Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Tuesday, April 17, 2018

    इवनिंग न्यूज़ १७ एप्रिल २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views

    इवनिंग न्यूज़ १७ एप्रिल २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी


    Mountain View

    हिंदी

    'द न्यूयॉर्क टाइम्स' और 'द न्यू यॉर्कर' पत्रिका को इस साल का पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया:
    • 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' अख़बार और 'द न्यू यॉर्कर' पत्रिका को हॉलीवुड फ़िल्म निर्माता हार्वी वाइंसटाइन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की रिपोर्टिंग के लिए इस साल का पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया है।
    • फ़िल्मी दुनिया में अहम स्थान रखने वाले हार्वी वाइंस्टाइन पर कई महिलाओं और अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोप लगाए हैं।
    • हार्वी वाइंस्टाइन के खिलाफ आरोपों की पड़ताल के बाद दुनियाभर में सोशल मीडिया पर #मीटू (#METOO) अभियान शुरू हुआ था जिसके तहत महिलाओं ने कार्यस्थलों और अन्य स्थानों पर यौन उत्पीड़न की घटनाओं के अनुभव साझा किए थे। पुलित्ज़र पुरस्कार अमरीकी पत्रकारिता में सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है।
    भारत में लगातार तीसरे वर्ष "सामान्य" मानसून बारिश होने की संभावना:
    • भारत में इस वर्ष सामान्य मानसून रहने की संभावना है। इस वर्ष देश में बेहतर फसल की उम्मीद की जा सकती है। भारत की अर्थव्यवस्था में मानसून का 2 ट्रिलियन का योगदान है।
    • मानसून का लंबी अवधि (एलपीए) का औसत 97 प्रतिशत रहेगा, जो कि इस मौसम के लिए सामान्य है। कम मॉनसून की 'बहुत कम संभावना' है। इससे पहले प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने भी 4 अप्रैल को बयान जारी किया था कि 2018 में मॉनसून 100 फीसदी सामान्य रहने की संभावना है।
    • सामान्य मानसून से अच्छी फसल और अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ-साथ मंहगाई पर रोक लग सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून औसत या सामान्य रहेगा। एलपीए के 96 फीसदी से 104 फीसदी तक रहने की उम्मीद है।

