Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Monday, October 22, 2018

    Evening News : 22 October 2018 Hindi/English/Marathi-Current Affairs इवनिंग न्यूज़ 22 ऑक्टोबर 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी_करंट अफेयर्स

    Views






    Hindi | हिंदी


    केंद्र ने बेनामी लेनदेन के मामलों के लिए विशेष अदालतों को सूचित किया

    • केंद्र सरकार ने 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में ऐसी सत्र अदालतों को अधिसूचित किया है जो बेनामी लेनदेन कानून के तहत अपराधों की सुनवाई के लिए विशेष अदालत के रूप में कार्य करेंगी।
    • वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि बेनामी संपत्ति लेन-देन रोकथाम अधिनियम 1988 के तहत दंडनीय अपराधों की सुनवाई के लिए संबंधित उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के साथ परामर्श के बाद राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में इन सत्र अदालतों को अधिसूचित किया गया है।
    • कानून में यह कहा गया है कि हर मुकदमे की सुनवाई जितनी तेजी से संभव हो की जाए और विशेष अदालत द्वारा सुनवाई को शिकायत दर्ज करने के छह महीने के भीतर पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाए।
              जानें क्या है बेनामी लेन-देन
    • बेनामी लेन-देन उन सौदों को कहा जाता है जो संदिग्ध नाम से किये जाते हैं या संपत्ति के मालिक को मालिकाना हक की सूचना नहीं होती है या लेन-देन में भुगतान करने वाला पक्ष संपर्क में नहीं हो।
    • काला धन पर रोक लगाने के उद्देश्य से संसद ने अगस्त 2016 में बेनामी लेन-देन (रोकथाम) अधिनियम पारित किया था। इस अधिनियम के सभी नियम एवं प्रावधान एक नवंबर 2016 से प्रभावी हैं।

    जलवायु निधि ने गरीब देशों में परियोजनाओं के लिए 1 अरब डॉलर की मंजूरी दी

    • बहरीन में चार दिवसीय बैठक के दौरान, संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी जलवायु निधि ने नई परियोजनाओं के लिए 1 अरब डॉलर से अधिक की मंजूरी दे दी है, ताकि विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद मिल सके।
    • इस निधि को वर्ष 2018 तक धनी देशों से 10 अरब डॉलर से ज्यादा राशि मिलनी थी, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की ओर से कोष को मिलने वाले अनुदान का एक बड़ा हिस्सा रोक दिया।
    • पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जलवायु निधि को तीन अरब डॉलर देने का वादा किया था, लेकिन ट्रंप ने इसमें से दो अरब डॉलर रोक दिया है।
    • मनामा में हुई बैठक में जिन परियोजनाओं के लिए राशि को मंजूरी दी गयी है, उनमें इंडोनेशिया में जिओथर्मल एनर्जी से जुड़ी परियोजनाएं, यूरोप और पश्चिम एशिया में हरित शहरों और भारत के तटवर्ती इलाकों में निवास करने वाले समुदायों की सुरक्षा शामिल है।

    मुंबई और गोवा के बीच पहली क्रूज सेवा शुरू हुई

    • मुंबई से गोवा जाने वाली पहली क्रूज सेवा (एंग्रीया) 20 अक्टूबर से शुरू हो गई है।
    • यह देश का पहला लग्जरी क्रूज शिप है। बता दें कि इस क्रूज का नाम एंग्रीया है जो मराठा नेवी एडमिरल कनहोजी एंग्रे के नाम पर रखा गया है।
    • 70 क्रू मेंबर के साथ इस पर 400 यात्रियों के सवार होने की क्षमता है।

    ताइवान के ताई त्ज़ू यिंग ने डेनमार्क बैडमिंटन ओपन जीता

    • भारत की महिला शटलर साइना नेहवाल ने 21 अक्टूबर को डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट में रजत पदक जीता। उन्हें विश्व की नंबर-1 ताईवान की ताई जू यिंग के हाथों 13-21, 21-13, 6-21 से हार मिली।
    • साइना की यह ताई जू के खिलाफ लगातार 11वीं शिकस्त रही है।
    • बता दें कि ताई ने इस साल आठवां खिताब जीता है।
    • उन्होंने कुल 9 फाइनल्स में शिरकत की और इनमें से आठ बार खिताब पर कब्जा किया। जबकि पिछले साल ताई ने सात खिताब जीते थे।

