Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Tuesday, May 1, 2018

    इवनिंग न्यूज़ 1 मे 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views


    इवनिंग न्यूज़ 1 मे 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी


    Mountain View


    हिंदी

    अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस: 01 मई
    • पूरे विश्व में हर साल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाया जाता है। इसे 'मई दिवस' के नाम से भी जाना जाता है। यह अंतरराष्ट्रीय श्रम संघों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
    • थीम: वर्ष 2018 के लिए अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस की थीम "यूनाइटिंग वर्कर्स फॉर सोशल एंड इकोनॉमिकल एडवांसमेंट" है।
    • इतिहास: मजदूर/श्रम दिवस की शुरुआत अमेरिका में वर्ष 1886 को हुई थी। तब अमेरिका के मजदूर संघों ने मिलकर निश्‍चय किया कि वे 8 घंटे से ज्‍यादा काम नहीं करेंगे। भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्‍दुस्‍तान ने 1 मई 1923 को मद्रास में मजदूर दिवस की शुरुआत की थी। हालांकि उस समय इसे मद्रास दिवस के रूप में मनाया जाता था।
    भारत हवाई यात्री यातायात के लिए सबसे तेजी से उभरने वाला दूसरा देश:
    • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा वर्ष 2017-2040 की समयावधि के दौरान यातायात के पूर्वानुमान पर आधारित यात्री यातायात के लिए भारत को दुनिया का दूसरा सबसे तेजी से बढ़ता हुआ देश माना गया है।
    • एसीआई के अनुसार, वर्ष 2022 तक भारत जैसे उभरती अर्थव्यवस्थाओं में यात्री यातायात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं को पार कर जाएगा। एसीआई ने वियतनाम को 8.5% की वृद्धि दर के साथ शीर्ष स्थान पर रखा है, इसके बाद भारत 7.5% और ईरान 7.3% पर है।
    • चीन को 8.9 स्थान पर 5.9 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ रखा गया है। इसने नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दुनिया के शीर्ष बीस व्यस्ततम हवाई अड्डों में रखा। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अच्छी विकास दर होगी। 2017-2040 के दौरान, इसमें 38.8 प्रतिशत की यात्री यातायात वृद्धि दर होगी। यह दुनिया में सबसे तेज़ वृद्धि होगी।
    • यूरोप में वृद्धि 26 प्रतिशत होगी और उत्तरी अमेरिका में यह 8.4 प्रतिशत होगी। मध्य पूर्व को ‘विमानन पुल’ के कहा गया है।

