Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Saturday, January 20, 2018

    इवनिंग न्यूज़ Evening news २० जनवरी २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views

    इवनिंग न्यूज़ २० जनवरी २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी


    Mountain View



    हिंदी

    आनन्‍दीबेन पटेल मध्‍य प्रदेश की राज्‍यपाल नियुक्त:
    • गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को 19 जनवरी 2018 को मध्यप्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया। पटेल 2014 में गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थीं।
    • अभी गुजरात के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली के पास ही मध्यप्रदेश के राज्यपाल का भी प्रभार है। आनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश की पूर्णकालिक राज्यपाल होंगी। सितंबर 2016 में रामनरेश यादव का कार्यकाल खत्म होने के बाद से राज्य में पूर्णकालिक राज्यपाल नहीं है।
    नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय सीएसआर डेटा पोर्टल और कॉरपोरेट डेटा पोर्टल लांच किए गए:
    • केंद्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने 19 जनवरी 2018 को नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय सीएसआर डेटा पोर्टल और कॉरपोरेट डेटा पोर्टल लांच किए।
    • राष्‍ट्रीय सीएसआर डेटा पोर्टल के तहत पात्र कंपनियों द्वारा क्रियान्वित की गई सीएसआर संबंधी गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं उनके द्वारा अपने-अपने वित्‍तीय वक्‍तव्‍यों के अंतर्गत एमसीए21 रजिस्‍ट्री में दर्ज की जाती हैं। दर्ज की गई सूचनाओं से कंपनियों द्वारा क्रियान्वित सीएसआर गतिविधियों का आशुचित्र (स्‍नैप शॉट) उपलब्‍ध होता है।
    • सीएसआर पोर्टल में दर्ज की गई सभी सूचनाएं शामिल होती हैं, जो समस्‍त राज्‍यों, जिलों, विकास क्षेत्रों इत्‍यादि में हुए व्‍यय से संबंधित पूर्व-निर्धारित रिपोर्ट सृजित कर सकती हैं। इस पोर्टल पर परियोजनाओं के बारे में आवश्‍यक टिप्पणियां करने या जानकारियां (फीडबैक) देने की भी सुविधा है जो पंजीकृत उपयोगकर्ता (यूजर) दे सकते हैं।
    • कॉरपोरेट डेटा पोर्टल का उद्देश्‍य कंपनियों की समस्‍त वित्‍तीय एवं गैर-वित्‍तीय सूचनाएं आम जनता को यूजर अनुकूल प्रारूप में उपलब्‍ध कराना है। इसमें पूर्व-निर्धारित रिपोर्टों के साथ-साथ अनुकूलित रिपोर्टों को भी सृजित करने की सुविधा है।
    इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने साइबर सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए साइबर सुरक्षित भारत लांच किया:
    • भारत में साइबर सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने और प्रधानमंत्री के ‘डिजिटल इंडिया’ के विजन के अनुरूप, इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने 19 जनवरी 2018 को दिल्‍ली में एक समारोह में राष्‍ट्रीय ई-गवर्नेंस डिविजन (एनईजीडी) एवं उद्योग जगत के सहयोग से साइबर सुरक्षित भारत पहल की घोषणा की।
    • साइबर सुरक्षित भारत का परिचालन जागरुकता, शिक्षा एवं सक्षमता के तीन सिद्धांतों पर किया जाएगा। साइबर सुरक्षित भारत अपनी तरह की पहली सार्वजनिक- निजी साझीदारी है और यह साइबर सुरक्षा में आईटी उद्योग की विशेषज्ञता का लाभ उठाएगा।
    • इस सहायता संघ के संस्‍थापक साझीदारों में आईटी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, विप्रो, रेडहैट एवं डाइमेंशन डाटा शामिल हैं। इसके अतिरिक्‍त, नॉलेज साझीदारों में सर्ट-इन, एनआईसी, नॉस्‍कॉम एवं एफआईडीओ अलायंस तथा कंसल्‍टेंसी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियां डेलॉयट एवं ईवाई शामिल हैं।
    प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान (पीएमएसएमए) एक करोड़ के स्‍तर के पार हुआ:
