Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Friday, May 25, 2018

    Evening News 25 May 2018 Hindi/English/Marathi इवनिंग न्यूज़ 25 मे 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views

    Evening News 25 May 2018 Hindi/English/Marathi


    इवनिंग न्यूज़ 25 मे 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी



    Mountain View



    हिंदी

    राष्ट्रीय
    मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्‍कूली शिक्षा के समग्र विकास के लिए ‘समग्र शिक्षा’ योजना आरंभ की:
    • केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्‍ली में पहली बार स्‍कूल पूर्व से उच्‍च माध्‍यमिक स्‍तर पर राज्‍यों को समर्थन देते हुए स्कूली शिक्षा के लिए एक समेकित योजना ‘समग्र शिक्षा’ योजना लांच की।
    • यह योजना स्कूली शिक्षा की अवधारणा में महत्वपूर्ण बदलाव है और इसमें ‘स्कूल’ को स्कूल पूर्व प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तरों की निरंतरता के रूप में माना गया है।
    • योजना का फोकस अंग्रेजी के टी शब्द – टीचर्स और टेक्नोलॉजी का एकीकरण करके सभी स्तरों पर गुणवत्ता में सुधार लाना है। समग्र का अर्थ संपूर्ण है न कि विभिन्न भागों की संख्या। इस योजना का नामकरण सटीक है क्योंकि यह योजना विभिन्न स्तरों की शिक्षा को बांटे बगैर स्कूल शिक्षा को समग्र दृष्टि से देखती है।
    • नई योजना पर बजट परिव्‍यय अब 2018-19 में 34,000 करोड़ रुपये एवं 2019-20 में 41,000 करोड़ रुपये होगा, जो 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी है और यह केन्‍द्र सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है।