    सरकार ने 2500 मेगावॉट की कुल बिजली की खरीद के लिए पायलट योजना शुरू की:
    • बिना पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) वाले संयंत्रों से 2,500 मेगावॉट बिजली खरीदने के लिए सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। इन संयंत्रों से तीन साल तक बिजली खरीदी जा सकेगी। इसके लिए मई के पहले सप्ताह में बोलियां मंगाई जाएंगी।
    • इसका उद्देश्य ऐसे बिजली संयंत्रों को फिर शुरू करना है जो पीपीए नहीं होने के कारण बिजली बेच पाने में असमर्थ हैं। ऐसे प्लांट इस योजना के तहत बिजली सप्लाई करने के लिए बोली लगा सकते हैं। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के मुताबिक योजना के दिशानिर्देश 10 अप्रैल को जारी किए गए।
    • योजना में अनुबंधित क्षमता का कम से कम 55 प्रतिशत खरीद का आश्वासन दिया गया है और बिजली की कीमत तीन साल तक नहीं बढ़ाई जाएगी।
    एआईएफएफ के पूर्व अध्यक्ष पीपी लक्ष्मणन का निधन:
    • अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के पूर्व अध्यक्ष और फीफा की अपीली समिति के पूर्व सदस्य पी पी लक्ष्मणन का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
    • वह फीफा अपीली समिति के लिये चुने गये पहले भारतीय थे। लक्ष्मणन केरल फुटबाल संघ के अध्यक्ष भी रहे थे। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
    हरियाणा के करनाल जिले से गोबरधन योजना शुरू की गई:
    • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 30 अप्रैल 2018 को नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनडीआरआइ) में संपूर्ण देश में एक साथ गोबरधन योजना की शुरुआत की।
    • उद्देश्य: गोवर्धन यानी गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्स धन स्कीम का मकसद गोबर से गैस तैयार करना है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीणों के लिए कचरे से आय पैदा करके कचरे को सोना में बदलना है।
    • प्रदेश सरकार गोबर से बायो-गैस पैदा करने के लिए जरूरी व्यवस्था कर रही है। सरकार उन ग्राम पंचायतों की मदद करेगी जो गांव में गैस संयंत्र लगाना चाहती है।
    हेलेन मिरेन को चैपलिन पुरस्कार से सम्मानित किया गया:
    • फिल्म सोसाइटी ऑफ़ लिंकन सेण्टर ने 30 अप्रैल 2018 को हेलेन मिरेन को न्यूयॉर्क में चैपलिन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हेलेन मिरेन हॉलीवुड की प्रतिष्ठित वयोवृद्ध अभिनेत्री हैं।
    • इस पुरस्कार के पिछले प्राप्तकर्ताओं में टॉम हैंक्स, मॉर्गन फ्रीमैन और रॉबर्ट डी नीरो शामिल हैं।
    केन्द्रीय उच्चतर तिब्बती अध्ययन संस्थान को वैशाख सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया:
    • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुद्ध जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे समारोह में भाग लिया। इस समारोह में उन्होंने सारनाथ के केंद्रीय उच्चतर तिब्बती अध्ययन संस्थान; एवं बौद्ध गया के अखिल भारतीय भिक्षु संघ को वैशाख सम्मान प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।
    • इस अवसर पर, मोदी ने घोषणा की कि बुद्ध सर्किट के लिए सरकार ने तीन अरब साठ करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि को मंजूरी दी है। बुद्धि सर्किट के लिए सरकार 360 करोड़ से ज्‍यादा स्‍वीकृत कर चुकी है।
    • इससे उत्‍तर प्रदेश, बिहार, मध्‍यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, गुजरात ऐसे स्‍थानों पर बुद्ध स्‍थलों का और विकास किया जा रहा है।
    साजिद जाविद ब्रिटेन के गृह मंत्रालय को संभालने वाले पहले दक्षिण एशियाई बने:
    • पाकिस्तानी मूल के सांसद साजिद जावेद को ब्रिटेन का नया गृह मंत्री नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति से पूर्व गृह मंत्री अंबर रूड ने यह स्वीकारते हुए इस्तीफा दिया था कि प्रवासियों के निर्वासन लक्ष्यों की सच्चाई को लेकर उन्होंने संसद को 'अनजाने में गुमराह' किया था।
    • पूर्व निवेश बैंकर जाविद ब्रिटिश कैबिनेट में अहम पद की जिम्मेदारी संभालने वाले दक्षिण एशियाई मूल के पहले सांसद बन गये। वह ब्रोम्सग्रोव से कंजरवेटिव पार्टी के सांसद हैं और ब्रिटिश सरकार में पहले भी व्यापार एवं संस्कृति मंत्रालय की बागडोर संभाल चुके हैं।
    तेल कंपनी 'सऊदी अरामको' के बोर्ड में पहली महिला अधिकारी को नियुक्त दी गयी:
    • दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल प्रोड्यूसिंग कंपनी सऊदी अरामको ने अपने बोर्ड में पहली महिला को नियुक्त किया है। बोर्ड में 5 नए सदस्यों की नियुक्ति की गयी है जिसमें महिला कार्यकारी अधिकारी भी शामिल हैं। सऊदी अरब के लिए एक यह मील का पत्थर है।
    • सऊदी सरकार की इस साल या 2019 के पहले सऊदी आर्मको में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना के बाद यह नियुक्ति हुई है।
    तेल कंपनी 'सऊदी अरामको' के बोर्ड में पहली महिला अधिकारी को नियुक्त दी गयी:
    • दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल प्रोड्यूसिंग कंपनी सऊदी अरामको ने अपने बोर्ड में पहली महिला को नियुक्त किया है। बोर्ड में 5 नए सदस्यों की नियुक्ति की गयी है जिसमें महिला कार्यकारी अधिकारी भी शामिल हैं। इनका नाम लिन एल्सेनहास है।
    • इन्होंने वर्ष 2008 से 2012 तक यू.एस. तेल रिफाइनर सनोको इंक के पूर्व अध्यक्ष, सीईओ के तौर पर काम किया है। 2008 में फोर्ब्स द्वारा दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक के रूप में इन्हें नामित किया था।
    • सऊदी अरब के लिए एक यह मील का पत्थर है। सऊदी सरकार की इस साल या 2019 के पहले सऊदी आर्मको में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना के बाद यह नियुक्ति हुई है।

