Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Monday, February 26, 2018

    इवनिंग न्यूज़ २६ फरवरी २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views

    इवनिंग न्यूज़ २६ फरवरी २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी


    Mountain View

    हिंदी

    वित्त मंत्रालय ने 'हाई रिस्क' वाली 9,500 फाइनैंस कंपनियों की सूची जारी की:
    • वित्त मंत्रालय के अधीन काम करनेवाली संस्था फाइनैंशल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) ने करीब 9,500 नॉन-बैंकिंग फाइनैंशल कंपनियों (NBFCs) की एक सूची जारी की है जिन्हें 'हाई रिस्क फाइनैंशल इंस्टिट्यूशंस' बताया गया है। इस सूची में इन एनबीएफसीज के नाम शामिल हैं जिन्हें 'हाई रिस्क' कैटिगरी में रखा गया है।
    • यह पाया गया है कि इन कंपनियों ने 31 जनवरी तक मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के नियमों का पालन नहीं किया था। 8 नवंबर 2016 की रात 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अवैध घोषित किए जाने के बाद नॉन-बैंकिंग फाइनैंशल कंपनियां आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रेडार पर आ गई थीं क्योंकि इन कंपनियों ने उन लोगों के पुराने नोट बदलवाने में मदद की थी जिन्होंने सरकार से छिपाकर काला धन का साम्राज्य खड़ा किया था।
    • पीएमएलए के सेक्शन 12 के तहत हरेक रिपोर्टिंग एंटिटि के लिए सभी लेनदेन के रिकॉर्ड्स रखने और निर्देशों के मुताबिक अपने ग्राहकों एवं लाभ पाने वालों की पहचान की पुष्टि एफआईयू से करना जरूरी है। ऐक्ट में इन एंटिटिज को लेनदेन के और क्लायंट्स की पहचान के रिकॉर्ड्स पांच साल तक रखने को कहा गया है।
    अंडमान निकोबार कमांड "मिलन 2018" की मेजबानी करेगी:
    • भारतीय नौसेना मार्च 2018 के दूसरे हफ्ते में अंडमान निकोबार में अब तक के सबसे बड़े समुद्री नौसैनिक अभ्यास "मिलन-2018" का आयोजन करने जा रही है। नौसेना के अंडमान निकोबार कमांड के तत्वावधान में पोर्ट ब्लेयर में छह से 13 मार्च तक आयोजित होने वाले युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने के लिए पहली बार एक साथ दुनिया के 22 देशों की नौसेना भारत में इकठ्ठा होगी।
    • हिन्द महासागर में अंडमान निकोबार द्वीप समूह के आसपास के हजारों वर्गमील समुद्री क्षेत्र में होने वाले इस युद्धाभ्यास के दौरान भारत सहित सभी 22 देशों की नौसेना अपने युद्धपोतों के साथ शक्ति का प्रदर्शन करेगी।
    • सात दिनों तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में युद्धपोतों पर सवार नौसैनिक युद्ध और प्राकृतिक आपदा से निपटने और आपसी तालमेल बढ़ाने आदि पर मिलकर काम करेंगे। इसके साथ ही इस अभ्यास का उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में किसी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाना है।
    • मिलन 2018 की थीम "फ्रेंडशिप अक्रॉस द सीज" है।
    डीआरडीओ ने रुस्तम 2 फ्लाइट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया:
    • भारत ने अपने पहले हैवी ड्यूटी ड्रोन का सफल परीक्षण कर लिया है। डीआरडीओ ने रुस्तम 2 नाम के अपने इस ड्रोन का कर्नाटक के चलाकेर टेस्ट फैसिलिटी से कामयाब परीक्षण किया।
    • यह ड्रोन अमेरिका और इज़राइल से आयात किए गए हाई टेक ड्रोन्स की जगह लेने की क्षमता रखता है। भारत पिछले कई साल से रुस्तम 2 नाम के इस ड्रोन पर काम कर रहा था और परीक्षण के दौरान इसकी एक उड़ान क्रैश भी हुई थी। रुस्तम-2 मध्यम ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम मानवरहित विमान (यूएवी) है।
    • अमेरिका के प्रीडेटर ड्रोनों की तर्ज पर रुस्तम-2 को विकसित किया गया है, ताकि यह सशस्त्र बलों के लिए निगरानी एवं रेकी की भूमिकाओं को अंजाम दे सके।
    ई-गवर्नेंस पर 21वां राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद में आरंभ:
    • भारत सरकार का प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं तेलंगाना सरकार के साथ मिल कर तेलंगाना के हैदराबाद में 26-27 फरवरी, 2018 को ई-गवर्नेंस पर 21वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।