    PDF डाउनलोड करें 

    9वां राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव टिहरी में शुरू हुआ:
    • संस्कृति मंत्रालय एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 9वें संस्करण का आयोजन टिहरी, उत्तराखंड में 25 से 27 मई तक कर रहा है। हर साल उत्तराखंड पर्यटन द्वारा आयोजित होने वाला टिहरी झील महोत्सव को राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में शामिल किया जाएगा, जहां लोग जल क्रीड़ा का भी आनंद ले सकेंगे।
    • संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री महेश शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में 9वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
    • एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत उत्तराखंड का जोड़ीदार राज्य कर्नाटक है और जब देशभर से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे तो उसमें कर्नाटक पर विशेष जोर दिया जाएगा।
    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यूजीसी (आनलाइन पाठ्यक्रम) नियम, 2018 को अनुमति दी:
    • उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार के रूप में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 24 मई, 2018 को संपन्न एक बैठक में यूजीसी (आनलाइन पाठ्यक्रम) नियम, 2018 को अनुमति प्रदान की।
    • उच्च शिक्षा संस्थान अब केवल उन विषयो में ऑनलाइन सर्टिफिकेट,डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम/कोर्स प्रदान कर सकेंगे जिनमें वो वो समान या मिलते जुलते पाठ्यक्रम नियमित रूप से स्नातक स्तर पर मुक्त या दूरस्थ शिक्षा में संचालित कर रहे हो।
    • इसके साथ ही इसमें से एक समूह ने स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और जिसे वैधानिक परिषद की अनुमति प्राप्त हो। अन्य नियमो में इस परीक्षा का संचालन प्रोक्टर प्रणाली से हुआ हो और यह आयोग द्वारा ऐसी परीक्षाओं के लिए निर्धारित किसी भी नियम के अनुरुप होना चाहिए।
    • ऑनलाइन अध्ययन के न्यूनतम चार भाग वीडियो व्याख्यान,ई-विषय वस्तु, स्वत-आंकलन और दुविधा को स्पष्ट करने के लिए चर्चा मंच होने चाहिए। ये नियम शैक्षणिक सत्र 2018-19 से लागू होंगे। यह नियम वर्ष 2020 तक 30 प्रतिशत के सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) को प्राप्त करने में बड़ा कदम साबित होंगे।
    अंतर्राष्ट्रीय
    5वां भारत-सीएलएमवी व्यवसाय सम्मेलन नोम पेन्ह, कम्बोडिया में आयोजित हुआ:
    • भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कम्बोडिया के वाणिज्य मंत्रालय के साथ मिलकर 21-22 मई, 2018 को नोम पेन्ह, कम्बोडिया में 5वें भारत-सीएलएमवी (कम्बोडिया, लाओस, म्यामा, वियतनाम) व्यवसाय सम्मेलन का आयोजन किया।
    • इस क्षेत्र से बेहतर प्रतिभागिता के लिए भारत में व्यवसाय सम्मेलन के चार सत्र के बाद यह पहल भारत सरकार के वाणिज्य विभाग द्वारा कम्बोडिया में की गई। इस कार्यक्रम में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) संस्थागत साझेदार है।
    • 5वें भारत-सीएलएमवी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कम्बोडिया के उप-प्रधानमंत्री ने की। भारत, कम्बोडिया, म्यामां, वियतनाम और लाओस के लगभग 400 मंत्रिस्तरीय और व्यवसायिक प्रतिनिधि उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।
    अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ 12 जून को होने वाले शिखर सम्मेलन को रद्द किया:
    • अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 24 मई 2018 को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को प्रस्तावित मुलाकात रद्द कर दी। ये बैठक सिंगापुर में होने वाली थी।
    • अमेरिका ने इसका कारण उत्तर कोरिया का शत्रुतता पूर्ण व्यवहार बताया है। अप्रैल में ट्रम्प ने दुनिया को चौंकाते हुए किम जोंग के बैठक के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था।
    • हालाँकि उत्तर कोरिया ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प द्वारा शिखर वार्ता रद्द किये जाने के बाद कहा है कि वह अब भी समस्या के समाधान के लिए अमरीका के साथ किसी भी समय सीधी बातचीत का इच्‍छुक है।
    • उत्तर कोरिया ने विदेशी पत्रकारों की उपस्थिति में अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त कर दिया। परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त करने के लिए एक के बाद एक कई विस्फोट किये गये।
