupwara, Kargil and Leh.
    • The recruitment process will be completed by the State government within one year. This will provide direct employment to over two thousand deserving women in the State.







    मराठी

    राष्ट्रीय

    ईशान्य परिषदेच्या (NEC) पुनर्स्थापनेला मंजुरी
    • सर्व आठ ईशान्य राज्यांचे राज्यपाल आणि मुख्यमंत्र्यांसह एक वैधानिक संस्था असलेल्या ईशान्य परिषदेचे अध्यक्ष म्हणून केंद्रीय गृहमंत्र्यांना नियुक्त करण्याच्या ईशान्य विकास विभागाच्या मंत्रालयाच्या प्रस्तावाला केंद्रीय मंत्रिमंडळाने मंजुरी दिली आहे.
    • ईशान्य प्रदेश विकास मंत्रालायच्या राज्यमंत्र्यांना (स्वतंत्र प्रभार) या परिषदेचे उपाध्यक्ष म्हणून काम करायला देखील मंजुरी देण्यात आली आहे. NEC च्या पुनर्स्थापानेमुळे ही परिषद आता ईशान्य क्षेत्रासाठी अधिक प्रभावीपणे कार्य करेल.
    भारतातून ‘हत्तीरोगाचे उच्चाटन करण्यासाठीची प्रवेगक योजना 2018’ जाहीर
    • भारतामधून हत्तीरोग आणि त्याचा प्रसार यांच्या उच्चाटनासाठी केंद्रीय आरोग्य मंत्रालयाने ‘हत्तीरोगाचे उच्चाटन करण्यासाठीची प्रवेगक योजना 2018’ जाहीर केली आहे.
    • हत्तीरोगाच्या (Lymphatic Filariasis) उच्चाटनामध्ये भारताने लक्षणीय प्रगती केली आहे. केंद्र आणि राज्य सरकारे आणि विकास भागीदारांच्या एकत्रित प्रयत्नातून हत्तीरोगाचे सर्वाधिक प्राबल्य असणाऱ्या 256 जिल्ह्यांपैकी 100 जिल्ह्यांनी रोगमुक्तीचे उद्दीष्ट साध्य केलेले आहे.
    50 समुहांसह ‘सौर चरखा अभियाना’ला सुरूवात केली जाणार
    • सूक्ष्म, लघु आणि मध्यम उद्योग मंत्रालय (MSME) याचे ‘सौर चरखा अभियान’ राष्ट्रपती राम नाथ कोविंद यांच्या हस्ते 27 जून 2018 रोजी नवी दिल्लीमध्ये सुरू केले जाणार आहे.
    • या अभियानामध्ये 50 समूह (clusters) समाविष्ट केले जातील आणि प्रत्येक समूह 400 ते 2000 कारागिरांना रोजगार प्रदान करणार. याअंतर्गत कारागिरांना 550 कोटी रुपयांचे अनुदान वितरित केले जाईल.
    NITI आयोग समग्र जल व्यवस्थापन निर्देशांक प्रसिद्ध करणार
    • जलस्त्रोतांच्या प्रभावी व्यवस्थापन क्षेत्रातली कामगिरी सुधारण्यासाठी आणि त्याचे मूल्यमापन करण्यासाठी प्रभावी साधन म्हणून NITI आयोग ‘समग्र जल व्यवस्थापन निर्देशांक’ (Composite Water Management Index) प्रसिद्ध करणार आहे.
    • यामधून पाण्याचा सुयोग्य वापर आणि त्याचा पुनर्वापर याबाबत राज्ये आणि केंद्रशासित प्रदेशांना प्रोत्साहन मिळण्यासाठीचा उद्देश ठेवण्यात आला आहे. जल संसाधनाच्या उत्तम व्यवस्थापनासाठी सुयोग्य उपाय आखण्यासाठी आणि त्याची अंमलबजावणी करण्यासाठी हा निर्देशांक, राज्यांना आणि संबंधित केंद्रीय मंत्रालये आणि खात्यांना उपयुक्त माहिती पुरवेल.
    पंतप्रधानांच्या हस्ते अद्ययावत भिलई पोलाद प्रकल्पाचे राष्ट्रार्पण
    • पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या हस्ते 14 जून 2018 रोजी छत्तीसगडमधील विस्तारित आणि अद्ययावत भिलई पोलाद प्रकल्पाचे राष्ट्रार्पण करण्यात आले आहे.
    • भिलई हे भारतीय पोलाद प्राधिकरण मर्यादित (SAIL) याचा सर्वात मोठा प्रकल्प आणि प्रमुख उत्पादक आहे तसेच भारतीय रेल्वेसाठी रेल्वेरूळ पुरवठादार आहे. आधुनिकीकरणानंतर भिलई प्रकल्पाची निर्मिती क्षमता 0.8 MTPA पासून 2 MTPA पर्यंत पोहोचली आहे.
    जम्मू-काश्मीर पोलीसांसाठी महिलांच्या दोन तुकड्यांना मंजुरी
    • केंद्र शासनाने जम्मू आणि काश्मीर पोलीस दलात महिलांच्या दोन तुकड्यांची स्थापना करण्याच्या प्रस्तावाला मंजुरी दिली आहे.
    • गृह मंत्रालयाच्या या निर्णयानुसार यातील एक तुकडी जम्मू विभागात तर दुसरी काश्मीरमध्ये कार्य करणार.

