Hindi
मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत 109वें स्थान पर: रिपोर्ट
मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनिया में भारत का 109वां स्थान है और फिक्स ब्रॉडबैंड के मामले में भारत 76वें स्थान पर है, जबकि इसमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऊकला के नवंबर के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में यह जानकारी दी गयी है।
प्रमुख तथ्य:
11 दिसंबर 2017 को जारी रिपोर्ट के अनुसार, '2017 की शुरुआत में, भारत में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 7.65 एमबीपीएस थी, लेकिन साल के अंत तक यह बढ़कर 8.80 एमबीपीएस हो गई, जोकि 15 फीसदी की बढ़ोतरी है।'
जनवरी में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 12.12 एमबीपीएस थी, जबकि नवंबर में बढ़कर यह 18.82 एमबीपीएस हो गई, जो कि करीब 50 फीसदी की छलांग है।
नवंबर में दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल स्पीड नॉर्वे में दर्ज की गई, जो 62.66 एमबीपीएस रही। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में सिंगापुर सबसे आगे रहा, जहां 153.85 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई।
ऊकला के सह-संस्थापक और महाप्रबंधक डोग सटेल्स ने कहा, 'भारत में मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड दोनों की स्पीड में तेजी से सुधार हो रहा है। यह सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, चाहे वे किसी भी ऑपरेटर का कोई भी प्लान क्यों न लें। हालांकि भारत को स्पीड के मामले में दुनिया के शीर्ष देशों तक पहुंचने में काफी समय लगेगा।'
मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में शीर्ष 10 देश: नॉर्वे (62.66Mbps), नीदरलैंड (53.01Mbps), आइसलैंड (52.78Mbps), सिंगापुर (51.50Mbps), माल्टा (50.46Mbps), ऑस्ट्रेलिया (49.43Mbps), हंगरी (49.02Mbps), साउथ कोरिया (47.64Mbps), यूनाइटेड अरब अमीरात (46.83Mbps), डेनमार्क (43.31Mbps)
इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत से आगे कुछ प्रमुख देश:31वें स्थान पर चीन (31.22Mbps), 44वें पर अमेरिका (26.32Mbps), 89वें स्थान पर पाकिस्तान (13.08Mbps), 99वें स्थान पर नेपाल (10.97Mbps), 107वें स्थान पर श्रीलंका (9.32Mbps).
English
India ranks 109 in Mobile Internet Speeds
Popular speed testing service, Ookla has released its November edition of the Speedtest Global Index, and not surprisingly India did not fare very well. It has analysed the performance of the Internet in every country based on consumer-initiated tests taken by real people using Speed test.
Out of 122 countries, India was ranked a disheartening 109 for mobile internet speed, but not at a very encouraging 76 out of 133 countries for broadband speed.
The index reveals that mobile speed for November is 8.80 mbps, which is much better than 7.65 mbps that was earlier in the year. "That's a 15% increase.
Mobile speed status in other countries:
- Currently Norway has the fastest mobile network with an average speed of 62.66 mbps, followed by Netherlands with 53.01 mbps, Iceland with 52.78 mbps, Singapore with 51.50 mbps and Malta in the fifth spot with 50.46 mbps. In fact, India fares rather poorly not only globally but also in comparison to its neighbours.
- China has a speed of 31.22 mbps, Pakistan with 13.08 mbps is ranked 89th even after slipping three positions, Myanmar has a speed of 11.72 mbps, Nepal has 10.97 mbps and Sri Lanka has 9.32 mbps.
Average fixed broadband download speed in January was 12.12 Mbps. As of November, India's broadband speed is at 18.82 Mbps, a close to 50 per cent jump. China is ranked 23rd with 61.24 mbps, Sri Lanka has 19.26 mbps, Bangladesh has 16.14 mbps, Nepal has 14.05 mbps and Pakistan on the 126th spot with 6.13 mbps.
The report also mentioned that with 2018 around the corner, India stands a good chance of renewing the development of Indian internet.
Marathi
‘ओकला स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स’मध्ये भारत 109 व्या क्रमांकावर
अमेरिकेमधील ‘ओकला’ या संस्थेच्या स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्सनुसार, इंटरनेट स्पीडच्या बाबतीत जागतिक क्रमवारीत भारत 109 व्या क्रमांकावर आहे. तर फिक्स्ड ब्रॉडबॅंड स्पीडच्या बाबतीत भारत जगात 76 व्या क्रमांकावर आहे.
वर्ष 2017 च्या सुरूवातीला भारतात सरासरी मोबाइल डाउनलोड स्पीड 7.65 Mbps इतकी होती. नोव्हेंबरपर्यंत ही स्पीड वाढून 8.8 Mbps इतकी झाली. म्हणजेच वर्षभरात सरासरी मोबाइल डाउनलोड स्पीड 15% नी वाढली. तर या वर्षात सरासरी फिक्स्ड ब्रॉडबॅंड डाउनलोड स्पीडमध्ये 50% वाढ झाली. जानेवारीत सुरूवातीला सरासरी फिक्स्ड ब्रॉडबॅंड डाउनलोड स्पीड 12.12 Mbps होती, जी नोव्हेंबर मध्ये वाढून 18.82 Mbps झाली.
अन्य ठळक बाबी
- इंटरनेट स्पीडच्या बाबतीत नार्वे हा सर्वात अग्रेसर देश आहे. तेथे सरासरी मोबाइल डाउनलोड स्पीड 62.66 Mbps इतकी आहे.
- फिक्स्ड ब्रॉडबॅंड स्पीडच्या बाबतीत सिंगापुर अग्रेसर आहे. तेथे सरासरी डाउनलोड स्पीड 153.85 Mbps इतकी आहे.
- मोबाइल इंटरनेट स्पीडच्या बाबतीत अग्रेसर असलेल्या शीर्ष 10 राष्ट्रांची नावे - नॉर्वे (62.66 Mbps), नेदरलँड (53.01 Mbps), आइसलँड (52.78 Mbps), सिंगापुर (51.5 Mbps), माल्टा (50.46 Mbps), ऑस्ट्रेलिया (49.43 Mbps), हंगेरी (49.02 Mbps), दक्षिण कोरिया (47.64 Mbps), संयुक्त अरब अमिरात (46.83 Mbps), डेन्मार्क (43.31 Mbps).
- फिक्स्ड ब्रॉडबॅंड डाउनलोड स्पीडच्या बाबतीत अग्रेसर असलेल्या शीर्ष 5 राष्ट्रांची नावे – सिंगापूर (153.85 Mbps), आइसलँड (147.51 Mbps), हाँगकाँग (133.94 Mbps), दक्षिण कोरिया (127.45 Mbps), रोमानिया (104.46 Mbps).
No comments:
Post a Comment