    • उत्तर कोरिया के द्वारा पंग्गी - री परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने के बाद भी अमेरिका ने प्रस्तावित बैठक से अपने कदम पीछे खींच लिए।
    अर्थव्यवस्था और बैंकिंग
    माल के इंट्रा-स्टेट आवागमन के लिए ई-वे बिल प्रणाली महाराष्ट्र और मणिपुर में शुरू की गयी:
    • जीएसटी काउंसिल के फैसले के अनुसार, 1 अप्रैल, 2018 से माल के इंटर-स्टेट आवागमन के लिए ई-वे बिल सिस्टम शुरू किया गया है।
    • 23 मई, 2018 तक जिन राज्यों में इंट्रा-स्टेट माल आवागमन के लिए ई-वे बिल प्रणाली शुरू की गई है वो हैं: आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी।
    • 25 मई, 2018 से निम्नलिखित राज्यों / संघ शासित प्रदेशों में इंट्रा-स्टेट माल आवागमन के लिए ई-वे बिल प्रणाली शुरू की गई है: महाराष्ट्र, मणिपुर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव और लक्षद्वीप।
    15वें वित्त आयोग ने स्‍वास्‍थ्‍क्षेत्र के लिए एक उच्‍चस्‍तरीय समिति का गठन किया:
    • 15वें वित्त आयोग ने एक उच्‍चस्‍तरीय समिति का गठन किया है जिसमें स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र से संबंधित देश के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। एम्‍स, नई दिल्‍ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया इसके संयोजक होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र की इस उच्‍चस्‍तरीय समिति की भूमिका और कार्य निम्‍न होंगे:
    • स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में मौजूदा नियामक फ्रेमवर्क का मूल्‍यांकन और भारत की जनसांख्‍यि‍‍कीय रूपरेखा को ध्‍यान में रखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के तेज परंतु संतुलित विस्‍तार को सक्षम बनाने हेतु इसकी ताकत और कमजोरियों का परीक्षण।
    • मौजूदा वित्तीय संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए तरीकों व साधनों का सुझाव देना और भारत में अच्‍छी तरह से पारिभाषित स्‍वास्‍थ्‍य मानकों को पूरा करने में राज्‍य सरकारों को प्रोत्‍साहन प्रदान करना।
    व्यक्ति विशेष
    सुशांत सिंह राजपूत नीति आयोग के दो प्रमुख कदमों को प्रोत्साहित करेंगे:
    • नीति आयोग और सुशांत सिंह राजपूत नीति आयोग के दो प्रमुख कदमों – भीम का प्रोत्साहन और महिला उद्यमशीलता प्लेटफार्म को प्रोत्साहित करेंगे।
    • पूरे देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के हिस्से के रूप में नीति आयोग भारत में सफलतापूर्वक डिजिटल भुगतान अभियान चला रहा है जिसमें आयोग युवा नेताओं तथा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्तियों के साथ सहयोग करता है ताकि पूरे देश में नकद रहित भुगतान प्रणाली को प्रोत्साहित किया जा सके।
    • नीति आयोग महिला उद्यमशीलता प्लेटफार्म (डब्ल्यूईपी) के साथ औद्योगिक क्षेत्र में व्यापक बदलाव ला रहा है। डब्ल्यूईपी इस वर्ष लांच किया गया ताकि पूरे देश में महिला उद्यमियों के लिए जीवंत और सक्षम प्रणाली स्थापित हो सके।
    • इन प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए राजपूत नीति आयोग से समझौता करेंगे। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की उपस्थिति में राजपूत नीति आयोग की सलाहकार एन्ना रॉय के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
    अवॉर्ड्स
    सीएसआईआर ने क्‍लेरिवेट एनालिटिक्‍इंडिया इनोवेशन पुरस्‍कार-2018 हासिल किया:
    • वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) को सरकारी अनुसंधान संगठन वर्ग में क्लेरिवेट एनालिटिक्स इंडिया इनोवेशन पुरस्कार-2018 प्रदान किया गया है। इस पुरस्‍कार ने एक बार फिर से शीर्ष नवोन्‍मेषक के रूप में सीएसआईआर को सम्‍मानित किया है।
    • सीएसआईआर भारत के बौद्धिक संपदा आंदोलन में एक प्रवर्तक है और विश्‍लेषण अवधि के दौरान प्रकाशित पेटेंटों की संख्‍या के लिहाज से अग्रणी है। सीएसआईआर के पेटेंट पोर्टफोलियो में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित व्‍यापक क्षेत्र शामिल हैं।
    • प्रत्‍येक वर्ष क्‍लेरिवेट एनालिटिक्‍स-जो पहले थॉमसन रॉयटर्स का आईपी एवं विज्ञान प्रभाग था-भारत में पेटेंट संबंधित मापकों के अनुसार सर्वाधिक नवोन्‍मेषी कंपनियों को सम्‍मानित करता है। यह विश्‍लेषण क्‍लेरिवेट एनालिटिक्‍स के आंकड़ों एवं माध्‍यमों के उपयोग के द्वारा किया जाता है।