    आंतरराष्ट्रीय

    BEL चे पहिले सीमापार प्रतिनिधी कार्यालय व्हिएतनाममध्ये उघडण्यात आले
    • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) या सार्वजनिक क्षेत्रातील नवरत्न कंपनीचे पहिले सीमापार प्रतिनिधी कार्यालय व्हिएतनाममध्ये उघडण्यात आले आहे.
    • BEL आपली उपस्थिती जागतिक स्तरावर प्रदर्शित करीत आहे. जगभरात निर्यात करण्यासाठी, विशेषतः दक्षिण पूर्व आशियाई देशांमध्ये, हे पाऊल उचलण्यात आले आहे.
    • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ही भारतीय नवरत्न शासकीय एरोस्पेस व संरक्षण कंपनी आहे. याचे सुमारे नऊ कारखाने भारतात आहेत. BEL ची स्थापना 1954 साली झाली आणि याचे मुख्यालय बंगळुरुमध्ये आहे.  

    क्रिडा

    FIFA विश्वचषक 2018 स्पर्धेला रशियामध्ये सुरुवात
    • ‘FIFA विश्वचषक 2018’ या स्पर्धेचे उद्घाटन 14 जून 2018 रोजी रशियाची राजधानी मॉस्को येथील लूझनीकी क्रिडामैदानावर करण्यात आले आहे आहे.
    • 32 दिवस चालणार्‍या या स्पर्धेत 32 संघांनी सहभाग घेतला आहे, ज्यांच्यात 64 सामने खेळले जातील. हे सामने रशियातील 11 शहरांमध्ये 12 क्रिडामैदानांवर खेळले जातील. 
    • आंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (International Federation of Football Association -FIFA) हा एक खाजगी महासंघ आहे, जो स्वतःस असोसिएशन फुटबॉल, फुटसल आणि बीच सॉकर या क्रीडाप्रकारांची एक आंतरराष्ट्रीय प्रशासकीय संस्था म्हणून संबोधतो. FIFA फुटबॉलच्या प्रमुख आंतरराष्ट्रीय स्पर्धांच्या संघटनासाठी, विशेषत: विश्वचषक (1930 सालापासून) आणि महिला विश्वचषक (1991 सालापासून) यांसाठी जबाबदार आहे. 1904 साली FIFA याची स्थापना करण्यात आली. याचे झुरिच (स्वित्झर्लंड) येथे मुख्यालय आहे आणि त्याच्या सदस्यत्वामध्ये आता 211 राष्ट्रीय संघांचा समावेश आहे.

    अर्थव्यवस्था आणि बँकिंग

    HDFC बँकेला 24000 रुपयांच्या परदेशी थेट गुंतवणूकीस मंजुरी
    • केंद्रीय मंत्रिमंडळाने HDFC बँक लिमिटेडला 24,000 कोटी रुपयांपर्यंत अतिरिक्त भागभांडवल वाढवायला परवानगी देण्याच्या प्रस्तावाला मंजुरी दिली आहे. यासाठी परदेशी थेट गुंतवणूक धोरणाच्या अटी आणि अन्य क्षेत्रीय नियमन / मार्गदर्शक तत्वे लागू असतील.
    • यात पूर्वी मंजुरी दिलेल्या 10000 कोटी रुपयाच्या मर्यादेवरील प्रीमियम समाविष्ट आहे, ज्यात बँकेतील संमिश्र परदेशी हिस्सेदारी बँकेच्या वाढीव पेड-अपसमभाग भांडवलाच्या 74% पेक्षा अधिक नसेल.

    राज्य

    अरुणाचल प्रदेशाची ‘स्मार्ट गाव योजना’
    • अरुणाचल प्रदेश राज्य शासनाने मूळच्या आंध्रप्रदेशमधील ‘स्मार्ट विलेज’ चळवळ (SVM) या उपक्रमासोबत एक करार केला आहे, ज्यामुळे राज्यातील निवडक गावांमध्ये तंत्रज्ञानाविषयी अभिनव शोध, संशोधन आणि विकास शक्य होईल.
    • ‘स्मार्ट व्हिलेज’ चळवळ चालविणारे सोलोमन डार्विन हे प्रकल्पांच्या मुख्य चमूचे सल्लागार म्हणून काम पाहणार आहेत. या प्रकल्पामध्ये ग्रामीण भागांतील आव्हाने सोडवण्यावर भर दिला जाईल. सुरूवातीला 100 गावांना विचारात घेतले जाणार आहे.







    No comments:

    Post a Comment