Evening News 2 January 2018 - Hindi / English / Marathi
नवंबर 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था के आठ प्रमुख क्षेत्रों में 6.8% की वृद्धि हुई:
Eight core sectors of Indian economy grow by 6.8% in Nov'17
Hindi
नवंबर 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था के आठ प्रमुख क्षेत्रों में 6.8% की वृद्धि हुई:
- आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर नवंबर 2017 में 6.8 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले इसी माह इन उद्योगों की उत्पादन वृद्धि 3.2 प्रतिशत थी। रिफाइनरी, इस्पात तथा सीमेंट जैसे क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन से बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर अच्छी रही।
- बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट तथा बिजली उत्पादन को रखा गया है।
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार नवंबर में रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात तथा सीमेंट क्षेत्र की वृद्धि दर सालाना आधार पर क्रमश: 8.2 प्रतिशत, 16.6 प्रतिशत तथा 17.3 प्रतिशत रही। आलोच्य महीने में कच्चा तेल तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन में भी वृद्धि हुई है।
- चीन में भारत के राजदूत रह चुके और डोकलाम विवाद सुलझाने में अहम भूमिका निभाने वाले विजय केशव गोखले को देश का अगला विदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
- गोखले की नियुक्ति के संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। उनका कार्यकाल 2 साल का होगा। मौजूदा विदेश सचिव एस. जयशंकर का कार्यकाल 28 जनवरी को समाप्त हो रहा है। 1981 बैच के आईएफएस अधिकारी गोखले फिलहाल विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) पद पर तैनात हैं।
- सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 01 जनवरी 2018 को पहली बार मूल्य संवर्धित कर (वैट) लागू किया। राजस्व को बढ़ाने के लिए अधिकांश वस्तुओं एवं सेवाओं पर पांच फीसदी कर लगाया गया है। खाने, कपड़े, पेट्रोल, फोन, पानी और बिजली के बिलों के साथ ही होटलों में बुकिंग पर वैट लगाया गया है।
- कुछ चीजों को कर मुक्त रखा गया है, जिसमें चिकित्सा इलाज, वित्तीय सेवाएं और सार्वजनिक परिवहन शामिल हैं। संयुक्त अरब अमीरात ने पहले साल में वैट से करीब 3.3 अरब डॉलर आय का अनुमान लगाया है।
- सऊदी अरब में 90 फीसदी से ज्यादा बजट राजस्व तेल उद्योग से प्राप्त होता है, जबकि यूएई में यह करीब 80 फीसदी है। दोनों देशों ने सरकारी खजाने को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।
- अरुणाचल प्रदेश को खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त राज्य घोषित किया गया है। पूर्वोत्तर राज्यों में सिक्किम के बाद ये दूसरा राज्य है, जिसे यह दर्जा मिला है।
- अरूणाचल प्रदेश ने 2 अक्टूबर 2019 के राष्ट्रीय लक्ष्य से एक वर्ष पहले ही खुले में शौच से मुक्त राज्य का दर्जा हासिल कर लिया है।
- प्रदेश सरकार ने केन्द्र द्वारा प्रति शौचालय निर्माण के लिए दी जाने वाली 12 हजार रूपये की सहायता राशि के अलावा आठ हजार रूपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी थी।
- विदर्भ ने दिल्ली को रणजी ट्रॉफी 2017-18 के फाइनल में 9 विकेट से हराकर इतिहास रचते हुए पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इंदौर के होलकर स्टेडियम में विदर्भ ने यह जीत दर्ज की। ये लगातार दूसरा मौका है जब किसी टीम ने पहली बार रणजी खिताब पर कब्जा किया है।
- पिछले सीजन गुजरात ने पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था। फाइनल में हैट्रिक लेने वाले रजनीश गुरबानी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