    PDF डाउनलोड करें

    आईएनएसवी तारिणी की टीम को नारी शक्ति पुरस्‍कार 2017 प्रदान किया गया:
    • केन्‍द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने नई दिल्‍ली में आईएनएसवी तारिणी की टीम को प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्‍कार 2017 प्रदान किया।
    • तारिणी टीम की सभी सदस्‍य महिलाएं हैं। टीम सदस्‍य, लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी, लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल, लेफ्टिनेंट कमांडर स्‍वाति पतरपल्‍ली, लेफ्टिनेंट ऐश्‍वर्या वोडापट्टी, लेफ्टिनेंट एस. एच. विजया देवी तथा लेफ्टिनेंट पायल गुप्‍ता ने मंत्री महोदया से पुरस्‍कार ग्रहण किया।
    • भारतीय नौसेना नौवहन पोत ‘तारिणी’ की चालक दल भारतीय नौसेना के विशिष्‍ट परियोजना ‘नाविका सागर परिक्रमा’ का एक हिस्‍सा है जिसकी सभी सदस्‍य महिलाएं होती हैं।
    रक्षा
    भारत-नेपाल का बटालियन स्‍तर का संयुक्‍अभ्‍यास सूर्य किरण-XIII:
    • भारत और नेपाल पिथौरागढ़ में 30 मई से 12 जून, 2018 तक संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास सूर्य किरण-XIII में भाग लेंगे। सैन्‍य अभ्‍यास में दोनों देशों के करीब 300 जवान हिस्‍सा लेंगे। इस दौरान सैनिक आपस में अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
    • सूर्य किरण सैन्‍य अभ्‍यास साल में दो बार होता है, जो कि क्रमबद्ध रूप से दोनों ही देशों में आयोजित होता है। सैनिकों की संख्‍या के लिहाज से सूर्य किरण सैन्‍य अभ्‍यास सबसे बड़ा होता है।
    • सूर्य किरण सैन्‍य अभ्‍यास का उद्देश्‍य संयुक्‍त रूप से पहाड़ी क्षेत्र में आतंकवादरोधी अभियानों को ध्‍यान में रखकर जवानों को प्रशिक्षित करना है।





    इंग्लिश

    National
    HRD Ministry launched ‘Samagra Siksha’ scheme
    • The Union Minister for Human Resource Development,Shri Prakash Javadekar launched the Samagra Shiksha’ - an integrated Scheme for school education extending support to States from pre-school to senior secondary levels for the first time.
    • The Scheme is a paradigm shift in the conceptual design of school education by treating ‘school’ holistically as a continuum from pre-school, primary, upper primary, secondary and senior secondary levels.It is under ‘SabkoShikshaAchchiShiksha’ ,
    • It focuses on improving quality of education at all levels by integrating the two T’s – Teachers and Technology.
    • ‘Samagra’ means  a holistic approach to treat education  as a whole and the Scheme is very aptly named as it sees school education holistically without segmenting it into various levels of education. Under this scheme one million schools will get library grant of Rs. 5,000 to Rs. 20,000 to strengthen the libraries to ensure that “Padhega Bharat Badhega Bharat”
    • Sports equipment will be provided under the Samagra Shiksha, at the cost of Rs. 5000 for Primary, Rs. 10,000 for Upper Primary & up to Rs. 25,000 for SSC & HSC schools to inculcate & emphasize relevance of sports to realise the dream of “Khelega India Khilega India”.

