Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Tuesday, November 13, 2018

    Evening News : 13 November 2018 Hindi/English/Marathi-Current Affairs इवनिंग न्यूज़ 13 नोव्हेंबर 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स

    Views


    Evening News : 13 November 2018 Hindi/English/Marathi-Current Affairs <br /> इवनिंग न्यूज़ 13 नोव्हेंबर 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स






    Hindi | हिंदी


    भारत और इंडोनेशिया नौसेना में द्विपक्षीय अभ्यास

    • आईएनएस राणा 12 नवंबर से 18 नवंबर तक होने वाले भारत- इंडोनेशिया नौसेना द्विपक्षीय अभ्यास 'समुद्र शक्ति' के उद्घाटन संस्करण में भाग लेने के लिए सुराबाया के बंदरगाह पर पहुंचे।
    • इस अभ्यास का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना, समुद्री सहयोग का विस्तार करना, अंतः क्रियाशीलता में वृद्धि करना और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करना है।

    भारत और मोरक्‍को ने फौजदारी मामलों में पारस्‍परिक कानूनी सहायता से जुड़े समझौते पर हस्‍ताक्षर किए

    • फौजदारी मामलों में पारस्‍परिक कानूनी सहायता से जुड़े समझौते पर 12 नवंबर को नई दिल्‍ली में हस्‍ताक्षर किए गए।
    • इस समझौते पर भारत सरकार की ओर से गृह राज्‍य मंत्री किरन रिजिजू और मोरक्‍को साम्राज्‍य की सरकार की ओर से न्‍याय मंत्री मोहम्‍मद औज्‍जर ने हस्‍ताक्षर किए।
              क्या होगा असर
    • इस समझौते से मोरक्‍को के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा और इसके साथ ही इसकी प्रभावशीलता में भी वृद्धि होगी।
    • इसके अलावा, इस समझौते से अपराधों की रोकथाम, जांच एवं अभियोजन के साथ-साथ आतंकवादी घटनाओं के वित्‍त पोषण से जुड़ी धनराशि का पता लगाने, उन पर नकेल कसने तथा संबंधित रकम को जब्‍त करने के लिए एक व्‍यापक कानूनी रूपरेखा प्रदान करने में भी मदद मिलेगी।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में 24 अरब रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उदघाटन किया

    • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 नवंबर को उत्तर प्रदेश में वाराणसी में 24 अरब 13 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
    • इनमें गंगा नदी पर बना एक अंतरदेशीय जलमार्ग और दो राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं। इन दोनों राजमार्गों की कुल लंबाई 34 किलोमीटर है।
    • प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिन के दौरे के दौरान रामनगर में गंगा नदी पर इनलैण्ड मल्‍टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह का उद्घाटन किया।
    • यह भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की  जलमार्ग विकास परियोजना के तहत गंगा नदी के राष्ट्रीय जलमार्ग पर बनाए जाने वाले चार  मल्‍टी मॉडल टर्मिनल में पहला है।
    • इस परियोजना का उद्देश्य बड़े पोतों के नौवहन के लिए वाराणसी और हल्दिया के बीच के क्षेत्र में गंगा नदी का विकास करना है।

    योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

    • गोवा के पणजी में 12 नवंबर योग पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया।
    • इस दैरान श्रीपद नाइक ने कहा कि, योग मूल रूप से हमारे जीवन शैली को बदलने में सक्षम है। इसलिए, जीवन शैली से संबंधित विकारों को आसानी से रोका और प्रबंधित किया जाता है।
    • योग के विशेषज्ञ इसके दैनिक अभ्यास को फायदेमंद मानते हैं, इससे स्वास्थ्य, भावनात्मक कल्याण, मानसिक स्पष्टता और जीवन में सुधार भी देखने को मिलता है है।
    • योग का महत्त्व इसे से पता चलता है की पश्चिमी देश योग की ओर बहुत तेजी से रुचि दिखा रहे हैं। अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 20 मिलियन लोग योग का अभ्यास कर रहे हैं और यह संख्या हर साल औसतन 5 प्रतिशत बढ़ रही है।
    • बता दें, दो दिवसीय इस सम्मेलन में लगभग 50 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

    अबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी अपने कच्चे तेल को भारत में जमा करेगी

    • जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात अपने कच्चे तेल को भारत में जमा करना शुरू कर देगा।
    • दरअसल, भारत ने यूएई की अबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) को कर्नाटक के पादुर स्थित अपने अंडरग्राउंड स्ट्रैटेजिक ऑयल स्टोरेज के एक हिस्से को लीज पर देने के लिए शुरुआती समझौता किया है।
    • बता दें, कि पादुर में विदेशी कंपनियों को तेल जमा करने की अनुमति देने से भारत को 10 हजार करोड़ रुपए की बचत होगी।
    • जमा किए गए तेल को अबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) स्थानीय रिफाइनर कंपनियों को बेच सकेगी, लेकिन इमर्जेंसी की स्थिति में इस तेल पर पहला अधिकार भारत सरकार का होगा।

    आंग सान सू की से वापस लिया गया सम्मान

    • एमनेस्टी इंटरनेशनल ने 11 नवंबर को म्यांमार की काउंसिलर आंग सान सू की से अपना सर्वोच्च सम्मान 'एंबेसडर ऑफ कॉनसाइंस अवार्ड' रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ म्यांमार की सेना द्वारा किए गए अत्याचारों पर उनकी ‘‘उदासीनता'' को लेकर वापस ले लिया है।
    • बता दें, उन्हें यह पुरस्कार 2009 में उस समय दिया था जब वह घर में नजरबंद थीं।

    ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2018 जारी

    • भारत में बढ़ती असमानताओं और चिंताओं के बीच देश में करोड़पतियों की तादाद तेजी से बढ़ रही है, इसके पीछे का कारण है की बाकी दुनिया की तुलना में भारत में अपेक्षाकृत उच्च असमानता है।
    • क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) द्वारा जारी ''ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2018'' में वित्तीय बैलेंस शीट्स और देश-विशिष्ट घरेलू सर्वेक्षणों का उपयोग करके 5 बिलियन वयस्कों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया था।
    • रिपोर्ट के अनुसार, भारत में करोड़पतियों की संख्या लगभग 3.43 लाख हो चुकी है। जिसमे हर 10 भारतीयों में से सिर्फ एक के पास 10,000 डॉलर से ज्यादा धन है।
    • रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 तक भारत में करोड़पतियों की संख्या और गरीबी-अमीरी का फर्क बढ़ेगा। उस समय तक देश में करोड़पतियों की तादाद 5,26,000 होगी। देश की संपत्ति में महिलाओं की हिस्सेदारी 20-30% है।
              क्रेडिट सुइस
    • यह एक बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी है।
    • इसका मुख्यालय ज्यूरिक स्विट्जरलैंड में है जहाँ से क्रेडिट सुइस बैंक और अन्य निवेश सम्बंधी वित्तीय सेवाओं का संचालन होता है।

    ब्राजील ग्रांप्री रेस में लुईस हैमिल्टन की जीत

    • मर्सिडीज के दिग्गज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 11 नवंबर को ब्राजील ग्रांप्री रेस में रेड बुल के मैक्स वर्स्टापेन को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की।
    • लुईस हैमिल्टन ने 1 घंटे 27 मिनट 9.066 सेकंड का समय निकालकर ब्राजील ग्रांप्री रेस जीती
    • यह इस साल उनकी 20 फॉर्मूला-1 रेस में 10वीं जीत है।
    • 33 साल के हैमिल्टन अब करियर में 72 फॉर्मूला-1 रेस जीत चुके हैं।
    • ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन ने इस रेस से पहले ही ड्राइवर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी।
    • इस साल फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप में 21 रेस होनी हैं। ब्राजील में हुई रेस 20वीं रेस थी। अब साल की आखिरी रेस अबूधाबी में होगी।