    बेंगलुरु देश में सबसे अधिक आय भुगतान करने वाला शहर है: अध्ययन
    • बेंगलुरु शहर में प्रोफेशनल्स को सबसे अधिक सैलरी मिलती है। इस मामले में फार्मा और हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज शीर्ष पर हैं। वह अपने कर्मचारियों को सबसे ज्यादा आय देती हैं।
    • बेंगलुरू में हर स्तर और फंक्शंस पर कर्मचारियों की सालाना औसत सीटीसी (कॉस्ट टू कंपनी) 10.8 लाख रुपए है। रैंडस्टैड इंडिया की रिसर्च एंड एनालिसिस डिवीजन रैंडस्टैड इनसाइट्स के अध्ययन में यह बातें सामने आई हैं।
    • बेंगलुरु के बाद पुणे और दिल्ली एनसीआर का स्थान आता है। इस रिपोर्ट में 20 इंडस्ट्री वर्टिकल्स और 15 फंक्शंस की 1 लाख नौकरियों का विश्लेषण किया गया।
    सरकार ने दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाले नए एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण करने की घोषणा की:
    • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की कि दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाले नए एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण कराया जाएगा। इस हाईवे पर एक लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके बनने के बाद कार से दिल्ली से मुंबई का सफर 24 घंटे के बजाए 12 घंटे में ही पूरा जाएगा।
    • एक्सप्रेस वे बनने के बाद दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 1450 किमी से घटकर 1250 किमी हो जाएगी। जिसके बाद यात्री महज 12 घंटे में इन शहरों में पहुंच सकेंगे। फिलहाद दिल्ली से मुंबई जाने के लिए 24 घंटे का समय लगता है।
    • गडकरी ने कहा कि दिसंबर से इस पर काम शुरू हो जाएगा और यह अगले तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा। ये एक्सप्रेसवे गुरुग्राम में राजीव चौक से शुरू होगा। ये एक्सप्रेस वे गुरुग्राम होते हुए दिल्ली से अलवर-सवाई माधोपुर-वडोदरा के रास्ते मुंबई तक जाएगा।
    सरकार ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना को पूरा करने के लक्ष्य को संशोधित किया:
    • केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) मार्च 2019 तक लक्ष्य हासिल करने की दिशा में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वर्ष 2000 में अपनी स्थापना के बाद से ही यह योजना एक लाख 50 हजार से अधिक बस्तियों तक कनेक्टिविटी प्रदान करने में सफल रही है।
    • राष्ट्रीय विकास हेतु ग्रामीण सड़कों के महत्व को समझते हुए, पीएमजीएसवाई-आई को पूरा करने की लक्ष्य तिथि को वर्ष 2022 से बदलकर वर्ष 2019 कर दिया गया है। यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत आती है।
    फ्रांस ने सीरिया के लिए 50 मिलियन यूरो की मानवतावादी सहायता की घोषणा की:
    • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन ने युद्धग्रस्त सीरिया के लिए 50 मिलियन यूरो की मानवतावादी सहायता की घोषणा की है।
    • फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा है कि यह धन सीरिया में जमीन पर काम कर रहे एनजीओ और यू.एन. एजेंसियों (मानवीय मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय सहित) को आवंटित किया जाएगा।
    विश्व बैंक ने 2018-19 में भारत की विकास दर 7.3% रहने का अनुमान लगाया:
    • विश्व बैंक ने वर्ष 2018-19 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.3% रहने का अनुमान जताया है। साथ ही कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों के असर से अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे उबर रही है।
    • विश्व बैंक के अनुमान के मुताबिक, 2019 और 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.5% रहेगी। बैंक ने साउथ एशिया इकोनॉमिक फोकस रिपोर्ट में कहा कि अर्थव्यवस्था की विकास दर 2017 में 6.7 से बढ़कर 7.3 रही। इसमें आगे भी सुधार जारी रहेगा और निजी कंपनियों और निवेश का इसमें अहम योगदान होगा।
    • विश्व बैंक ने यह भी कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों से अर्थव्यवस्था में गिरावट आई थी। जिसका सीधा असर भारत के निचले तबके पर देखने को मिला।
    पहला भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन स्वीडन में शुरू हुआ:
    • पीएम नरेंद्र मोदी स्‍वीडन और ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे के पहले चरण में 16 अप्रैल को स्‍वीडन की राजधानी स्‍टॉकहोम पहुंच गए। वह 17 अप्रैल को पहले इंडिया-नॉर्डिक शिखर सम्‍मेलन में हिस्सा लेंगे। इसकी भारत और स्वीडन संयुक्त रूप से मेजबानी कर रहे हैं।
    • स्‍वीडन, नॉर्वे, फिनलैंड, डेनमार्क और आइसलैंड देशों को सामूहिक रूप से नोर्डिक देश भी कहा जाता है। इस लिहाज से भारत के लिए यह बड़ा मौका है कि इस क्षेत्र के 5 राष्‍ट्रप्रमुखों के साथ पीएम मोदी की बैठक होगी।
    • इससे पहले यह सम्‍मान केवल अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को मिला था। उनके कार्यकाल के दौरान इस तरह नॉर्डिक देशों के प्रमुखों के साथ अमेरिका-नॉर्डिक शिखर सम्‍मेलन आयोजित हुआ था। उसके बाद इस तरह का आयोजन दूसरी बार हो रहा है।