    Download the PDF

    9th Rashtriya Sanskriti Mahotsav begins in Tehri
    • Ministry of Culture is organising the 9th edition of the Rashtriya Sanskriti Mahotsav under the Ek Bharat Shrestha Bharat, in Tehri, Uttarakhand from 25th May to 27th May, 2018.
    • Tehri Lake Festival where one can explore the water sports, organized by the Uttarakhand Tourism every year, will be subsumed within the Rashtriya Sanskriti Mahotsav.
    • 3 days water sports and cultural event is scheduled from 25th – 27th May 2018 at Tehri Lake, Uttarakhand. Minister of State for Culture (I/C) and Environment, Forest & Climate Change, Dr. Mahesh Sharma in the presence of Chief Minister of Uttarakhand Shri Trivendra Singh Rawat will inaugurate the 9th Rashtriya Sanskriti Mahotsav
    • The paired state for Uttarakhand under the Ek Bharat Shreshtha Bharat matrix is Karnataka, and while troupes from all over the country will be performing, special emphasis is being given to Karnataka.
    • The North Zone Cultural Centre (NZCC), Patiala has been entrusted with the responsibility as the nodal agency to carry forward the execution of the National Cultural Festival under the banner of the slogan “EK BHARAT SHRESHTHA BHARAT”.
    UGC (Online Courses) Regulations, 2018 approved
    • Landmark reform in the field of Higher Education, University Grants Commission has approved UGC (Online Courses) Regulations, 2018 in its meeting held on 24th May, 2018.
    • Higher Educational Institutions can offer Certificate, Diploma and Degree Programmes in full-fledged online mode in only those disciplines in which it has already been offering the same or similar Programmes /Courses at graduation level in regular mode (of classroom teaching) or in Open and Distance Learning mode and from which at least one batch has been graduated and approved by the statutory councils, as applicable.
    • Online Programmes requiring Practical/ Laboratory Courses as a curricular requirement shall not be permitted.
    • The Examinations shall be conducted in proctored mode and in conformity with any norms for such examinations stipulated by the commission.
    • The online learning shall have minimum four quadrants: video lectures, e- content, self-assessment and discussion forum to clarify doubts.
    • The Higher Educational Institutions will be eligible to offer Online Programmes if they have been in existence for at least five years and are accredited by the National Assessment and Accreditation Council (NAAC) with a valid minimum score of 3.26 on a 4-point scale; and should be in the top-100 in overall category in the National Institutional Ranking Framework (NIRF) for at least two years in the previous three years.
    International
    5th India CLMV(Cambodia, Lao PDR, Myanmar and Vietnam) Business Conclave held at Phnom Penh
    • The Ministry of Commerce & Industry, Government of India along with Ministry of Commerce of Cambodia organized the 5th India-CLMV Business Conclave in Phnom Penh on 21-22 May 2018.
    • The Confederation of Indian Industry (CII) is institutional partner of the event.
    • The sessions of conclave focussed on sectors such as SME, manufacturing, agriculture, plantation, fisheries and related industries, healthcare, education.
    • CLMV region is considered as India’s gateway to entire ASEAN and provides access to huge markets of these countries.
    • India is creating a Project Development Fund (PDF) for catalysing Indian economic presence in the CLMV countries viz. Cambodia, Laos Myanmar and Vietnam
    • It will benefit India’s industrial community for business expansion in the CLMV countries
    US cancels June 12 Summit with North Korea
    • President Trump has cancelled the upcoming summit between the United States and the North Koreans in a new letter released on 24TH May, 2018.
    • Mr. Trump writes in the letter that he was "very much looking forward to being there with you. Sadly, based on the tremendous anger and open hostility displayed in your most recent statement, I feel it is inappropriate, at this time, to have this long-planned meeting.
    • North Korea hardened its rhetoric toward the U.S. earlier, lashing out after remarks by Vice President Mike Pence and the White House national security adviser, John Bolton, that had linked the country with Libya.
    • In a spate of rapid-fire diplomacy, Trump agreed to meet Kim after the two leaders spent most of 2017 exchanging increasingly hostile and bellicose barbs.
    • Two countries(North and South Korea) competing together at the Winter Olympics. 
    Economy & banking
    Roll out of e-Way Bill system for intra-State movement of goods in the Maharashtra, Manipur and Union Territories (without legislature)
    • The GST E-way bill is an electronic documentation meant for tracking all the inter-state movement of goods.
    • Who should generate an E-way bill?
    • Registered Persons- Every registered person under GST either a consignor/consignee or a recipient must generate an E-way bill before the movement of goods worth more than Rs 50,000.
    • Unregistered Persons- When there is an unregistered person under GST but the recipient is registered, the latter needs to ensure that all the compliances are met
    • Transporters-Transporters carrying goods by road, air, rail also need to generate e-Way Bill if the supplier has not generated the same.
    15th Finance Commission constitutes a High Level Group on Health Sector 
    • Fifteenth Finance Commission constitutes a High Level Group to examine the strengths and weaknesses for enabling balanced expansion of Health Sector.
    • The Fifteenth Finance Commission has constituted a high level group consisting of eminent experts from across the country in Health Sector. Dr. Randeep Guleria, Director, AIIMS, New Delhi will be its Convenor.
    • The role and functions of the High Level Groupon Health Sector will be:
    • To evaluate the existing regulatory framework in the Health sector and examine its strength and weaknesses for enabling a balanced yet faster expansion of the health sector keeping in view India’s demographic profile;
    • To suggest ways and means to optimize the use of existing financial resources and to incentivize the state governments’ effort on fulfillment of well-defined health parameters in India; and
    • To holistically examine best international practices for the health sector and seek to benchmark our frameworks to these practices for optimizing benefits keeping in mind our local issues.
    • The Fifteenth Finance Commission of India (XV-FC) is a finance commission constituted in November 2017. The commission's chairman is N. K. Singh, with its full-time members being Shaktikanta Das and Anoop Singh.
    • The Fifteenth Finance Commission was constituted by the Government of India — after approval from the President of India — through a notification in The Gazette of India.
    Person in News
    Sushant Singh Rajput to promote two major initiatives of NITI Aayog
    • NITI Aayog and Sushant Singh Rajput have decided to collaborate towards promoting two major initiatives of NITI Aayog, promotion of BHIM and the Women Entrepreneurship Platform.
    • As part of its larger mandate to promote digital payments across the country, the NITI Aayog has been successfully driving the digital payments campaign in India, wherein it collaborates with youth leaders and public figures to promote the cashless payment systems across the country.
    • NITI Aayog continues to bring disruption within the industrial space with the establishment of the Women Entrepreneurship Platform (WEP), which was launched earlier this year with a mission to establish a vibrant, enabling ecosystem for women entrepreneurs across India.
    Awards
    CSIR bags the Clarivate Analytics India Innovation Award 2018
    • Council of Scientific & Industrial Research has been awarded the Clarivate Analytics India Innovation Award 2018 in the Government Research Organizations Category.
    • CSIR is a pioneer of India’s intellectual property movement and a leader in terms of sheer volume of patents published during the analysis period.
    • While CSIR’s patent portfolio touches a wide spectrum of areas in science and technology, some of the top filing areas include: polymers and applications in medicine, materials, electrical industry, pharmaceutical research, fermentation, enzymes, catalysis and applications, chemical & biological treatment of water, etc.
    • With over 2800 citations received by their patents, CSIR scored well on patent citation impact in the government research organization category indicating the relevance and impact of CSIR’s innovations.
     Nari Shakti Puraskar 2017 presented to the INSV Tarini Team
    • Minister for Women and Child Development, Smt. Maneka Sanjay Gandhi presented the prestigious Nari Shakti Puraskar2017 to the members of the INSV Tarini team in New Delhi.
    • The President of India, Shri Ram Nath Kovind, had conferred the Nari Shakti Puraskars on International Women’s Day (08thMarch 2018) in Rashtrapati Bhavan. As the INSV Tarini team was sailing then, the award could not be presented to the team.
    • The crew of the Indian Navy Sailing Vessel 'Tarini' is a part of the Indian Navy’s unique project 'Navika SagarParikrama', an all-women team circumnavigating the globe,promoting ocean sailing activities in the Navy and depicting Government of India's commitment towards women empowerment.
    • The Six-member all-women team, led by Lieutenant Commander Vartika Joshi circumnavigated and managed the whole operation in this first ever global journey.
    • The voyage which lasted for 254 days, with 199 days at sea covered 21600 nautical miles, had 5 port calls in Fremantle, Australia; Lyttelton, New Zealand; Port Stanley, Falklands; Cape Town, South Africa and finally at Mauritius before returning home to Goa.
    Nari Shakti Puraskar (formally Stree Shakti Puraskar) (Women Power Award)
    • It is a series of India's national honours conferred on individual women for their exceptional achievement.
    • The award is given in six categories, by the Ministry of Women and Child Development, Government of Ind
    • It recognises the spirit of courage of a woman in difficult circumstances, who has established this spirit of courage in her personal or professional life.
    • The award also recognises the pioneering contribution of an individual in empowering women and raising women's issues.
    • Instituted in 1991, the award is conferred by the President on the occasion of International Women's Day, 8 March every year at New Delhi.

