Evening News 5 June 2018 Hindi/English/Marathi
इवनिंग न्यूज़ 5 जून 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी
Hindi | हिंदी
केंद्र ने आकांक्षी जिलों में किसानों की सहायता के लिए 'कृषि कल्याण अभियान' शुरू किया:
- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी के किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए 1 जून, 2018 से 31 जुलाई, 2018 के बीच कृषि कल्याण अभियान की शुरूआत की है।
- इसके तहत किसानों को उत्तम तकनीक और आय बढ़ाने के बारे में सहायता और सलाह प्रदान की जाएगी। कृषि कल्याण अभियान आकांक्षी जिलों के 1000 से अधिक आबादी वाले प्रत्येक 25 गांवों में चलाया जा रहा है।
- इन गांवों का चयन ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नीति आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया है। जिन जिलों में गांवों की संख्या 25 से कम है, वहां के सभी गांवों को (1000 से अधिक आबादी वाले) इस योजना के तहत कवर किया जा रहा है।
- नीति आयोग के निर्देशों के अनुरूप ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ परामर्श से विकास के लिये तत्पर 111 आकांक्षी ज़िलों से चुने गये हैं।
खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को फंड करने के लिए नई वित्तीय संस्था बनायेगा:
- खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय नए वित्तीय संस्थान का निर्माण करने की प्रक्रिया में हैं जो न केवल विशेष रूप से खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं का वित्त पोषण करेगा, बल्कि जोखिम का आकलन करने और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को ऋण देने में क्षमता विकास का काम भी करेगा।
- 'कृषि प्रसंस्करण वित्तीय संस्थान’ नामक इस नए संस्थान हेतु ‘प्रस्ताव के लिए अनुरोध पत्र’ जुलाई, 2018 तक जारी होगा। यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान होगा और यह काफी हद तक निजी क्षेत्र द्वारा संचालित होगा। सरकार इसमें एक सुविधा प्रदाता की भूमिका निभाएगी। राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दोनों ही कंपनियां इस संस्थान में विशेष दिलचस्पी दिखा रही हैं।
- स्थायी संसदीय समिति के अवलोकन और सिविल सोसायटी समूहों एवं समान सोच रखने वाले व्यक्तियों के साथ विचार-विमर्श के आधार पर राष्ट्रीय महिला आयोग की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए महिला और बाल विकास मंत्रालय ने सोशल मीडिया जैसे संचार माध्यमों के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी प्रगति को देखते हुए महिला अशिष्ट निरूपण (निषेध) अधिनियम (आईआरडब्ल्यूए) 1986 में संशोधन का प्रस्ताव किया है। इस अधिनियम में निम्नलिखित संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया है:
- विज्ञापन की परिभाषा में संशोधन में डिजिटल स्वरूप या इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप अथवा होर्डिंग या एसएमएस, एमएमएस आदि के जरिए विज्ञापन को शामिल किया जाएगा है।
- वितरण की परिभाषा में संशोधन में प्रकाशन, लाइसेंस या कम्प्यूटर संसाधन का उपयोग कर अपलोड करने अथवा संचार उपकरण शामिल किए जाएंगे।
- धारा-4 में संशोधन में कोई भी व्यक्ति ऐसी सामग्री प्रकाशित या वितरित अथवा या प्रकाशित अथवा वितरित करने के लिए तैयार नहीं कर सकता, जिसमें महिलाओं का किसी भी तरीके से अशिष्ट निरूपण किया गया हो।
- सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के अंतर्गत प्रदत्त दंड के समान दंड के प्रावधान।
- राष्ट्रीय महिला आयोग (एनडब्ल्यूसी) के तत्वावधान में केन्द्रीकृत प्राधिकरण का गठन।
- चंडीगढ़ से शिमला जाने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा का हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्घाटन किया है। इस सेवा में प्रति व्यक्ति न्यूनतम किराया 2,999 रुपये होगा। हिमाचल प्रदेश सरकार पवन हंस लिमिटेड के साथ सहयोग में चंडीगढ़ शिमला मार्ग पर 'हेली टैक्सी' सेवा शुरू की है।