- केन्द्र सरकार ने देश के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड को अशांत क्षेत्र घोषित किए जाने की अवधि को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से गत 30 दिसंबर को जारी अधिसूचना के तहत नगालैंड को अशांत क्षेत्र घोषित करने की अवधि को इस साल जून तक के लिए बढ़ाया गया है।
- अधिसूचना के मुताबिक सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम 1958 (अफ्सपा) के तहत सम्पूर्ण नगालैंड राज्य को एक जनवरी से 30 जून तक के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके तहत सुरक्षा बलों को पूरे राज्य में कहीं भी अभियान चलाने और किसी को भी पूर्व नोटिस के बिना गिरफ्तार करने का अधिकार मिल जाता है।
- "एआई फर्स्ट" सपने की ओर एक बड़ा कदम उठाते हुए गूगल ने एक "टेक्स्ट-टु-स्पीच आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सिस्टम" विकसित किया है जोकि किसी सामान्य व्यक्ति के समान ही स्पष्ट अभिव्यक्ति कर सकता है।
- इस टेक्स्ट-टु-स्पीच आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सिस्टम को "टैकोट्रॉन 2" नाम दिया गया है, यह एआई जनित कम्प्यूटर स्पीच देता है जोकि मनुष्यों की आवाज़ से अत्यधिक मेल खाती है।
- सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में भारत का दूसरा सबसे बड़ा रूफटॉप सोलर प्लांट प्रारम्भ किया है। उत्तर प्रदेश के पाटा में गेल के पेट्रोकेमिकल परिसर में स्थापित इस सौर संयंत्र की क्षमता 5.76 मेगावाट (मेगा वाट पीक) है। यह संयंत्र 65,000 वर्ग मीटर का कुल क्षेत्रफल कवर करता है।
- भारत का सबसे बड़ा रूफटॉप सोलर प्लांट दिसंबर 2015 में अमृतसर, पंजाब में टाटा पावर सोलर द्वारा शुरू किया गया था। भारत 2022 तक 40 गीगावॉट की रूफटॉप फोटोवोल्टाइक्स (पीवी) की योजना बना रहा है।
- वैज्ञानिकों ने अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के सदाबहार वनों में जीनस टेट्रामोरियम की दो नई चींटी प्रजातियों की खोज की है।
- नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज (एनसीबीएस), बेंगलुरु और ओकिनावा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी ग्रेजुएट यूनिवर्सिटी, जापान के वैज्ञानिकों ने अंडमान द्वीपसमूह के एक भाग हैवलॉक आइलैंड में नई प्रजातियों टेट्रामोरियम कृष्णानी और टेट्रामोरियम जारवा की खोज की है।
- यह प्रजातियां एनसीबीएस के दिवंगत वैज्ञानिक के.एस. कृष्णन और जारवाओं के नाम पर रखी गयीं हैं। जारवा इस द्वीप के स्थानिक लोग हैं जोकि हजारों वर्षों से यहाँ रह रहे हैं।
- यूरोपीय संघ के देश बुल्गारिया ने 01 जनवरी 2018 को वर्तमान में जारी प्रवासी संकट और ब्रेग्जिट मुद्दे के बीच इस संगठन के अध्यक्ष का पद (प्रेसीडेंसी) संभाला है।
- यूरोपीय संघ के विभिन्न सदस्य देश बारी-बारी से अध्यक्ष का पद संभालते हैं। यह अध्यक्ष पद बुल्गारिया को बैठक बुलाने और एजेंडा बनाने का मौका प्रदान करेगा। बुल्गारिया, एस्टोनिया का स्थान लेगा।
- यूरोपीय संघ की अध्यक्षता का कार्य हर सदस्य देश के जिम्मे रोटेटिंग आधार पर छह महीने के लिए आता है, इस दौरान यूरोपियन काउंसिल एवं काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स के हर बैठक की जिम्मेवारी उस सदस्य राष्ट्र पर होती है। अध्यक्षता के दौरान अध्यक्ष राष्ट्र अपने खास एजेंडों पर ध्यान देता है जिसमे आम तौर पर आर्थिक एजेंडा, यूरोपीय संघ में सुधार एवं संघ के विस्तार एवं एकीकरण के मुद्दे खास होते हैं।
English
Eight core sectors of Indian economy grow by 6.8% in Nov'17
- Eight core sectors are coal, crude oil, natural gas, refinery products, fertilizers, steel, cement, and electricity constitute 40.27% of the total industrial production.
