Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Wednesday, December 6, 2017

    एक पंक्ती मे:-हिंदी Gk/ Hindi gk

    Views

    एक पंक्ती मे:-


    राष्ट्रीय
    • आयुष और तंदुरूस्‍ती पर पहले अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन और प्रदर्शनी का इस शहर में उद्घाटन किया गया - नई दिल्‍ली
    • हाल ही में इस राज्य में भारत का सबसे बड़ा चलायमान सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू किया गया है - केरल
    • छठे अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन हाट (आईटीएम) के आयोजन का शुभारंभ इस शहर में हुआ है - गुवाहाटी, असम
    • इस राज्य के शामली जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल कर लिया गया है - उत्तर प्रदेश
    • नव गठित 15वें वित्त आयोग की पहली बैठक इस शहर में आयोजित हुई है - नई दिल्ली
    खेल:
    • भारत के शीर्ष जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी और छठी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी को टाटा ओपन इंडिया इंटरनैशनल बैडमिंटन चैलेंज के पुरुष एकल फाइनल में थाईलैंड के सिथिकोम थामासिन ने हरा दिया - लक्ष्य सेन
    अंतर्राष्ट्रीय
    • 04 दिसंबर 2017 को भारत और इस देश ने ‘पर्यावरण अनुकूल शहरी गतिशीलता III’ परियोजना हेतु कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए हैं - जर्मनी
    • इस देश के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने देश के आर्थिक संकट को कम करने के लिए 'पेट्रो' नामक एक नई वर्चुअल मुद्रा को बनाने की घोषणा की है - वेनेजुएला
    • संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बल ने यूके, अमेरिका और फ्रांसीसी सेनाओं के साथ इस शहर में संयुक्त अभ्यास में भाग लिया है - अबू धाबी
    व्यक्ति विशेष
    • इस भारतीय-अमेरिकी महिला को प्रतिष्ठित फॉरेन पालिसी मैगज़ीन 2017 की '50 लीडिंग ग्लोबल थिंकर' की सूची में शीर्ष स्थान मिला है - कमला हैरिस
    • जलवायु परिवर्तन समुद्र को परिशुद्ध करके मानव और जानवरों के जीवन को बचाने की मुहिम में शामिल इस गायिका व गीतकार को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण की वैश्विक सद्भावना राजदूत बनाया गया है - एली गौल्डिंग
    सामान्य ज्ञान
    • आईएसए की स्थापना इस देश के द्वारा की गयी पहल के उपरांत हुई - भारत
    • वेनेजुएला की राजधानी है - कराकास


    No comments:

    Post a Comment