Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Wednesday, December 5, 2018

    Current Affairs /Evening News-Hindi: 05 December 2018

    Views
    गौतम गंभीर ने लिया संन्यास
    • भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
    • गौतम गंभीर ने 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

    आरबीआई ने द्वि-मासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की


    • मौद्रिक नीति समीक्षा के लिये रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक 3 दिसंबर को शुरू हुई।
    • विशेषज्ञों की राय है कि आर्थिक वृद्धि दर के अपेक्षाकृत कम रहने तथा मुद्रास्फीति के नरम पड़ने के बावजूद आरबीआई मानक ब्याज दर (रेपो) में कोई बदलाव नहीं करेगा।

    भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने मुद्रा स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए


    • भारत और यूएई ने परस्पर मुद्रा अदला-बदली की व्यवस्था समेत दो समझौतों पर 4 दिसंबर को हस्ताक्षर किये।
    • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की यूएई के विदेशी मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नहयान के साथ व्यापक चर्चा के बाद ये समझौते किये गये।

    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कृषि व विर्निमाण क्षेत्र के वाहनों के लिए दो प्रकार के ईंधन के उपयोग को अधिसूचित किया


    • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कृषि व विर्निमाण क्षेत्र के वाहनों के लिए दो प्रकार के ईंधन के उपयोग की अधिसूचना जारी की है।
    • इन वाहनों में ट्रैक्टर, पावर टिलर, विनिर्माण उपकरण वाहन और कंबाइन हारवेस्टर शामिल हैं।

    नगालैंड को एक पर्यटन स्थल बनाने के लिए विशेष पहल


    • केन्द्र सरकार ने 'स्वदेश दर्शन योजना' के तहत नगालैंड को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 5 दिसंबर को एक परियोजना की शुरूआत की।
    • पर्यटन मंत्रालय ने 4 दिसंबर को एक बयान में बताया कि ‘जनजातीय सर्किट विकास: पेरेन-कोहिमा-वोखा परियोजना’ का उद्घाटन नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के.जे.अल्फोंस की मौजूदगी में किया गया।

    'भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन-2018'' नई दिल्ली में शुरू हुआ


    • जल से संबंधित समस्याओं, गंगा संरक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण पद्धतियों पर 5 दिसंबर को नई दिल्ली में भारत जल प्रभाव सम्मेलन-2018 आयोजित किया गया।
    • तीन दिवसई इस सम्मलेन का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्घाटन किया।

    'ब्लू वॉटर अहॉय' नामक पुस्तक जारी

    • एडमिरल सुनील लांबा ने हाल ही में 'ब्लू वॉटर अहॉय' नामक पुस्तक जारी की है।
    • इस पुस्तक में 2001-10 तक का भारतीय नौसेना का इतिहास शामिल किया गया है।
    • पुस्तक को सेवानिवृत्त वाइस एडमिरल अनूप सिंह ने लिखा है।

    विश्व मृदा दिवस : 5 दिसंबर

    • दुनियाभर में हर साल 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है।
    • इस दिन को मनाने का उद्देश्य मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।
    • इस विश्व मृदा दिवस का विषय #StopSoilPollution है।

    No comments:

    Post a Comment