Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Thursday, April 5, 2018

    इवनिंग न्यूज़ ५ एप्रिल २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views

    इवनिंग न्यूज़ ५ एप्रिल २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी


    Mountain View

    हिंदी

    भारत, जापान और अमेरिका की 9वीं त्रिपक्षीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई:
    • भारत, जापान और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय बातचीत 04 अप्रैल 2018 को नयी दिल्ली में आयोजित की गयी। इस बैठक में भारत, अमेरिका और जापान ने मुक्त, खुला और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
    • नौवीं त्रिपक्षीय बैठक में तीनों देशों ने संपर्क और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और आतंकवाद की चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने तथा अन्य व्यावहारिक कदमों की संभावना पर भी गौर किया।
    • इस बैठक में तीनों सामरिक साझेदारों ने समुद्री क्षेत्र में सहयोग को प्रगाढ़ बनाने और परमाणु प्रसार के खतरों का मिलकर मुकाबला करने का भी संकल्प किया। भारत-जापान-अमेरिका त्रिपक्षीय बातचीत की शुरुआत दिसंबर 2011 में हुई थी, जब हिलेरी क्लिंटन विदेश मंत्री थी।
    नासा बिना किसी शोर वाला सुपरसॉनिक विमान बनाएगा:
    • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, अमेरिकी कंपनी लाॅकहीड मार्टिन के साथ आवाज की गति से भी तेज उड़ने वाला (सुपरसोनिक) यात्री विमान बनाने जा रही है। इतनी तेज गति के बावजूद भी ये बिल्कुल आवाज (सुपरसोनिक बूम) नहीं करेगा।
    • इस विमान के लिए नासा ने लाॅकहीड मार्टिन को 247.5 मिलियन डॉलर्स (करीब 1600 करोड़ रूपए) का कॉन्ट्रैक्ट भी दिया है। विमान की लंबाई 94 फीट के आसपास होगी वहीं विंगस्पैन (पंखों का फैलाव) करीब 29.5 फीट होगा। डिजाइन के हिसाब से इसका वजन बाकी यात्री विमानों के मुकाबले काफी हल्का, करीब 32 हजार पाउंड्स रहेगा।
    • कंपनी इस एक्स-प्लेन का निर्माण कर उसे साल 2021 तक नासा को सौंपेगी। यह 55,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरेगा और इसके कॉकपिट में सिर्फ एक पायलट होगा। सामान्य तौर पर इसकी गति 1 हजार 512 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी जिसे अधिकतम 1 हजार 593 किलोमीटर प्रतिघंटा तक बढ़ाया जा सकेगा।