    भारत ने विश्व बैंक के साथ मेघालय के लिए 48 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया:
    • भारत ने मेघालय कम्युनिटी-लेड लैंडस्केप्स मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक के साथ 48 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आईबीआरडी ऋण के लिए एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
    • इस परियोजना का उद्देश्य मेघालय राज्य में चुनिन्दा भू-दृश्यों में समुदायिक-लेड लैंडस्केप्स प्रबंधन को सुदृढ़ करना है। परियोजना के तीन घटक हैं: 1) प्राकृतिक संसाधन प्रबंध हेतु ज्ञान और क्षमता सुदृढन, 2) समुदाय संचालित भू-दृश्य नियोजन एवं कार्यान्वयन तथा 3) परियोजना प्रबंध एवं प्रशासन।
    • मेघालय के प्राकृतिक संसाधन यथा भूमि जल संसाधन तथा वन राज्य की अधिकांश जनसंख्या की जीविका के स्रोत हैं। यह परियोजना निरंतर घट रहे इन संसाधनों के समुदायिक तथा पारंपरिक संस्थानों को सदृढ़ करके इनके प्रबंध में सहायक होगी।
    • इस परियोजना के अंतर्गत डिग्रेडिड तथा अत्यधिक डिग्रेडिड भू-दृश्यों को पुनर्जीवित कर स्थानीय समुदायों के लिए पानी की उपलब्धता बढ़ेगी तथा मृदा उत्पादकता में सुधार होगा, जिसके कारण आय में वृद्धि होगी और गरीबी कम होगी।
    भारतीय, एमएनसी बीज फर्मों ने नई एसोसिएशन बनायी:
    • ग्लोबल और घरेलू बीज कंपनियों जैसे मोनसेंटो, सिंजेंटा, रासी सीड्स और श्रीराम बायोसीड्स ने इस क्षेत्र से संबंधित नीतिगत मुद्दों को उठाने और नई खेती प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए एक नयी एसोसिएशन 'एलायंस फॉर एग्री इनोवेशन' का गठन किया है।
    • बेयर बायोसाइंस, डॉव एग्रो साइंसेज, ड्यूपॉन्ट पायनियर, माहिको और मेटाहेलिक्स भी 'एलायंस फॉर एग्री इनोवेशन' (एएआई) के सदस्य हैं। प्रमुख अमेरिकी बायोटेक मोनसेंटो और भारतीय फर्म नुजीवेडु सीड्स लिमिटेड के बीच पेटेंट और रॉयल्टी संबंधी कानूनी लड़ाई के बीच नए सहयोग का गठन किया गया है।
    • हाल ही में, दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारत में बीटी कपास के बीज के पेटेंट को लागू करने के लिए मोन्सेंटो की याचिका को खारिज कर दिया।


