Views
राष्ट्रीय
- इन्होंने नई दिल्ली में विज्ञान भवन में एक समारोह में हिंदी में "द रिपब्लिकन एथिक" और "लोकतंत्र के स्वर" नामक राष्ट्रपति के चयनित भाषणों का संकलन जारी किया है -एम. वेंकैया नायडू
- नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को राष्ट्रीय महत्व के लिए इस सम्मान से नवाजा गया -स्कोच
अंतर्राष्ट्रीय
- दिसंबर 2018 में आई आईटीयू की रिपोर्ट से पता चला है की इस महाद्वीप में सबसे तेजी से इंटरनेट उपयोगकर्ता बढ़ें हैं -अफ्रीका
- इस परिषद ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय वर्ष के मिलेट का निरीक्षण करने के भारत के प्रस्ताव को मंजूरी दी -एफएओ (FAO)
खेल
- यह गोल्फर एशियाई टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट जीतने वाला सबसे युवा भारतीय गोल्फर बन गया है -शुभंकर शर्मा
- दिसंबर 2018 में आईटीटीएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप का आयोजन इस देश में किया गया -ऑस्ट्रेलिया
व्यक्ति विशेष
- 8 दिसम्बर, 2018 को मेक्सिको की इस प्रतियोगी ने मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब जीता -वनेसा पॉन्स डी लीओन
- ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र की अमेरिकी राजदूत के रूप में इनको नियुक्त किया -हीथर नऊर्ट
सामान्य ज्ञान
- FAO का पूरा नाम है -खाद्य और कृषि संगठन
- 2017 मिस वर्ल्ड की विजेता का नाम है -मानुषी छिलर
No comments:
Post a Comment