    English| इंग्लिश

    Samudra Shakti: Indian Navy – Indonesian Navy Bilateral Exercise

    India – Indonesian Bilateral Navy Exercise named Samudra Shakti will be held from 12 to 18 Nov 2018 in Indonesia.
    INS Rana of the Eastern Fleet will participate in week long navy exercise.
    The aim of the exercise is to strengthen bilateral relations, expand maritime co-operation, enhance interoperability and exchange best practices.
    The strategic partnership between the two nations was elevated to 'Comprehensive Strategic Partnership' during the visit of Prime Minister Narendra Modi in May 2018 and Defence co-operation has been a significant pillar in this partnership.

    Indonesia

    India's Andaman and Nicobar Islands share a maritime border with Indonesia along the Andaman Sea.
    Hinduism is one of the six official religions of Indonesia. In 2010, there were an estimated total of over 4 million Hindus in Indonesia according to Indonesian census.

    India, Morocco sign Agreement on Mutual Legal Assistance in Criminal Matters

    India and Morocco on 12 Nov signed an agreement to help each other in criminal matters and provide legal assistance wherever required.
    The agreement on mutual legal assistance in criminal matters was signed by Union Minister of State for Home Kiren Rijiju on behalf of India and Mohamed Aujjar, the Minister of justice on behalf of Kingdom of Morocco.
    The pact will strengthen bilateral cooperation with Morocco and enhance effectiveness and provide a broad legal framework for prevention, investigation and prosecution of crimes, as well as in tracing, restraint and confiscation of funds meant to finance terrorist acts.

    Morocco

    Morocco is a North African country that has a coastline on both the North Atlantic Ocean and the Mediterranean Sea.
    It is a constitutional monarchy with an elected parliament.
    Most of the power is vested with King of Morocco.
    It is the fifth largest economy of the African Union.
    Morocco’s predominant religion is Islam and its official languages are Arabic and Berber.
    The Atlas Mountain runs through mainly centre and South of the country.

    PM Modi inaugurates projects worth over Rs 2,400 crore in Varanasi

    Prime Minister Narendra Modi on 12 Nov dedicated to the nation several projects including two National Highways and an Inland Waterways Terminal on River Ganga at Varanasi in Uttar Pradesh. The total cost of these projects is 2413 crore rupees.
    An Inland Multi-Modal Terminal Port constructed on river Ganga at Ramnagar is a major push to India’s Inland Waterways Transportation. The other three terminals are under construction at Sahibganj, Haldia and Gazipur. In a major push to India’s Inland Waterways Transportation sector
    The Prime Minister also received the country's first container cargo transported on inland waterways from Kolkata.

    International Conference on Yoga for Public Health inaugurated

    The International Conference on Yoga for Public Health was inaugurated at Kala Academy, Panjim on 12 Nov.
    Representatives from around 50 countries are participating in the two-day conference.

    Yoga – An Indian Gift to the World

    United Nations every year on 21st June celebrates as International Yoga Day.
    Millions of people around the globe practice it daily and even US Army has made a curriculum on it.
    Yoga has many benefits apart from mindfulness and awareness such as some Yogic postures help in curing many physio problems.

    Abu Dhabi National Oil Co inks deal to store crude in India

    Abu Dhabi National Oil Company (ADNOC) has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Indian Strategic Petroleum Reserves Ltd. (ISPRL) to explore the possibility of storing ADNOC crude oil at ISPRL’s underground oil storage facility at Padur in Karnataka, which has a 2.5 million-tonne (17 million barrels) capacity.
    The MoU was signed by Abdulla Salem Al Dhaheri, director of Marketing, Sales and Trading at ADNOC, and HPS Ahuja, CEO and MD at ISPRL, on the sidelines of the Abu Dhabi International Petroleum Exhibition and Conference (ADIPEC).

    ADNOC

    ADNOC is the only foreign oil and gas company, so far, to invest, by way of crude oil, in India’s strategic petroleum reserves program. It is also a stakeholder, along with Saudi Aramco, and a consortium of Indian state-run companies, in one of India’s largest refinery and petrochemicals complexes, to be constructed at Ratnagiri in Maharashtra.

