Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Sunday, June 24, 2018

    Evening News 24 June 2018 Hindi/English/Marathi इवनिंग न्यूज़ 24 जून 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views


    Evening News 24 June 2018 Hindi/English/Marathi
    इवनिंग न्यूज़ 24 जून 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी



    Mountain View



    हिंदी

    साउथ कोरिया के पूर्व प्रधानमंत्री किम जोंग पिल का 92 वर्ष की आयु में निधन
    • चुके किम जोंग पिल कुल दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और वे वृद्धावस्था से जुड़ी स्वास्थ समस्याओं से ग्रसित थे।
    • किम जोंग पिल दक्षिण कोरिया के पूर्व प्रधानमंत्री एवं खुफिया एजेंसी के संस्थापक थे।
    • सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल पिल वर्ष 1961 में हुए तख्तापलट का अभिन्न हिस्सा थे, जिससे मेजर जनरल पार्क चुंग-ही सत्ता में आए थे।
    • पार्क के सत्ता में आने के बाद ही किम जोंग-पिल ने ‘कोरियन सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी' का गठन किया था।
    गुजरात के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए सूर्य शक्ति योजना की घोषणा की
    • मुख्यमंत्री विजय रूपाणी व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गांधीनगर में सूर्य शक्ति किसान योजना की घोषणा की।
    • राज्य सरकार ने किसानों की बिजली समस्या के स्थायी समाधान के लिए सूर्य शक्ति किसान योजना शुरू की है।
    • इसके तहत खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार भारी भरकम सब्सिडी देने जा रही है। इससे पैदा होने वाली बिजली का किसान इस्तेमाल करेंगे और बची बिजली सरकार को बेचेंगे।
    • इस योजना से राज्य के किसान पांच फीसद रकम लगाकर अपने खेतों में सोलर पैनल लगा सकेंगे। 60 फीसद रकम सरकार देगी और 35 फीसद उन्हें कर्ज लेना होगा। 
    भारतीय स्विमर संदीप सेजवाल ने सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी सीशिप में स्वर्ण पदक जीता
    • भारतीय स्विमर वीरधवल खड़े ने सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में ओलिंपिक चैंपियन जोसफ स्कॉलिंग को हराकर 100 मीटर फ्रीस्टाइल का गोल्ड मेडल जीता
    • 26 साल के भारतीय स्टार संदीप सेजवाल ने 50.26 सेकंड का समय निकाला
    • दूसरी ओर, 100 मीटर फ्रीस्टाइल में ओलिंपिक चैंपियन को हराने के बाद वीरधवल खड़े ने एक अन्य इवेंट 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 22.68 सेकेंड का समय निकालर सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया। 
    कर्मन कौर थांडी ने आईटीएफ प्रो सर्किट पर अपना पहला एकल खिताब जीता
    • भारत की युवा महिला टेनिस खिलाड़ी करमान कौर थांडी ने आईटीएफ एकल खिताब अपने नाम कर लिया है।
    • यह थांडी का पहला आईटीएफ खिताब है।
    • थांडी ने आईटीएफ हांग कांग 02ए टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में शीर्ष वरीय जिया जिंग लू को सीधे सेटों में मात दी।
    • महत्वपूर्ण बात यह रही की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 261वें स्थान पर काबिज थांडी ने इस टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया।
    भारत के चार खिलाड़ियों ने उलानबातर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता
    • मंगोलिया में उलानबातर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शिव थापा (60 किग्रा) समेत चार अन्य लोगों ने कांस्य पदक जीता है।
    • पहली बार उलानबातर कप में भाग लेने वाली लालकृष्णपुआया (75 किग्रा), अंतिम चार में सीधे जगह बनाने वाली बीना देवी कोइजम (48 किग्रा), आशीष (64 किग्रा) और शिव ने टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता।