    मंत्रिमंडल ने घाटे में चल रहे केन्द्रीय सार्वजनिक प्रतिष्ठान बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड को बंद करने की स्वीकृति दी:
    • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रेल मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक प्रतिष्ठान बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड (बीएससीएल) को बंद करने की स्वीकृति दे दी है। यह निर्णय 10 वर्षों से अधिक समय में कंपनी की निरंतर गिरते भौतिक और वित्तीय प्रदर्शन तथा भविष्य में पुनरोत्थान की कम संभावना के कारण लिया गया है।
    • इससे घाटे में चल रही बीएससीएल के लिए उपयोग में लाए जा रहे सार्वजनिक धन की बचत होगी और इसका उपयोग अन्य विकास कार्य के लिए किया जा सकेगा।
    • बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड 1976 में गठित की गई थी। वर्ष 1987 में राष्ट्रीकरण और बर्न एंड कंपनी तथा इंडिया स्टेंडर्ड वैगन कंपनी लिमिटेड का भारी उद्योग विभाग के अंतर्गत एकीकरण कर दिए जाने के बाद 1994 में कंपनी का मामला औद्योगिक तथा वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (बीआईएफआर) को भेजा गया और इसे 1995 में बीमार घोषित कर दिया गया।
    मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग में कटौती को मंजूरी दी:
    • केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) में वर्तमान दो रिक्‍त स्‍थानों तथा एक अतिरिक्‍त रिक्‍त स्‍थान को नहीं भरकर उसका आकार एक अध्‍यक्ष और छह सदस्‍य (कुल सात) से घटाकर एक अध्‍यक्ष और तीन सदस्‍य (कुल चार) करने की मंजूरी दे दी है। एक स्‍थान सितम्‍बर, 2018 में रिक्‍त होने की उम्‍मीद है, जब वर्तमान एक पदाधिकारी का कार्यकाल पूरा हो जाएगा।
    • प्रतिस्‍पर्धा कानून, 2002 के अनुच्‍छेद 8(1) में व्‍यवस्‍था है कि आयोग में एक अध्‍यक्ष होगा तथा दो से कम और छह से अधिक सदस्‍य नहीं होंगे। इस समय पद पर अध्‍यक्ष और चार सदस्‍य आसीन हैं। आयोग अपने अस्‍तित्‍व में आने के बाद से कोलेजियम के रूप में कार्य कर रहा है। प्रतिस्‍पर्धा प्राधिकार का आकारजापान, अमरीका और ब्रिटेन जैसे अनेक प्रमुख अधिकार क्षेत्रों की तरह है।
    रूस, तुर्की, ईरान ने सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता को सुरक्षित करने की शपथ ली:
    • रूस, तुर्की और ईरान के राष्ट्रपतियों ने अंकारा में एक त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता को सुरक्षित करने की शपथ ली है।
    • तुर्की की राजधानी अंकारा में ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने सीरिया में शांति के लिए प्रयास तेज़ करने पर सहमति जताई है।
    • तुर्की सीरिया के अाफरीन में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ अभियान चला रहा है जबकि रूस और ईरान सीरियाई सेना की मदद कर रहे हैं। इस बैठक का मुख्य एजेंडा सीरिया में संघर्ष विराम और इस देश की क्षेत्रीय अखंडता पर चर्चा करना था। इससे पहले पुतिन ने रूस के सोची में नवंबर में त्रिपक्षीय सम्मेलन किया था और अब हो रहा यह सम्मेलन गहरे होते सहयोग का नया संकेत है।
    जूलियस माडा बायो ने सिएरा लिओन के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता:
    • राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने 04 अप्रैल 2018 को घोषणा की कि मुख्य विपक्षी पार्टी सिएरा लिओन पीपुल्स पार्टी के जूलियस माडा बायो ने सिएरा लिओन के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है।
    • माडा बायो ने 51.81 प्रतिशत वैध वोट प्राप्त किए जबकि सत्तारूढ़ ऑल पीपल्स कांग्रेस के उनके मुख्य चैलेंजर समूरा कामारा को 48.1 9 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए।
    'जतन' परियोजना के अंतर्गत 1 लाख से अधिक कला वस्तुओं को डिजिटल किया गया:
    • संस्कृति मंत्रालय ने सी-डैक, पुणे के सहयोग से 'जतन' परियोजना के अंतर्गत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत संग्रहालयों के लिए राष्ट्रीय पोर्टल www.museumsofindia.gov.in पर संग्रहालय संग्रह का ऑनलाइन डिजिटल भंडार बनाने की पहल शुरू की थी। अभी तक, 1,08,881 कला वस्तुओं का डिजिटलीकरण किया गया है और इन्हें पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
    • अभी तक, राष्ट्रीय पुस्तकालय, कोलकाता और केंद्रीय सचिवालय पुस्तकालय, नई दिल्ली ने कुल 87 लाख पृष्ठों की दुर्लभ पुस्तकों आदि को डजीटल किया है। खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी, पटना और रामपुर रजा पुस्तकालय, रामपुर ने 22.50 लाख पांडुलिपियों के पृष्ठों को डिजिटल किया है।
    डिफेन्स एक्सपो का 10वां संस्करण चेन्नई में आयोजित किया जायेगा:
    • चेन्नई में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2018 तक भव्य डिफेंस एक्सपो का 10वां संस्करण आयोजित किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सपो का उदघाटन 12 अप्रैल को करेंगे। रक्षा प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए 47 देशों ने हामी भर दी है। चीन को भी शामिल होने का न्यौता भेजा गया है, लेकिन अभी उसने हामी नहीं भरी है।
    • एक्सपो भारत की कई रक्षा प्रणालियों और इसके उपकरणों के निर्माण जिसमें फौज, एयरफोर्स और नेवी के लिए निर्माण और निर्यात की क्षमता पर केंद्रित होगा। डिफेंस एक्सपो 2018 में मुख्य केन्द्र हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड के कई उड़ान के प्लेटफार्म होंगे, जिनमें देश में ही डिजाइन किए गए चौथी जेनरेशन का हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए)- तेजस, एडवांस लाइट हेलिकाप्टर ध्रुव और डोर्नियर सिविलियन एयरक्राफ्ट होंगे।
    • रक्षा प्रदर्शनी समुद्र किनारे आयोजित की जा रही है, और इससे पूर्वी तटीय मार्ग चेन्नई से महाबलेश्वरम सटा हुआ है। इससे भारतीय नौसेना की स्वदेशी डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता की धमक दिखाई देगी।