    • इस वर्ष के सम्मेलन की थीम ‘त्वरित विकास के लिए प्रौद्योगिकी’ है। पहले दिन उद्घाटन सत्र के बाद उपयोगकर्ता अनुभव का निर्माण, सार्वभौमीकरण एवं प्रतिकृति, ई-गवर्नेंस का प्रशासन विषयों के आधार पर 3 पूर्ण सत्रों का आयोजन किया जाएगा जबकि दूसरे दिन ई-गवर्नेंस अच्छे एवं बुरे प्रचलन, उभरती प्रौद्योगिकियों के आधार पर 2 पूर्ण सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
    • यह सम्मेलन एक ऐसे मंच का कार्य करता है जिसमें प्रशासनिक सुधारों के सचिव, राज्य सरकारों के सूचना प्रौद्योगिकी के सचिव, केंद्र सरकार के आईटी प्रबंधक, सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रदाता, उद्योग आदि भाग लेते हैं, आपस में बातचीत करते हैं, विचारों का आदान प्रदान करते हैं, संबंधित मुद्वों, समस्याओं पर चर्चा करते हैं और विभिन्न सॉल्यूशन संरचनाओं का विश्लेषण करते हैं।
    माइकल मैककॉरमेक ऑस्ट्रेलिया के नए उप प्रधानमंत्री बने:
    • ऑस्ट्रेलिया में नए उप प्रधानमंत्री ने 25 फरवरी 2018 को पदभार संभाल लिया। नेशनल्स पार्टी के सांसदों ने माइकल मैककॉरमेक को अपना नेता चुना।
    • उनके पूर्ववर्ती बार्नबाय जॉयस ने यौन उत्पीड़न आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था।
    स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मैरी कॉम ने रजत पदक जीता:
    • 5 बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम को 69वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वह बुल्गारिया की स्वेदा असेनोवा से हार गयीं।
    • इसके अतिरिक्त सीमा पूनिया (81 किग्रा से अधिक) को भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा जो रूस की अन्ना इवानोवा से हार गयीं।
    गोपी थोनाकल ने नयी दिल्ली मैराथन का अपना पुरुष वर्ग का खिताब बरकरार रखा:
    • गत एशियाई चैंपियन गोपी थोनाकल ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नयी दिल्ली मैराथन का अपना पुरुष वर्ग का खिताब बरकरार रखा। गोपी ने दो घंटे 15 मिनट और 16 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता लेकिन वह भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा तय राष्ट्रमंडल खेलों के क्वालीफाइंग स्तर से चूक गए।
    • नितेंद्र सिंह रावत दो घंटे 24 मिनट और 55 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि बहादुर सिंह धोनी दो घंटे 24 मिनट और 56 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में मोनिका अथारे ने दो घंटे 43 मिनट और 46 सेकेंड के साथ अपना खिताब बरकरार रखा।
    बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप ने ऑस्ट्रियन ओपन का खिताब जीता:
    • पी कश्यप ने मलेशिया के जून वेई चियाम को हराकर ऑस्ट्रियन ओपन इंटरनेशनल चैलेंज का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। यह तीन साल से अधिक समय में उनका पहला बैडमिंटन खिताब है।
    • पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन और दूसरे वरीय कश्यप ने चियाम को 23-21 21-14 से हराया।
    प्योंगचांग में आयोजित शीतकालीन ओलंपिक 2018 खेलों का समापन:
    • शीतकालीन ओलंपिक 2018 खेलों में अब तक के सबसे बड़े प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया) ओलंपिक का रंगारंग समापन हुआ। प्योंगचांग खेलों में नार्वे ने 14 स्वर्ण, 14 रजत और 11 कांस्य पदक सहित कुल 39 पदक हासिल करके पहला स्थान हासिल किया।
    • जर्मनी 14 स्वर्ण, दस रजत और सात कांस्य पदक सहित 31 पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। कनाडा (11 स्वर्ण सहित 29 पदक) तीसरे और अमेरिका (नौ स्वर्ण सहित 23 पदक) चौथे स्थान पर रहा। मेजबान दक्षिण कोरिया ने पांच स्वर्ण सहित 17 पदक जीते और वह सातवें स्थान पर रहा। अगले शीतकालीन ओलंपिक खेल बीजिंग (चीन) में आयोजित किये जाएंगे।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में 'रन फॉर न्यू इंडिया' मैराथन को हरी झंडी दिखाई:
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में रन फॉर न्यू इंडिया मैराथन को हरी झंडी दिखाई। मोदी ने लाल भाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में सूरत को देश को नई राह दिखाने वाला बताते हुए दो नए विश्व रिकॉर्ड बनाने का आह्वान किया।
    • रन फॉर न्यू इंडिया नाइट मैराथन में 1.5 लाख लोगों ने दौड़ लगाई। 42 किमी की फुल, 21 किमी की हॉफ के अलावा 10 और 5 किमी की दौड़ रखी गई थी।