    • प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान (पीएमएसएमए) कार्यक्रम प्रसवपूर्ण जांच के संदर्भ में एक करोड़ के स्‍तर को पार कर चुका है। देश भर में गर्भवती महिलाओं को व्‍यापक एवं गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व जांच सुनिश्चित करने के लिए पीएमएसएमए कार्यक्रम को 2016 में शुरू किया गया था।
    • केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत एक करोड़ से अधिक प्रसवपूर्व जांच की गई और इस महत्‍वाकांक्षी योजना के तहत हर महीने 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तायुक्‍त प्रसवपूर्व जांच की सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है। सुरक्षित गर्भावस्‍था अब हमारे देश में एक सामाजिक आंदोलन बन चुकी है।'
    राष्‍ट्रीय स्‍मार्ट सिटी चैलेंज में सिलवासा का नाम शीर्ष पर:
    • आवास एवं शहरी मामलों के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) हरदीप एस. पुरी ने राष्‍ट्रीय स्‍मार्ट सिटी चैलेंज के चौथे दौर के विजेता शहरों के नामों की घोषणा कर दी है। इस दौर के विजेता शहरों की सूची में दादर एवं नगर हवेली की राजधानी सिलवासा का नाम सबसे ऊपर है।
    • अन्‍य विजेता शहर हैं: इरोड, तमिलनाडु, दीव, दमन और दीव, बिहारशरीफ, बिहार, बरेली, उत्तर प्रदेश, इटानगर, अरुणाचल प्रदेश, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश और कावारत्ती, लक्षद्वीप।
    • वि‍जेता शहरों ने स्‍मार्ट सिटी से संबंधित अपने प्रस्‍तावों की गुणवत्‍ता में 19 प्रतिशत (औसत) की वृद्धि की है, जिससे वे चयन के योग्‍य बन पाए हैं।
    भारत ऑस्ट्रेलिया ग्रुप का सदस्य बना:
    • भारत 19 जनवरी 2018 को ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (एजी) का 43वां सदस्य बन गया है। मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) और वासेनार अरेंजमेंट (डब्ल्यूए) के बाद चार प्रमुख निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में से एक ऑस्ट्रेलिया ग्रुप की सदस्यता मिलने से भारत को 48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में अपनी सदस्यता की दावेदारी पुख्ता बनाने में मदद मिल सकती है।
    • पाकिस्तान के इशारे पर चीन एनएसजी में भारत की सदस्यता की राह में रोड़े अटकाता रहा है। चीन एमटीसीआर, डब्ल्यूए और एजी का सदस्य नहीं है।
    • ऑस्ट्रेलिया ग्रुप: यह देशों का सहकारी और स्वैच्छिक समूह है जो उन सामग्रियों, उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के प्रसार को रोकने के लिए काम कर रहा है जो देशों या आतंकवादी संगठनों की ओर से रासायनिक और जैविक हथियारों के विकास या अधिग्रहण में योगदान दे सकता है। इसकी स्थापना वर्ष 1985 में की गयी थी।
    ट्राई ने हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं की अनुमति देने की अनुशंसा की:
    • दूरसंचार नियामक ट्राई ने हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं का लाभ दिए जाने की सिफारिश की है। इस सेवा को लाभ सैटेलाइट और टेरेस्ट्रियल दोनों ही नेटवर्क पर मिलेगा।
    • ‘इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी’ (आईएफसी) पर दी गई अपनी सिफारिश में ट्राई ने कहा कि भारतीय हवाई क्षेत्र में ‘आईएफसी के लिए प्राधिकरण इंटरनेट और विमान में मोबाइल संचार (एमसीए) के लिए सिफारिश कर रही है।
    • दरअसल दूरसंचार विभाग ने 10 अगस्त, 2017 को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से आवाज, डेटा और वीडियो सेवाएं पेश करने के संदर्भ में राय मांगी थी। इस सेवा का लाभ भारतीय वायु क्षेत्र में घरेलू, अंतरराष्ट्रीय और भारतीय क्षेत्र की सीमा से गुजरने वाली विमानों को मिलेगा।
    • ट्राई ने कहा कि अगर कोई हानिकारक हस्तक्षेप नहीं होता है तो मोबाइल सेवाओं के लिए विमानन केबिन में प्रौद्योगिकी और आवृत्तियों के उपयोग के मामले में आईएफसी सेवा प्रदाताओं के लिए लचीलापन होना चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो। वहीं ट्राई ने अपनी सिफारिश में भारतीय सीमा क्षेत्र में तीन हजार मीटर की ऊंचाई तक ही इस सेवा का लाभ देने की सिफारिश की है।
    मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभाओं में मतदान की तारीखों की घोषणा की गयी:
    • पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जायेंगे। इसके तहत त्रिपुरा में 18 फरवरी और मेघालय तथा नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीनों राज्यों में चुनाव परिणाम एक साथ तीन मार्च को घोषित किये जायेंगे।
    • मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए के जोती ने तीनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुये यह जानकारी दी। इन तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें है।
    • वर्तमान में मेघालय में कांग्रेस की सरकार है, त्रिपुरा में 1993 से माकपा की सरकार सत्‍ता में है और वहीं नगालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है और उसे बीजेपी का समर्थन हासिल है।
    नवीनतम विश्व टेबल टेनिस रैंकिंग में मानव ठक्कर दूसरे स्थान पर पहुंचे:
    • इंटरनैशनल टेबल टेनिस फेडरेशन की नवीनतम रैंकिंग में लड़कियों की अंडर -15 श्रेणी में दिया चितले 5वें स्थान पहुँच गयीं हैं, जबकि मानव ठक्कर लड़कों के अंडर -18 श्रेणी में विश्व नंबर 2 बन गए हैं।
    • ठक्कर का पिछले सत्र में खेल विशेष रूप से अभूतपूर्व रहा है क्योंकि वह 18 वें स्थान से दूसरे स्थान पहुंच गए हैं।
    ब्रिटेन ने मनी लॉन्ड्रिंग के विरूद्ध विश्व के पहले सार्वजनिक रजिस्टर की घोषणा की:
    • ब्रिटेन के व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति विभाग ने दुनिया के पहले सार्वजनिक रजिस्टर की घोषणा की है जिसमें उन विदेशी कंपनियों के अंतिम मालिकों का विवरण प्रदान किया जाएगा जोकि देश में संपत्ति की खरीद फरोख्त करते हैं।
    • सरकार प्रासंगिक मसौदा कानूनों को प्रकाशित करने के लिए तैयार है और यह रजिस्टर 2021 के शुरुआती दिनों तक लाइव किया जायेगा। यह रजिस्टर उन अपराधियों को पकड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है, जोकि ब्रिटिश संपत्ति बाजार के माध्यम से धन सफ़ेद करते हैं।


    इंग्लिश



    Anandiben Patel appointed Governor of Madhya Pradesh
    • Gujarat's first woman Chief Minister Anandiben Patel has been appointed as Governor of Madhya Pradesh.
    • The post of Madhya Pradesh Governor was vacant and Gujarat Governor O.P. Kohli was assigned the charge till now.
    • Anandiben Patel had stepped down as Gujarat's chief minister in August 2016. She will be the second Gujarat Minister from BJP to have been made a Governor.
    Poll Schedule for Legislative Assemblies of Meghalaya, Nagaland & Tripura announced
    • The Election Commission announced the schedule for Meghalaya, Tripura and Nagaland assembly elections. The term of the Meghalaya, Nagaland and Tripura legislative assemblies is ending on March 6, March 13 and March 14 respectively.
    • The strength of the three assemblies is 60 members each. Vote-counting will take place in all three states on 3 March.
    • Voter-verified paper audit trail (VVPAT), which allows voters to ascertain that their vote has gone to the intended candidate, will be used in the three elections.
    National CSR Data Portal & Corporate Data Portal launched
    • Arun Jaitley, Union Minister for Finance and Corporate Affairs launched the National CSR Data Portal & Corporate Data Portal.
    • Aim: The initiative is a significant step towards driving accountability and transparency for corporate India. By making the portals accessible to general public, it will ensure high level of compliance and also in institutionalising and consolidating the CSR activities. CSR project should be geo-tagged and aimed at seeing the poorest of the poor.