    इंग्लिश


    NYT, New Yorker win Pulitzer for Weinstein reporting that triggered #MeToo
    • The New York Times and The New Yorker won the Pulitzer Prize for public service for breaking the Harvey Weinstein scandal with reporting that galvanized the #MeToo movement and set off a national reckoning over sexual misconduct in the workplace.
    • The Washington Post also won the Pulitzer in the investigative category for relentless reporting that influenced the outcome of the 2017 Senate race in Alabama, revealing Republican candidate Roy Moore’s alleged past sexual harassment of teenage girls.
    • Pulitzer Prize: is an award for achievements in newspaper, magazine and online journalism, literature, and musical composition in the United States. It was established in 1917. Prizes are awarded yearly in twenty-one categories. In twenty of the categories, each winner receives a certificate and a U.S. $15,000 cash award.
    India is expected to get "normal" monsoon rains for the third straight year
    • The weather department reported that India is expected to get normal monsoon this year. This is for the third consecutive year that India will be having a normal monsoon.
    • This, in India Meteorological Department (IMD)’s parlance, means rainfall between 96 per cent and 104 per cent of the 50-year average (89 cm) during the four-month season, which runs from June to September. The monsoon seasonal rainfall is likely to be 97 per cent of the average with an error of 5 per cent.
    • There is very less probability of a deficit monsoon.
    Bengaluru is the highest-paying city in the country: Study
    • Bengaluru has been reported as one of the highest paying city in the country, while pharma and healthcare is the highest paying industry for talent in India.
    • According to Randstad Insights, the research and analysis division of Randstad India, the average annual cost to company (CTC) for talent across all levels and functions in Bangalore stood at Rs 10.8 lakh per annum.
    • Bangalore is followed by Pune at Rs 10.3 lakh, NCR and Mumbai Rs 9.9 lakh and Rs 9.2 lakh, respectively. Chennai (Rs 8 lakh), Hyderabad (Rs 7.9 lakh) and Kolkata (Rs 7.2 lakh) are the other three names on the list of Indian cities paying the highest average salaries for professionals.
    New highway alignment between Delhi and Mumbai announced
    • Union Minister of Road Transport and Highways, Nitin Gadkari has announced development of a new highway alignment between Delhi and Mumbai. A sum of one lakh crore rupees will be spent on this expressway.
    • A Chambal Expressway would be connected to this Delhi-Mumbai Expressway, and is likely to benefit states like Madhya Pradesh and Rajasthan, where the backward areas will also shine like Gurugram. 
    • Similarly, to ease traffic in East Delhi, Delhi-Meerut Expressway was envisaged, and its Delhi-Dasna portion will also be inaugurated by PM on 29thApril by a road show.
    Centre revises target to complete PM Gram Sadak Yojana
    • The Centre has requested the State Government to expedite rural connectivity works to meet the revised target. The State has completed construction of 3,363 km of roads under the flagship rural connectivity programme by December 2017 end against the annual target of 7,000 km.
    • The scheme, since its inception in 2000, has been able to provide connectivity to more than One lakh 50 thousand habitations. Sensing the importance and urgency of rural roads for national development, the target date for completion of PMGSY-I has been preponed from 2022 to 2019.
    • PM Gram Sadak Yojana: is a nationwide plan in India to provide good all-weather road connectivity to unconnected villages. This Centrally Sponsored Scheme was introduced in 2000 by the then-prime minister of India Atal Behari Vajpayee.
    France announces 50 million euro humanitarian aid for Syria
    • France will contribute 61.9 million dollars toward urgent humanitarian aid for Syria. The funds will be allocated to NGOs and U.N. agencies working on the ground in Syria, including the U.N. office for humanitarian affairs.
    • According to United Nations estimates, some 13 million people including six million children are in need of humanitarian aid in Syria, ravaged by a seven-year war that has displaced millions.
    World Bank projects India's growth rate at 7.3% for 2018-19
    • The World Bank has projected a growth rate of 7.3 per cent for India this year and 7.5 per cent for 2019 and 2020. The bank also noted that Indian economy has recovered from the effects of demonetisation and the Goods and Services Tax.
    • The bank said despite the growth rate recovering, attaining a growth rate of 8% or higher on a sustained basis is not guaranteed in the absence of an effective structural reform agenda.
    • Sustaining a growth rate higher than 7.5%, and reaching an aspirational growth rate of 8% or higher will require contributions from all domestic sectors and support from the global economy.
    First-ever India-Nordic Summit began in Sweden
    • Prime Minister Narendra Modi has arrived in the capital of Sweden, where he will jointly organise the India-Nordic Summit in Stockholm. This is the first bilateral visit by an Indian premier to the Nordic nation in 30 years.
    • The summit will also be attended by the prime ministers of Finland, Norway, Denmark and Iceland. The India-Nordic Summit symbolises shared democratic values between the two sides.
    • This exercise will reflect upon the importance of rule of law in the international order besides attempting to harness the bilateral economic potential.
    Indian, MNC seed firms form new association
    • Global and domestic seed companies like Monsanto, Syngenta, Rasi Seeds and Shriram Bioseeds have formed a new association 'Alliance for Agri Innovation' to take up the policy issues related to the sector and promote new farm technologies.
    • Aim: The new association has been formed amid a legal battle between US biotech major Monsanto and Indian firm Nuziveedu Seeds Ltd over patent and royalty issues.
    • The AAI would also work with all stakeholders to create an ecosystem which provides protection for Intellectual Property Rights (IPR).
    India, World Bank sign $48 million Loan agreement with World Bank for Meghalaya
    • A Loan Agreement for IBRD loan of USD 48 million for the “Meghalaya Community - Led Landscapes Management Project (MCLLMP)” has been signed with the World Bank.
    • The Objective of the Project is to strengthen community-led landscapes management in selected landscapes in the State of Meghalaya.
    • The Project consists of three components:
     (i) Strengthening Knowledge and Capacity for Natural Resource Management; 
    (ii) Community-led landscape planning and implementation and 
    (iii) Project Management and Governance.




