इवनिंग न्यूज़ २१ जनवरी २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी
हिंदी
राज्यों ने 2019 में ओडीएफ भारत सुनिश्चित करने के लिए व्यवहार परिवर्तन प्रयासों को प्रेरित करने का संकल्प लिया:
- पीने का पानी एवं स्वच्छता मंत्रालय ने 19 एवं 20 जनवरी, 2018 को हरियाणा के गुरुग्राम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर एक दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया। इस परामर्श कार्यशाला में राज्यों के सबसे वरिष्ठ अधिकारियों एवं देश भर के स्वच्छ भारत मिशन के निदेशकों ने भाग लिया।
- इन प्रतिभागियों ने अभी तक की गई प्रगति, भविष्य की योजना समेत एसबीएम (जी) से संबंधित विभिन्न मुद्वों पर ध्यान केंद्रित किया जिसमें राज्यों में वर्तमान में जारी आईईसी (सूचना शिक्षा संवाद) प्रयासों पर विशेष जोर दिया गया।
- पीने का पानी एवं स्वच्छता मंत्रालय में सचिव श्री परमेश्वरन अय्यर ने कार्यशाला में अपने उद्घाटन भाषण में मिशन के बारे में इसकी शुरुआत से लेकर अब तक की विस्तार से चर्चा की।
- उन्होंने विश्वास जताया कि मिशन के कार्यान्वयन पर राज्य सरकारों द्वारा जिस प्रकार लगातार एवं केंद्रित रूप से ध्यान दिया जा रहा है, उसे देखते हुए ऐसा पूरा विश्वास है कि 2 अक्तूबर, 2019 तक स्वच्छ भारत के प्रधानमंत्री के विजन को साकार हो जाएगा।
- ओएनजीसी देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल में सरकार की 51.11% हिस्सेदारी 36,915 करोड़ रुपए में खरीदेगी। इससे सरकार को 2017-18 में अपने 72,500 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य से अधिक राशि जुटाने में मदद मिलेगी।
- बजट घोषणा के अनुसार ओएनजीसी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) में सरकार की हिस्सेदारी का खरीदने का प्रस्ताव दिया था। केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले वर्ष 19 जुलाई को इस पर सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।
- ओएनजीसी देश में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। घरेलू उत्पादन में इसका करीब 70% का योगदान होता है। वहीं, एचपीसीएल कच्चे तेल से पेट्रोल-डीजल तैयार करती है।
- भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान पर्व का चौथा संस्करण लखनऊ में आयोजित होगा। इस समारोह को लखनऊ में आयोजित करने पर फैसला केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्ष वर्द्धन की अध्यक्षता में चौथे भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान पर्व (आईआईएसएफ) की पहली तैयारी संबंधी बैठक में लिया गया।
- पहला आईआईएसएफ दिसंबर, 2015 में नई दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में आयोजित किया गया था। इस मेगा एस एंड टी एक्सपो में तीन लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। भारत ने एक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स भी बनाया था जब इस समारोह के दौरान 2000 से अधिक स्कूली छात्रों ने दो प्रयोगों को प्रदर्शित किया था।
- इस श्रृंखला में तीसरा आईआईएसएफ अक्तूबर, 2017 में चेन्नई में आयोजित किया गया था।
- शारजाह में खेले गए दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर विश्वकप 2018 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत ने 13 जनवरी को खेले गए ग्रुप मैच में भी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।
- पाकिस्तान ने श्रीलंका को 156 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि भारत ने फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। भारत इस पूरे सीरीज में अजेय रहा।
- देश की सेवा के दौरान शहीद हुए अर्धसैनिक बलों के परिवार की मदद के लिए चलाए जा रहे 'भारत के वीर' अभियान ने अपना आधिकारिक एंथम लांच किया है। इस अभियान की मदद से एक जनवरी, 2016 के बाद शहीद हुए जवानों के परिवार को ऑनलाइन सहायता राशि पहुंचाई जाती है।
- जानेमाने गायक कैलाश खेर रचित गीत को शनिवार के दिन डालमिया भारत ग्रुप की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में लांच किया गया। अक्षय कुमार पिछले साल नौ अप्रैल को लांच किए गए इस अभियान के ब्रांड एंबेसडर हैं। अब तक इस पोर्टल के जरिये 12.93 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं।
