इवनिंग न्यूज़ २७ मार्च २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी
हिंदी
विश्व रंगमंच दिवस: 27 मार्च
सरकार ने आईआरएफसी के बांडों के लिए चालू वित्त वर्ष में 5000 करोड़ रुपये की सरकारी गारंटी को मंजूरी दी:
- प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को विश्व भर में विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है। विश्व रंगमंच दिवस वर्ष 1961 में अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (आईटीआई), फ्रांस द्वारा शुरू किया गया था। विश्व रंगमंच दिवस का पहला अंतर्राष्ट्रीय संदेश 1962 में जीन कोक्टयू (फ्रांस) ने लिखा था। नाटककार नीना ली एक्विनो इस वर्ष का संदेश देंगी।
- एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन के रूप में आईटीआई 1948 में यूनेस्को और अंतरराष्ट्रीय थियेटर समुदाय द्वारा स्थापित किया गया था।
- मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने 27 मार्च 2018 को घोषणा की कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव 12 मई को कराए जाएंगे और वोटों की गिनती 15 मई को होगी। कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी एक ही चरण में चुनाव होंगे।
- कर्नाटक में चार करोड़ 26 लाख वोटर्स हैं। वोटिंग के लिए 56 हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। कर्नाटक में चुनाव के दौरान हिंसा और कानून को तोड़ने से रोकने के लिए सीआरपीएफ को तैनात करने का फैसला लिया है।
- अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) और विदेश मंत्रालय (एमईए) ने 26 मार्च 2018 को ‘मेजबान देश समझौते’ पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से आईएसए को न्यायिक विशिष्टता प्राप्त हो गई है और इसके फलस्वरूप इसे अनुबंध करने, चल एवं अचल संपत्तियों को अधिग्रहीत तथा निपटारा करने और कानूनी कार्यवाही को संस्थागत स्वरूप प्रदान करने तथा इसका बचाव करने का अधिकार मिल गया है।
- इस समझौते के तहत आईएसए को वे विशेषाधिकार, मान्य कर रियायतें तथा उन्मुक्ति प्राप्त होंगी, जो आईएसए के मुख्यालय द्वारा अपने कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न दायित्वों का स्व्तंत्रतापूर्वक निर्वहन करने के लिए आवश्यक हैं। आईएसए को अपना दर्जा, विशेषाधिकार तथा उन्मुक्ति फ्रेमवर्क समझौते के अनुच्छेद 10 के तहत प्राप्त होगी।
- भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को गुजरात में 75 मेगावाट का सौर फोटोवोल्टेक ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का ठेका मिला है। यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना होगी।
- इस संयंत्र को चरंका में गुजरात सोलर पार्क में स्थापित किया जाना है। भेल को यह ऑर्डर गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड से मिला है। कंपनी फिलहाल देश भर में 150 मेगावाट से अधिक की सौर ऊर्जा परियोजनाओं का काम कर रही है। नये ऑर्डर को जोड़कर इसे अब तक 545 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं का ठेका मिला है।
- वित्त मंत्रालय ने भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) के बांडों के लिए चालू वित्त वर्ष में 5000 करोड़ रुपये की सरकारी गारंटी को मंजूरी दी है। इन बांडों की खरीदारी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा की जाएगी। उपर्युक्त राशि के लिए गारंटी शुल्क को भी वित्त मंत्रालय द्वारा माफ कर दिया गया है।
- रेल मंत्रालय ने 11 मार्च, 2015 को एलआईसी के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत एलआईसी को वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2019 तक की चिन्हित रेल परियोजनाओं के लिए 150000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करानी है।
- उपर्युक्त एमओयू को ध्यान में रखते हुए आईआरएफसी 30 वर्षों की परिपक्वता अवधि वाले बांड जारी कर एलआईसी से धन राशि जुटाता रहा है और रेल परियोजनाओं के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय को धन राशि प्रेषित करता रहा है।
- सेबेस्टियन वेट्टेल ने वर्ल्ड चैंपियन लुइस हैमिल्टन को रोमांचक मुकाबले में पीछे छोड़ सीजन की पहली ऑस्ट्रेलियाई फार्मूला वन ग्रांप्री अपने नाम की है। जर्मनी के इस ड्राइवर ने फरारी की अपनी टीम के साथी किमि राइकोनेन और हैमिल्टन से पीछे तीसरे स्थान के साथ रेस की शुरुआत की थी।