    इथियोपियन बेलीहू ने दिल्ली हाफ मैराथन पुरुषों की दौड़ जीती

    • इथियोपिया की सेहाये गेमेचू ने 21 अक्टूबर को 'एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन' में कोर्स रिकार्ड तोड़ा, जबकि हमवतन एंडामलाक बेलीहू ने पुरूष वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
    • बता दें, दोनों इथियोपियाई विजेताओं के लिये यहां यह पहली जीत है।
    • 19 वर्षीय बेलीहू ने इस स्पर्धा में 59.18 सेकेंड का समय लिया।
    • हालांकि, वह 59.06 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ने में असमर्थ रहे, जो अभी भी 2014 में स्थापित इथियोपिया के गुए एडोला के नाम पर है।
    • वालेगलेन ने 59.22 सेकेंड का समय निकलते हुए रजत पदक जीता, जबकि केन्या के डैनियल किपचुम्बा ने 59.48 सेकंड समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

    भारतीय सेना के ‘Round the Indian Peninsula' अभियान ध्वजांकित किया

    • भारतीय सेना ने 21 अक्टूबर को पूर्वी तट पर हल्दिया से लेकर पश्चिम में पोरबंदर तक एक चुनौतीपूर्ण पवन नौकायन अभियान शुरू किया।
    • इस अभियान को ईएमई सेलिंग एसोसिएशन, सिकंदराबाद द्वारा आयोजित किया गया था और इलेक्ट्रानिक एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने ध्वजांकित किया था।
    • इस अभियान का उद्देश्य भारतीय सेना के युवा सैनिकों के बीच साहस की भावना को बढ़ावा देना और समुद्र से प्रदूषित पानी के नमूने एकत्र करके महासागर प्रदूषण के बारे में जागरूकता फैलाना है।
    • मेजर आलोक कुमार यादव की अगुआई वाली टीम लगभग 45 दिनों में इस अभियान को पूरा करेगी।

    50£ के नोट पर नूर इनायत खान का चेहरा

    • ब्रिटिश-भारतीय मूल के द्वितीय विश्व युद्ध के जासूस नूर इनायत खान, ब्रिटिश मुद्रा का अगला चेहरा हो सकती हैं।
    • इसके लिए एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोग ये मांग कर रहे हैं कि 50 पाउंड के नोट को फिर से डिजाइन किया जाए और उस पर इनायत खान का चेहरा हो।
              कौन थी इनायत ख़ान
    • नूर-उन-निसा इनायत ख़ान, भारतीय मूल की ब्रिटिश गुप्तचर थीं, जिन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान मित्र देशों के लिए जासूसी का काम किया था।
    • नूर द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान फ्रांस के नाज़ी अधिकार क्षेत्र में जाने वाली पहली महिला वायरलेस ऑपरेटर थीं।
    • जर्मनी द्वारा उन्हें गिरफ़्तार कर यातनायें दी गई लेकिन उनसे कोई राज़ नहीं उगलवा पाने के कारण गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।
    • उनके बलिदान और साहस की गाथा युनाइटेड किंगडम और फ्रांस में प्रचलित है।
    • उनकी सेवाओं के लिए उन्हें युनाइटेड किंगडम एवं अन्य राष्ट्रमंडल देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान जॉर्ज क्रॉस से सम्मानित किया जा चुका है।
    • उनकी स्मृति में लंदन के गॉर्डन स्क्वेयर में स्मारक बनाया गया है, जो इंग्लैंड में किसी मुसलमान को समर्पित और किसी एशियाई महिला के सम्मान में इस तरह का पहला स्मारक है।

    मातृत्व, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य की वैश्विक बैठक आयोजित करेगा भारत: यूनिसेफ

    • भारत इस साल दिसंबर में यूनिसेफ की मातृत्व, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य हितधारकों की भागादीरी बैठक की मेजबानी करेगा। इसमें करीब 100 देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे।
    • मातृत्व, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य हितधारकों का मंच जन केंद्रित जवाबदेही के महत्व, अभिनव कार्यक्रमों एवं रचनात्मक परियोजनाओं के माध्यम से महिलाओं, बच्चों और किशोरों के पक्ष और वास्तविक परिवेश को सामने लाने पर बल देगा।
    • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय पार्टनर्शिप फॉर मैटेरनल, न्यूबॉर्न और चाइल्ड हेल्थ (पीएमएनसीएच) के साथ मिल कर इस साल दिसंबर में कार्यक्रम की मेजबानी करेगा।
    • यूनिसेफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चिली के पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचेलेट और पीएमएनसीएच के अध्यक्ष कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे।