    इंग्लिश



    Andaman & Nicobar Command to Host Milan 2018
    ·         MILAN is a congregation of littoral navies conducted biennially by Indian Navy at the Andaman and Nicobar Islands, under the aegis of the Andaman and Nicobar Command.
    ·         Navies from various countries will participate in this event.
    ·         MILAN 2018 is being held at Port Blair from 06 March to 13 March 2018.
    ·         The underlying theme is ‘Friendship Across the Seas’
    ·         It was first started in 1995.
    ·         A seminar will be also organized with the theme ‘In Pursuit of Maritime Good Order – Need for Comprehensive Information Sharing Apparatus’.

    DRDO Successfully Test Flight Rustom 2

    ·         A medium-altitude long-endurance unmanned aerial vehicle, Rustom 2 or TAPAS-BH-201 has been developed by India on the lines of the American Predator drones.
    ·          The Defence Research and Development Organisation (DRDO) on 24Feb successfully flew its Rustom 2 at its Aeronautical Test Range at Chalakere in Chitradurga district of Karnataka.
    ·         It can fly for 24 hours in one stretch.
    ·         The combat aerial vehicle can conduct sustained surveillance and can carry weapons along with surveillance equipment.

    21st National Conference on e-Governance begins

    ·         21st National Conference will start from 26th Feb in Hyderabad.
    ·         The Conference is organized by Department of Administrative Reforms and Public Grievances (DARPG), Ministry of Electronics & Information Technology and Telangana government.
    ·         The theme of the Conference this year is, ‘Technology for accelerating Development’.

    Michael McCormack named Australia's new deputy prime minister
    ·         Michael McCormack, 53, was chosen by the Nationals - the junior partner in the governing Liberal-National coalition – to take over as leader and deputy PM in a party-room vote.
    ·         Previously, Barnaby Joyce has announced his resignation as Nationals leader and deputy prime minister of Australia after weeks of fallout over his affair with a former staffer.

    FinMin puts out list of 9500 high-risk finance companies
    • Financial Intelligence Unit (FIU) has released a list of around 9500 Non-Banking Financial Companies (NBFCs), which have been categorised as high-risk financial institutions.
    ·         The FIU under the Finance Ministry has released the list on its website showing the names of these NBFCs which have been found non-compliant to the Prevention of Money Laundering Act rules.
    ·         As per the PMLA, all NBFCs have to appoint a principal officer in the financial institutions and report all suspicious and cash transactions of over ten lakh rupees to the FIU. But, these companies have been found not following this rules as on 31st of January this year.
    ·         After the demonetisation of high-value currency notes in November 2016, NBFCs and several rural and urban cooperative banks had come under the scanner of the Income Tax Department and the ED for illegally converting banned currency notes.

    C Mary Kom bag Silver medal in Strandja Memorial Boxing tournament
    ·         Mary Kom won a silver in the 69th Strandja Memorial boxing tournament held in Sofia (Bulgaria).
    ·         She lost to Bulgaria's Sevda Asenova.
    ·         In total, women boxers bagged total 2 silver and 4 bronze medals.
    ·         In the men’s final (49kg), Amit Panghal claimed his second consecutive international title. 
    ·         Amit (49kg), who fetched the top honours at last month’s India Open, defeated Morocco’s Said Mordaji in the finals.