    • National CSR Portal: The National CSR Data Portal will capture information on CSR activities carried out by eligible companies, filed on the MCA21 registry in their financial statements. The Portal also provides for feedback on projects to be given by registered users.
    • Corporate Data Portal: Corporate Data Portal would help in becoming a potent enabler for greater transparency and creation of tools for stronger Corporate Governance.
    •  It is that the portals would also become platforms for learning and sharing of ideas and information.
    MEITY launches Cyber Surakshit Bharat to strengthen Cybersecurity
    • With an aim to strengthen the cyber security ecosystem in India, and in alignment with the Prime Minister's vision for a 'Digital India', the Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY), announced the Cyber Surakshit Bharat initiative in association with National e-Governance Division (NeGD) and industry partners.
    • Aim: The Mission is to spread awareness about cybercrime and building capacity for safety measures for Chief Information Security Officers (CISOs) and frontline IT staff across all government departments.
    • Cyber Surakshit Bharat: It will be operated on the three principles of Awareness, Education and Enablement. It will include an awareness program on the importance of cybersecurity. It also aims to conduct a series of training programs in the next six months across Delhi, Mumbai, Bangalore, Hyderabad and Chennai.
    Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan (PMSMA) Crosses One Crore Mark
    • J P Nadda, Union Minister of Health and Family Welfare expressed his heartfelt gratitude, as the Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan (PMSMA), has crossed one crore mark in antenatal check-ups.
    • The PMSMA programme was launched in 2016 to fulfill his vision and ensure comprehensive and quality antenatal checkups to pregnant women across India. More than one crore antenatal check-ups have been conducted under the ambitious Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan (PMSMA), which has provided quality antenatal checkups to pregnant women on the 9th of every month.
    • There are more than 12,800 government health facilities across States/ UTs where PMSMA sessions are conducted on the 9th of every month and pregnant women receive fixed-day assured, comprehensive and quality antenatal care in their second and third trimesters.
    • India is committed to reducing preventable maternal deaths through concerted efforts and public –private partnership. The PMSMA has reached one crore mark with the commitment from doctors in the government sector across States/ UTs and with the help of the large number of private sector doctors.
    Silvassa tops Round 4 of National Smart Cities Challenge
    • Union Housing and Urban Affairs Minister Hardeep Singh Puri announced the names of nine cities winning in the fourth round of Smart City Challenge, with Silvassa of Dadra and Nagar Haveli topping the list and three others from Uttar Pradesh making it.
    • Erode, Tamil Nadu; Diu, Daman and Diu; Biharsharif, Bihar; Bareilly, Uttar Pradesh; Itanagar, Arunachal Pradesh; Moradabad, Uttar Pradesh; Saharanpur, Uttar Pradesh; and Kavaratti of Lakshwadeep were the other eight cities selected to be developed as smart cities.
    • So far, 99 cities have been selected under the Challenge. With the selection of these nine cities, the total estimated investment in the 99 proposed smart cities will be Rs 2,03,979 crore.
    • The Smart City Challenge was launched in 2015. Under it, the government was to select 100 cities over the next three years for making those "smart".
    India joins Australia Group export control regime
    • India joined the 42-member Australia Group, an elite export control regime against spread of chemical and biological weapons.
    • India's formal induction as the 43rd member is seen as a recognition of New Delhi's record in the field of non-proliferation and a major foreign policy gain.This is the third export control grouping that New Delhi has joined over the last year.
    • In June 2017, India became a member of the 35-member Missile Technology Control Regime and by December last, New Delhi had also gained the membership of the Wassenaar Arrangement that has 42 members.
    • The only grouping India is now left out of is the NSG or the Nuclear Suppliers Group where China has been repeatedly blocking New Delhi's entry.
    TRAI recommends allowing mobile, Internet services during air travel
    • Telecom regulator Trai today recommended allowing mobile telephony and Internet services for passengers during air travel in the country through both satellite and terrestrial network.
    • The authority recommends that both, Internet and Mobile Communication on Aircraft (MCA) service should be permitted as In-Flight Connectivity (IFC) in the Indian airspace.
    • The operation of MCA services should be permitted with minimum height restriction of 3000 meters in Indian airspace for its compatibility with terrestrial mobile networks.