- डालमिया भारत ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों की बहादुरी पर आधारित एक अमर चित्र कथा भी जारी की गई। इसे अनुराग अग्रवाल ने तैयार किया है। आदि पोचा द्वारा निर्देशित एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। यह जवानों और उनके परिजनों पर आधारित है।
- देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कवरेज 39 प्रतिशत से बढ़कर 76 प्रतिशत हो गई है। स्वच्छ भारत मिशन अक्तूबर 2014 से शुरू हुआ था। पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने हरियाणा के गुरूग्राम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित एक कार्यशाला में यह जानकारी दी।
- उन्होंने बताया कि अब तक दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 300 जिलों और तीन लाख गांवों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 जनवरी 2018 को अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली 112 महिलाओं को सम्मानित किया। ये ‘फर्स्ट लेडीज’ असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाली ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में मील का पत्थर स्थापित किया है।
- इनमें पहली महिला मर्चेंट नेवी कैप्टन, यात्री रेलगाड़ी की पहली ट्रेन ड्राइवर, पहली महिला फायर फाइटर, पहली महिला बस ड्राइवर, अंटार्टिका में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला आदि शामिल हैं।
- असाधारण महिलाओं की सूची में उपासना टाकू (पेमेंट स्टार्टअप का नेतृत्व करने वाली पहली महिला), कल्पना चावला, बछेंद्री पाल, एश्वर्य राय बच्चन, निकोल फारिया, दीपा कर्माकर, अंजुम चोपड़ा, दीपा मलिक, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, एमसी मैरीकॉम, साक्षी मलिक, मिथाली राज, सानिया मिर्जा, पीटी ऊषा जैसे नाम भी शामिल हैं।
- महिला और बाल विकास मंत्रालय की एक नई पहल के तहत देश की इन 112 फर्स्ट लेडीज़ को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया।
- एक नए अध्ययन में पाया गया है कि 100 फीसद फलों का जूस पीने से टाइप-2 डायबिटीज का खतरा नहीं बढ़ता। शोधकर्ताओं ने पाया कि सौ फीसद फलों के जूस का फास्टिंग ब्लड ग्लूकोज, फास्टिंग ब्लड इन्सुलिन या इन्सुलिन प्रतिरोध क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
- हाल ही में नूट्रीशिनल साइंस नाम की पत्रिका में प्रकाशित शोध में कहा गया है 100 फीसदी फलों से तैयार किए गए जूस में किसी प्रकार के शुगर या ग्लूकोज के बढ़ने का खतरा नहीं रहता।
- शोध में अमेरिका के सेंटर फॉर केमिकल रेगुलेशन एंड फूड सेफ्टी के शोध कर्ताओं ने एक बड़े पैमाने पर तथ्यों का विश्लेषया किया। यह विश्लेषण 100 फीसदी फलों से बने जूस और शरीर में बढ़ने वाले ग्लूकोस के संबंध में था।
- विश्लेषण में वैज्ञानिकों ने सेब, रसभरी, नींबू-संतरा, अनार और अंगूर के रसों को प्रयोग कर पाया कि इससे कि इंसान का ग्लूकोज या शुगर का स्तर बढ़ने में कोई खास बदलाव नहीं होता।
- महाराष्ट्र सरकार ने 20 जनवरी 2018 को 'बालासाहेब ठाकरे शहीद संमान' योजना शुरू की, जिसके अंतर्गत शहीदों के परिवार के सदस्यों को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) में नौकरी प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में इस योजना की घोषणा की गई थी।
- नयी योजना में नौकरियों के अलावा, शहीदों की पत्नियों को बस में आजीवन मुफ्त पास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
इंग्लिश
States pledge to galvanise behaviour change efforts to ensure ODF India in 2019
- On 19th and 20th January, 2018, the Ministry of Drinking Water and Sanitation organized a two-day National Consultation on Swachh Bharat Mission (Gramin) in Gurugram, Haryana.
- With the SBM entering its pre-final year of implementation, the States shared their plans on achieving an Open Defecation Free status in 2018, with a strong focus on behaviour change communication, delivered through a mixture of targeted inter-personal communication and mass communication.