    भारत-दक्षिण अफ्रीका व्यापार शिखर सम्मेलन 2018 आयोजित किया गया:
    • भारत-दक्षिण अफ्रीका व्यापार शिखर सम्मेलन 2018, 29-30 अप्रैल 2018 को सैंडटन कन्वेंशन सेण्टर, जोहान्सबर्ग में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में भारतीय समूह का नेतृत्व वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु कर रहे थे।
    • सम्मेलन में सुरेश प्रभु ने घोषणा की कि भारत दक्षिणी अफ्रीकी देशों के विकास में सहायता करने के लिए तैयार है। प्रभु ने शिखर सम्मेलन में अपने बोत्सवाना, स्वाजीलैंड, लेसोथो और मोजाम्बिक के समकक्षों के साथ मंच साझा किया।
    • इस सम्मेलन में जोहान्सबर्ग और मुंबई के बीच सीढ़ी उड़ान शुरू करने की योजना को भी आकार दिया गया।



    इंग्लिश

    International Labour Day: 01 May
    • May 1 is marked as International Labour Day, also referred as May Day. The day celebrates labourers and the working class. Labour Day is an annual public holiday in many countries.
    • In India, Labour Day is referred as Antarrashtriya Shramik Diwas or Kamgar Din. It is also referred as International Workers' Day.
    • The day marks the victory of workers' movement for eight hours of work. It also aims to pay tribute to workers sacrifices in achieving economic and social rights all over the world.
    • May 1 was chosen to be International Workers' Day to commemorate the 1886 Haymarket affair in Chicago.
    India projected as World’s second fastest growing country for air passenger traffic
    • India has been projected to be the second fastest growing country in the world for air passenger traffic. The Airports Council International (ACI) has put Vietnam at the top position with an 8.5 percent growth rate, followed by India at 7.5 percent and Iran at 7.3 percent. China has been placed at the 8th position with 5.9 percent growth rate.
    • India was poised to be one of the largest aviation markets in the world in the years to come.
    • ACI has placed the Indira Gandhi International Airport in New Delhi among the top twenty busiest airports in the world.

    Pilot Scheme for procurement of aggregate power of 2500 MW for 3 years
    • The Government kicks off a Pilot Scheme for Procurement of Aggregate Power of 2500 MW on competitive basis for 3 (three) years.
    • PTC India would sign three-year (mid-term) Agreement for Procurement of Power with successful bidders and Power Supply Agreement with the Discoms.
    • Under the scheme a single entity can be allotted maximum capacity of 600 MW. The Scheme assures a minimum off-take of 55 per cent of contracted capacity. The Tariff will be fixed for three years without any escalation.
    • Ujwal DISCOM Assurance Yojana (UDAY): is the financial turnaround and revival package for electricity distribution companies of India (DISCOMs) initiated by the Government of India with the intent to find a permanent solution to the financial mess that the power distribution is in
    Former AIFF President P P Lakshmanan passed away
    • Former President of the All India Football Federation (AIFF) and ex-member of the Appeals committee of FIFA, P P Lakshmanan passed away on 30th April 2018. He was 83.
    • He was the first Indian to be chosen as the member of FIFA’s appeal committee. Lakshmanan had also served as Kerala Football Association president.
    Gobardhan Scheme from Haryana's Karnal district launched
    • Union Minister for Drinking Water and Sanitation, Uma Bharti, launched the Gobardhan scheme from Haryana's Karnal district.
    • Aim: The program aims to positively contribute to cleanliness and generate energy from solid waste. Further it also seeks to help in doubling farmers' income.
    • The scheme was launched at the National Dairy Research Institute in the district. Under Gobardhan scheme, cooking gas would be provided to rural habitations and technical support would ensure that the scheme functioned on a sustainable basis.
    India-South Africa Business Summit 2018 held
    • India is ready and willing to assist in development in southern African countries, at the India-South Africa Business Summit 2018, noting that the region holds huge potential for trade.
    • The two-day India-South Africa Business Summit 2018 (ISABS 2018) saw scores of noted speakers and distinguished experts and diplomats from the two countries participating in parallel discussions on startups, automobile industry.
    • South Africa has a strategic relationship with India. Our bilateral trade is growing and has increased from R68 million in 2012 to Rs 107 million in 2018.
    • Investments has also grown seeing 130 Indian firms investing in South Africa and 29 South African FDIs in India for R10 billion.
    Helen Mirren honoured with Chaplin Award
    • The Film Society of Lincoln Center honored Helen Mirren with its Chaplin Award in New York. On the red carpet the veteran actress called the honor weirdly humbling.
    • Director Julie Taymor, actor Vin Diesel and dancer Mikhail Baryshnikov were just a few of the celebrities in attendance to pay tribute to Mirren at the 45th annual gala.
    • Mirren began acting with the Royal Shakespeare Company in 1967, and over the past five decades has become one of the most respected and recognizable figures in multiple media.
    • Chaplin Award: The Film Society of Lincoln Center’s Annual Gala began in 1972 and honored Charlie Chaplin, who returned to the U.S. from exile to accept the commendation. Since then, the award has been renamed for Chaplin, and has honored many of the film industry’s most notable talents.
    Central Institute of Higher Tibetan Studies honoured with Vaisakh Samman Prasasti Patra
    • At an event held in New Delhi, Prime Minister Narendra Modi honoured a prominent institute of Tibetan with studies as part of celebrations to mark Buddha Purnima.
    • Government has allocated Rs. 360 crore for the development of the Buddhist circuit. This will help in developing Buddhist spots in U.P., Bihar, Madhya Pradesh, Gujarat and A.P. He also honoured the All India Bhikshu Sangha of Bodh Gaya.
    • Central Institute of Higher Tibetan Studies (CIHTS) is a centrally funded institute that was started in 1967 following a discussion between Dalai Lama and Prime Minister Jawaharlal Nehru in the early 1960s.