    • Internet services through Wi-Fi onboard should be made available when electronic devices are permitted to be used only in-flight or airplane mode and announcement regarding this should be made after boarding is completed and the aircraft is about to taxi.
    • The regulator recommended creation of an IFC Service Provider for IFC services at annual licence fee of Re 1 only initially, after entering into an arrangement with telecom licence holder having appropriate authorisation.
    Britain announces world's first public register against money laundering
    • Britain has announced the world's first public register that requires overseas companies that own or buy property in the country to provide details of their ultimate owners.
    • This world-first register will build on our reputation for corporate transparency as well as help create a hostile environment for economic crimes like money laundering.
    • The register is the government's move to crack down on criminals who launder money through the British property market. Over 75 per cent of the properties currently under investigation have been suspected of being used off-shore corporate secrecy, a tactic regularly seen by investigators pursuing high-level money laundering.
    • This will help reduce opportunities for criminals, who try to use shell companies to buy properties in London and elsewhere to launder illicit proceeds.
    Manav Thakkar World No.2, Diya Chitale No.5 in TT rankings
    • Manav Thakkar climbed to World Number 2 in the boys' under-18 category while Diya Chitale rose to Number 5 in the girls' under-15 category in the International Table Tennis Federation rankings.
    • The top place is within striking distance, which will become India's moment of crowning glory. He has also broken into the top-15 in the boys' under-21 rankings.
    • Among other successes, recently crowned Junior National Champion Payas Jain has climbed to the 11th spot, and right behind him is Jeho H at No. 12.
    • In the girls' under-18 category, Bengaluru lass Archana Girish Kamath has moved up from 34 to 18. Selena Selvakumar has also been inching up, and is now at No. 37. Archana has also eased into the top-50 of the under-21 category as well.



    मराठी


    आनन्‍दीबेन पटेल मध्‍य प्रदेश की राज्‍यपाल नियुक्त:
    • गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को 19 जनवरी 2018 को मध्यप्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया। पटेल 2014 में गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थीं।
    • अभी गुजरात के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली के पास ही मध्यप्रदेश के राज्यपाल का भी प्रभार है। आनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश की पूर्णकालिक राज्यपाल होंगी। सितंबर 2016 में रामनरेश यादव का कार्यकाल खत्म होने के बाद से राज्य में पूर्णकालिक राज्यपाल नहीं है।
    नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय सीएसआर डेटा पोर्टल और कॉरपोरेट डेटा पोर्टल लांच किए गए:
    • केंद्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने 19 जनवरी 2018 को नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय सीएसआर डेटा पोर्टल और कॉरपोरेट डेटा पोर्टल लांच किए।
    • राष्‍ट्रीय सीएसआर डेटा पोर्टल के तहत पात्र कंपनियों द्वारा क्रियान्वित की गई सीएसआर संबंधी गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं उनके द्वारा अपने-अपने वित्‍तीय वक्‍तव्‍यों के अंतर्गत एमसीए21 रजिस्‍ट्री में दर्ज की जाती हैं। दर्ज की गई सूचनाओं से कंपनियों द्वारा क्रियान्वित सीएसआर गतिविधियों का आशुचित्र (स्‍नैप शॉट) उपलब्‍ध होता है।