- Entrepreneurs in the sanitation sector were also invited to make presentations to the States on innovative toilet technologies developed by them. The Secretary, Ministry of Drinking Water and Sanitation shared that 3 lakh villages, 300 districts and 10 States/Union Territories have been declared Open Defecation Free.
- The Government of India has entered into an agreement with ONGC today (Saturday) for strategic sale of its 51.11 per cent equity share-holding in HPCL at a consideration of Rs 36,915 crore.
- In line with the budget announcement, ONGC had proposed to acquire the Centre's existing equity shareholding in HPCL. Through this acquisition, ONGC will become India's first vertically integrated "oil major" company, having presence across the entire value chain.
- In this process, ONGC has acquired significant mid-stream and downstream capacity and will attain economies of scale at various levels of operations. Through this economic consolidation, HPCL will join as a member of an integrated oil and gas major group.
- HPCL will continue to be a Central Public Sector Enterprise (CPSE). The centre accordingly expanded the approach from disinvestment to investment and public asset management.
- The fourth edition of the India International Science Festival will be held in Lucknow. The ministry also said the exact dates and other details will be decided later.
- Previously, the 1st IISF was held at Indian Institute of Technology (IIT) New Delhi in December, 2015. During the festival, the mega Science and Technology expo attracted more than 3 lakh people. The second Festival at CSIR-National Physical Laboratory, New Delhi in December 2016 showcased Indian achievements in various fields of science and technology.
- The third in the series was held in October 2017 in Chennai.
- India has retained the World Cup for the Blind. In the finals, India defeated Pakistan by two wickets at Sharjah in UAE.
- Sunil Ramesh rose to the occasion as he played a great knock of 93 to help India retain Blind Cricket World Cup.
- Team India achieved the victory target losing 8 wickets for 309 with one over to spare. Pakistan made 308 runs for 8 wickets in 40 overs.
- Home Minister Rajnath Singh launched Bharat Ke Veer anthem and a short film on India’s bravehearts in New Delhi. On the Occasion, Mr. Singh appealed to the people to contribute in Bharat Ke Veer initiative and support the families of martyred soldier.
- Bharat k Veer: Bharat Ke Veer is a fund to support the families of those courageous and brave Indian soldiers belongings to the eight Central Armed Police Forces, who lost their lives protecting the nation from terrorists and other anti- social elements. The fund is directly administered by the Home Ministry and is given as an annuity or one time grant to the family of the martyred soldier.
- The rural sanitation coverage has reached up to 76 per cent from 39 per cent in October 2014 when the Swachh Bharat Mission was launched. Three lakh villages, 300 districts and 10 States and Union Territories have been declared Open Defecation Free so far.
- The states shared their plans on achieving an Open Defecation Free status in 2018 in the workshop, with a strong focus on behaviour change communication. The States also shared their plans for sustaining their ODF status after achievement.
- The Maharashtra government launched `Balasaheb Thackeray Shaheed Sanmaan scheme, under which family members of martyrs would be provided jobs with the Maharashtra State Road Transport Corporation (MSRTC).
- The scheme was announced in the presence of Chief Minister Devendra Fadnavis and Shiv Sena chief Uddhav Thackeray.
- Under this, apart from jobs, wives of martyrs would also be provided with lifetime free bus passes. The MSRTC also launched a scheme for the youth in the Naxal-affected areas, under which driving training schools would be started for them.
- President Ram Nath Kovind felicitated exceptional women achievers who are the first to set a milestone in their respective fields at Rashtrapati Bhawan in New Delhi.
- Over 100 women were selected after an extensive research process by the Women and Child Development Ministry.
- The women, who have been felicitated, are those who have been the first in any field like the first woman judge, first woman porter, first woman to head a missile project, first para-trooper and first Olympian.
- A total of 227 women were shortlisted from various sources, including Ministry of Defence, Ministry of Sports, Limca Book of Records, press clippings, internet etc. To confirm the selection, Maneka Sanjay Gandhi, along with an esteemed panel of judges, finalised the names of 112 extraordinary women who busted stereotypes and broke the glass ceiling to become the Number One.