    Sajid Javid: First South Asian to head UK Interior Ministry
    • A South Asian will head Britain’s Home Office for the first time, Pakistani-origin MP Sajid Javid is appointed U.K.’s new Home Secretary to replace Amber Rudd.
    • His appointment is widely seen as a way for British Prime Minister Theresa May to curtail the backlash from the so-called Windrush scandal, which brought to light the unfair treatment of Commonwealth citizens from Jamaica over a lack of citizenship documentation.
    • Sajid Javid: He is a former banker and MD at Deutsche Bank, who became an MP in 2009 and a cabinet minister in 2014.
    Saudi Aramco appoints first woman to board of directors
    • Saudi national oil giant Aramco appointed five new members to its board of directors, including the first woman in the firm’s history.
    • Lynn Laverty Elsenhans, 60, is the former head of US oil company Sunoco Inc. and has been director of oil services company Baker Hughes since July last year. She has served on the boards of several major oil firms.
    • Other newly-appointed Aramco board members include Minister of Finance Mohammed al-Jadaan, while Energy Minister Khaled al-Faleh was retained as the company’s chairman.
    • Saudi Aramco: Officially the Saudi Arabian Oil Company, most popularly known just as Aramco is a Saudi Arabian national petroleum and natural gas company based in Dhahran. Saudi Aramco has both the world's second-largest proven crude oil reserves, at more than 270 billion barrels (4.3×1010 m3), and second-largest daily oil production.