- इस मार्ग पर पवन हंस 20 सीटों वाले हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश पर्यटन विभाग की कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।
- जॉर्डन के प्रधानमंत्री हानी मुल्की ने अपनी सरकार के मितव्यतता संबंधी उपायों को लेकर बढ़ते विरोध के चलते शाह अब्दुल्ला द्वितीय द्वारा तलब किए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। शाह ने शिक्षा मंत्री उमर अल रय्याज से नयी सरकार का गठन करने को कहा है।
- सरकार के आयकर कानून के एक मसौदे को मंजूरी देने और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की सिफारिशों के आधार पर नयी मुल्यवृद्धि की घोषणा करने के बाद से राजधानी अम्मान एवं कई दूसरे शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। जिसमें प्रदर्शनकारियों ने मुल्की से इस्तीफा देने की मांग की थी।
- जॉर्डन की राजधानी: अम्मान
- जॉर्डन की मुद्रा: जॉर्डेनियन दीनार
- दो दिवसीय राज्यपाल और उप-राज्यपाल सम्मेलन 4 जून, 2018 को राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ था। यह राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला 49वां सम्मेलन है। इस सम्मेलन में विभिन्न सत्रों में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी।
- इनमें भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और आंतरिक सुरक्षा की जानकारी तथा प्रस्तुति; राज्य के विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा; रोजगार के लिए कौशल विकास; 48वें राज्यपाल सम्मेलन में गठित राज्यपालों की समिति की रिपोर्ट पर उठाए गए कदम और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह शामिल हैं।
- केंद्र शासित प्रदेशों पर 5 जून, 2018 को विशेष सत्र आयोजित किया गया। राज्यपालों का पहला सम्मलेन राष्ट्रपति भवन में 1949 में शुरू हुआ था। उस दौरान भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी की अध्यक्षता में ये सम्मेलन कराया गया था।
- भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह को 4 जून 2018 से शुरू किया है। यह वित्तीय कंपनियों और सेवाओं, अच्छे वित्तीय अभ्यासों और डिजिटल होने के लिए, बैंक ग्राहकों के बीच जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित होगा।
- आठ जून तक चलने वाले इस सप्ताह के दौरान लोगों को बैंकों की वित्तीय सेवाओं, ग्राहकों के अधिकारों, जिम्मेदारियों, डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरूक किया जाएगा विशेषकर दूरदराज के इलाकों में कैंप लगाए जाएंगे।
- इसका थीम ग्राहकों का संरक्षण रखा गया है। यह सप्ताह अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन और सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग अनुभव के लिए अच्छी अभ्यासों के लिए 'नो योर लायबिलिटी' जैसे चार उपभोक्ता संरक्षण संदेशों पर केंद्रित होगा।
- सिंगापुर के संचार एवं सूचना मंत्री एस ईश्वरन और भारत से पहुंचे पुजारियों ने सिंगापुर के 148 वर्ष पुराने हिंदू मंदिर में फिर से पूजा-पाठ शुरू की। इस दौरान करीब 10 हजार श्रद्धालु मौजूद रहे।
- ‘श्रीकृष्णन मंदिर’ की स्थापना वॉटरलू स्ट्रीट पर वर्ष 1870 में की गई, जो उस वक्त चर्च स्ट्रीट के नाम से जानी जाती थी। यह अब भी अपने मूल स्थान पर स्थित है। इसके पुरुद्धार का कार्य जून 2014 में शुरू हुआ था।
- सिंगापुर के हिंदू मंदिरों में ‘महा सम्प्रोक्षणम’ नामक इस अनुष्ठान का अयोजन हर 12 से 15 वर्ष में किया जाता है। इनमें से कई मंदिरों का निर्माण करीब 100 वर्ष पहले भारत से यहां आए लोगों ने किया है। मंदिर समिति ने इस नवीनीकरण के लिए योजनाओं की समीक्षा एवं समर्थन के लिए कलाकारों तथा तकनीकी सलाहकारों का सहयोग लिया।
- मलेशिया के सुल्तान मोहम्मद पंचम ने इस्लामिक समूहों के विरोध के बावजूद अटॉर्नी जनरल के पद पर भारतीय मूल के एक वकील की नियुक्ति की है। इस्लामिक समूह यह पद किसी मुस्लिम व्यक्ति को देने की मांग कर रहे हैं।