    Gopi Thonakal retains his title at New Delhi Marathon
    ·         Reigning Asian Champion Gopi Thonakal ran his personal best to retain his title at the IDBI Federal Life Insurance New Delhi Marathon in New Delhi on Sunday.
    ·         Gopi clocked 02:15:16 hour, to clinch the gold under ideal running conditions but missed the tough Commonwealth Games qualification mark set by the Athletics Federation of India.
    ·         In the women’s event , Monika Athare retained her title. 
    Badminton: Parupalli Kashyap clinches Men's Singles title at Austrian Open
    ·         Parupalli Kashyap bagged his first international title in over three years after defeating Malaysia’s June Wei Cheam in the men’s singles final of the Austrian Open International Challenge badminton tournament in Basel on Saturday.
    ·         The 2014 Commonwealth Games gold medallist who had battled with injuries in the last few years, did not drop a game in the Austrian Open.
     Closing Ceremony ends Winter Olympics in Pyeongchang
    ·         The PyeongChang Olympics have ended with a spectacular closing ceremony that once again saw athletes from North and South Korea marching together.
    ·         The US President Donald Trump’s daughter Ivanka Trump was also present at the event.
    ·         Both Korean countries competed as one team in the women’s hockey and marched under a unified flag at the opening and closing ceremonies.
    ·         Norway got highest number of medals with 39, a winter Olympic record. Germany was second on the medals table with 31 medals while Canada finished third with 29.

    PM Modi flags off 'Run for New India' Marathon in Surat

    ·         Indian PM Narendra Modi flagged off the ‘Run for New India’ marathon in Surat held on Sunday.
    ·         The Marathon is aimed at creating awareness about social causes and call upon all to resolve to build a New India.
    ·         Around 1.50 lakh runners participated in the 'Run for New India' marathon which was organized by the Surat Nagrik Samiti. Chief Minister of Gujarat, Vijay Rupani, Memeber of Parliament C.R Patil and many other diginitaries were present on the occasion. 