    मराठी

    आंतरराष्ट्रीय कामगार दिन: 01 मे
    • यूनायटेड वर्कर्स फॉर सोशल अँड इकनॉमिक अॅडवांसमेंट” या विषयाखाली 1 मे 2018 ला आंतरराष्ट्रीय कामगार दिन पाळला गेला आहे.
    • आंतरराष्ट्रीय कामगार दिन हा ‘आंतरराष्ट्रीय श्रम दिन’ किंवा ‘मे दिन’ म्हणूनही ओळखला जातो. आंतरराष्ट्रीय कामगार संघटनांना प्रोत्साहन देण्यासाठी दरवर्षीप्रमाणे जगभरात 1 मे रोजी आंतरराष्ट्रीय कामगार दिवस पळाला जातो. 1904 साली या दिनाची स्थापना करण्यात आली.
    स्त्रोत: AIR
    भारत: हवाई प्रवासी वाहतूकीमध्ये सर्वात वेगाने वाढणारा जगातला दुसर्‍या क्रमांकाचा उदयोन्मुख देश
    • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनॅशनल (ACI) अनुसार, सन 2017-2040 या कालावधीत प्रवासी वाहतुकीच्या अंदाजावर आधारित हवाई प्रवासी वाहतूकीसंदर्भात भारत हा सर्वात वेगाने वाढणारा जगातला दुसर्‍या क्रमांकाचा उदयोन्मुख देश मनाला जात आहे.
    • अहवालानुसार, व्हिएतनाम 8.5%च्या वृद्धीदराने या यादीत शीर्ष स्थानी आहे. त्यानंतर भारत 7.5% तर इराण 7.3% या दराने वाढले आहे. चीनचा वृद्धीदर 5.9% एवढा आहे.
    • नवी दिल्लीचे इंदिरा गांधी आंतरराष्ट्रीय विमानतळ (16 वा) हे जगातल्या शीर्ष 20 व्यस्त विमानतळांमध्ये समाविष्ट झाले आहे. 2017 साली अनुक्रमे कोलकाता, हैदराबाद, बेंगळुरू आणि चेन्नई यांचा जगातील सर्वात वेगाने वाढणार्‍या विमानतळांमध्ये समावेश झाला आहे.
    • सन 2017-2040 या कालावधीत आशिया-प्रशांत भागातील प्रवासी वाहतुकीचा वृद्धीदर 38.8% असणार, ही जगातली सर्वात वेगवान वृद्धी असेल. 2022 सालापर्यंत, उदयोन्मुख अर्थव्यवस्थांमधील प्रवासी वाहतूक 5.4 अब्जपर्यंत पोहचणार. या संदर्भात युरोपमधील वाढ 26% तर उत्तर अमेरिकेत 8.4% होईल.
    स्त्रोत: द हिंदू
    3 वर्षांमध्ये एकूण 2500MW वीज खरेदीसाठी शासनाची पथदर्शी योजना
    • केंद्र शासनाने चालू वीज संयंत्रांच्या विना वीज खरेदी कराराची 2500 मेगावॉट (MW) वीज स्पर्धात्मकतेच्या आधारावर 3 वर्षांसाठी खरेदी करण्याची मध्यकालीन पथदर्शी योजना सुरू केली आहे.
    • अश्या वीज संयंत्रांना सक्रिय बनविणे जे वीज खरेदीसंबंधी वैध करारांच्या अभावामुळे वीजेची विक्री करू शकत नाही आहेत हा या योजनेचा उद्देश्य आहे. योजनेंतर्गत एक संयंत्राला कमाल 600MW वीज क्षमतेचे वाटप केले जाऊ शकते.
    स्त्रोत: PIB
    AIFF चे माजी अध्यक्ष पी. पी. लक्ष्मणन यांचे निधन
    • AIFF चे माजी अध्यक्ष पी. पी. लक्ष्मणन यांचे कन्नूर येथे निधन झाले आहे. ते 83 वर्षांचे होते.
    • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) हे भारतातील फुटबॉल संघांचे प्रशासकीय मंडळ आहे. याची 23 जून 1937 रोजी स्थापना झाली. याचे मुख्यालय द्वारका (दिल्ली) येथे आहे. याला 1948 साली FIFA कडून मान्यता प्राप्त झाली.
    स्त्रोत: बिजनेस स्टँडर्ड
    हरियाणाच्या कर्नाळ जिल्ह्यात गोबरधन योजनेचा शुभारंभ
    • 30 एप्रिल 2018 रोजी हरियाणाच्या कर्नाळ जिल्ह्यात गोबर धन (GOBAR Dhan) योजनेचा शुभारंभ करण्यात आला आहे. हरियाणाचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यांच्या हस्ते या योजनेचे उद्घाटन करण्यात आले.
    • गोबर (GOBAR) म्हणजे ‘गॅल्व्हनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्सेस धन’. राष्ट्र पातळीवर राबविण्यात येणार्‍या ‘गोबर धन’ योजनेमार्फत घन कचरा व जनावरांच्या मलमूत्रापासून खते व बायोगॅस इंधन निर्मिती केली जाणार आहे.
