Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Monday, February 26, 2018

    टिकाऊ जैव ईंधनों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएसबी) 2018: करेंट अफेयर्स २६ फरवरी २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views
    करेंट अफेयर्स २६ फरवरी २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी


    हिंदी

    टिकाऊ जैव ईंधनों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएसबी) 2018:



    मिशन इनोवेशन (एमआई) दुनिया भर के 22 देशों और यूरोपीय देशों द्वारा वैश्विक स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को गति देने के लिए शुरू की गई वैश्विक पहल है। भागीदार देशों ने इस पहल के तहत 5 वर्षों में स्वच्छ ऊर्जा अनुसंधान एवं विकास पर निवेश को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है।
    टिकाऊ जैव ईंधन मिशन इनोवेशन की 7 चुनौतियों में से एक है और भारत, ब्राजील, कनाडा और चीन जैसे अन्य देशों के साथ इसका सह नेतृत्व कर रहा है। सरकारों, शोधकर्ताओं, निवेशकों और उद्योग के लिए टिकाऊ जैव ईंधन का विकास एक अहम चुनौती के साथ ही मिलकर काम करने का अवसर भी है।
    टिकाऊ जैव ईंधनों के क्षेत्र में तेज अनुसंधान एवं विकास और प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है, हालांकि अधिकांश जैविक ईंधनों के सामने शुरुआती व्यावसायिक विकास की चुनौती बरकरार है।
    प्रमुख तथ्य:
    जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा मिशन इनोवेशन और बायोफ्यूचर प्लेटफॉर्म की तरफ से स्टेन ऑडिटोरियम, इंडिया हैबीटेट सेंटर, नई दिल्ली में संयुक्त रूप से टिकाऊ जैव ईंधन पर एक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
    इस कार्यक्रम से जैव ईंधन क्षेत्र के विशेषज्ञ एक ही जगह पर एकजुट होंगे और जानकारियां और बेहतर प्रक्रियाओं को साझा करेंगे। साथ ही इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर सहमति कायम की जाएगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के सरकारी अधिकारी, तकनीक विशेषज्ञ, शिक्षाविद्, शोधकर्ता, उद्योगों के प्रतिनिधि और निवेशक भाग लेंगे।
    केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और इसके बाद 26 फरवरी, 2018 को होने वाली प्रदर्शन का उद्घाटन करेंगे और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
    प्रोफेसर जैक सैडलर, यूबीसी कनाडा द्वारा ‘एडवांस बायोफ्यूल्स टू डिकॉर्बोनाइज ट्रांसपोर्ट फ्यूल्स’ पर विस्तार से चर्चा करेंगे। मिशन इनोवेशन एंड बायोफ्यूचर प्लेटफॉर्म और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के सदस्य देशों से आए प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भागीदारी करेंगे।
    इस कार्यक्रम में 18 देशों के प्रतिनिधियों के अलावा 300 से ज्यादा भागीदार भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार के नीति निर्धारकों, उद्योग, निवेशकों और शोधकर्ताओं को अनुभवों और उन्नत जैव ईंधन के विकास और आकलन से संबंधित चुनौतियों के आदान प्रदान के लिए एक समान मंच उपलब्ध कराना है।
    इसके साथ ही सम्मेलन का एक अन्य उद्देश्य टिकाऊ ईंधन के व्यापक स्तर पर उत्पादन को गति देने में निजी क्षेत्र के सामने मौजूद चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना है।
    उद्घाटन सत्र के बाद मुख्य रूप से ‘टिकाऊ जैव ईंधन’ पर चर्चा होगी। इसके बाद राष्ट्रीय संभावनाओं, भागीदारी के अवसरों, प्रौद्योगिकी विकास और नवाचार की जरूरत, जैव ईंधन तकनीकों के विस्तार की वैश्विक स्थिति और व्यावसायीकरण के लिए नीतिगत सहयोग केंद्रित सत्र होंगे।
    इन विषयों पर चर्चा का उद्देश्य भागीदार देशों द्वारा जैव अर्थव्यवस्था के विकास पर एक स्पष्ट सहमति विकसित करना, उन्नत जैव ईंधनों के व्यावसायीकरण के विस्तार की दिशा में उद्योग-निवेशकों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में नीति निर्धारकों की जागरूकता बढ़ाना है। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से व्यावसायीकरण को गति देने और उन्नत जैव ईंधनों के क्षेत्र में शोध एवं विकास पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।
    इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान ‘न्यू डेल्ही डेक्लेरेशन ऑन सस्टेनेबल बायोफ्यूल्स’ (या टिकाऊ जैव ईंधनों पर नई दिल्ली घोषणा पत्र) का अनुमोदन किया जाएगा, जिसे मिशन इनोवेशन के सदस्य देशों और बायोफ्यूचर प्लेटफॉर्म ग्रुप के साथ परामर्श से तैयार किया गया है।
    यह सम्मेलन एक प्रदर्शनी के साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं, प्रौद्योगिकी के प्रदर्शन का एक मंच है। इस दो दिवसीय सम्मेलन में चुनिंदा विषयों और उप-विषयों, प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य संबंधित गतिविधियों पर सत्र शामिल हैं।