    मराठी


    FIU ने 9500 उच्च जोखीम असलेल्या वित्तीय कंपन्यांची यादी तयार केली
    • वित्त मंत्रालयाच्या अखत्यारीत फायनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) ने जवळपास 9500 बिगर-बँकिंग वित्तीय कंपन्यांची (NBFC) एक यादी तयार केली आहे, ज्यामध्ये कंपन्यांना उच्च जोखीम असलेल्या वित्तीय संस्थांच्या श्रेणीत अंतर्भूत करण्यात आले आहे.
    • FIU इंडियाला या कंपन्या 31 जानेवारी 2018 पर्यंत पैसा घोटाळा प्रतिबंधक कायद्याचे पालन करत नसल्याचे आढळून आले आहे. कायद्याअंतर्गत सर्व NBFC साठी वित्तीय संस्थांमध्ये प्रिन्सिपल ऑफिसरची नियुक्ती करणे आवश्यक आहे आणि 10 लक्ष रुपये वा त्याहून अधिकच्या शंकास्पद रोख व्यवहारांच्या बाबतीत FIU कडे माहिती देणे सक्तीचे आहे. या संस्थांना 5 वर्षासाठी व्यवहार आणि ग्राहकांची ओळख यासंबंधी माहिती संरक्षित करणे आवश्यक आहे.
    • बिगर-बँकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) ही कंपनी कायदा-1956 अंतर्गत नोंदणीकृत कंपनी असते, जी कर्ज आणि सावकारी व्यवसाय, समभागांची खरेदी, स्टॉक, बॉण्ड्स भाडे-खरेदी, विमा व्यवसाय किंवा चिटफंड व्यवसाय या क्षेत्रांमध्ये कार्यरत असते. मात्र यात अश्या कोणत्याही संस्थेचा समावेश होत नाही, ज्यांचा मुख्य व्यवसाय शेती, औद्योगिक क्रियाकलाप किंवा स्थावर मालमत्तेची विक्री, खरेदी किंवा बांधकाम या बाबींचा समावेश आहे. भारतीय रिझर्व्ह बँक (RBI) कडून NBFC च्या कामकाजाचे नियमन केले जाते.
    स्त्रोत: प्राइम टाइम्स
    अंदमान व निकोबार कमांड ‘मिलन 2018’ आयोजित करणार
    • मार्च 2018 मध्ये अंदमान व निकोबार कमांड ‘मिलन 2018’ या बहुराष्ट्रीय कार्यक्रमाचे आयोजन करणार आहे.
    • 6 मार्च ते 13 मार्च 2018 या काळात 'फ्रेंडशिप अक्रॉस द सी' या विषयाखाली हा कार्यक्रम पोर्ट ब्लेअर येथे आयोजित केला जाणार आहे.
    • ‘मिलन’ हा अंदमान व निकोबार बेटांवर भारतीय नौदलाकडून आयोजित केला जाणारा द्वैवार्षिक कार्यक्रम आहे, ज्यात सहभागी देशांचे तटीय नौदल एकत्र येतात. सन 1995 मध्ये प्रथम ‘मिलन’ मध्ये चार देशांचा सहभाग होता.
    स्त्रोत: PIB
    मानवरहीत ‘रुस्तम 2’ चे चाचणी उड्डाण यशस्वी
    • संरक्षण संशोधन व विकास संस्था (DRDO) ने चित्रदुर्गमधील चलाकेर स्थित आपल्या चाचणी परिसरात 25 फेब्रुवारीला ‘रुस्तम 2’ चे यशस्वीरीत्या चाचणी उड्डाण पूर्ण केले. हे रुस्तमचे उच्च शक्तीच्या इंजनसह ‘यूजर कॉन्फिगरेशन’मध्ये प्रथम उड्डाण होते.
    • रुस्तम 2 (किंवा TAPAS-BH-201)’ हे एक मध्यम उंचीवर उडणारे दीर्घ-क्षमतेचे मानवरहित हवाई वाहनआहे. हे भारताने विकसित केले आहे. ‘रुस्तम 1’ ने त्याचे प्रथम उड्डाण सात वर्षांआधी 16 नोव्हेंबर 2009 रोजी घेतले होते.
    स्त्रोत: इंडियन एक्सप्रेस
    हैदराबादमध्ये ‘राष्ट्रीय ई-प्रशासन परिषद’ चा शुभारंभ
    • तेलंगाणाच्या हैदराबाद शहरात 26-27 फेब्रुवारी 2018 रोजी 21 व्या ‘राष्ट्रीय ई-प्रशासन परिषद’ भरविण्यात आली आहे. ‘टेक्नॉलजी फॉर अस्सेलिरेटिंग डेव्हलपमेंट‘ या विषयाखाली ही परिषद आयोजित करण्यात आली आहे.
    • भारत सरकारचे प्रशासकीय सुधारणा व सार्वजनिक तक्रार विभाग (DARPG), इलेक्ट्रॉनिक्स व माहिती तंत्रज्ञान मंत्रालय व तेलंगाणा राज्य सरकार यांनी या परिषदेचे आयोजन केल आहे. परिषदेचे उद्घाटन केंद्रीय विज्ञान व तंत्रज्ञान राज्यमंत्री वाय. एस. चौधरी यांच्या हस्ते करण्यात आले.
    • ही परिषद म्हणजे एक असा मंच आहे, ज्यामध्ये प्रशासकीय सुधारणा विभागांचे सचिव, राज्य शासनांचे माहिती तंत्रज्ञान विभागाचे सचिव, केंद्र शासनाचे आयटी व्यवस्थापक, सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रदाता, उद्योग आदींचा सहभाग असतो. ते संबंधित मुद्दे, समस्यांवर चर्चा करतात आणि विविध उपाययोजनांच्या संरचनांचे विश्लेषण करतात.