    मराठी


    ‘न्यू यॉर्क टाइम्स’ आणि ‘द न्यू यॉर्कर’: पुलित्झर पुरस्कार विजेता
    • न्यू यॉर्क टाइम्स’ आणि ‘द न्यू यॉर्कर’ हे सार्वजनिक सेवेसाठी 2018 सालच्या पुलित्झर पुरस्काराचे मानकरी ठरले आहेत.
    • ऑक्टोबर 2017 मध्ये प्रसिद्ध झालेल्या लेखानंतर 100 पेक्षा जास्त स्त्रियांनी सार्वजनिकरित्या लैंगिक अत्याचारापासून ते बलात्कारापर्यंत होणार्‍या दुर्व्यवहाराबाबत अनेक निर्मात्यांवर आरोप लावले गेले. त्यानंतर लैंगिक शोषणाच्या विरोधात ‘#मी टू’ आंदोलन चालवले गेले आणि पाहता-पाहता हे आंदोलन जागतिक झाले. आरोपींमध्ये बर्‍याच शक्तिशाली व्यक्तींचा समावेश आहे.
    • अन्य श्रेणीतले पुरस्कार –
      • तपास कार्यासह पत्रकारिता श्रेणी - द वॉशिंग्टन पोस्ट
      • आंतरराष्ट्रीय स्तरावर पत्रकारिता श्रेणी - न्यू यॉर्क टाइम्स आणि द वॉशिंग्टन पोस्ट (संयुक्त)
      • आंतरराष्ट्रीय स्तरावर पत्रकारिता श्रेणी – रूटर्स
    • पत्रकारिता क्षेत्रात वृत्तपत्रीय लिखाण, वाङ्मय रचनेसाठी सन 1917 पासून पुलित्झर पुरस्कार दिला जात आहे. या पुरस्काराची स्थापना अमेरिकेचे प्रकाशक जोसेफ पुलित्झर यांनी केली होती. दरवर्षी 21 प्रकारच्या साहित्य श्रेणीत हा पुरस्कार दिला जातो.
    स्त्रोत: द हिंदू
    भारतात सलग तिसर्‍या वर्षी "सामान्य" मान्सून असण्याची अपेक्षा: IMD
    • भारत सरकारच्या भारतीय हवामानशास्त्र विभाग (IMD) याने भारतात सलग तिसर्‍या वर्षी म्हणजेच चालू वर्षात "सामान्य" मान्सून असण्याचा अंदाज वर्तवला आहे.
    • या वर्षी मे महिन्याच्या शेवटी-शेवटी किंवा जूनच्या पहिल्या आठवड्यात दक्षिणी-पश्चिमी मान्सूनचे देशाच्या केरळ किनारपट्टीवर आगमन होण्याची शक्यता आहे. प्राथमिक अंदाजानुसार सामान्य पाऊस पडण्याची 97% शक्यता आहे.
    • विभिन्न श्रेणीत जून-सप्टेंबर या कालावधीत पावसाचा स्तर सामान्य (सरासरी पावसाची पातळी 96-104%) राहण्याची शक्यता 42% आणि सामान्यहून अधिक (104-110%) राहण्याची शक्यता 12% असण्याचा अंदाज आहे.
    • भारतीय हवामानशास्त्र विभा (IMD) भारत सरकारच्या भूशास्त्र मंत्रालयाची एक संस्था आहे. याची स्थापना सन 1875 मध्ये हेन्री फ्रान्सिस ब्लॅनफोर्ड यांनी केली. IMD चे मुख्यालय नवी दिल्लीत आहेत.
    स्त्रोत: NDTV
    बेंगळुरू: सर्वाधिक वेतन मिळणारे भारतातले शहर
    • बेंगळुरू सर्वाधिक वेतन मिळणारे भारतातले शहरठरले आहे. या शहरात व्यावसायिकांना सर्वाधिक वेतन दिले जाते. याबाबतीत औषध निर्माण आणि आरोग्य सेवा क्षेत्र उद्योग अव्वल आहेत.