- सुल्तान मोहम्मद पंचम ने मौजूदा अटॉर्नी जनरल मोहम्मद अपांडी अली की सेवाओं को समाप्त करके उनकी जगह टॉमी थॉमस को नियुक्त किया है। थॉमस 55 वर्षों में इस पद पर नियुक्त पहले अल्पसंख्यक व्यक्ति हैं।
- मलेशिया की तीन करोड़ 10 लाख जनसंख्या की दो तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले इस्लामिक समूहों ने मांग की है कि यह शीर्ष कानूनी पद इस्लाम की रक्षा करने के लिए किसी मुस्लिम व्यक्ति को ही दिया जाए।
लड़ाकू विमानों को मेट्योर मिसाइल से युक्त करने की आईएएफ की योजना संकट में:
- भारतीय वायु सेना की कोशिश थी कि उनके पास मौजूद रूसी SU-30MKI और हल्के कॉम्बेट एअरक्रॉफ्ट तेजस को मेट्योर मिसाइल के साथ जोड़कर अपनी ताकत बढ़ाई जाए। लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है।
- मेट्योर मिसाइल के यूरोपियन मैन्यूफैक्चर के अनुसार, वह अपने हथियार का इस्तेमाल किसी इज़रायली या फिर रूसी प्लेटफॉर्म पर नहीं करने देंगे। यही कारण है कि एअर फोर्स की कोशिशों को झटका लग सकता है। यूरोपियन मैन्यूफैक्चर्स ने कहा है कि वह अपने हथियारों को ऐसी जगह इस्तेमाल नहीं होने देंगे, जहां पर आगे जाकर दिक्कत हो।
- मेट्योर मिसाइल को भारत में राफेल के साथ भी जोड़ा जाएगा। भारत ने यूरोपियन मेट्योर मिसाइलों का एक पूरा पैकेज खरीदा है, जिसका इस्तेमाल राफेल के साथ किया जाएगा। इसकी मदद से करीब 100 किमी. की रेंज में भारत के लिए ये एक गेम चेंजर साबित होगा।
- राफेल बनाने वाली फ्रांसी कंपनियों ने भारत की जरूरतों के अनुसार इनका निर्माण किया है। जिसमें इज़रायली माउंटेड डिस्प्ले और सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सिस्टम भी शामिल है। भारत ने पिछले कुछ समय में अपने सुखोई-30 में कई इज़रायली चीज़ों का इस्तेमाल किया है। अगर भारत के पास मेट्योर मिसाइल आती है तो एशियाई क्षेत्र में सिर्फ भारत के पास ही ऐसा होगा।
English | इंग्लिश
Centre launches ‘Krishi Kalyan Abhiyaan’
- The campaign has been launched by Ministry of Agriculture and Farmers’ Welfare. The campaign will run from June 1 to July 31 2018
- It will aid, assist and advice farmers on how to improve their farming techniques and raise their incomes.
- It will be undertaken in 25 Villages with more than 1000 population each in 115 Aspirational Districts identified in consultation with Ministry of Rural Development as per directions of NITI Ayog.
- In districts where number of villages (with more than 1000 population) is less than 25, all villages will be covered.
- Aspirational Districts Programme focuses on transforming 115 districts across 28 states that have witnessed the least progress along certain development parameters. These 115 districts account for more than 20% of the country’s population and cover over 8,600 gram panchayats.
- Till date, no other developing country has undertaken a data-driven programme of this massive scale to advance the holistic development of one-fifth of its population.
Food Processing Ministry to create new financial institution
- The government will set up a non-banking finance company (NBFC) dedicated for funding companies in the food processing industry.
- The NBFC will exclusively fund food processing projects and create capacity building in the field of risk assessment and lending to the food processing sector.
- The name of the company would be Agro Processing Financial Institution and the government would hold 20 percent stake in it. By July 2018 they would issue the request for proposal (RFP).
- She also said that more than 4 lakh jobs would be created by March 2019 as 15 new mega food parks become operational and another 3.4 lakh direct and indirect jobs will be generated created with operations of 122 projects approved under the Pradhan Mantri Kisan SAMPADA Yojana.
