Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Friday, March 16, 2018

    फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में चेन्नई शीर्ष पर: रिपोर्ट Chennai tops in broadband speed

    Views

    करेंट अफेयर्स १६ मार्च २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी




    हिंदी

    फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में चेन्नई शीर्ष पर: रिपोर्ट


    इंटरनेट की गति और क्षमता बताने वाली प्रसिद्ध वेब सर्विस ऊकला ने देश के तमाम शहरों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्‍पीड जानने के लिए एक बड़ा सर्वे किया है, जिसके रिजल्‍ट चौंकाने वाले हैं।
    ऊकला द्वारा ‘इंडियाज डिजिटल डिवाइड: हाउ ब्रॉडबैंड स्पीड स्प्लिट्स द नेशन’ नामक एक अध्ययन के मुताबिक चेन्नई 32.67 मेगाबाइट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) के साथ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड एवरेज डाउनलोड गति में सबसे ऊपर है और देश के बाकी हिस्सों से चेन्नई में 57.7% ज्यादा डाउनलोड गति है।
    भारत में इस समय 100 मिलियन अर्थात 10 करोड़ से ज्‍यादा एक्टिव इंटरनेट यूजर्स हैं, जो स्‍मार्टफोन से लेकर लैपटॉप या डेस्‍कटॉप पर हर दिन इंटरनेट एक्‍सेस करते हैं। इतने एक्टिव इंटरनेट यूजर्स के साथ भारत दुनिया में तीसरे पायदान पर काबिज है। भारत के इन सभी इंटरनेट यूजर्स में से 12 मिलियन यूजर्स के पास फिक्‍सड ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन हैं।
    रिपोर्ट से जुड़े प्रमुख तथ्य:
    ऊकला के इस स्‍पीड टेस्‍ट के अनुसार, सबसे तेज इंटरनेट स्‍पीड के मामले में देश के शीर्ष दस राज्यों में से ऊपरी चार पायदान पर दक्षिण भारतीय राज्य ही काबिज हैं। जब कि इस लिस्‍ट में उत्‍तर भारत के सिर्फ चार ही राज्‍य शामिल हैं।
    चेन्नई के बाद बेंगलुरू औसत डाउनलोड गति 31.09 एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत की राजधानी दिल्ली औसत डाउनलोड गति 23.57 एमबीपीएस के साथ पांचवें स्थान पर है।
    चार बड़े महानगरों में, 17.10 एमबीपीएस औसत डाउनलोड गति के साथ मुंबई सबसे नीचे था। 20 बड़े शहरों की सूची में मुंबई 8 वें स्थान पर है।
    भारत के सभी 20 बड़े शहरों में, पटना औसत डाउनलोड गति 7.80 एमबीपीएस के साथ सबसे पीछे है, जो कि देश की औसत से 62.4% धीमी है।
    राज्यवार देखने पर कर्नाटक में भारत का सबसे तेज ब्रॉडबैंड है, जिसमें औसत डाउनलोड गति 28.46 एमबीपीएस है। इस सूची में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहां इंटरनेट स्‍पीड 27.94 एमबीपीएस है।
    अध्ययन में यह भी पता चला है कि पटना शहर में देश के बाकी हिस्सों की तुलना में सबसे धीमी गति है। जबकि राज्यों में सबसे धीमी गति मिजोरम (3.62 एमबीपीएस) की है।



    इंग्लिश

     Chennai tops in broadband speed
    According to an analysis conducted by Ookla, the company behind Speed Test, south India has won the competition in terms of internet speed.
    Major findings:
    • Chennai with download speed of 32.67 Mbps stood at first position in broadband connection.
    • Navi Mumbai with 8.72 Mbps speed has the best average 4G speed. In terms of 4G, there was not much difference among the major cities. As the next city, Chennai also has 8.52 Mbps speed.
    • Allahabad has slowest 4G speed with 3.5 Mbps.
    • Globally, India is ranked 67th with an average speed of 20.72 Mbps.
    • The study titled ‘India’s digital divide: how broadband speed splits the nation’ was conducted by Seattle-headquartered firm Ookla.
    • The study also revealed that Patna is by far the slowest city compared to the rest of the country, with average speeds 62.4% slower than the country’s average.