    ISPRL

    ISPRL has already built 5.33 million tons of underground storage capacity at three locations, Visakhapatnam (1.33 million tons), Mangalore (1.5 million tons) and Padur (2.5 million tons),that can meet around 10 days of the country’s oil needs.
    The government of India, in June 2018, announced the creation of two new reserves, a 4-million-tons storage facility at Chandikhol, in the eastern state of Odisha, and an additional 2.5-million-tons facility at Padur.

    Amnesty International strips Myanmar's Aung San Suu Kyi of highest honour

    Amnesty International has withdrawn a prestigious human rights award from Myanmar Councillor Aung San Suu Kyi, accusing her of perpetuating human rights abuses by not speaking out about violence against the Rohingya Muslim minority.
    The international human rights group named Suu Kyi as its 2009 Ambassador of Conscience Award recipient when she was still under house arrest for her opposition to Myanmar's oppressive military junta.
    Once hailed as a champion in the fight for democracy, Suu Kyi has been stripped of a series of international honours over a Rohingya exodus that began in August 2017.

    Ms. Suu Kyi

    Ms Suu Kyi came to power as the de facto head of Buddhist-majority Myanmar's civilian administration in 2016.
    She has since faced international pressure, including from Amnesty International, to condemn the army's alleged brutality against the Rohingya. However she has refused to do so.

    Rohingya Muslims

    Rohingyas are ethnic Muslims of Myanmar living in the Rakhine province in the Arakan region. Myanmar government does not recognise Rohingyas as their citizens. Only about 40,000 Rohingyas are acknowledged as citizens in their country.
    Rohingya Muslims are referred to as Bengalis in Myanmar for their roots in Bangladesh. The 1982-citizenship law of Myanmar does not recognise Rohingyas as ethnic group and these people are practically stateless for 35 years.
    In 2014, the Myanmar government presented a plan for accommodating Rohingya Muslims as their citizens. The willing members of Rohingya community were asked to change their ethnicity in the census form from Rohingya to Bengali.
    The United Nations has recognised Rohingya Muslims as one the most persecuted ethnic groups in the world.
    It began with a case of gangrape in Myanmar. Some Rohingya Muslims were charged with gangrape and murder of a Buddhist woman in Rakhine. This led to clashes between Rohingya Muslims and Buddhists. Bloody fights and riots soon engulfed the entire Arakan region.
    The Myanmar government responded by herding thousands of Rohingya Muslims in a concentration camp fenced by barbed wires. The police did not allow Rohingyas to leave the camps. The Myanmar's authorities supplied food in the camps but it was not enough leading to starvation.

    Rohingyas in India

    Rohingyas entered into northeast India through various routes. They avoided staying near the Myanmar's borders. Rohingyas spread over a large area across various states. They have their camps in Assam, West Bengal, Uttar Pradesh, Delhi, Jammu and Kashmir, Andhra Pradesh and Kerala.
    Minister of State for Home Affairs Kiren Rijiju informed the Parliament in August that there were about 40,000 Rohingya Muslims living illegally in the country. According to Centre's estimates, Rohingya's population has increased four times in India over the past three years.

    Indians grow wealthier, but inequality persists

    According to Global Wealth 2018 by Credit Susie; Indians have grown wealthier in recent years but India has relatively high inequality compared to rest of the world.

    Highlights:

    Just one of every 10 Indians has wealth of over $10,000. Though there are 3.4 dollar millionaires in the country, their proportion is negligible compared to counterparts in the rest of the world.
    While the share of non-financial assets has risen steadily in recent years, the percentage of household debt has burgeoned. Financial wealth has shown a slight decline over the years.
    India's median wealth per adult is $1,289. This is much less than the global median of $4,209. India also has a high Gini coefficient, which means it is among poorer countries with high inequality.