- The government is ready with the draft policy on ‘Operation Green’ scheme which entails an investment of Rs 500 crore.
- The Centre has proposed amendments to widen the scope of the Indecent Representation of Women Act, 1986, to include digital and internet-based communication services.
- The Ministry of Women and Child Development made the proposals after receiving inputs from a parliamentary panel formed in 2012 to study a bill to bring the law up to date.
- If the Parliament passes the proposed amendments, indecent representation of women in electronic forms, including through text and online messaging services, will be an offence and attract penalties similar to those under the Information Technology Act, 2000.
- The Himachal Pradesh government launched a helicopter taxi service from Shimla to Chandigarh, a journey that will take not more than just 20 minutes between the cities.
- Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur flagged off the Shimla-Chandigarh heli taxi service from the Jubbarhatti Airport near the hill station.
- The heli taxi service, launched in association with Pawan Hans Ltd, will be available on Mondays and Fridays for a minimum price of Rs 2,999.
- The service is expected to boost heli texi tourism in the state, and in future could be expanded to other tourist areas as well.
- Jordanian Prime Minister Hani Mulki submitted his resignation to King Abdullah II.
- It comes amid mass protests over price hikes and adoption of a draft income tax reform bill based on recommendations by the International Monetary Fund (IMF).
- Protests have been taking place across Amman and other towns for the last four days calling for the removal of Mulki.
- His government had proposed raising the income tax on employees by at least five percent and on companies by between 20 and 40 percent.
- According to official sources, Omar al-Razza, the current education minister, will replace Mulki.
- The Reserve Bank of India (RBI) launched on June 4 "financial literacy week" based on theme of consumer protection in Jammu and Kashmir.
- The Financial Literacy Week will focus on four consumer protection messages like 'customer liability-unauthorised electronic banking transaction', 'risk vs return', 'know our liability', 'good practices for a safe digital banking experience' and unauthorised electronic banking transaction and good practices for a safe digital banking
- The Reserve Bank of India has since 2017 earmarked one week in a year as the financial literacy week, other officers said.
- For an average Indian, financial literacy is yet to become a priority. India is home to 17.5% of the world’s population but nearly 76% of its adult population does not understand even the basic financial concepts.
- Maha Samprokshanam, as the ceremony is called, is organised every 12 to 15 years in Singapore's Hindu temples, many of which were built by Indian migrants over 100 years ago.
- The Sri Krishnan Temple was established in 1870 in Waterloo Street, which was then known as Church Street.
- The temple remains at its original site and was gazetted for conservation in June 2014.
- Malaysia appoints ethnic Indian as new attorney general
- Malaysia’s king Sultan Muhammad V has approved the appointment of an ethnic Indian lawyer as the new attorney general, amid protests from Islamic groups that the job must be held by a Muslim.
- A palace statement says the king has approved terminating current Attorney General Mohamad Apandi Ali and replacing him with Tommy Thomas, the first minority to hold the post in 55 years.
Setback for IAF's plans to arm fighter jets with Meteor missiles
- India's plans to equip its Russian SU-30MKI and indigenous Light Combat Aircraft Tejas with long range Meteor beyond visual range missiles may get hit.
- Its European manufacturers have informed the government that they would not integrate their weapon on any Israeli or Russian platform.
- Meteor is an active radar guided beyond-visual-range air-to-air missile (BVRAAM) being developed by MBDA.
- Meteor will offer a multi-shot capability against long range manoeuvring targets in a heavy electronic countermeasures (ECM) environment with range in excess of 100 kilometres (62 mi).
- The key to Meteor's performance is a throttleable ducted rocket (ramjet) manufactured by Bayern-Chemie of Germany.
Marathi | मराठी
राष्ट्रीय
महत्वाकांक्षी जिल्ह्यांमध्ये ‘कृषी कल्याण’ अभियानाचा शुभारंभ- कृषी व शेतकरी कल्याण मंत्रालयाने ‘कृषी कल्याण’ अभियानाला सुरुवात केली आहे.
