Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Thursday, April 5, 2018

    उच्‍च शै‍क्षणिक संस्‍थानों के लिए ‘एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग्‍स 2018’ जारी की गयी: INDIA RANKINGS 2018 for Higher Educational Institutions released

    Views

    उच्‍च शै‍क्षणिक संस्‍थानों के लिए ‘एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग्‍स 2018’ जारी की गयी:
    केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 03 अप्रैल 2018 को नई दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उच्‍च शै‍क्षणिक संस्‍थानों के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्‍न श्रेणियों में एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग्‍स 2018 जारी की।
    मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री डॉ. सत्‍यपाल सिंह ने इस कार्यक्रम के दौरान एनआईआरएफ रैंकिंग्‍स पर एक रिपोर्ट जारी की और 9 श्रेणियों में 69 शीर्ष संस्‍थानों को पुरस्‍कार प्रदान किए।
    रैंकिंग्‍स का उद्देश्‍य:
    इस अवसर पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इन रैंकिंग्‍स का मुख्‍य उद्देश्‍य शिक्षा में गुणवत्‍ता बेहतर करना, बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिस्‍पर्धा को बढ़ावा देना और उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदर्शन के नये मानक स्‍थापित करना है। उन्‍होंने देश में सर्वाधिक विश्‍वसनीय रैंकिंग प्रणाली स्‍थापित करने के लिए राष्‍ट्रीय संस्‍थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के तहत टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों की सराहना की।
    प्रमुख तथ्य:
    इंडिया रैकिंग के तीसरे संस्‍करण में 2809 संस्‍थाओं ने 9 श्रेणियों में भाग लिया। समग्र रूप से इन संस्‍थाओं ने 3954 विशिष्‍ट जानकारी प्रपत्र जमा किए। इसमें 301 विश्‍वविद्यालय, 906 इंजीनियरिंग संस्‍थान, 487 प्रबंधन संस्‍थान, 286 औषधि संस्‍थान, 71 विधि संस्‍थान, 101 चिकित्‍सा संस्‍थान, 59 वास्‍तुकला संस्‍थान तथा 1087 सामान्‍य डिग्री कॉलेज शामिल हैं।
    इंडिया रैकिंग 2018 के तहत संस्‍थानों को विभिन्‍न श्रेणियों में रैकिंग दी गई है और सभी संस्‍थानों की एक सामान्‍य रैकिंग भी तैयार की गई है। इस रैकिंग में ऐसे संस्‍थानों को शामिल किया गया है जिसमें 1000 से अधिक छात्र नामांकित हैं।
    इंडिया रैकिंग 2018 के मापदंड पिछले वर्षों के समान ही हैं। केवल प्रकाशित शोध सामग्री के महत्‍व को बढ़ाया गया है। शोध से संबंधित सभी जानकारियां, प्रकाशन, प्रपत्र, पेटेंट जानकारी आदि तीसरे पक्ष से संग्रहित की गई है।
    रैंकिंग्‍स की सूची में विश्‍वविद्यालय, इंजीनियरिंग और सामान्‍य विश्‍वविद्यालय वर्ग में 100-100 संस्‍थान, प्रबंधन और फार्मेसी में 50-50, मेडिकल में 25 और वास्‍तुकला और कानून के 10-10 संस्‍थान शामिल हैं। कुछ संस्‍थानों को अतिरिक्‍त रैंकिंग भी दी गई है।
    देश की टॉप 3 यूनिवर्सिटीज:
    भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु, जवाहरहल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), दिल्ली, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
    देश के टॉप 3 कॉलेज:
    मिरांडा हाउस, दिल्ली, सेंट स्टीफंस, दिल्ली, बिशप हेबर कॉलेज, तिरुचिरापल्ली
    देश के टॉप 3 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट:
    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), अहमदाबाद, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), बेंगलुरु, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), कोलकाता
    देश के टॉप 3 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट:
    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), बॉम्बे (मुुंबई), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली
    देश के टॉप 3 फार्मेसी इंस्टीट्यूट:
    राष्ट्रीय औषधि शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, मोहाली, जामिया हमदर्द, दिल्ली, यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस, चंडीगढ़
    देश के टॉप 3 लॉ इंस्टीट्यूट:
    नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली, नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद

    INDIA RANKINGS 2018 for Higher Educational Institutions released
    Human Resource Development (HRD) Ministry has released the India Rankings 2018 under the National Institutional Ranking Framework (NIRF). Similar to last year, Indian Institute of Science (IISc) Bangalore and Indian Institute of Technology Madras have topped the list.
    NIRF Indian Rankings 2018 was released in 8 categories:
    • Universities
    • Colleges
    • Engineering
    • Management
    • Pharmacy
    • Medical
    • Architecture
    • Law
    Last three categories; medical, architecture and law were added in 2018.
    These are the top institutions as per the NIRF Rankings 2018 in all categories:
    • University: IISC, Bangalore
    • College: Miranada House, Delhi
    • Engineering: IIT, Madras
    • Management: IIM, Ahmedabad
    • Law: National Law School of India University, Bengaluru
    • Pharmacy: National Institute of Pharmaceutical Education and Research, Mohali
    • Architecture: IIT, Kharagpur
    NIRF
    It is globally accepted that ranking promotes competition among the universities and drive them to strive for excellence. Government has also started a scheme called ‘Institutions of Eminence’ in which 20 institutions both public and private, would be selected on challenge method and they would be actively supported to come up in the global rankings.
    In NIRF, to promote Research and Development in Higher Education, ‘Research and Professional Practices’ has been given the highest weightage of 40%, for ranking Universities. They basically employ five parameters for determining the rankings of institutions;
    • Teaching & Learning Resources
    • Research and Professional Practice
    • Graduation Outcome
    • Outreach and Inclusivity
    • Perception

    उच्च शैक्षणिक संस्थांसाठी ‘NIRF इंडिया रॅंकिंग 2018’ प्रसिद्ध

    मनुष्यबळ विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर यांनी ‘NIRF इंडिया रॅंकिंग 2018’ प्रसिद्ध केली. यावेळी 9 गटातल्या 69 सर्वोत्कृष्ट शिक्षण संस्थांचा पुरस्कार देऊन गौरव करण्यात आला.
    देशातील उच्च शिक्षण संस्थांची गुणवत्ता आणि कार्यक्षमता वाढवणे तसेच देशात सकारात्मक स्पर्धेचे वातावरण निर्माण करणे या दृष्टीने ही क्रमवारी तयार करण्यात आली आहे.
    राष्ट्रीय क्रमवारी आराखडा संस्था (NIRF) दरवर्षी देशातील सर्व उच्च आणि तंत्रशिक्षण संस्थांचे मूल्यांकन करून त्यानुसार ही क्रमवारी निश्चित करते.

    ठळक बाबी

    देश
    • सर्वसाधारण यादीत, बंगळुरू येथील भारतीय विज्ञान संस्था (IISc) देशातली सर्वोत्कृष्ट संस्था ठरली आहे. तर IIT मद्रास दुसर्‍या आणि IIT बॉम्बे तिसर्‍या स्थानी आहे.
    • श्रेणींनुसार सर्वोत्कृष्ट संस्था पुढीलप्रमाणे आहेत -
      • अभियांत्रिकी - भारतीय तंत्रज्ञान संस्था (IIT) मद्रास
      • व्यवस्थापन - भारतीय व्यवस्थापन संस्था (IIM) अहमदाबाद
      • विद्यापीठ - भारतीय विज्ञान संस्था (IISc) बंगळुरू
      • महाविद्यालय - मिरंडा हाऊस, दिल्ली
      • फार्मसी – राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल शिक्षण व संशोधन संस्था (NIPER) मोहाली
      • वैद्यकीय – अखिल भारतीय वैद्यकीय शास्त्र संस्था (AIIMS) नवी दिल्ली
      • विधी - नॅशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया युनिव्हर्सिटी, बंगळुरू
    महाराष्ट्र
    • सर्वसाधारण यादीत IIT बॉम्बे तिसर्‍या क्रमांकावर आहे. IIT बॉम्बे अभियांत्रिकी श्रेणीतल्या यादीत दुसर्‍या स्थानी, व्यवस्थापन श्रेणीत पाचवी आहे.
    • सर्वोत्कृष्ट विद्यापीठांच्या यादीत, पुण्याच्या सावित्रीबाई फुले विद्यापीठाला नववे स्थान मिळाले.
    • औषध निर्माण महाविद्यालयांच्या यादीत मुंबईची भारतीय रसायन तंत्रज्ञान संस्था चौथ्या स्थानावर आहे.
    • बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मसी आठव्या आणि नरसी मोन्जी व्यवस्थापन शिक्षण संस्था नवव्या स्थानावर आहे.

    No comments:

    Post a Comment