    • ‘रँडस्टॅड इंडिया’च्या रँडस्टेड इन्साइट्स विभागाच्या सर्वेक्षणानुसार, बेंगळुरूमध्ये प्रत्येक स्तरावर कर्मचार्‍यांना वार्षिक सरासरी CTC (कॉस्ट टू कंपनी) 10.8 लक्ष रुपये आहे. त्यानंतर पुणे (रु. 10.3 लक्ष), NCR (रु. 9.9 लक्ष), मुंबई (रु. 9.2 लक्ष), हैदराबाद (रु. 7.9 लक्ष) यांचा क्रम लागतो आहे.
    • या शहरांमध्ये औषध निर्माण आणि आरोग्य सेवा क्षेत्र (रु. 10.3 लक्ष), व्यावसायिक सेवा (रु. 9.4 लक्ष), FMCG (रु. 9.2 लक्ष), माहिती तंत्रज्ञान (रु. 9.1 लक्ष), इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिअल इस्टेट व बांधकाम (रु. 9.0 लक्ष) या क्षेत्रांमध्ये सर्वाधिक वेतन दिले जाते.
    स्त्रोत: फर्स्टपोस्ट
    नव्या दिल्ली-मुंबई महामार्गाची घोषणा
    • रस्ते परिवहन व महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी यांनी दिल्ली आणि मुंबई दरम्यान महामार्ग तयार करण्याची घोषणा केली आहे.
    • नवा सहा पदरी द्रुतगती मार्ग या दोन्ही शहरांमधील 106 किलोमीटरचे अंतर कमी करणार. मार्गाच्या बांधणीसाठी 1 लक्ष कोटी रुपयांची तरतूद करण्यात आली आहे. शिवाय, योजनेनुसार चंबळ महामार्ग दिल्ली-मुंबई द्रुतगती मार्गाशी जोडला जाईल, ज्याचा मध्यप्रदेश आणि राजस्थानसारख्या राज्यांना लाभ मिळणार.
    स्त्रोत: PIB
    प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना लक्ष्यित कालावधीपूर्वीच पूर्ण होणार: भारत सरकार
    • ग्रामीण संपर्क वाढविण्यासाठी प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनेंतर्गत पहिल्या टप्प्यातले उद्दिष्ट लक्ष्यित कालावधीपूर्वीच साध्य केले जाणार. म्हणजे पूर्वी निश्चित केलेल्या 2022 सालच्या कालमर्यादेच्या जागी आता लक्ष्य सन 2019 मध्ये पूर्ण करण्याचे केंद्र सरकारच्या ग्रामीण विकास मंत्रालयाकडून ठरविण्यात आले आहे.
    • प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना सन 2000 मध्ये सुरु करण्यात आली असून 1,78,184 वसाहतींपैकी 1,52,124 वसाहतींसाठी रस्ते जोडणी पूर्ण झालेली आहे. 1,66,012 वसाहतींना जोडणीसाठी मंजुरी देण्यात आली आहे.
    • योजनेंतर्गत होणार्‍या कामांना गती आली आहे. 2017-18 साली सरासरी प्रति दिन 134 किलोमीटर रस्त्यांची निर्मिती एवढी क्षमता होती, जी 2011-2014 या कालावधीत प्रति दिन 73 किलोमीटर एवढी होती.
    स्त्रोत: AIR
    फ्रान्सने सीरियासाठी 50 दशलक्ष युरोची मानवतावादी मदत जाहीर केली
    • फ्रान्सने सीरियासाठी आवश्यक 50 दशलक्ष युरोची ($78 दशलक्ष) मानवहितवादी मदत जाहीर केली आहे.
    • सीरियामध्ये कार्यरत संयुक्त राष्ट्रसंघाच्या संस्था आणि अशासकीय संस्थांना या निधीचे वाटप केले जाणार आहे.