- 2022 सालापर्यंत शेतकर्यांचे उत्पन्न दुप्पट करण्याच्या उद्देशाने घेतलेल्या पुढाकारांचा एक भाग म्हणून हे अभियान 1 जून ते 31 जुलै 2018 या कालावधीत चालवले जाणार आहे. हे अभियान NITI आयोगाच्या निर्देशानुसार ग्रामविकास मंत्रालयाशी सल्लामसलत करून प्रत्येक निवडक महत्वाकांक्षी जिल्ह्यांमधील 25 खेड्यांमध्ये (1000 लोकसंख्यापेक्षा अधिक असलेले) चालवले जाणार आहे.
- शेतकी तंत्रज्ञानात सुधारणा कशी करता येईल आणि उत्पन्न कसे वाढवता येणार याबाबत शेतकर्यांना मदत आणि सल्ला देण्यासाठी हे अभियान चालवले जात आहे.
- अन्न प्रक्रिया मंत्रालय त्याच्या नवीन वित्तीय संस्थेची स्थापना करणार आहे, जी अन्नप्रक्रिया क्षेत्रातल्या प्रकल्पांना विशेष निधी पुरवेल आणि अन्न प्रक्रिया क्षेत्राला कर्जाचा पुरवठा करणार.
- सध्या देशात देशाच्या प्रत्येक कोपर्याला जोडण्यासाठी 42 मेगा फूड पार्क आणि 234 शीतसाखळी प्रकल्प आणि सुमारे 700 प्रकल्प प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना अंतर्गत तयार केले जात आहेत.
- व्हॉट्सअॅप आणि स्काईप यासारख्या डिजिटल मेसेजिंग प्लॅटफॉर्मवर स्त्रीविरोधी असभ्य प्रदर्शन बेकायदेशीर ठरविण्यासाठी कायद्यात दुरूस्ती करण्यासाठी महिला व बालकल्याण मंत्रालयाने प्रस्ताव मांडला आहे.
- राष्ट्रीय महिला आयोगाच्या शिफारसीवरून ‘स्त्रीविरोधी असभ्य प्रदर्शन (प्रतिबंधक) अधिनियम-1986’ (Indecent Representation of Women Act) मध्ये ही दुरूस्ती केली जाईल. या दुरुस्तीमधून स्त्रियांशी संबंधित असभ्य/शोषण होईल असे कोणत्याही प्रकारची सामुग्री कोणत्याही प्रकारे प्रकाशित किंवा वितरित करण्यावर बंदी घालण्यात येईल.
- शिमला (हिमाचल प्रदेशाचे थंड हवेचे ठिकाण) आणि चंदीगड दरम्यान हेलि-टॅक्सी सेवेचा शुभारंभ करण्यात आला आहे.
- पवन हंस लिमिटेड ही हवाई सेवा प्रदान करीत आहे. यामुळे पूर्वीचा चार तासांचा प्रवास आता सुमारे 20 मिनिटांत पूर्ण होणार. प्रत्येक प्रवासात 19 प्रवाशांसह प्रत्येक व्यक्तीला किमान 2,999 रुपये भाडे द्यावे लागते.
- 4 जून 2018 रोजी नवी दिल्लीत राष्ट्रपती भवन येथे राज्यपाल आणि उपराज्यपाल यांच्या 49 व्या परिषदेला सुरुवात करण्यात आली.
- दोन दिवस चालणार्या या परिषदेत यावर्षी नागरिकांच्या फायद्यासाठी अंमलात आणल्या जाणार्या कार्यक्रमांविषयी जागृती करण्यावर भर दिला गेला आहे.
आंतरराष्ट्रीय
सिंगापूरमधील 148 वर्ष जुन्या हिंदू मंदिरांचे नूतनीकरण केले जाणार- सिंगापूरमध्ये 148 वर्ष जुन्या हिंदू मंदिराच्या नूतनीकरणासाठी एका प्रकल्पाला 4 जून 2018 रोजी सुरुवात करण्यात आली आहे. चार वर्ष चालणार्या या नूतनीकरणासाठी सुमारे 4 दशलक्ष सिंगापूर डॉलरचा खर्च येणे अपेक्षित आहे.