    English| इंग्लिश


    The Center has informed the special court for cases of anonymous transactions

    • The Central Government has notified the sessions courts in 34 states and Union Territories which will act as a special court for the trial of offenses under the Anonymous transactions law.
    • The finance ministry said in a notification that Anonymous estate transactions Prevention Act has been notified in sessions courts in consultation with the states and union territories with the chief justices of the respective high courts for the trial of offenses punishable under 1988.
    • Law it is said to be possible as fast as possible to hear every case and should make every effort to file a complaint with the trial by a special court to complete within six months.
              Learn what Anonymous Transactions

    • Anonymous transactions are those deals are those who suspect name or not in contact side that paid no notice of ownership to the property owner or transaction.
    • Black parliament aimed at prohibiting the funding was passed by Anonymous transactions August 2016 (Prevention) Act. All terms and provisions of this Act, effective from November, 2016.

    Climate fund for projects in poor countries approved $ 1 billion

    • During the four-day meeting in Bahrain, climate fund attached to the United Nations has approved more than $ 1 billion for new projects in order to help tackle climate change in developing countries.
    • The fund would receive an amount more than $ 10 billion from rich countries by 2018, but the US president Donald Trump stopped a large part of the grants to fund country.
    • President Barack Obama had promised three billion dollar climate fund, but Trump has canceled two billion dollars from it.
    • The amount for the projects at a meeting in Manama, including the approval given to them to protect communities living in green cities and coastal areas of India in projects related Jiothrml Energy, Europe and the Middle East Indonesia.

    Mumbai and the first cruise service between Goa

    • The first cruise service (Angriya that Goa from Mumbai) that went to begin from October 20 K
    • This is the first luxury cruise ship of the country. Please tell this cruise name Angriya which is named after the Maratha Navy Admiral Knhoji Angre.
    • 70 Crew is the ability to board 400 passengers with members.

    Taiwan Tai Tjhu Ying won the Denmark Open badminton

    • Indian women shuttler Saina Nehwal won the silver medal at the Denmark Open tournament on October 21 K Her world No.1 Taiwan's Tai Tzu Ying hands 13-21, lost 21-13, 6-21.
    • Saina has been lost consecutive 11th against Tai Tzu.
    • Please tell the Tai has won eight titles this year.
    • He won eight titles with the participation of a total of nine finals and these. While last year, Tai won seven titles.

    Ethiopian Belihu Delhi Half Marathon men's race was won by

    • Ethiopia Sehaye Gemecu by October 21, "Airtel broke the course record in Delhi Half Marathon, while compatriot Andamlak Belihu achieved the top spot in the men's section.
    • Let, for both Ethiopian winners at this first win.
    • 19-year-old Belihu took the time to 59.18 seconds in the event.
    • However, he was unable to break the record of 59.06 seconds, which is still set in 2014, named after the Ethiopian Gue Adola.
    • Waleglen won the silver medal out time of 59.22 seconds, while Kenya's Daniel Kipchumba the bronze with 59.48 seconds while his name.

    Indian Army 'Round the Indian Peninsula' Campaign flagged

    • Indian Army on October 21 began a challenging wind sailing expedition to Porbandar in the west from Haldia on the east coast.
    • The campaign EME Sailing Association, Secunderabad was conducted by Lieutenant Commandant of Electronic and Mechanical Engineering General Paramjit Singh flagged.
    • The aim of the campaign is to spread awareness and promote the spirit of adventure among the young soldiers of the Indian Army and collect contaminated water samples from the sea ocean pollution.
    • Major Alok Kumar Yadav-led team will carry out the campaign in about 45 days.

    50 face of Noor Inayat Khan notes of £

    • Detective British-Indian World War II Noor Inayat be mine, the next face of the British currency.
    • Running a campaign for which people they are seeking to be re-designed to Note 50 pounds and gracefully face Khan on it.
              Who was Inayat Khan

    • Noor-un-Nisa Inayat Khan, was British intelligence of Indian origin, who had worked for spying for the Allies during World War II.
    • Noor during the Second World War was the first woman wireless operator into Nazi territory of France.
    • But captured by Germany went the torture went to have them shot and killed no secret due to learning the.
    • Their saga of sacrifice and courage is prevalent in the United Kingdom and France.
    • Their services to the highest civilian honor in the United Kingdom and other Commonwealth countries have been awarded the George Cross.
    • The monument was built in London in Gordon Square in his memory, which is the first such dedicated a Muslim in England and honor of an Asian woman monument.