    इंग्लिश



    International Conference on Sustainable Biofuels 2018
    A two-day International Conference on Sustainable Biofuels 2018 will begin on February 26, 2018 at the Stein Auditorium, India Habitat Centre in New Delhi. The Conference is jointly being organized by Department of Biotechnology, Govt. of India on behalf of Mission Innovation and Biofuture Platform.
    The Conference will be attended by more than 300 participants with representatives from 18 countries.
    The Conference aims to provide a common platform to Government policy makers, industry, investors and research community to exchange experiences and challenges related to development and scaling of advance biofuels.
    Besides, the conference will also focus on concerns of the private sectors to speed up large scale production of sustainable biofuels.
    Furthermore, the conference will seek to a clear understanding of the development in bio-economy made by participating countries, increase awareness of policy makers about the challenges faced by the industry-investor for commercial scale up of advanced biofuels.
    At the end of Conference a “New Delhi Declaration on Sustainable Biofuels” will be endorsed, which has been prepared in consultation with the Mission Innovation Member countries, and Biofuture Platform group.
    Mission Innovation
    Mission Innovation (MI) is a global initiative of 22 countries and the European Union – which represent more than 80 percent of global clean energy R&D budgets—plans to seek to double its governmental and/or state-directed clean energy R&D investment over five years, reaching around a combined USD $30 billion per year in 2021.
    Mission Innovation was announced on November 30, 2015, as world leaders came together in Paris to undertake ambitious efforts to combat climate change.
    The Sustainable Biofuel is one of the Seven Mission Innovation Challenges and India Co-leads this along with other countries Brazil, Canada and China.
    Sustainable Biofuel development is a key challenge as well as an opportunity for Governments, researchers, investors and industry to work together.
    Sustainable biofuels have seen rapid R&D and performance breakthroughs, however still there are challenges as most exciting biofuels still remain at an early-commercial stage of development.



    मराठी

    नवी दिल्लीत ‘शाश्वत जैव इंधन’ विषयावर आंतरराष्ट्रीय परिषदेचे आयोजन

    शाश्वत जैव इंधन विषयावर नवी दिल्लीत 26-27 फेब्रुवारी 2018 रोजी एक आंतरराष्ट्रीय शिखर परिषद आयोजित करण्यात आली आहे. या परिषदेचे आयोजन  मिशन इनोव्हेशन  आणि   बायोफ्यूचर प्लॅटफॉर्म यांच्या वतीने भारत सरकारच्या जैवतंत्रज्ञान विभागाकडून केले जात आहे.
    परिषदेचे उद्घाटन भारत सरकारचे केंद्रीय विज्ञान व तंत्रज्ञान मंत्री तसेच पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन यांच्या हस्ते केले जाणार आहे.
    परिषदेचे स्वरूप
    परिषदेत जैव इंधन क्षेत्रातील संशोधकांना एकत्र आणले जाणार आहे. वर्तमान ज्ञान, माहितीचा आढावा घेणे, माहिती आणि सर्वोत्तम कार्यपद्धती याबाबत माहिती सामायिक करणे आणि पुढे जाण्यासाठी आवश्यक असलेल्या कृतीसाठी एकत्र येणे यासारखी उद्दीष्टे साध्य केले जातील. या कार्यक्रमात उद्योग व गुंतवणूकदार, विविध देशांतील वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, विशेषज्ञ, शिक्षणतज्ञ, संशोधक आणि इतर प्रतिनिधी यांचा सहभाग असणार आहे.
    परिषदेत सहभागी देशांद्वारे बनवलेल्या जैव-अर्थव्यवस्थेच्या विकासाला स्पष्टपणे समजून घेतले जाईल आणि या क्षेत्रात येणार्‍या आव्हानांबाबत जागरूकता निर्माण केली जाणार. 
    परिषदेच्या शेवटी बायोफ्यूचर प्लॅटफॉर्म समूह आणि मिशन इनोव्हेशन मधील सदस्य देशांशी सल्लामसलत करून तयार करण्यात आलेले "शाश्वत जैव इंधन विषयक दिल्ली घोषणापत्र" ला स्वीकारण्यात येईल.
    मिशन इनोव्हेशन (MI) बाबत
    मिशन इनोव्हेशन (MI) हा 22 देश आणि युरोपीय संघाचा एक वैश्विक पुढाकार आहे, जो जागतिक पातळीवर स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रात अभिनवतेला प्रोत्साहन देत आहे. पुढाकाराचा एक भाग म्हणून, भागिदार देशांनी पाच वर्षांमध्ये स्वच्छ ऊर्जेच्या क्षेत्रात संशोधन आणि विकास दुप्पट करण्याचे वचन दिलेले आहे.
    शाश्वत जैव इंधन हा सात अग्रगण्य अभिनवतेसंबंधी आव्हानांपैकी एक आहे आणि त्यात ब्राझील, कॅनडा आणि चीन या देशांसोबत भारत सह-नेतृत्व करीत आहे. शाश्वत जैव इंधनाच्या विकासामध्ये येणार्‍या प्रमुख आव्हानांना हाताळण्यासाठी सहभागी देश एकत्र कार्य करीत आहेत.



    No comments:

    Post a Comment