    सीडब्ल्यूजी 2018 में गुरुराजा ने वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता:
    • कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले ही दिन वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने 56 किलोग्राम (पुरुष) श्रेणी में रजत पदक मेडल जीता। मलेशिया के मोहम्मद एएच इजहार अहमद ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, श्रीलंका के चतुरंगा लकमल को कांस्य मिला।
    • पिछली बार 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के सुखन डे ने 56 किग्रा (मैन्स) कैटेगरी में गोल्ड जीता था। उन्होंने कुल 248 किग्रा का वजन उठाया था। इस बार गुरुराजा कुल 249 किग्रा का वजन उठाने के बाद भी सिल्वर मेडल ले पाए।
    मीराबाई चानू ने महिला भारोत्तोलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता:
    • भारत की महिला खिलाड़ी साइखोम मीराबाई चानू ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में 05 अप्रैल 2018 को भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। चानू ने खेल के पहले दिन महिलाओं की 48 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में सोने का तमगा हासिल किया।
    • चानू ने स्नैच में 86 का स्कोर किया और क्लीन एंड जर्क में 110 स्कोर करते हुए कुल 196 स्कोर के साथ स्वर्ण अपने नाम किया। स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों में चानू का यह व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने साथ ही दोनों में राष्ट्रमंडल खेल का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।


    इंग्लिश


    The 9th  trilateral  meeting  of India,  Japan  and  America  was  held  in New  Delhi  :
    • Tripartite talks between India, Japan and the United States were held in New Delhi on April 04, 2018. In this meeting, India, the United States and Japan agreed to increase cooperation for ensuring a free, open and inclusive Hind-Pacific region.
    • In the ninth trilateral meeting, the three countries also looked at the possibility of increasing cooperation in areas of development and cooperation in the areas of infrastructure development and tackling the challenge of terrorism effectively, and increasing the possibility of other practical steps.
    • In this meeting, all three strategic partners also resolved to strengthen cooperation in the maritime sector and to meet the threats of nuclear proliferation together. The India-Japan-US trilateral dialogue began in December 2011, when Hillary Clinton was Foreign Minister.
    NASA  will make a  supersonic  aircraft  without  any  noise  :
    • American Space Agency NASA is going to create a super-flying passenger aircraft with the American company, Lockheed Martin, at the speed of sound. Despite such a fast speed, it will not even sound (supersonic boom).
    • For this aircraft, NASA has given a contract of $ 247.5 million (about Rs 1600 crore) to Lockheed Martin. The length of the aircraft will be around 94 feet, while the wingspan (wingspan) will be approximately 29.5 feet. According to the design, its weight will be slightly lighter than the other passenger planes, about 32 thousand pounds.
    • The company will build this X-plane and hand it over to NASA by 2021. It will fly at a height of 55,000 feet and it will be just a pilot in its cockpit. In general, its speed will be 1,512 km per hour, which can be extended up to a maximum of 1,593 kilometers per hour.