- The index of core industries had grown by 5% in October 2017. In November 2017 it grew by 6.8%, which was the highest in 13 months.
- The highest growth in November 2017 was recorded by cement sector, which grew at a rate of 17.3% compared with a contraction of 1.34% in October.
- Senior diplomat Vijay Keshav Gokhale was appointed as the new foreign secretary for a two-year fixed term.
- Gokhale is a 1981 batch officer of the Indian Foreign Service (IFS), was India's envoy to China. He is at present secretary (economic relations) in the Ministry of External Affairs.
- He will succeed S Jaishankar who completes his tenure on January 28, 2018.
- Jaishankar was appointed foreign secretary on January 29, 2015, for two years. He was given a one-year extension in January 2017.
- Google has developed a new text-to-speech artificial intelligence (AI) system named “Tacotron 2”, which articulates like humans.
- The system first creates a spectrogram of the text, a visual representation of how the speech should sound.
- That image is put through Google’s WaveNet algorithm, which uses the image and brings AI closer than ever to mimicking human speech.
- It can easily learn different voices and even generates artificial breaths.
- State-owned gas utility GAIL India Ltd commissioned the country’s second largest rooftop solar power plant.
- The firm has installed a 5.76 MWp (Mega Watt peak) solar plant at its petrochemical complex at Pata in Uttar Pradesh.
- The plant over the roofs of warehouses covers a total area of 65,000 square meters.
- India is planning to have 40 GW of rooftop photovoltaics (PV) by 2022. This is part of its target of have 175 GW of non-hydro renewables capacity by 2022.
- Scientists have discovered two new ant species of the genus Tetramorium in the evergreen forests of the archipelago.
- The species are named in honour of late scientist K.S. Krishnan of the NCBS (National Centre for Biological Sciences), and after the Jarawas, an indigenous people of the islands, who are thought to have inhabited the islands for at least several thousand years.
- The newly discovered ants dwell in leaf litter in the evergreen forests of Havelock Island and are endemic to the Andamans.
- In a first for India, the team used a novel X-ray micro CT technology to build 3D models of the ant specimens to observe anatomical structures in detail for easier taxonomic identification of the species.
- Saudi Arabia and the United Arab Emirates (UAE) introduced the Value Added Tax (VAT) for the first time. It is a five per cent tax on most goods and services to boost revenue.
- The VAT will be applied on food, clothes, electronics and gasoline, phone, water and electricity bills, as well as hotel reservations.
- The imposition of VAT will help to raise tax revenues of the Saudi government to be utilised for infrastructure and developmental works.
- In Saudi Arabia, more than 90 per cent of budget revenues come from the oil industry while in the UAE it is roughly 80 per cent.
- Bulgaria, has taken over the European Union's six-month revolving presidency with the ongoing migrant crisis and Brexit among the top items on its agenda. It takes over from Estonia.
- The presidency, which rotates between different EU member states, will give an opportunity to improve its image as the bloc's most corrupt country.
- Bulgaria will have to manage a June deadline for EU leaders to agree an overhaul of the so-called Dublin Regulation, under which the country where an asylum seeker arrives is responsible for them.
- Arunachal Pradesh has emerged as the second state in the Northeast, after Sikkim, to be declared Open Defecation Free.
- Arunachal has 21 districts and the state attained the feat much before the national deadline of October 2, 2019.
- The state government also launched Swachh Arunachal Mission on 2 October 2017 at Tawang which envisaged the Swachh Protocol (Cleanliness Protocol) aimed at ensuring sustainability of assets created under SBM (Gramin).
- Vidarbha have created history by winning the Ranji Trophy for the first time with a thumping nine-wicket win over Delhi at the Holkar stadium in Indore.
- After conceding a 252-run first innings lead, Delhi was bowled out for 280 in their second innings, setting a target of merely 29 runs for Vidarbha.
- The entire Nagaland has been declared as "disturbed area" for six more months, till June- end by the Centre.
- Centre took the decision in exercise of the powers conferred by Section 3 of the Armed Forces (Special Powers) Act, 1958.
- AFSPA, 1958 empowers security forces to conduct operations anywhere and arrest anyone without any prior notice.
No comments:
Post a Comment