    • सीएसआर पोर्टल में दर्ज की गई सभी सूचनाएं शामिल होती हैं, जो समस्‍त राज्‍यों, जिलों, विकास क्षेत्रों इत्‍यादि में हुए व्‍यय से संबंधित पूर्व-निर्धारित रिपोर्ट सृजित कर सकती हैं। इस पोर्टल पर परियोजनाओं के बारे में आवश्‍यक टिप्पणियां करने या जानकारियां (फीडबैक) देने की भी सुविधा है जो पंजीकृत उपयोगकर्ता (यूजर) दे सकते हैं।
    • कॉरपोरेट डेटा पोर्टल का उद्देश्‍य कंपनियों की समस्‍त वित्‍तीय एवं गैर-वित्‍तीय सूचनाएं आम जनता को यूजर अनुकूल प्रारूप में उपलब्‍ध कराना है। इसमें पूर्व-निर्धारित रिपोर्टों के साथ-साथ अनुकूलित रिपोर्टों को भी सृजित करने की सुविधा है।
    इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने साइबर सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए साइबर सुरक्षित भारत लांच किया:
    • भारत में साइबर सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने और प्रधानमंत्री के ‘डिजिटल इंडिया’ के विजन के अनुरूप, इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने 19 जनवरी 2018 को दिल्‍ली में एक समारोह में राष्‍ट्रीय ई-गवर्नेंस डिविजन (एनईजीडी) एवं उद्योग जगत के सहयोग से साइबर सुरक्षित भारत पहल की घोषणा की।
    • साइबर सुरक्षित भारत का परिचालन जागरुकता, शिक्षा एवं सक्षमता के तीन सिद्धांतों पर किया जाएगा। साइबर सुरक्षित भारत अपनी तरह की पहली सार्वजनिक- निजी साझीदारी है और यह साइबर सुरक्षा में आईटी उद्योग की विशेषज्ञता का लाभ उठाएगा।
    • इस सहायता संघ के संस्‍थापक साझीदारों में आईटी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, विप्रो, रेडहैट एवं डाइमेंशन डाटा शामिल हैं। इसके अतिरिक्‍त, नॉलेज साझीदारों में सर्ट-इन, एनआईसी, नॉस्‍कॉम एवं एफआईडीओ अलायंस तथा कंसल्‍टेंसी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियां डेलॉयट एवं ईवाई शामिल हैं।
    प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान (पीएमएसएमए) एक करोड़ के स्‍तर के पार हुआ:
    • प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान (पीएमएसएमए) कार्यक्रम प्रसवपूर्ण जांच के संदर्भ में एक करोड़ के स्‍तर को पार कर चुका है। देश भर में गर्भवती महिलाओं को व्‍यापक एवं गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व जांच सुनिश्चित करने के लिए पीएमएसएमए कार्यक्रम को 2016 में शुरू किया गया था।
    • केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत एक करोड़ से अधिक प्रसवपूर्व जांच की गई और इस महत्‍वाकांक्षी योजना के तहत हर महीने 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तायुक्‍त प्रसवपूर्व जांच की सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है। सुरक्षित गर्भावस्‍था अब हमारे देश में एक सामाजिक आंदोलन बन चुकी है।'
    राष्‍ट्रीय स्‍मार्ट सिटी चैलेंज में सिलवासा का नाम शीर्ष पर:
    • आवास एवं शहरी मामलों के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) हरदीप एस. पुरी ने राष्‍ट्रीय स्‍मार्ट सिटी चैलेंज के चौथे दौर के विजेता शहरों के नामों की घोषणा कर दी है। इस दौर के विजेता शहरों की सूची में दादर एवं नगर हवेली की राजधानी सिलवासा का नाम सबसे ऊपर है।
    • अन्‍य विजेता शहर हैं: इरोड, तमिलनाडु, दीव, दमन और दीव, बिहारशरीफ, बिहार, बरेली, उत्तर प्रदेश, इटानगर, अरुणाचल प्रदेश, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश और कावारत्ती, लक्षद्वीप।
    • वि‍जेता शहरों ने स्‍मार्ट सिटी से संबंधित अपने प्रस्‍तावों की गुणवत्‍ता में 19 प्रतिशत (औसत) की वृद्धि की है, जिससे वे चयन के योग्‍य बन पाए हैं।
    भारत ऑस्ट्रेलिया ग्रुप का सदस्य बना:
    • भारत 19 जनवरी 2018 को ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (एजी) का 43वां सदस्य बन गया है। मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) और वासेनार अरेंजमेंट (डब्ल्यूए) के बाद चार प्रमुख निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में से एक ऑस्ट्रेलिया ग्रुप की सदस्यता मिलने से भारत को 48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में अपनी सदस्यता की दावेदारी पुख्ता बनाने में मदद मिल सकती है।