    स्त्रोत: PIB
    मायकल मॅककॉरमेक - ऑस्ट्रेलियाचे नवे उपपंतप्रधान
    • ऑस्ट्रेलियाचे नवे उपपंतप्रधान म्हणून मायकल मॅकॉरमेक यांची निवड करण्यात आली आहे.
    • स्वताःच्या कार्यालयातील एका महिला कर्मचारीसोबत असलेल्या लैंगिक संबंधांवरुन शालिनतेला अशोभनीय वर्तन केल्याप्रकरणी ऑस्ट्रेलियाचे 50 वर्षीय उपपंतप्रधान बार्नबॉय जॉयस यांच्या राजीनाम्यानंतर हा निर्णय घेण्यात आला.
    • ऑस्ट्रेलिया हा ऑस्ट्रेलियाच्या राष्ट्रमंडळ दक्षिण गोलार्धाच्या खंडाच्या अंतर्गत एक देश आहे, जो जगातला सर्वात छोटा खंड आहे आणि जगातला सर्वात मोठा बेट देखील आहे, ज्यामध्ये तस्मानिया आणि कित्येक अन्य बेटे हिंद व प्रशांत महासागरात आहेत. ऑस्ट्रेलिया हा एकमेव असा प्रदेश आहे, जो एक खंड, एक राष्ट्र आणि एक बेट आहे. कॅनबेरा हे राजधानी शहर आहे आणि ऑस्ट्रेलियन डॉलर हे चलन आहे.
    स्त्रोत: एशियावन
    स्ट्रँड्जा मेमोरियल मुष्टियुद्ध स्पर्धेत एम.सी. मेरी कोमला रौप्यपदक
    • बल्गेरियाच्या सोफिया शहरात खेळल्या गेलेल्या 69 व्या स्ट्रँड्जा मेमोरियल मुष्टियुद्ध स्पर्धेत भारताच्या एम.सी. मेरी कोम हिने रौप्यपदक जिंकले.
    • स्पर्धेच्या महिला एकेरी गटात अंतिम लढतीत मेरी कोम (48 किलो) हिचा बुल्गेरियाच्या स्वेदा असेनोवा हिने पराभव केला.
    स्त्रोत: फर्स्टपोस्ट
    मोनिका अठारे आणि गोपी थोनाक्कल यांनी नवी दिल्ली मॅरेथॉन जिंकली
    • भारतीय धावक मोनिका अठारे आणि गोपी थोनाक्कल यांनी महिला व पुरुष वर्गात नवी दिल्ली मॅरेथॉनमध्ये 42 किलोमीटरच्या पूर्ण-मॅरेथॉनमध्ये पहिल्या क्रमांकावर शर्यत पूर्ण केली. गोपी थोनाक्कल याने आपला नवी दिल्ली मॅरेथॉनचा किताब कायम राखला.
    • शिवाय, खेता राम आणि वर्षा देवी यांनी आपापल्या गटात 21 किलोमीटरच्या अर्ध-मॅरेथॉनचे प्रथम स्थान पटकावले.
    स्त्रोत: इंडियन एक्सप्रेस
    बॅडमिंटनपटू पारुपल्ली कश्यपकडे ऑस्ट्रेलियन ओपन स्पर्धेचे जेतेपद
    • भारतीय बॅडमिंटनपटू पारुपल्ली कश्यप याने ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन इंटरनॅशनल चॅलेंज 2018’ स्पर्धेचे जेतेपद पटकावले आहे.  
    • व्हिएन्नामध्ये खेळलेल्या पुरुष एकेरी गटात अंतिम लढतीत कश्यपने मलेशियाच्या जुन वेई चिएम याचा पराभव केला.
    स्त्रोत: TOI
    हिवाळी ऑलंपिक 2018 चा समारोप
    • 9-25 फेब्रुवारी या काळात दक्षिण कोरियात प्योंगचांग येथे सुरू असलेल्या हिवाळी ऑलंपिक 2018 चे समारोप झाले.
    • आंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिती (IOC) हे जागतिक ऑलंपिक चळवळीचे सर्वोच्च प्राधिकरण आहे. स्वित्झर्लंडमधील लुसाने येथे याचे मुख्यालय आहे. IOC ची निर्मिती पिअरे डी कौर्बर्टिन यांनी 23 जून 1894 रोजी केली आणि डेमेट्रीओस विकेलस यांची प्रथम अध्यक्ष म्हणून नियुक्ती केली. याचे 105 सक्रिय सदस्य, 32 मानद सदस्य, 2 प्रतिष्ठित सदस्य (सेनेगल आणि अमेरिका) आहेत.
    स्त्रोत: न्यूयॉर्क टाइम्स
    'रन फॉर न्यू इंडिया' मॅरेथॉन सुरतमध्ये
    • पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी गुजरातमधील सुरत येथे 'रन फॉर न्यू इंडिया' मॅरेथॉनचे झेंडी दाखवून उद्घाटन केले. 
    • 41 किलोमीटरच्या 'रन फॉर न्यू इंडिया’ मॅरेथॉनचे उद्घाटन लालभाई कॉंट्रॅक्टर मैदानावर करण्यात आले. मॅरेथॉनचे आयोजन समाजामध्ये सामाजिक जान निर्माण करण्याकरिता केले गेले होते.
    स्त्रोत: डीडी न्यूज

    No comments:

    Post a Comment