Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Tuesday, January 2, 2018

    ‘खेलो इंडिया स्कूल खेल’ के वर्ष 2018-2022 तक के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए:. 2018-2022 broadcast rights of Khelo India School Games awarded to Star Sports. स्टार स्पोर्ट्सकडे ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’चे प्रसारण अधिकार. Current affairs 2 January 2018 - Hindi / English / Marathi

    Views
    Current affairs 2 January 2018 - Hindi / English / Marathi


    Hindi


    खेलो इंडिया स्कूल खेल’ के वर्ष 2018-2022 तक के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए:



    खेल मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं में से एक राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता यानी ‘खेलो इंडिया स्कूल खेल’ के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स को मिल गया है। स्टार स्पोर्ट्स को यह अधिकार पांच वर्षों के लिये अर्थात 2018 से 2022 तक के लिये मिला है।
    शुरूआती राष्ट्रीय स्कूल खेलों का आयोजन 31 जनवरी से होगा जिसमें अंडर-17 वर्ग (लड़के और लड़कियों) के 16 स्पर्धायें खेली जायेंगी।
    खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ‘सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के बाद हमें यह बताने में खुशी हो रही कि ‘खेलो इंडिया स्कूल खेल 2018’ के प्रसारण के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी की गयी है। यह पहली बार होगा जब स्कूल खेलों का सीधा प्रसारण एक साथ टेलीविजन और डिजिटल माध्यम पर होगा।'
    प्रमुख तथ्य:
    खेलों इंडिया का पुर्नोत्थान किया गया है, जिसका मकसद जमीनी स्तर पर बदलाव कर राष्ट्रीयव्यापी खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। इसका पुर्नोत्थान दोहरे उद्देश्यों को पूरा करने के लिये किया गया है, जिसमें खेलों को व्यापक करने के साथ उत्कृष्टता प्राप्त करना है।
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने के तहत, खेलों इंडिया से जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। खेलो इंडिया अभिभावकों और शिक्षकों के खेलों के प्रति नजरिये को बदलने में उत्प्रेरक के रूप में भी काम करेगा।
    इस आयोजन के पहले संस्करण में लगभग 6000 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे। प्रतियोगिता से चुनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आठ साल तक हर साल पांच-पांच लाख रुपये की स्कालरशिप मिलेगी, जो 1000 उदीयमान खिलाड़ियों के लिये तय की गयी है।
    हर साल नये खिलाड़ियों को खेलों इंडिया के अंतर्गत जोड़ा जायेगा। खेलो इंडिया का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तरह होगा, ताकि खिलाड़ियों और विभिन्न हितधारकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव मिल सके।
    खेलो इंडिया का उद्देश्य:
    इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य अशांत एवं सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में रह रहे युवावर्ग को अनुत्‍पादक एवं विध्‍वंसकारी गतिविधियों से हटाकर खेल-कूद के क्रियाकलापों से जोड़ कर उन्‍हें राष्‍ट्र निर्माण की प्रक्रिया में मुख्‍य धारा से जोड़ना है।
     इसमें खेल संवर्धन के सभी पहलुओं जैसे – खेल प्रशिक्षण के ज्ञान के विस्‍तार के लिए मोबाइल ऐप के इस्‍तेमाल, प्रतिभा की खोज के लिए राष्‍ट्रीय प्रतिभा खोज पोर्टल, स्‍वदेशी खेलों के लिए इंटरेक्टिव वेबसाइट, खेल संरचना की तलाश एवं इस्‍तेमाल के लिए जी.आई.एस. सूचना प्रणाली के नवीनतम उपभोक्‍ता अनुकूल प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल शामिल है।
    इस कार्यक्रम में ‘सभी के लिए खेल’ के साथ-साथ ‘उत्‍कृष्‍टता के लिए खेल’ की भावना पर जोर दिया गया है।
    पृष्ठभूमि:
    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में खेलो इंडिया कार्यक्रम के पुनरूद्धार को मंजूरी प्रदान कर दी थी। इस कार्यक्रम को व्‍यक्तिगत विकास, सामुदायिक विकास, आर्थिक विकास और राष्‍ट्रीय विकास के रूप में खेलों को मुख्‍य धारा से जोड़े जाने के फलस्‍वरूप भारतीय खेलों के इतिहास में यह एक उल्‍लेखनीय उपलब्‍धि का क्षण था।