    Download the PDF

    Defence
    SURYA KIRAN-XIII: India-Nepal Joint Battalion Level Exercise
    • Joint Military Exercise SURYA KIRAN-XIII between India and Nepal will be conducted at Pithoragarh from 30 May to 12 June 2018.
    • The exercise will comprise of nearly 300 soldiers from both Indian and Nepal Army who would be sharing their experiences gained during conduct of various counter insurgency and counter terrorism operations in the past.
    • Exercise SURYA KIRAN is a biannual event which is conducted alternatively in Nepal and India. , Exercise SURYA KIRAN with Nepal is the largest in terms of troop participation. 
    • The aim of this exercise is to conduct battalion level joint training with emphasis on counter terrorism operations in mountainous terrain.
    • During the exercise, aspects of disaster management and joint effort towards relief work have also been included.







    मराठी

    राष्ट्रीय

    'समग्र शिक्षा': मनुष्यबळ विकास मंत्रालयाची योजना
    • केंद्रीय मनुष्यबळ विकास मंत्रालयाकडून 24 मे 2018 रोजी नवी दिल्लीत 'समग्र शिक्षा' योजनेचा शुभारंभ करण्यात आला आहे. याचे उद्घाटन मंत्री प्रकाश जावडेकर यांनी केले.
    • प्रथमच अशी ‘समग्र शिक्षा’ ही बालवाडीपासून ते उच्‍च माध्‍यमिक पातळीपर्यंत राज्यांना मदत करणारी शालेय शिक्षणासाठीची एक एकात्मिक योजना आहे. शालेय शिक्षण व्यवस्थेत बदल करण्याच्या उद्देशाने सुरू करण्यात आलेल्या या योजनेत बालवाडी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक आणि उच्च माध्यमिक पातळींचा विचार केला जाणार आहे.
    • शिक्षक आणि तंत्रज्ञान यांना एकात्मिक करून सर्व पातळीवर गुणवत्तेत सुधारणा करणे यावर योजना केंद्रीत आहे. योजनेसाठी सन 2018-19 मध्ये 34,000 कोटी रुपये आणि सन 2019-20 मध्ये 41,000 कोटी रुपये एवढ्या रकमेची आर्थिक तरतूद करण्यात आली आहे. हा निधी शाळांमध्ये वाचनालय, क्रिडा साधने आणि अन्य बाबींवर खर्च केला जाईल.
    उत्तराखंडच्या टिहरीमध्ये 9 व्या राष्ट्रीय संस्कृती महोत्सवाचा शुभारंभ
    • उत्तराखंडचे टिहरी सरोवर या ठिकाणी 25 मे 2018 रोजी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ अंतर्गत 9 व्या राष्ट्रीय संस्कृती महोत्सवाचा शुभारंभ करण्यात आला आहे. संस्कृती मंत्रालयाने तीन दिवस चालणार्‍या या कार्यक्रमाचे आयोजन केले आहे.
    • या दरम्यान उत्तराखंड पर्यटन यांच्यातर्फे दरवर्षी आयोजित केले जाणारे ‘टिहरी सरोवर महोत्सव’ याला राष्ट्रीय संस्कृती महोत्सवात समाविष्ट केले जाईल. 
    • भारत सरकारचे संस्‍कृती मंत्रालय 2015 सालापासून राष्‍ट्रीय संस्‍कृती महोत्‍सवाचे आयोजन करीत आहे. भारतीय संस्कृतीच्या समृद्ध विविधतेचे आणि विशेषपणाचे प्रदर्शन या महोत्सवात घडविण्यात येते.
    ‘UGC (ऑनलाइन अभ्यासक्रम) विनियम-2018’ मंजुरी
    • उच्च शिक्षण क्षेत्रात सुधारणा आणण्याच्या उद्देशाने विद्यापीठ अनुदान आयोग (UGC) कडून 24 मे 2018 रोजी ‘UGC (ऑनलाइन अभ्यासक्रम) विनियम-2018’ याला मान्यता मिळाली आहे.
    • नियमानुसार, उच्च शिक्षा संस्था ऑनलाइन अभ्यासक्रमासाठी तेव्हाच पात्र ठरतील, जेव्हा ते कमीतकमी पाच वर्षापासून अस्तित्वात असतील आणि 4 घटकांवरील किमान 3.26 इतक्या गुणांसह राष्ट्रीय मूल्यांकन व मान्यता परिषद (NAAC) कडून मान्यताप्राप्त असतील. तसेच त्या संस्थेचा कमीतकमी दोन वर्ष राष्ट्रीय संस्था क्रमवारीता कार्यचौकट (NIRF) याच्या एकूणच श्रेणीत शीर्ष-100 संस्थांमध्ये समावेश असावा.
    • यानुसार, उच्च शिक्षा संस्था आता केवळ त्या विषयांमध्ये ऑनलाइन प्रमाणपत्र, पदविका आणि पदवी अभ्यासक्रम प्रदान करू शकणार, ज्यामध्ये त्यांच्याकडून समान किंवा मिळतेजुळते अभ्यासक्रम नियमित रूपाने स्नातक पातळीवर मुक्त वा दूरस्थ शिक्षणात चालवले जात आहेत. सोबतच त्यापैकी एका समूहाने स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण केलेली असावी आणि जे अधिकृत परिषदेकडून मान्यता प्राप्त असतील. या परीक्षांचे संचालन प्रोक्टर (विद्यापीठातील शिस्त राखणारा अधिकारी) प्रणालीमधून झालेले असावे. ऑनलाइन अभ्यासाचे व्हिडियो व्याख्यान, ई-सामुग्री, स्व:मूल्यांकन आणि शंकांचे निरसनासाठी चर्चा मंच हे किमान चार घटक असावेत.