- According to a study it has been found that drinking 100 percent fruit juice does not add to the blood sugar levels. 100 percent fruit juice is not associated with an increased risk of developing Type 2 Diabetes. Drinking 100 per cent fruit juice does not raise blood sugar levels, and diabetics can heave a sigh of relief.
- A comprehensive data analysis quantitatively assessed the relationship between drinking 100 percent juice and blood glucose control.
- Type 2 Diabetes: Type 2 Diabetes is a metabolic disorder where the body is unable to respond to insulin. Experts suggest that diabetes can be managed better with a healthy lifestyle. Eating right, exercising regularly and maintaining healthy weight are something diabetics should always keep a track of.
मराठी
राज्यांच्या 2019 साली हागणदारी मुक्त भारत घडविण्याचा संकल्प
- पेयजल व स्वच्छता मंत्रालयाकडून 19 व 20 जानेवारी 2018 रोजी हरियाणाच्या गुरुग्राममध्ये ‘स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण)’ वर केंद्रीत राष्ट्रीय सल्ला कार्यशाळेचे आयोजन केले गेले होते.
- सर्व राज्यांनी 2019 साली हागणदारी मुक्त (ODF) भारत घडविण्याच्या प्रयत्नात वर्तनात बदल आणायचा प्रयत्न करण्याचा संकल्प केला.
HPCL मधील 51.11% भाग विक्रीसंबंधी केंद्र शासनाचा ONGC सोबत करार
- ऑइल अँड नॅच्युरल गॅस कॉर्पोरेशन (ONGC) कंपनीने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) मधील केंद्र शासनाची 51.11% भागीदारी 36,915 कोटी रुपयांना खरेदी करण्यासाठी करार केला आहे.
- सार्वजनिक कंपन्यांमधील शासनाची भागीदारी कमी करत निर्गुंतवणुकीमधून वर्ष 2017-18 मध्ये 72,500 कोटी रुपये उभे करण्याचे लक्ष्य पूर्ण करण्यास यामुळे मदत होणार.
लखनऊमध्ये चौथ्या ‘भारतीय आंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव’ आयोजित
- लखनऊमध्ये चौथ्या भारतीय आंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सवाचे (IISF) आयोजित करण्याचे सुनिश्चित केले गेले आहे.
- 2015 साली IIT दिल्ली येथे प्रथम भारत आंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) आयोजित करण्यात आले होते. हा कार्यक्रम विज्ञान आणि तंत्रज्ञान मंत्रालयाद्वारा आयोजित केला जातो. IISF ही देशातील सगळ्यात मोठी तंत्रज्ञान आणि औद्योगिक प्रदर्शनी ठरलेली आहे. हा महोत्सव जनसामान्यांमध्ये वैज्ञानिक दृष्टीकोनाचा प्रचार करण्यासाठी तसेच युवा वैज्ञानिकांना आपले अनुभव आणि ज्ञान वाटण्यासाठी आणि महत्त्वाच्या समस्यांवर तोडगा काढण्यासाठी एक महत्त्वाचे व्यासपीठ ठरते.
भारताने दृष्टिहीनांचा क्रिकेट विश्वचषक 2018 जिंकला
- UAE च्या शारजाह शहरात खेळल्या गेलेल्या अंतिम सामन्यात पाकिस्तान संघाचा पराभव करत भारतीय संघाने दृष्टिहीनांचा ‘ICC विश्वचषक 2018’ जिंकला.
- सुनील रमेश याला सामनावीर घोषित करण्यात आले. या विजयासोबतच भारताने सलग दुसऱ्यांदा दृष्टिहीनांचा विश्वचषक जिंकण्याचा पराक्रम केला आहे.
भारताचे वीर मोहिमेच्या अधिकृत गीताचे अनावरण
- कर्तव्य बजावतांना आपल्या जीवाचे बलिदान दिलेल्या निमसैनिक दलाच्या कुटुंबीयांना मदत करण्याच्या उद्देशाने चालविले जाणारे 'भारताचे वीर' मोहिमेच्या अधिकृत गीताचे आणि लघुपटाचे अनावरण करण्यात आले आहे. यानिमित्त डालमिया भारत ग्रुप द्वारा कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आले आहे.