    Lewis Hamilton win gives Mercedes the constructor championship

    Lewis Hamilton locked down the World Constructors' Championship for Mercedes-AMG with a win at the Brazilian Grand Prix, his 50th of the V-6 era.
    The five-time world champion edged out Max Verstappen in the final stages to win and give Mercedes the championships for fifth consecutive time.
    The 33-year-old Briton took advantage of a collision that cost Max Verstappen the lead in the closing stages to regain the initiative and then hang on with worn tyres as the Red Bull came home second.





    Marathi | मराठी


    भारत और इंडोनेशिया नौसेना में द्विपक्षीय अभ्यास

    • आईएनएस राणा 12 नवंबर से 18 नवंबर तक होने वाले भारत- इंडोनेशिया नौसेना द्विपक्षीय अभ्यास 'समुद्र शक्ति' के उद्घाटन संस्करण में भाग लेने के लिए सुराबाया के बंदरगाह पर पहुंचे।
    • इस अभ्यास का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना, समुद्री सहयोग का विस्तार करना, अंतः क्रियाशीलता में वृद्धि करना और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करना है।

    भारत और मोरक्‍को ने फौजदारी मामलों में पारस्‍परिक कानूनी सहायता से जुड़े समझौते पर हस्‍ताक्षर किए

    • फौजदारी मामलों में पारस्‍परिक कानूनी सहायता से जुड़े समझौते पर 12 नवंबर को नई दिल्‍ली में हस्‍ताक्षर किए गए।
    • इस समझौते पर भारत सरकार की ओर से गृह राज्‍य मंत्री किरन रिजिजू और मोरक्‍को साम्राज्‍य की सरकार की ओर से न्‍याय मंत्री मोहम्‍मद औज्‍जर ने हस्‍ताक्षर किए।
              क्या होगा असर
    • इस समझौते से मोरक्‍को के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा और इसके साथ ही इसकी प्रभावशीलता में भी वृद्धि होगी।
    • इसके अलावा, इस समझौते से अपराधों की रोकथाम, जांच एवं अभियोजन के साथ-साथ आतंकवादी घटनाओं के वित्‍त पोषण से जुड़ी धनराशि का पता लगाने, उन पर नकेल कसने तथा संबंधित रकम को जब्‍त करने के लिए एक व्‍यापक कानूनी रूपरेखा प्रदान करने में भी मदद मिलेगी।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में 24 अरब रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उदघाटन किया

    • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 नवंबर को उत्तर प्रदेश में वाराणसी में 24 अरब 13 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
    • इनमें गंगा नदी पर बना एक अंतरदेशीय जलमार्ग और दो राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं। इन दोनों राजमार्गों की कुल लंबाई 34 किलोमीटर है।
    • प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिन के दौरे के दौरान रामनगर में गंगा नदी पर इनलैण्ड मल्‍टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह का उद्घाटन किया।
    • यह भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की  जलमार्ग विकास परियोजना के तहत गंगा नदी के राष्ट्रीय जलमार्ग पर बनाए जाने वाले चार  मल्‍टी मॉडल टर्मिनल में पहला है।
    • इस परियोजना का उद्देश्य बड़े पोतों के नौवहन के लिए वाराणसी और हल्दिया के बीच के क्षेत्र में गंगा नदी का विकास करना है।

    योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

    • गोवा के पणजी में 12 नवंबर योग पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया।
    • इस दैरान श्रीपद नाइक ने कहा कि, योग मूल रूप से हमारे जीवन शैली को बदलने में सक्षम है। इसलिए, जीवन शैली से संबंधित विकारों को आसानी से रोका और प्रबंधित किया जाता है।
    • योग के विशेषज्ञ इसके दैनिक अभ्यास को फायदेमंद मानते हैं, इससे स्वास्थ्य, भावनात्मक कल्याण, मानसिक स्पष्टता और जीवन में सुधार भी देखने को मिलता है है।
    • योग का महत्त्व इसे से पता चलता है की पश्चिमी देश योग की ओर बहुत तेजी से रुचि दिखा रहे हैं। अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 20 मिलियन लोग योग का अभ्यास कर रहे हैं और यह संख्या हर साल औसतन 5 प्रतिशत बढ़ रही है।
    • बता दें, दो दिवसीय इस सम्मेलन में लगभग 50 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

    अबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी अपने कच्चे तेल को भारत में जमा करेगी

    • जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात अपने कच्चे तेल को भारत में जमा करना शुरू कर देगा।
    • दरअसल, भारत ने यूएई की अबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) को कर्नाटक के पादुर स्थित अपने अंडरग्राउंड स्ट्रैटेजिक ऑयल स्टोरेज के एक हिस्से को लीज पर देने के लिए शुरुआती समझौता किया है।
    • बता दें, कि पादुर में विदेशी कंपनियों को तेल जमा करने की अनुमति देने से भारत को 10 हजार करोड़ रुपए की बचत होगी।
    • जमा किए गए तेल को अबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) स्थानीय रिफाइनर कंपनियों को बेच सकेगी, लेकिन इमर्जेंसी की स्थिति में इस तेल पर पहला अधिकार भारत सरकार का होगा।

    आंग सान सू की से वापस लिया गया सम्मान

    • एमनेस्टी इंटरनेशनल ने 11 नवंबर को म्यांमार की काउंसिलर आंग सान सू की से अपना सर्वोच्च सम्मान 'एंबेसडर ऑफ कॉनसाइंस अवार्ड' रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ म्यांमार की सेना द्वारा किए गए अत्याचारों पर उनकी ‘‘उदासीनता'' को लेकर वापस ले लिया है।
    • बता दें, उन्हें यह पुरस्कार 2009 में उस समय दिया था जब वह घर में नजरबंद थीं।

    ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2018 जारी

    • भारत में बढ़ती असमानताओं और चिंताओं के बीच देश में करोड़पतियों की तादाद तेजी से बढ़ रही है, इसके पीछे का कारण है की बाकी दुनिया की तुलना में भारत में अपेक्षाकृत उच्च असमानता है।
    • क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) द्वारा जारी ''ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2018'' में वित्तीय बैलेंस शीट्स और देश-विशिष्ट घरेलू सर्वेक्षणों का उपयोग करके 5 बिलियन वयस्कों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया था।
    • रिपोर्ट के अनुसार, भारत में करोड़पतियों की संख्या लगभग 3.43 लाख हो चुकी है। जिसमे हर 10 भारतीयों में से सिर्फ एक के पास 10,000 डॉलर से ज्यादा धन है।
    • रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 तक भारत में करोड़पतियों की संख्या और गरीबी-अमीरी का फर्क बढ़ेगा। उस समय तक देश में करोड़पतियों की तादाद 5,26,000 होगी। देश की संपत्ति में महिलाओं की हिस्सेदारी 20-30% है।
              क्रेडिट सुइस
    • यह एक बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी है।
    • इसका मुख्यालय ज्यूरिक स्विट्जरलैंड में है जहाँ से क्रेडिट सुइस बैंक और अन्य निवेश सम्बंधी वित्तीय सेवाओं का संचालन होता है।

    ब्राजील ग्रांप्री रेस में लुईस हैमिल्टन की जीत

    • मर्सिडीज के दिग्गज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 11 नवंबर को ब्राजील ग्रांप्री रेस में रेड बुल के मैक्स वर्स्टापेन को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की।
    • लुईस हैमिल्टन ने 1 घंटे 27 मिनट 9.066 सेकंड का समय निकालकर ब्राजील ग्रांप्री रेस जीती
    • यह इस साल उनकी 20 फॉर्मूला-1 रेस में 10वीं जीत है।
    • 33 साल के हैमिल्टन अब करियर में 72 फॉर्मूला-1 रेस जीत चुके हैं।
    • ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन ने इस रेस से पहले ही ड्राइवर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी।
    • इस साल फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप में 21 रेस होनी हैं। ब्राजील में हुई रेस 20वीं रेस थी। अब साल की आखिरी रेस अबूधाबी में होगी।





    No comments:

    Post a Comment