    आंतरराष्ट्रीय

    कंबोडियात पाचवी भारत-CLMV व्यवसाय सभा संपन्न
    • 21-22 मे 2018 रोजी कंबोडियाच्या नोम पेन्ह शहरात पाचवी भारत-CLMV व्यवसाय सभा संपन्न झाली. कार्यक्रमाचे आयोजन भारत आणि कंबोडिया यांच्या वाणिज्य मंत्रालयांनी मिळून केले गेले होते.
    • CLMV हा कंबोडिया, लाओस, म्यानमार, व्हिएतनाम या देशांचा एक समूह आहे. हा प्रदेश आशियाई देशांसाठी एक प्रवेशद्वार समजला जातो. सभेत प्रमुख औद्योगिक व कृषी क्षेत्रांसह आरोग्य सेवा, शिक्षण, कौशल्य आणि रोजगार अश्या विविध विषयांवर चर्चा करण्यात आली.
    • बैठकीत द्वैपक्षीय व्यवसाय व व्यापारी संबंधांना संस्थात्मक बनविण्यासाठी भारतीय उद्योग संघटना (Confederation of Indian Industry -CII) आणि कंबोडिया वाणिज्य संघटना यांच्यामध्ये संस्थात्मक भागीदारीसाठी भारत-कंबोडिया वाणिज्य संघटना (India-Cambodia Chamber of commerce) स्थापन करण्याचा प्रस्ताव मांडला गेला.
    12 जूनला होणारी अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर परिषद रद्द
    • 12 जून 2018 रोजी सिंगापूरमध्ये नियोजित अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर परिषद रद्द करण्यात आली आहे.
    • अमेरिकाचे राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप आणि उत्तर कोरियाचे राष्ट्राध्यक्ष किम जोन उन यांच्यातली नियोजित बैठक अमेरिकाकडून नाकारण्यात आली आहे. कोरियाच्या राष्ट्राध्यक्ष्यांनी अलीकडेच केलेल्या धमकीवजा वक्तव्याच्या पार्श्वभूमीवर ही शांती बैठक नाकारण्यात आली आहे.

    अर्थव्यवस्था आणि बँकिंग

    महाराष्ट्र आणि मणीपूरमध्ये 25 मेपासून ई-वे बिल व्यवस्था लागू
    • 25 मे 2018 पासून राज्यांमध्ये महाराष्ट्र, मणीपूर तर केंद्रशासित प्रदेशांमध्ये चंदीगड, अंदमान व निकोबार बेटे, दादरा व नगर हवेली, दमण व दीव आणि लक्षद्वीप या प्रदेशांमध्ये वस्तूंच्या आंतर-राज्य चळवळीसाठी ई-वे बिल यंत्रणा कार्यान्वित केली जात आहे.
    • वस्तू व सेवा कर (GST) प्रणाली अंतर्गत मोटर मालवाहकांसाठी आंतर-राज्य मालवाहतुकीसाठी आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक वे बिल (e-way bill) यंत्रणेचा वापर 1 एप्रिल 2018 पासून देशभरात सुरू करण्यात आला आहे. ई-वे बिल यंत्रणेमधून 50,000 रुपयांहून अधिक किंमतीचा माल एका राज्यातून दूसर्‍या राज्यात पाठविण्याआधी त्याची ऑनलाइन नोंदणी करणे आवश्यक असणार आहे.
    • यासोबतच, 27 राज्य/केंद्रशासित प्रदेशांमध्ये ही व्यवस्था लागू करण्यात आली आहे. 3 जून 2018 या तारखेपासून संपूर्ण भारतात इलेक्ट्रॉनिक-मार्ग किंवा ई-वे बिल व्यवस्था लागू करण्याची घोषणा करण्यात आली आहे.
    15 व्या वित्त आयोगाकडून आरोग्य क्षेत्रासाठी एका उच्च स्तरीय गटाची स्थापना
    • 15 व्या वित्त आयोगाकडून आरोग्य क्षेत्रासाठी एका उच्च स्तरीय गटाची स्थापना करण्यात आली आहे.
    • या गटात आरोग्य क्षेत्राशी संबंधित देशातील तज्ञांना सामील केले गेले आहे. AIIMS-दिल्‍लीचे संचालक डॉ. रणदीप गुलेरिया या सहा सदस्यीय गटाचे संयोजक आहेत.
    • हा गट पुढील बाबींसाठी जबाबदार आहे - आरोग्य क्षेत्रात अस्तित्वात असलेल्या नियामक कार्यचौकटीचे मूल्‍यांकन करण्यासाठी आणि भारताच्या जनसांख्‍यि‍‍की रूपरेषेला लक्षात घेऊन आरोग्य क्षेत्राचा संतुलित विस्‍तार करण्यासाठी त्याची क्षमता आणि दुर्बलता यांचे परीक्षण करणे; वर्तमान वित्तीय स्त्रोतांचा योग्यरीतीने वापर करण्यास सल्ला देणे; चांगल्या आंतरराष्‍ट्रीय सराव पद्धतींचा अभ्यास करणे.