    • गोबर धन योजनेंतर्गत शेणापासून बायोगॅस संयंत्रे वैयक्तिक, सामुदायिक, बचत गट किंवा गौशाळा सारख्या NGO च्या पातळीवर स्थापित केले जाऊ शकणार. प्रकल्पासाठी तांत्रिक विशेषज्ञांची मदत घेतली जाणार. त्यासाठी केंद्र आणि राज्य शासन 60:40 या प्रमाणात निधी उपलब्ध करून देणार. योजनेला प्रोत्साहन देण्यासाठी प्रत्येक जिल्हयात एक गावाची निवड केली जाते. यावर्षी योजनेंतर्गत 700 जिल्ह्यांना सामील करण्यात येणार आहे.
    स्त्रोत: बिजनेस स्टँडर्ड
    जोहान्सबर्गमध्ये ‘भारत-दक्षिण आफ्रिका व्यापार परिषद 2018’ संपन्न
    • दक्षिण आफ्रिकेच्या जोहान्सबर्गमध्ये 29-30 एप्रिल 2018 रोजी ‘भारत-दक्षिण आफ्रिका व्यापार परिषद 2018’ पार पडली.
    • परिषदेत भारताचे वाणिज्य व उद्योग मंत्री सुरेश प्रभू यांच्या नेतृत्वात भारताच्या शिष्टमंडळाने उद्योग क्षेत्राला प्रोत्साहन देण्यासाठी आणि दोन्ही देशांमध्ये व्यापार वृद्धीला चालना देण्यासाठी विविध विषयांवर चर्चा केली.
    • दक्षिण आफ्रिका हा आफ्रिका खंडातला विविध संस्कृती आणि भाषा बोलणाऱ्यांचा बहुवांशिक देश आहे. केप टाउन (संविधानक), प्रिटोरिया (कार्यपालिका), ब्लोमफॉन्टेन (न्यायिक) या देशाच्या राजधान्या आहेत. दक्षिण आफ्रिकन रँड हे राष्ट्रीय चलन आहे.
    स्त्रोत: फर्स्टपोस्ट
    हेलन मिरेन यांना चॅपलिन पुरस्कार
    • न्यूयॉर्कमध्ये फिल्म सोसायटी ऑफ लिंकन सेंटरतर्फेहेलन मिरेन यांचा चॅपलिन पुरस्कार देऊन सन्मान करण्यात आला आहे.
    • चॅपलिन पुरस्कार हा फिल्म सोसायटी ऑफ लिंकन सेंटरतर्फे दिला जाणारा पुरस्कार आहे. हा पुरस्कार 1972 सालापासून दिला जात आहे. या पुरस्काराचे नाव प्रसिद्ध विनोदी अभिनेता चार्ली चॅपलिन यांच्या सन्मानार्थ ठेवण्यात आले आहे. चित्रपट क्षेत्रातील प्रतिष्ठित प्रतिभावानांना या पुरस्काराने सन्मानित केले जाते.
    स्त्रोत: डीडी न्यूज
    केंद्रीय उच्च तिबेटी अभ्यास संस्था वैशाख सन्मान प्रशस्तीपत्राने सन्मानित
    • पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या हस्ते बुद्ध जयंतीनिमित्त नवी दिल्लीत एका समारंभात सारनाथच्या केंद्रीय उच्च तिबेटी अभ्यास संस्थेला वैशाख सन्मान प्रशस्तीपत्राने सन्मानित करण्यात आले आहे.
    • शिवाय, बौद्ध गयाच्या अखिल भारतीय भिक्षू संघाला देखील वैशाख सन्मान प्रशस्तीपत्र देण्यात आले आहे.
    स्त्रोत: द हिंदू
    साजिद जावेद: ब्रिटनचे गृहमंत्री बनणारे पहिले दक्षिण आशियाई व्यक्ती
    • पाकिस्तान वंश असलेले साजिद जावेद यांना ब्रिटनचे नवे गृहमंत्री पदावर नियुक्त केले गेले आहे. त्यांची अंबर रूड यांच्या जागी निवड झाली आहे.
    • या नियुक्तीसोबतच साजिद जावेद ब्रिटिश मंत्रिमंडळात प्रमुख पदाची जबाबदारी आणि गृहमंत्रालयाचे प्रमुखपद सांभाळणारे दक्षिण आशियाई मूळ असलेले पहिले संसदीय सदस्य आहेत.
    स्त्रोत: द हिंदू
    सौदी अरामकोच्या संचालक मंडळावर पहिल्यांदाच स्त्रीची नेमणूक
    • सौदी अरामको या जगातल्या सर्वात मोठ्या तेल उत्पादक कंपनीने आपल्या संचालक मंडळावर प्रथमच एका महिलेची नेमणूक केली आहे.
    • कंपनीने संचालक मंडळावर 5 नवीन सदस्यांची नियुक्ती केली आहे, ज्यामध्ये एक महिला कार्यकारी अधिकारी देखील आहे.
    स्त्रोत: रूटर्स






    No comments:

    Post a Comment