- चार बार के चैंपियन फेरारी के वेट्टेल की मेलबर्न में यह लगातार दूसरी और कुल तीसरी जीत है। फेरारी के किमि रेकोनेन तीसरे स्थान पर है जबकि रेडबुल के डेनियल रिकियार्डो चौथे स्थान पर रहे।
- दिल्ली समेत देश के 13 महानगरों में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए उच्चतम न्यायालय ने 26 मार्च 2018 को इन शहरों में 1 अप्रैल 2019 से बीएस-VI मानक की गाड़ियां चलाने का प्रस्ताव दिया है। जबकि दिल्ली-एनसीआर में अगले महीने की 1 तारीख से ही केवल BS-VI मानक के वाहन चलाने का प्रस्ताव दिया है।
- सरकार ने प्रदूषण के जानलेवा स्तर को देखते हुए बीएस-VI मानक के डीजल और पेट्रोल वाहन निर्धारित की गई तिथि से दो साल पहले ही चलाने के निर्देश दे दी है, जिसे दिल्ली-एनसीआर में 1 अप्रैल 2018 से ही लागू कर दिया जाएगा।
- पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि हमारा 2020 तक पूरे देश में BS-VI मानक के वाहन चलाने का लक्ष्य है।
- मलेशिया में फेक न्यूज छापने पर 10 साल की जेल की सजा हो सकती है और भारी जुर्माना लग सकता है। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक की सरकार ने फेक न्यूज को गैरकानूनी बनाने के लिए 26 मार्च 2018 को संसद में विधेयक पेश किया। इस कदम से मीडिया की आजादी को लेकर चिंता जताई गई है।
- विधेयक ऐसे समय में पेश किया गया जब सरकारी फंड 1 मलेशिया डेवलपमेंट बरहाड (1एमडीबी) में घोटाले को लेकर नजीब को व्यापक हमले का सामना करना पड़ रहा है।
- एंटी-फेक न्यूज 2018 विधेयक में तथाकथित फेक न्यूज छापने पर पांच लाख रिंगित (मलेशिया की मुद्रा) यानी एक लाख 28 हजार 140 डॉलर (करीब 83.15 लाख रुपये) जुर्माना, 10 तक की जेल की सजा या दोनों का प्रावधान है।
- एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक (एक्जिम बैंक) ने 26 मार्च 2018 को कहा है कि वह पश्चिम-दक्षिण अफ्रीका में विभिन्न विकास परियोजनाओं को निधि देने के लिए इकोवास बैंक फॉर इन्वेस्टमेंट एंड डेवलपमेंट (ईबीआईडी) को 500 मिलियन डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान करेगा।
- यह ऋण 15 देशों - बेनिन, बुर्किना फासो, केप वर्डे, कोटे डी आइवर, गाम्बिया, घाना, गिनी, गिनी बिसाउ, लाइबेरिया, माली, नाइजर, नाइजीरिया, सेनेगल, सिएरा लियोन और टोगो को उपलब्ध कराया जाएगा।
- एक्जिम बैंक ने ऋण समझौते के जरिए पश्चिम अफ्रीकी देशों के निवेश और विकास बैंक (ईबीआईडी) को अब तक चार ऋण सुविधाएं दे चुका है और कुल ऋण एक अरब डॉलर की राशि तक पहुंच गया है।
- लिंडा ब्राउन, जोकि अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय के उस ऐतिहासिक फैसले के केंद्र में थी जिसकी वजह से अमेरिकी स्कूलों में नस्लीय अलगाव को खत्म किया जा सका, का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- लिंडा ब्राउन, उन वीर युवा लोगों के समूह में से एक थीं, जिन्होंने अपने परिवार के साथ, सार्वजनिक स्कूलों में नस्लीय अलगाव और श्वेत वर्चस्व (वाइट सुप्रीमेसी) को समाप्त करने के लिए चुनौतीपूर्ण लड़ाई लड़ी।
इंग्लिश
World Theatre Day: March 27
- World Theatre Day is observed annually on March 27. World Theater Day celebrates the importance of theater arts as it continues to move, entertain, teach and change us.
- History: It was initiated in 1961 by the International Theatre Institute. The International Amateur Theatre Association embraces and urges celebration of World Theatre Day. Your celebration can be simple or complex. Here are a few ideas.
- Various national and international theatre events are organized to mark the occasion, but many events are local with the purpose of drawing attention to theatre and international harmony.
- The Election Commission announced the single-phase polling schedule for 224-member Karnataka assembly on 26 March 2018. The Karnataka Assembly elections will be held on May 12, and counting of votes will be held May 15.
- April 24 will be the last date to file nominations and April 27 will be the last date for withdrawal of candidature.
- The previous assembly polls were held on May 5 in 2013 in a single phase, with 2,948 candidates in the fray. The state witnessed 71.45% polling back then.