    Cabinet  has  deficits  in  running  to  central  public  establishments  Burn  Standard  Co.  Ltd.  to  stop  to  the  approval  given:
    • The Union Cabinet has approved the closure of Public Enterprises Burn Standard Company Limited (BSCL) under the Ministry of Railways. This decision has been taken in the company of continuous falling physical and financial performance over the last 10 years and due to low probability of future resurgence.
    • This will save the public money being used for losses in BSLL and it will be used for other development works.
    • Burn Standard Company Limited was formed in 1976. In 1994, after the integration of the Nationalization and Burning Company and India Standard Wagon Company Limited under the heavy industry department, in 1994, the case of the company was sent to the Industrial and Financial Reconstruction Board (BIFR) and declared it sick in 1995. Gaya.
    Cabinet  by  Indian  competitor Prdha  Commission  to  cut  the  clearance  given:
    • The Union Cabinet has cleared the size of the existing two vacancies and an additional vacancy in the Indian Competitiveness Commission (CCI) and reduced its size from one president and six members (total seven) to one president and three members (four). . One place is expected to be vacant in September, 2018, when the term of a current officer will be completed.
    • Article 8 (1) of Competition Law, 2002 is a system that there will be a president in the commission and no less than two and six more members will be. At present, there are four president and four members on board. The Commission has been working as a collegium since its inception. The size of competing authority is like Japan, many major jurisdictions such as USA and UK.
    Russia,  Turkey,  Iran  has  Syria  's  territorial  integrity  and  safety  of  the  oath  taken:
    • The presidents of Russia, Turkey and Iran have taken an oath to secure Syria's territorial integrity during a tripartite summit in Ankara.
    • Iranian President Hassan Rouhani, Russian President Vladimir Putin and Turkish President Recep Tayyip Erdogan in Turkish capital Ankara have agreed to step up efforts for peace in Syria.
    • Turkey is campaigning against Kurdish fighters in Syria's Arafin, while Russia and Iran are helping the Syrian army. The main agenda of this meeting was to discuss the ceasefire in Syria and regional integrity of this country. Earlier Putin had a tripartite conference in Sochi in Russia in November and now the conference is going to be a deep signal of cooperation.
    Julius  Mada  Bio  was  Sierra  Leone  's  presidential  candidate  in  the election  won:
    • The National Election Commission announced on 04 April 2018 that Julius Mada Bio of the Sierra Leone People's Party of the main opposition party won the election of Sierra Leone's presidential election.
    • Mada Biyo received 51.81 percent of the valid votes while her main challenger of the ruling All People Congress, Samura Kamara, received 48.19 percent of the votes.
    Save'  project  of  1 Under  million  to  more  art  objects  to  digital  has  been:
    • Under the administrative control of the Ministry under the 'Save' project in collaboration with C-DAC, Pune, the initiative was taken to make online digital stores of museum collections at National Portal www.museumsofindia.gov.in for museums. So far, 1,08,881 art objects have been digitized and uploaded on the portal.
    • So far, the National Library, Kolkata and the Central Secretariat Library, New Delhi have digitized over 87 lakh pages of rare books etc. Khuda Bakhsh Oriental Public Library, Patna and Rampura Raza Library, Rampur have digitized pages of 22.50 lakh manuscripts.
    The 10th  edition  of the Defense  Expo  will be held  in  Chennai  
    • The 10th edition of the Grand Defense Expo will be held in Chennai from April 11 to 14, 2018. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the Expo on 12th April. 47 countries have joined the defense exhibition. An invitation has been sent to China too, but it is not yet complete.
    • Expo will focus on the construction and export capabilities of several Indian defense systems and its equipment, in which the army, air force and navy. The Defense Expo will have several flight platforms of the main center, Hindustan Aeronautics Limited, in 2018, including the fourth generation Light Combat Aircraft (LCA) - Tejas, Advance Light Helicopter Dhruv and Dornier Civilian Aircraft, designed only in the country.
    • The Defense Exhibition is being organized by the sea side, and from this the Eastern coastal route has been adjacent to Mahabaleshwaram from Chennai. This will show the threat of Indian Navy's indigenous design and manufacturing capabilities.

    CWG 2018  in  Gururaja  the  weightlifting  event  at the  Silver  Medal  won:
    • On the very first day of Commonwealth Games, weightlifter Gururaja Pujari won the silver medal in the 56 kg category (men's). Mohammed AH Ishar Ahmed of Malaysia named his gold medal. At the same time, Sri Lanka's Chaturanga Lakmal got bronze.
    • Last time, in the 2014 Glasgow Commonwealth Games, India's Sukan Dey won gold in 56 kg (men's) category. He weighed a total of 248 kg. This time, Gururaja took silver medal even after lifting the weight of 249 kg.
    Meerabai Chanu won gold medal in women's weightlifting competition:
    • India's female player Cykhom Meerabai Chanu gave India the first gold medal in the 21st Commonwealth Games on April 05, 2018 Chanu won the gold medal in the women's 48kg event at the first day of the game.
    • Chanu scored 86 in the snatch and scored 110 in the clean and jerk with a total of 196, while the gold was his name. This is the personal best performance of Chanu in both snatch and clean and jerk. He has also made his name in both the Commonwealth Games records.

    मराठी




    No comments:

    Post a Comment