Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Tuesday, February 13, 2018

    ‘RRB ग्रुप-डी’ अधिसूचना 2018 हुई जारी : पाएं सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी !

    Views

    ‘RRB ग्रुप-डी’ अधिसूचना 2018 हुई जारी : पाएं सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी !




    रिक्त पदों का विवरण 

    सभी उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से भर्ती बोर्डों के तहत जारी रिक्तियों का विवरण से परिचित हो सकते हैं-
    शैक्षणिक योग्यता


  • 10वीं उत्तीर्ण एवं एनसीवीटी द्वारा प्रदान राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप प्रमाणपत्र (एनएसी) या 10वीं उत्तीर्ण एवं एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा प्राधिकृत संस्थाओं से आईटीआई होना अनिवार्य है।




  • हेल्पर/मेडिकल, हॉस्पिटल अटेंडेंट, सहायक पाइंट्समैन, गेटमैन, पोर्टर/हमाल/स्वीपर कम पोर्टर पदों के लिए 10वीं उत्तीर्ण या एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा प्राधिकृत संस्थाओं से आईटीआई या समतुल्य या एनसीवीटी द्वारा प्रदान राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप प्रमाणपत्र (एनएसी) होना अनिवार्य है।


    ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त बोर्ड/एनसीवीटी/एससीवीटी से प्राप्त शैक्षणिक /तकनीकी योग्यताएं उम्मीदवार के पास होनी चाहिए। उन उम्मीदवारों को आवेदन नहीं करना चाहिए, जिनका निर्धारित शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता के अंतिम परिणाम प्रतीक्षित है।

    वेतनमान

    7वें केन्द्रीय वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के स्तर 01 में प्रारम्भिक वेतन 18,000/- रुपए एवं अन्य स्वीकार्य भत्ते।

    आयु सीमा

    सामान्य उम्मीदवार की आयु 18 से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए। न्यूनतम आयु का निर्धारण 1 जुलाई, 2018 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है-
    • ओबीसी (OBC) नॉन क्रीमी लेयर उम्मीदवार : 03 वर्ष
    • एससी (SC)/एसटी (ST) : 05 वर्ष
    • पूर्व सैनिक : डिफेन्स में प्रदान की गई सेवा के काल तक जमा 3 वर्ष 
    • विकलांग/दिव्यांग (PWD): 10 वर्ष

    चिकित्सा मानक

    उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जिस रेलवे भर्ती 2018 के पद के लिए चयन कर रहे हैं, उनके लिए निर्धारित मेडिकल मानदंड पूरा करें। नीचे दी गई अधिसूचना को डाउनलोड कर पद सम्बंधित निर्धारित चिकित्सा मानकों को जांच लें। यदि उम्मीदवार पद के लिए चिकित्सकीय जाँच में सही नहीं पाया गया तो उसे वैकल्पिक नियुक्ति नहीं दिया जाएगा।

    चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती ग्रुप डी के सभी अधिसूचित पदों के लिए केवल एक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना है। भर्ती की पूर्ण प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया शामिल है।
    कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से 1/3 अंक गलत उत्तर के लिए काटे जाने का प्रावधान भी होगा।

    आवेदन शुल्क

    इन पदों के लिए आवेदन शुल्क के निम्न प्रकार है –
    • सामान्य व ओबीसी (OBC) उम्मीदवार : 500 रुपये
    • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पूर्व-सैनिक / पीडब्ल्यूडी / महिला / ट्रांसजेंडर / अल्पसंख्यक / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (वर्ष में पारिवारिक आय 50000 रुपये से कम) के उम्मीदवारों के लिए : 250 रुपये

    आवेदन कैसे करें

    योग्य उम्मीदवार समस्त सूचनाओं से परिचित होकर ऑनलाइन माध्यम से भर्ती बोर्ड के तहत 12 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

    महत्त्वपूर्ण तिथि

    ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि10 फरवरी, 2018
    ऑनलाइनआवेदन की अंतिम तिथि12 मार्च,     2018
    कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2018 की तिथि अप्रैल और मई 2018 (संभावित)


    आशा है रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी ‘ग्रुप डी’ भर्ती सम्बंधित आवश्यक जानकारी से आप परिचित हुए होंगे।


    No comments:

    Post a Comment