- The Commission said that campaigning by various political parties must be with eco-friendly tools and must not be done near places such as educational institutions.
- The International Solar Alliance (ISA) and the Ministry of External Affairs (MEA), signed the Host Country Agreement.
- Under this agreement, ISA shall enjoy such privileges, applicable tax concessions and immunities as are necessary for ISA's Headquarter to independently discharge its function and programs. ISA shall be deriving its status, privileges and immunities as per Article 10 of Framework Agreement.
- The agreement was signed by General (Dr.) V. K. Singh, Minister of State, Ministry of External Affairs and Upendra Tripathy, Interim Director General, ISA in the gracious presence of R K Singh, Union Minister of State (IC) Power and New & Renewable Energy.
- Energy will now be available to less developed tropical countries at affordable rates and in an easily deployable manner.
- State-run equipments major Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL) has won its largest solar photovoltaic (PV) power project for setting up a 75 MW power plant in Gujarat. This will be BHEL's largest solar PV project till date.
- With this order, BHEL's solar portfolio has risen to 545 MW. The company is currently executing over 150 MW of ground-mounted and rooftop solar PV projects across the country.
- BHEL has enhanced its state-of-the-art manufacturing lines of solar cells to 105 MW and solar modules to 226 MW per annum.
- Linda Brown, who as a Kansas girl was at the center of the landmark U.S. Supreme Court ruling that struck down racial segregation in schools, has died aged 75.
- Brown "is one of that special band of heroic young people who, along with her family, courageously fought to end the ultimate symbol of white supremacy -- racial segregation in public schools. She stands as an example of how ordinary schoolchildren took center stage in transforming this count
- Bonds issued by the Indian Railway Finance Corporation to the Life Insurance Corporation will be backed by a government guarantee.
- The finance ministry approved the government guarantee of Rs 5,000 crore in the fiscal 2017-18 for the IRFC bonds which are to be subscribed by LIC. The move will further ease the flow of borrowed funds for the railways ministry to undertake projects.
- On March 11, 2015, the railways ministry had entered into a memorandum of understanding (MoU) with LIC as per which the state-owned life insurer has to provide a financial assistance of Rs 1.50 lakh crore for identified projects between 2015 to 2019.
- The Export-Import Bank (Exim Bank) will provide a USD 500 million credit facility to ECOWAS Bank for Investment and Development (EBID) to fund various development projects in the western-south Africa.
- The line of credit of USD 500 million to EBID will finance various development projects in the ECOWAS region.
- The LoC of USD 500 million to EBID is an umbrella limit for financing developmental projects in 15-member countries of EBID in West African region -- Benin, Burkina Faso, Cape Verde, Cote dIvoire, Gambia, Ghana, Guinea, Guinea Bissau, Liberia, Mali, Niger, Nigeria, Senegal, Sierra Leone and Togo.
- Sebastian Vettel won a thrilling duel with world champion Lewis Hamilton to steal the season-opening Australian Formula One Grand Prix in Melbourne.
- The four-time world champion got the jump on the Mercedes ace off a miscalculation on the pit stop under Virtual Safety Car conditions and held off Hamilton for his second straight win in Melbourne and third overall.
- It was Vettel’s 48th win in his 200th grand prix and follows his earlier wins in Melbourne in 2011 for Red Bull and last year for Ferrari. Two-time world champion Fernando Alonso was fifth in his McLaren ahead of Red Bull’s young Dutchman Max Verstappen.
- The Supreme Court (SC) proposed a roll out of Bharat Stage-VI (BS-VI) fuel across 13 metros by April 1, 2019.
- With pollution in Delhi reaching alarming levels, the Petroleum Ministry had earlier decided to prepone the introduction of BS-VI grade auto fuels in the National Capital Territory (NCT) of Delhi from April 1, 2018, instead of April 1, 2020.
- The measure is expected to help mitigate the problem of air pollution in NCT of Delhi and surrounding areas by reducing vehicular emissions and improving fuel efficiency.
- The Malaysian government has proposed a "fake news" law which would carry a maximum 10-year jail term, including for articles published abroad, sparking fears of a crackdown on dissent as elections loom.
- The proposed law, introduced in parliament, fuelled fears the government is seeking to intensify a clampdown before a general election, which must be called by August but is widely expected sooner.
- The bill, which described fake news as a "global concern", includes a maximum 10 years in jail or fine of up to 500,000 ringgit ($130,000) for anyone guilty of creating or disseminating what authorities deem to be fake news.
- It said anyone including foreigners who breaks the law outside the country by publishing fake news can face punishment in Malaysia, as long as what is published concerns Malaysia or a Malaysian citizen.
No comments:
Post a Comment