    मराठी

    इंटरनेट ब्रॉडबॅंड स्पीडच्या बाबतीत चेन्नई प्रथम स्थानी

    ऊकला या इंटरनेट 'स्‍पीड टेस्‍ट' च्या मूळ कंपनीने इंटरनेट ब्रॉडबॅंड स्पीडच्या बाबतीत केलेला अभ्यास ‘इंडियाज डिजिटल डिव्हाईड: होऊ ब्रॉडबॅंड स्पीड स्प्लिट्स द नेशन’ या शीर्षकाखाली प्रसिद्ध करण्यात आला आहे.
    अभ्यासात असे आढळून आले आहे की, ब्रॉडबॅंड स्पीडच्या बाबतीत चेन्नई अग्रस्थानी आहे. चेन्नईमध्ये सर्वाधिक स्थिर ब्रॉडबॅंड डाऊनलोड स्पीड उपलब्ध असल्याचे सिद्ध झाले. मात्र ईशान्येकडील सर्व राज्यांमध्ये ब्रॉडबॅंड स्‍पीड सर्वाधिक कमी दिसून आला आहे.
    ठळक बाबी
    • चेन्‍नईमध्ये ब्रॉडबॅंड कनेक्‍शनवर डाउनलोडिंग स्‍पीड 32.67 Mbps आहे, जी इतर शहरांच्या तुलनेनी 57.7% अधिक आहे. त्यानंतर 27.2 Mbps सह बेंगळुरूचा क्रमांक लागतो.
    • ब्रॉडबॅंड इंटरनेट स्‍पीडच्या बाबतीत दिल्‍ली 18.16 Mbps सह पाचव्या क्रमांकावर आहे, जेव्हा की चार मेट्रो शहरांच्या यादीत 12.06 Mbps सह मुंबई सर्वात शेवटी आणि एकूणच यादीत आठवा आहे. देशातील सरासरीपेक्षा 62.4% इतक्या धीम्या गतीसह पटना हे देशातील सर्वात कमी इंटरनेट स्‍पीड असणारे शहर आहे.
    • राज्यांच्या बाबतीत, देशात सर्वाधिक वेगवान बॉडबॅंड इंटरनेट स्‍पीड कर्नाटकमध्ये मिळतो, जी की सरासरी डाउनलोडिंग स्‍पीड 28.46 Mbps एवढी आहे. त्यानंतर 27.94 Mbps सह दुसर्‍या क्रमांकावर तामिळनाडू आहे. मिजोरममध्ये ब्रॉडबॅंडवर डाउनलोडिंग स्‍पीड 3.62 Mbps आहे, जी की संपूर्ण देशात उपलब्‍ध इंटरनेट स्‍पीडच्या 82.5% कमी आहे.
    • मोबाइल इंटरनेट स्‍पीडच्या बाबतीत भारत जगामध्ये 109 व्या स्थानी आहे. तर ब्रॉडबॅंड कनेक्‍शनच्या बाबतीत 67 व्या क्रमांकावर आहे.
    भारतात सध्या 100 दशलक्षाहून अधिक सक्रिय इंटरनेट वापरकर्ते आहेत, जे स्‍मार्टफोन, लॅपपटॉप वा डेस्‍कटॉप अश्या इलेक्ट्रॉनिक साधनांच्या माध्यमातून इंटरनेट वापरतात. याबाबतीत भारत तिसर्‍या क्रमांकाचा देश आहे.
    भारतातल्या सर्व इंटरनेट वापरकर्त्यांपैकी 12 दशलक्ष जणांकडे फिक्स्ड ब्रॉडबॅंड कनेक्‍शन आहे. त्यांना भारतात इतर देशांच्या तुलनेत कमी इंटरनेट स्‍पीड मिळतो.

    No comments:

    Post a Comment