- ‘श्री कृष्णन’ मंदिराची स्थापना 1870 मध्ये वॉटरलू स्ट्रीटमध्ये (आत्ताचे चर्च स्ट्रीट) करण्यात आली. हे मंदिर जून 2014 मध्ये संवर्धन करण्यासाठी राजपत्रित केले गेले. या मंदिरात दर 12 ते 15 वर्षानंतर ‘महा समप्रोषनम’ या समारंभाचे आयोजन केले जाते.
व्यक्ती विशेष
जॉर्डनचे पंतप्रधान हनी मुल्की यांचा राजीनामा- जॉर्डनचे पंतप्रधान हनी मल्की यांनी आपला राजीनामा राजा अब्दुल्ला दोन यांच्याकडे सोपवला आहे. सरकारच्या कडकपणाच्या उपायांच्या विरोधात वाढत्या निषेधाच्या पार्श्वभूमीवर हा निर्णय घेतला.
- जॉर्डन हे जॉर्डन नदीच्या पूर्वेकडील किनार्यावर वसलेले एक अरब राष्ट्र आहे. याची राजधानी अम्मान हे शहर आहे आणि जॉर्डन दिनार हे राष्ट्रीय चलन आहे.
- मलेशियामध्ये अॅटर्नी जनरल (महान्यायवादी) पदावर टॉमी थॉमस या भारतीय वंश असलेल्या वकीलाची नियुक्ती करण्यात आली आहे.
- ही नियुक्ती मोहम्मद अपंदी अली यांच्या जागी करण्यात आली आहे. 55 वर्षांमध्ये या पदावर प्रथमचअल्पसंख्याक समुदायातील एका व्यक्तीची नेमणूक करण्यात आली आहे.
- मलेशिया हा आग्नेय आशियामधील एक देश आहे. मलेशियाची राजधानी क्वालालंपूर हे शहर आहे आणि मलेशियन रिंगिट (MYR) हे राष्ट्रीय चलन आहे.
अर्थव्यवस्था आणि बँकिंग
RBI ने आर्थिक साक्षरता सप्ताहाचे आयोजन केले- भारतीय रिझर्व्ह बँक (RBI) 4-8 जून 2018 या काळात जम्मू आणि काश्मीरमध्ये ‘ग्राहक संरक्षण’ या विषयाखाली "आर्थिक साक्षरता सप्ताह" पाळत आहे.
- जम्मू आणि काश्मीर प्रदेशात डिजिटल बँकिंग अनुभव देण्यासाठी चांगल्या पद्धती अवलंबण्याच्या उद्देशाने हा सप्ताह पाळला जात आहे. यादरम्यान चार ग्राहक संरक्षण संदेशांवर लक्ष केंद्रित केले जात आहे, जसे की अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बँकिंग व्यवहार, सुरक्षित डिजिटल बँकिंगसाठी चांगल्या पद्धती, ग्राहकांचे दायित्व.
संरक्षण आणि सुरक्षा
लढाऊ विमानांना मेटेओर क्षेपणास्त्राने सुसज्जित करण्याची IAF ची योजना- भारतीय हवाई दलाने रशियन SU-30MKI आणि स्वदेशी ‘तेजस’ या हलक्या लढाऊ विमानांना सामान्यत: दृष्टीपलीकडील लक्ष्य टिपण्यासाठी दीर्घ पल्ल्याच्या ‘मेटेओर’ क्षेपणास्त्राने सुसज्जित करण्याची योजना तयार केली आहे.
- मात्र ‘मेटेओर’ क्षेपणास्त्राच्या युरोपीय उत्पादकांनीभारत सरकारला अशी माहिती दिली की ते कोणत्याही इस्रायली किंवा रशियन पार्श्वभूमी असलेल्या व्यासपीठावर त्यांचे शस्त्र बसविणार नाहीत.
- ‘मेटेओर’ क्षेपणास्त्राने 100 किलोमीटर दूर असलेले लक्ष्य भेडले जाऊ शकते. क्षेपणास्त्राच्या नियंत्रणासाठी विमानांसाठी रडार आणि इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सामुग्री पुरवण्यासाठी इस्रायली कंपन्या निवडल्या गेल्या आहेत. IAFच्या ताफ्यात जवळपास अर्धी विमाने SU-30MKI असल्याने या निर्णयाने दलाची क्षमता वृद्धिंगत होणार.
No comments:
Post a Comment