    • याशिवाय फ्रान्स सरकारने 2001 साली सीरियाच्या राष्ट्राध्यक्ष बाशर अल-असाद यांना दिलेला फ्रान्सचा सर्वोच्च ‘लीजन ऑफ ऑनर’ सन्मान त्यांच्याकडून काढून घेण्याचा निर्णय घेतला आहे.
    स्त्रोत: ऑस्ट्रेलियन
    जागतिक बँकेनी 2018-19 सालासाठी भारताचा विकास दर 7.3% अंदाजित केला
    • जागतिक बँकेच्या दक्षिण आशिया आर्थिक केंद्र अहवालात, 2018-19 सालासाठी भारताचा अंदाजित विकास दर (आर्थिक वृद्धीदर) 7.3% एवढा वर्तविण्यात आला आहे.
    • सन 2019-20 मध्ये भारतीय अर्थव्यवस्था वाढून 7.5% होणार. भारतीय अर्थव्यवस्था नोटाबंदी आणि वस्तू व सेवा कर (GST) यांच्या प्रभावातून बाहेर आली आहे. सन 2017-18 मध्ये हा दर 6.7% इतका होता.
    स्त्रोत: एशियन एज
    प्रथम ‘भारत-नॉर्डिक शिखर परिषद’ स्वीडनमध्ये सुरू
    • स्‍वीडनची राजधानी स्‍टॉकहोम येथे 17 एप्रिल 2018 पासून प्रथम ‘भारत-नॉर्डिक शिखर परिषद’चा शुभारंभ करण्यात आला आहे. पंतप्रधान नरेंद्र मोदी या परिषदेत उपस्थित आहेत.
    • स्वीडन, नॉर्वे, फिनलँड, डेन्मार्क आणि आइसलँड या देशांना सामूहिक रूपात नॉर्डिक देश म्हणून ओळखले जाते. यापूर्वी एकदाच माजी राष्‍ट्रपती बराक ओबामा यांच्या काळात नॉर्डिक देशांच्या प्रमुखांसोबत ‘अमेरिका-नॉर्डिक शिखर परिषद’ आयोजित केली गेली होती. याप्रकारची ही दुसरीच बैठक आहे, जी भारतासह होत आहे.
    स्त्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स
    भारतीय बियाणे उद्योगांनी नवी संघटना तयार केली
    • कृषी बियाणे क्षेत्रातील भारतीय तसेच बहूराष्ट्रीय उद्योगांनी या क्षेत्रासंबंधी मुद्दे आणि कृषी तंत्रज्ञानाला चालना देण्यासाठी ‘अलायंस फॉर अॅग्री इनोव्हेशन (AAI)’ नावाची नवी संघटना तयार केली आहे.
    • मोन्सेन्टों, सिजेन्टा, रासी सीड्स, बायर बायोसाइन्स, डॉव अॅग्रो सायन्सेस, डयपॉन्ट पायनियर, महिको, मेटाहल्स आणि श्रीराम बायोसीड्स यासारख्या उद्योगांचा यामध्ये समावेश आहे.
    स्त्रोत: बिजनेस स्टँडर्ड
    मेघालयासाठी भारत आणि जागतिक बँक यांच्यात $48 दशलक्षचा कर्ज करार
    • भारताने ‘मेघालय समुदाय-संचालित भूप्रदेश व्यवस्थापन प्रकल्प’ यासाठी जागतिक बँकेसोबत $48 दशलक्षच्या IBRD कर्जासाठी एक करार केला आहे.
    • नियोजित प्रकल्पाचे तीन घटक आहेत - 1) नैसर्गिक स्त्रोतांच्या व्यवस्थापनासाठी ज्ञान व क्षमता वाढविणे 2) समुदाय संचालित भूप्रदेश नियोजन व कार्य 3) प्रकल्प व्यवस्थापन व प्रशासन. प्रकल्पांतर्गत सुपीकता नष्ट झालेल्या भूप्रदेशांना पुनर्जीवित करून पाण्याची उपलब्धता वाढविणे हा उद्देश्य ठेवण्यात आला आहे.
    स्त्रोत: PIB


    No comments:

    Post a Comment