    Maternal , newborn and child health global meeting will be held in India: UNICEF

    • India will host UNICEF's Maternal, Newborn and Child Bagadiri meeting of health stakeholders in December this year. It will include participants from nearly 100 countries.
    • Maternal, newborn and child health stakeholders platform people-centered women through the importance of accountability, innovative programs and creative projects, will focus on children and adolescents in the side and bring the real environment.
    • Together with Health and Family Welfare Partnership for Maternl, Newborn and Child Health (Pimansiac) will host the program in December this year.
    • UNICEF said that Prime Minister Narendra Modi, former Chilean President Michelle Bacelet will be keynote speaker program Pimansiac.










    Marathi | मराठी


    राष्ट्रीय

    बेनामी व्यवहाराच्या प्रकरणात विशेष सत्र न्यायालये अधिसूचित
    • केंद्र सरकारने 34 राज्ये आणि केंद्रशासित प्रदेशांमध्ये सत्र न्यायालये अधिसूचित केली आहेत, जे बेनामी व्यवहारासंबंधी कायद्याच्या अंतर्गत गुन्हा दाखल करण्यासाठी विशेष न्यायालय म्हणून कार्य करणार.
    • बेनामी मालमत्ता व्यवहार प्रतिबंधक अधिनियम-1988’ या कायद्याच्या अंतर्गत या न्यायालयाची स्थापना करण्यात आली आहे.
    मुंबई आणि गोवा दरम्यान प्रथम क्रूझ सेवा सुरू
    • देशात क्रूझ पर्यटनाला चालना देण्यासाठी सरकारच्या योजनेचा एक भाग म्हणून मुंबई आणि गोवा दरम्यान प्रथम क्रूझ सेवा सुरू करण्यात आली आहे.
    • ही सेवा मुंबई पोर्ट ट्रस्ट आणि अँग्रीया सी ईगल प्रा. लि. यांच्या संयुक्त उपक्रमाच्या माध्यमातून पुरवली जात आहे. मुंबई ते गोवा दरम्यान हा प्रवास 7000 रुपये ते 11,000 रुपयांमध्ये केला जाऊ शकतो.

    आंतरराष्ट्रीय

    विकसनशील देशांमधील हवामानविषयक प्रकल्पांसाठी $1 अब्जचा निधी मंजूर
    • दरिद्री व विकसनशील देशांमधील संयुक्त राष्ट्रसंघाच्या UNFCCCकडून मान्यता असलेल्या ‘ग्रीन क्लायमेट फंड (GCF)’ कडून हवामानविषयक 19 नवीन प्रकल्पांसाठी $1 अब्जहून अधिकचा निधी मंजूर करण्यात आला आहे.
    • हा निधी विकसनशील देशांमधील हवामानविषयक बदलांना आळा घालण्यासाठी वापरला जाणार. दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया तसेच युरोप व पश्चिम आशियातील हरित शहरे आणि भारतामधील तटीय समुदायांसाठीच्या संरक्षण प्रकल्पांना हा निधी पुरवला जाणार आहे.
    • ग्रीन क्लायमेट फंड (GCF) हा UNFCCCच्या कार्याचौकटीमध्ये स्थापन करण्यात आलेला एक कोष आहे. हा कोष हवामानविषयक कार्ये करण्यासाठी विकसनशील देशांना वित्तपुरवठा करतो. GCFचे मुख्यालय इंचाओन (दक्षिण कोरिया) मध्ये आहे.
    डिसेंबर महिन्यात होणार्‍या UNICEFच्या ‘माता, बाल आरोग्य’ विषयक जागतिक बैठकीचे यजमानपद भारताकडे
    • दिनांक 12-13 डिसेंबर 2018 रोजी नवी दिल्लीत संयुक्त राष्ट्रसंघाचा बाल कोष (UNICEF) याच्या ‘माता, बाल आरोग्य’ विषयक जागतिक बैठकीचे आयोजन करण्यात येणार आहे.
    • माता, नवजात आणि बाल आरोग्य भागीदारी’ (Partnership for Maternal, Newborn and Child Health -PMNCH) या मंचाची बैठक PMNCHच्या भागीदारीसह भारताचे केंद्रीय आरोग्य व कुटुंब कल्याण मंत्रालयातर्फे आयोजित केली जाईल. या बैठकीत जवळजवळ 100 देशांमधून प्रतिनिधींचा सहभाग असणार आहे.