    व्यक्ती विशेष

    अभिनेता सुशांत सिंग राजपूतकडून NITI आयोगाच्या दोन प्रमुख उपक्रमांची जाहिरात
    • NITI आयोग आणि अभिनेता सुशांत सिंग राजपूत यांनी NITI आयोगाच्या - BHIM (भारत इंटरफेस फॉर मनी) आणि महिला उद्योजकता व्यासपीठ (WEP) – या दोन प्रमुख उपक्रमांची जाहिरात करण्याचा निर्णय घेतला आहे.
    • संपूर्ण देशभरात डिजिटल व्यवहारांना प्रोत्साहन देण्यासाठी NITI आयोग भारतात डिजिटल व्यवहार मोहीम यशस्वीरित्या राबवत आहे. या अंतर्गत, आयोगाने सुशांत सिंग राजपूतसोबत एक करार करणार आहे.

    पुरस्कार

    CSIR ला क्लेरिवेट अॅनालिटिक्स इंडिया इनोव्हेशन पुरस्कार मिळाला
    • भारताच्या वैज्ञानिक व औद्योगिक संशोधन परिषद (CSIR) या स्वायत्त संस्थेला शासकीय संशोधन संस्था गटातला क्लेरिवेट अॅनालिटिक्स इंडिया इनोव्हेशन पुरस्कार-2018 प्राप्त झाला आहे.
    • क्लेरिवेट अॅनालिटिक्स (पूर्वीचे थॉमसन रुटर्स संस्थेचा बौद्धिक संपदा व विज्ञान विभाग) कडून भारतात पेटेंट संबंधित मापदंडानुसार सर्वाधिक अभिनव संकल्पना साकारणार्‍या कंपन्यांना सन्मानित केल्या जाते.
    INSV तारीणीच्या पथकाचा नारी शक्ती पुरस्कार देऊन सन्मान
    • भारत सरकारकडून INSV तारीणीच्या पथकामधील सहाही सदस्यांना ‘नारी शक्ती पुरस्कार-2017’ प्रदान करून सन्मानित करण्यात आले आहे.
    • हा पुरस्कार महिला व बाल विकास मंत्री मनेका संजय गांधी यांच्या हस्ते नवी दिल्लीत एका कार्यक्रमात देण्यात आला. महिला कर्मचार्‍यांकडून संचालित INSV तारीणीने अलीकडेच पृथ्वीला प्रदक्षिणा घालत इतिहास रचला आहे. 254 दिवसाच्या प्रवासात या पथकाने 199 दिवसात 21, 600 सागरी मैलाचा प्रवास पूर्ण केला.
    • या पथकात सर्व महिला सदस्य आहेत. यामध्ये लेफ्ट. कमांडर वर्तिका जोशी, लेफ्ट. कमांडर प्रतिभा जामवाल, लेफ्ट. कमांडर स्वाती पतारपल्ली, लेफ्ट. ऐश्वर्या बोडापत्ती, लेफ्ट. एस. विजयादेवी, लेफ्ट. पायल गुप्ता यांचा समावेश आहे.

    संरक्षण

    ‘सूर्य किरण-13’: भारत-नेपाळ यांचा संयुक्त युद्ध सराव
    • उत्तराखंड राज्याच्या पिथौरागड शहरात 30 मे ते 12 जून 2018 या कालावधीत भारत आणि नेपाळ यांचा ‘सूर्य किरण-13’ हा संयुक्‍त युद्ध सराव आयोजित केला जाणार आहे.
    • दोन्ही देशांच्या लष्करांमधून जवळजवळ 300 सैनिक भाग घेणार आहेत. या दरम्यान ते आपापसात आपल्या अनुभवांची देवाणघेवाण करतील.
    • सूर्य किरण हा भारत आणि नेपाळ या दोन देशांचा एक संयुक्त युद्ध सराव आहे. हा वर्षातून दोनदा आयोजित केला जातो, जो देशांमध्ये आळीपाळीने केला जातो.







    No comments:

    Post a Comment