- 9 एप्रिल 2017 रोजी सुरू केलेल्या 'भारताचे वीर(हिन्दी – भारत के वीर)' मोहिमेंतर्गत केंद्रीय सशस्त्र पोलीस दलाच्या शहीद सैनिकांच्या कुटुंबीयांना ऑनलाइन पद्धतीने मदत निधी प्रदान केला जातो. या मोहिमेचे व्यवस्थापन केंद्रीय गृहमंत्रालयाकडून केले जाते. अक्षय कुमार हा या अभियानाचा ब्रॅंड अँबेसेडर आहे. आतापर्यंत यातून 12.93 कोटी रुपयांचा निधी गोळा केला गेला आहे.
ग्रामीण क्षेत्रात स्वच्छतेचे प्रमाण 39% वरुन 76% एवढे वाढले
- भारताच्या ग्रामीण क्षेत्रामध्ये स्वच्छ भारत मोहिमेच्या परिणामस्वरूप स्वच्छतेचे प्रमाण 39% वरून वाढत 76% झाले आहे.
- भारत सरकारकडून राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छ भारत’ मोहिमेला ऑक्टोबर 2014 पासून सुरुवात करण्यात आली. हे मोहीम पेयजल व स्वच्छता मंत्रालयांतर्गत राबवविले जात आहे. आतापर्यंत 10 राज्ये आणि केंद्रशासित प्रदेशांमधील 300 जिल्हे आणि 3 लक्ष गांवांना हागणदारी मुक्त घोषित करण्यात आले आहे.
राष्ट्रपतींच्या हस्ते 112 असाधारण महिलांचा सन्मान
- राष्ट्रपती रामनाथ कोविंद यांच्या हस्ते 20 जानेवारीला एका समारंभात आपापल्या कार्यक्षेत्रात असाधारण कार्य करणार्या 112 महिलांचा सन्मान केला गेला आहे.
- यांमध्ये उपासना टाकू (पेमेंट स्टार्टअपचे नेतृत्व करणारी पहिली महिला), कल्पना चावला, बछेंद्री पाल, ऐश्वर्या राय बच्चन, निकोल फारिया, दिपा करमाकर, अंजुम चोपडा, दिपा मलिक, पी. व्ही. सिंधू, सायना नेहवाल, एम. सी. मेरीकोम, साक्षी मलिक, मिथाली राज, सानिया मिर्जा, पी. टी. उषा यासारख्या नामांकित महिलांचा समावेश आहे.
- महिला व बालविकास मंत्रालयाच्या एक नव्या उपक्रमांतर्गत देशातल्या ‘प्रथम महिला’ यांचा राष्ट्रपतींच्या हस्ते सन्मान केला जात आहे.
फळांचा शुद्ध रस रक्तामधील शर्करेच्या प्रमाणाला प्रभावित करीत नाही: अभ्यास
- अमेरिकेमधील ‘सेंटर फॉर केमिकल रेगुलेशन अँड फूड सेफ्टी’ संस्थेच्या संशोधकांच्या अभ्यासानुसार, 100% फळांपासून काढलेल्या रसाचे सेवन केल्यास ‘प्रकार-2’ मधुमेहाचा धोका वाढत नाही.
- या रसाचा फास्टिंग ब्लड ग्लूकोज, फास्टिंग ब्लड इन्सुलिन या इन्सुलिन रोधक क्षमतेवर कोणताही प्रभाव टाकत नाही. यासंबंधी शोधाभ्यास ‘न्युट्रीशनल सायन्स’ नामक नियतकालिकेत प्रकाशित करण्यात आले आहे.
महाराष्ट्र शासनाकडून 'बाळासाहेब ठाकरे शहीद सन्मान' योजना सुरू
- महाराष्ट्र राज्य शासनातर्फे 20 जानेवारी 2018 रोजी 'बाळासाहेब ठाकरे शहीद सन्मान' योजनेला सुरुवात करण्यात आली आहे.
- या योजनेंतर्गत शहीदांच्या कुटुंबीयांना महाराष्ट्र राज्य रस्ते परिवहन महामंडळ (MSRTC) मध्ये नोकरी प्रदान केली जाणार. सोबतच शहीदांच्या पत्नींना प्रवासी बसमध्ये आजीवन मोफत प्रवासाची सुविधा प्रदान करण्यात येणार आहे.
No comments:
Post a Comment