    • पाकिस्तान के इशारे पर चीन एनएसजी में भारत की सदस्यता की राह में रोड़े अटकाता रहा है। चीन एमटीसीआर, डब्ल्यूए और एजी का सदस्य नहीं है।
    • ऑस्ट्रेलिया ग्रुप: यह देशों का सहकारी और स्वैच्छिक समूह है जो उन सामग्रियों, उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के प्रसार को रोकने के लिए काम कर रहा है जो देशों या आतंकवादी संगठनों की ओर से रासायनिक और जैविक हथियारों के विकास या अधिग्रहण में योगदान दे सकता है। इसकी स्थापना वर्ष 1985 में की गयी थी।
    ट्राई ने हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं की अनुमति देने की अनुशंसा की:
    • दूरसंचार नियामक ट्राई ने हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं का लाभ दिए जाने की सिफारिश की है। इस सेवा को लाभ सैटेलाइट और टेरेस्ट्रियल दोनों ही नेटवर्क पर मिलेगा।
    • ‘इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी’ (आईएफसी) पर दी गई अपनी सिफारिश में ट्राई ने कहा कि भारतीय हवाई क्षेत्र में ‘आईएफसी के लिए प्राधिकरण इंटरनेट और विमान में मोबाइल संचार (एमसीए) के लिए सिफारिश कर रही है।
    • दरअसल दूरसंचार विभाग ने 10 अगस्त, 2017 को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से आवाज, डेटा और वीडियो सेवाएं पेश करने के संदर्भ में राय मांगी थी। इस सेवा का लाभ भारतीय वायु क्षेत्र में घरेलू, अंतरराष्ट्रीय और भारतीय क्षेत्र की सीमा से गुजरने वाली विमानों को मिलेगा।
    • ट्राई ने कहा कि अगर कोई हानिकारक हस्तक्षेप नहीं होता है तो मोबाइल सेवाओं के लिए विमानन केबिन में प्रौद्योगिकी और आवृत्तियों के उपयोग के मामले में आईएफसी सेवा प्रदाताओं के लिए लचीलापन होना चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो। वहीं ट्राई ने अपनी सिफारिश में भारतीय सीमा क्षेत्र में तीन हजार मीटर की ऊंचाई तक ही इस सेवा का लाभ देने की सिफारिश की है।
    मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभाओं में मतदान की तारीखों की घोषणा की गयी:
    • पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जायेंगे। इसके तहत त्रिपुरा में 18 फरवरी और मेघालय तथा नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीनों राज्यों में चुनाव परिणाम एक साथ तीन मार्च को घोषित किये जायेंगे।
    • मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए के जोती ने तीनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुये यह जानकारी दी। इन तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें है।
    • वर्तमान में मेघालय में कांग्रेस की सरकार है, त्रिपुरा में 1993 से माकपा की सरकार सत्‍ता में है और वहीं नगालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है और उसे बीजेपी का समर्थन हासिल है।
    नवीनतम विश्व टेबल टेनिस रैंकिंग में मानव ठक्कर दूसरे स्थान पर पहुंचे:
    • इंटरनैशनल टेबल टेनिस फेडरेशन की नवीनतम रैंकिंग में लड़कियों की अंडर -15 श्रेणी में दिया चितले 5वें स्थान पहुँच गयीं हैं, जबकि मानव ठक्कर लड़कों के अंडर -18 श्रेणी में विश्व नंबर 2 बन गए हैं।
    • ठक्कर का पिछले सत्र में खेल विशेष रूप से अभूतपूर्व रहा है क्योंकि वह 18 वें स्थान से दूसरे स्थान पहुंच गए हैं।
    ब्रिटेन ने मनी लॉन्ड्रिंग के विरूद्ध विश्व के पहले सार्वजनिक रजिस्टर की घोषणा की:
    • ब्रिटेन के व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति विभाग ने दुनिया के पहले सार्वजनिक रजिस्टर की घोषणा की है जिसमें उन विदेशी कंपनियों के अंतिम मालिकों का विवरण प्रदान किया जाएगा जोकि देश में संपत्ति की खरीद फरोख्त करते हैं।
    • सरकार प्रासंगिक मसौदा कानूनों को प्रकाशित करने के लिए तैयार है और यह रजिस्टर 2021 के शुरुआती दिनों तक लाइव किया जायेगा। यह रजिस्टर उन अपराधियों को पकड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है, जोकि ब्रिटिश संपत्ति बाजार के माध्यम से धन सफ़ेद करते हैं।

    No comments:

    Post a Comment