    क्रिडा

    तैवानच्या ताई त्सू यिंगने डेन्मार्क बॅडमिंटन ओपन स्पर्धा जिंकली
    • ओडेन्स (डेन्मार्क) येथे खेळल्या गेलेल्या ‘डेन्मार्क ओपन 2018’ या बॅडमिंटन क्रिडास्पर्धेत महिलांच्या अंतिम सामन्यात तैवानच्या ताई त्सू यिंगने भारताच्या सायना नेहवालचा पराभव करून जेतेपद पटकावले आहे.
    • डेन्मार्क ओपन – ही क्रिडास्पर्धा दानिश ओपन म्हणून ओळखली जाते. ही डेन्मार्कमध्ये आयोजित होणारी एक वार्षिक बॅडमिंटन स्पर्धा आहे, जी डेन्मार्क्स बॅडमिंटन फोर्बंड यांच्याकडून आयोजित केली जाते. ही स्पर्धा 1935 साली पहिल्यांदा आयोजित केली गेली.
    दिल्ली हाफ मॅरेथॉनमध्ये इथोपियाच्या धावपटूंचे वर्चस्व
    • दिनांक 21 ऑक्टोबर 2018 रोजी नवी दिल्ली येथे झालेल्या ‘2018 दिल्ली हाफ मॅरेथॉन’मध्ये इथोपियाच्या धावपटूंनी वर्चस्व राखले. 
    • स्पर्धेच्या पुरूष विभागात इथोपियाच्या अंदामलक बेलीहू तर महिला विभागात इथोपियाच्या त्सेहे गिमेचुने विजेतेपद पटकाविले आहे. भारतीय स्पर्धकांच्या गटात पुरूष विभागात अभिषेक पालने तर महिलांच्या विभागात संजीवनी जाधवने सुवर्णपदक मिळविले.
    • दिल्ली हाफ मॅरेथॉन – ही भारतात नवी दिल्लीत आयोजित केली जाणारी वार्षिक अर्ध मॅराथॉन स्पर्धा आहे. 2005 साली स्थापित ही स्पर्धा व्यावसायिक धावक तसेच मोठ्या प्रमाणात सहभागींसाठी अश्या दोन्हीसाठी आयोजित करण्यात येते.

    व्यक्ती विशेष

    नूर इनायत खानचा चेहरा £ 50 च्या बँकनोटावर छापण्याचा प्रस्ताव
    • बँक ऑफ इंग्लंडच्या नवीन 50 पाऊंड (£) मूल्य असलेल्या बँकनोटावर ब्रिटिश गुप्तचर नूर इनायत खान यांचा चेहरा असावा अशी मागणी केली जात आहे. 2020 साली ब्रेक्जिटनंतर ब्रिटनच्या सर्वाधिक मूल्य असलेल्या नोटावर त्यांचा चेहरा असावा हा प्रस्ताव मांडण्यात आला आहे.
    • नूर इनायत खान या द्वितीय विश्वयुद्धाच्या काळात रेडिओ ऑपरेटर म्हणून काम करणाऱ्या भारतीय वंश असलेल्या ब्रिटीश गुप्तचर होत्या. त्यावेळी त्यांचे ‘मेडलीन’ हे गुप्तनाव होते. धोक्याने ताब्यात घेतल्यानंतर 1944 साली मारण्यात आले. त्यावेळी त्या केवळ 30 वर्षांच्या होत्या. त्यांना त्यांच्या शौर्यासाठी जॉर्ज क्रॉस पुरस्काराने सन्मानित करण्यात आले होते. त्यांच्या चरित्रावर अनेक पुस्तके लिहिली गेली आहेत. त्यातील ‘ब्लडी ब्रिलीयंट विमेन’ हे पुस्तक प्रसिद्ध आहे.

    संरक्षण व सुरक्षा

    भारतीय लष्कराची ‘राऊंड द इंडियन पेनिनसुला' मोहीम
    • पूर्व किनारपट्टीवरील हल्दिया ते पश्चिम किनारपट्टीवरील पोरबंदर या भागात भारतीय लष्कराची ‘राऊंड द इंडियन पेनिनसुला' मोहीम राबवली जात आहे. दिनांक 21 ऑक्टोबर 2018 रोजी या मोहिमेला सुरुवात झाली.
    • ही मोहीम EME सेलिंग असोसिएशनकडून आयोजित करण्यात आली आहे. जवळपास 45 दिवस चालणार्‍या या मोहीमेत महासागरामधील प्रदूषणाविषयी जागरुकता पसरविण्यासोबतच प्रदूषित पाण्याचे नमुने गोळा करण्यात आले आहेत.





    No comments:

    Post a Comment