    English




    2018-2022 broadcast rights of Khelo India School Games awarded to Star Sports
    Star Sports has bagged the broadcast rights of the Sports Ministry’s flagship Khelo India School Games (KISG) for a period of five years from 2018 to 2022.
    Khelo India School Games:
    • The inaugural Khelo India School Games 2018 will be held from January 31 for under-17 age group (boys and girls) across 16 sports disciplines.
    • Revamped Khelo India aims to inculcate a nationwide culture of sports through a grassroots sports revolution, and KISG is an important aspect of this strategy.
    • Khelo India will also act as a catalyst to usher in a change in the mindsets of parents and teachers towards sports.
    Major games from the event will be broadcast live on Star Sports and Hotstar.  The event is expected to host around 6000 athletes and officials in its first edition. The best talent selected through the competition will be among the 1000 budding athletes eligible for a scholarship worth Rs.5 lakh each per year for a period of eight years. The games will be conducted at par with international level competitions so as to give the best experience to players and other stakeholders.
    In a pioneering partnership, Ministry of Youth Affairs & Sports for its flagship initiative, Khelo India has chosen Star Sports – India’s leading sports broadcaster- as its broadcast and production partner for the forthcoming Khelo India School Games, 2018. Star Sports will hold the broadcast rights for the event until 2022.



    Marathi

    स्टार स्पोर्ट्सकडे ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’चे प्रसारण अधिकार

    क्रीडा व युवा कल्याण मंत्रालयाच्या प्रमुख योजनांपैकी एक राष्ट्रीय शालेय क्रीडा स्पर्धा योजना - ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ – च्या प्रसारणाचे अधिकार ‘स्टार स्पोर्ट्स’ या क्रीडा प्रसारकालाप्रदान करण्यात आले आहे.
    भारताचा आघाडीचा क्रीडा प्रसारक ‘स्टार स्पोर्ट्स’ आगामी खेलो इंडिया स्कूल गेम्स, 2018 यासाठी त्याचा प्रसारण आणि उत्पादन भागीदार म्हणून कार्य करणार.
    स्टार स्पोर्ट्सला हे अधिकार पाच वर्षांसाठी सन 2018 ते सन 2022 पर्यंत प्राप्त झाले आहेत. भारताच्या इतिहासात, प्रथमच शालेय खेळांच्या थेट प्रसारणासह दूरदर्शन आणि डिजिटल माध्यमांवर होणार.
    प्रारंभी राष्ट्रीय शालेय खेळांचे आयोजन 31 जानेवारी 2018 पासून केले जाणार आहे, ज्यामध्ये अंडर-17 वर्ग (मुले आणि मुली) च्या 16 स्पर्धा खेळल्या जाणार.
    ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ बाबत
    एप्रिल 2016 मध्ये भारत सरकारने देशात क्रीडा क्षेत्राला प्रोत्साहन देण्यासाठी खेलो इंडिया ही नवीन योजना सुरू केली होती. सुरुवातीच्या काळात या योजनेत मैदानी खेळ, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, जूडो, हॉकी, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, बास्केट बॉल आणि कुस्ती या खेळांचा समावेश करण्यात आला होता आणि पुढे त्याची व्याप्ती इतर खेळांसाठी वाढविण्यात आली आहे.
    यावेळी ‘खेलो इंडिया’ चे पुनरुज्जीवन करण्यात आले आहे, ज्याचा उद्देश्य समाजाच्या अगदी तळ पातळीवर बदल करून राष्ट्रव्यापी क्रीडा संस्कृतीला प्रोत्साहन देणे हा आहे. खेळांना व्यापक करण्यासोबतच उत्कृष्टता प्राप्त करून देणे हा पुनरुज्जीवनाचा उद्देश्य आहे. खेलो इंडिया पालक आणि शिक्षकांचा खेळाप्रती दृष्टीकोनाला बदलण्यात उत्प्रेरकाच्या रूपात काम करणार.
    या आयोजनाच्या प्रथम संस्करणात जवळपास 6000 खेळाडू आणि अधिकारी भाग घेतील. स्पर्धांमधून निवडण्यात येणार्‍या सर्वश्रेष्ठ प्रतिभावंत खेळाडूंना आठ वर्षापर्यंत दरवर्षी प्रत्येकी पाच लक्ष रुपये शिष्यवृत्ती प्रदान केली जाणार, जी 1000 उदयोन्मुख खेळाडूंसाठी निश्चित करण्यात आलेली आहे. वर्षागणीक खेळाडूंना ‘खेलो इंडिया’ अंतर्गत जोडण्यात येणार. ‘खेलो इंडिया’ चे आयोजन आंतरराष्ट्रीय पातळीवरील स्पर्धांप्रमाणेच होणार, जेणेकरून खेळाडूंना आणि विविध हितधारकांना उत्कृष्ट अनुभव मिळू शकणार.
    क्रीडा स्पर्धा आणि शिक्षण अश्या दोन्ही प्रकारे खेळाडूंना सहभाग घेता येईल अश्या देशभरातल्या 20 विद्यापीठांना सर्वोत्कृष्ट क्रीडा केंद्र म्हणून प्रोत्साहन देणार. मोठ्या राष्ट्रीय शारीरिक आरोग्यसंबंधी कार्यक्रमामधून 10-18 वर्षे वयोगटातील 200 दशलक्ष लहान मुला-मुलींना या कार्यक्रमात समाविष्ट केले जाईल.



    No comments:

    Post a Comment