    • शिव ने घरेलू मुक्केबाज बट्टुमुर मिशेलेट को कड़े मुकाबले में हराया वहीं बीना देवी ने कोरियाई मुक्केबाज किम कुम सन को हराया।
    सेशेल्स की संसद ने नौसेना बेस बनाने के प्रस्ताव पर रोक
    • दोनों देशों ने इस साल जनवरी में अजम्पसन द्वीप पर सैन्य बेल बनाने को समझौते पर हस्ताक्षर किया था लेकिन वहां के प्रमुख विपक्षी नेताओं ने इस परियोजना का विरोध शुरू कर दिया।
    • विपक्षी सांसदों ने तर्क दिया था कि एक व्यस्त जलमार्ग रूट के करीब स्थित अजम्पसन द्वीप पर भारत को प्रवेश देकर हम अपने क्षेत्र को किसी दूसरे देश को सौंप देंगे। भारत को यह सुविधा देकर 115 द्वीपों वाले देश की संप्रभुता से समझौता होगा।
    • इसकी शुरुआत हुई जब पिछले साल चीन ने दुनिया के सबसे व्यस्त जलमार्गों में से एक जिबूती में अपने पहले विदेशी सैन्य बेस का उद्घाटन किया था, जिसके बाद असुरक्षा बढ़ने के कारण भारत सेशेल्स में हवाई पट्टी और जेटी बनाना चाहता था, जिस कारण 20 सालों के लिए यह समझौता हुआ था। हिंद महासागर में चीन अपना प्रभाव तेजी से बढ़ा रहा है, जिस कारण भारत को प्रतियोगिता का सामना करना पड़ रहा है
    • सेशेल्स हिंद महासागर में स्थित एक छोटा द्वीपसमूह है। 
    चीन ने नेपाल के साथ तिब्बत को जोड़ने के लिए रेलवे लाइन का निर्माण किया
    • नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने 5 दिवसीय चीन के दौरे पर कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए ।
    • इनमें ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग और तिब्बत में केरुंग को नेपाल की राजधानी काठमांडू से जोड़ने के लिए रेल लाइन के निर्माण से जुड़े समझौते शामिल हैं।
    • इस समझौते के तहत तिब्बत के केरुंग को काठमांडू से जोड़ने के लिए नेपाल रेल लाइन निर्माण संबंधी MoU पर हस्ताक्षर किया गया।
    • दोबारा प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह ओली की पहली चीन यात्रा है। 
    यूरोजोन ने घोषणा की कि ग्रीक संकट खत्म हो गया
    • यूरोजोन के मंत्रियों ने संकट के खत्म होने की घोषणा करते हुए कर्ज माफ करने की मंजूरी दे दी।
    • यूरोजोन के मंत्रियों के बीच काफी मशक्कत के बाद सहमति बनी और उसकी घोषणा हुई जिसके हिसाब से ग्रीस अब 20 अगस्त तक अपने वित्तीय संकट से बाहर आ जाएगा।
    • यह समझौता एक दशक में यूरोजोन के लिए एक अहम मोड़ है क्योंकि करीब दस साल पहले ग्रीस ने अनियंत्रित खर्च से दुनिया को चौंका दिया था, उसे तीन बेलआउट पैकेज दिये गये और यूरो मुद्रा प्रणाली खत्म होने के कगार पर पहुंच गई थी।
    जेवलिन फेंकने वाले नीरज चोपड़ा ने स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द ईयर ख़िताब जीता
    • इस वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को बैठक के दौरान साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
    • एक वार्षिक बैठक में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एसजेएफआई (SJFI) पदक टेनिस दिग्गज विजय अमृतराज को देने का फैसला किया।
    • 64 वर्षीय पद्मश्री पुरस्कार विजेता विजय अमृतराज को  18 से 22 सितंबर से बेंगलुरू में होने वाले एसजेएफआई वार्षिक सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
    • सीडब्ल्यूजी में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले इतिहास बनाने वाले पुरुषों और महिलाओं की टेबल टेनिस टीम को टीम ऑफ़ द ईयर चुना गया है।
    • आईएसएसएफ विश्वकप में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के सबसे कम उम्र के मनु भाकर इस वर्ष की उभरता हुआ खिलाड़ी चुना गया है। 





    इंग्लिश

    Former South Korean PM Kim Jong-pil dies at 92
    • Kim Jong Pil, former prime minister of South Korea died at the age of 92 on June 23.
    • He was the father of Park Geun-hye, South Korea's first female president, who was ousted from office last year over an explosive corruption scandal and is now serving a 24-year prison term.
    • He was was a key member of a 1961 coup that put army Maj. Gen. Park Chung-hee in power until his 1979 assassination.
    • He created Korean Central Intelligence Agency, a predecessor of the current National Intelligence Service.


    Gujarat CM announces Suryashakti Yojana for farmers
    • The Gujarat govt on 23 June launched a pilot project for the Suryashakti Kishan Yojana (SKY) which aims to cover 33 districts by setting up 137 feeders, covering 12,400 farmers.
    • It will be the first state in the country to roll out a scheme where farmers can generate electricity using solar energy and sell the surplus to the electric grid.
    • As per the new scheme, a farmer signing up for it will have to spend only 5 % amount of the total expenditure for installing the solar project (including solar panels and inverters).
    • The central and state governments would pay 60 % amount as a subsidy. While remaining 35% amount would be a loan to farmer, interest on which would be paid by the state government. 
    • Central gov has an ambitious target to install 100 giga watts (GW) of energy capacity from solar power by 2022.
    Sandeep Sejwal clinches gold at Singapore National Swimming C’ships
    • Indian swimmer Sandeep Sejwal clinched the gold medal in men’s 50m breaststroke event at the Singapore National Swimming Championships in Singapore on 23 June.
    • Sandeep broke the Singapore meet record with a timing of 27:59 seconds to win the gold.
    Karman Kaur Thandi wins her maiden singles title on ITF Pro circuit
    • Karman Kaur Thandi won her maiden singles title on the ITF Pro circuit after defeating Jia-Jing Lu’s challenge in straight sets in the final of the USD 25,000 Hong Kong event.
    • Karman, ranked 261, was playing Jia-Jing, ranked 185 for the second time, having beaten her at the Navi Mumbai event last year.
    • The ITF Women’s Circuit provides entry level tournaments enabling players to eventually reach the WTA Tour.
    Four Indians fetch bronze at Ulaanbaatar Cup boxing tournament
    • World silver-medallist Sonia Lather (57kg) and Mandeep Jangra were among the five Indian boxers to enter the finals,
    • Four others, including Shiva Thapa (60kg), signed off with bronze medals in the Ulaanbaatar Cup boxing tournament in Mongolia on June 23.
    • Ending with bronze medals were Shiva, debutant Vanhmlimpuia (75kg), Ashish (64kg), and Bina Devi Koijam (48kg).
    • Ulaanbaatar is the capital of Mongolia.
    Seychelles Parliament stops India’s naval base project
    • The Parliament of the Seychelles will not ratify India’s plans to build a naval base in the western Indian Ocean region.
    • Officials of the Seychelles government announced this on June 22 when the country’s President, Danny Faure, arrived in India on a six-day state visit.
    • Seychelles has indicated that instead of allowing India to run the base, it would like to develop a coast guard facility at the Assumption. The Indian project was to include facility for Indian ships and an airstrip that would allow New Delhi to guard the energy lanes vital to India’s economy.
    • The Parliament’s decision follows several protests by civil society activists in the archipelago nation who have urged the government to remain non-aligned and avoid tilting towards either India or China. 
    • The Seychelles is an archipelago of 115 islands in the Indian Ocean, off East Africa.
    China to build railway connecting Tibet with Nepal
    • China and Nepal have agreed to build a railway connecting Tibet with Kathmandu, among a raft of deals signed during the Nepali prime minister's visit to Beijing.
    • Nepal is seeking closer ties and much-needed energy and infrastructure investment from China, which has flexed greater economic and diplomatic muscle in its Himalayan neighbour in recent years.
    • Beijing's growing presence has raised concerns in Nepal's traditional ally India.
    • The new rail route will link Nepal's capital with the Gyirong trading port in the Tibetan city of Xigaze.
    • Nepal has supported China's Belt and Road initiative.
    • India opposes the initiative, as the $50 billion China-Pakistan Economic Corridor, which is part of the Belt and Road Initiative, passes through Pakistan-occupied Kashmir.
    Eurozone declares Greek crisis as over
    • The Greek government on June 22 said the country was “turning a page” after Eurozone Ministers declared its crisis over as they granted Athens debt relief under a bailout exit strategy.
    • Greek Crisis - The Greek debt crisis is the dangerous amount of sovereign debt the Greek government owes.  It became hazardous when a possible debt default threatened the European Union. 
    • Since 2008, EU leaders have struggled to agree on a solution. During that time, the Greek economy shrank 25 percent thanks to spending cuts and tax increases demanded by creditors. Greece's debt-to-GDP ratio grew to 179 percent.
    • The new allows Greece to extend and defer repayments on part of its debt for another 10 years and gives Athens another €15bn in new credit. 
    Government to make 24 degrees Celsius as default setting for air conditioners
    • The Union Ministry of Power is considering making 24 degrees Celsius as mandatory default setting and labelling of air conditioners within few months.
    • The campaign was launched on voluntary basis to increase awareness and encourage consumers to adopt the guidelines.
    • Every one degree increase in temperature of air-conditioner results in saving of 6% of electricity consumed.
    • The normal human body temperature is approximately 36-37 degree Celsius.
    • Lower temperature around 18-21 degree Celsius controlled by air conditioners especially in large number of commercial establishments such hotels and offices is not only uncomfortable but is also unhealthy.

     








    मराठी


    आंतरराष्ट्रीय

    सेशेल्स संसदेने भारताच्या नौदल तळासंबंधी प्रकल्पाला नामंजूर केले
    • सेशेल्सच्या संसदेने देशाचे सार्वभौमत्व भंग न व्हावे म्हणून पश्चिमी हिंद महासागर प्रदेशात नौदलाचे एक तळ उभारण्यासंबंधी भारताची योजना नामंजूर केली आहे.
    • सेशेल्स हा पूर्व आफ्रिकेजवळ हिंद महासागरातला 115 बेटांचा एक द्वीपसमूह आणि देश आहे. व्हिक्टोरिया हे या देशाचे राजधानी शहर आहे आणि सेशेलोईस रुपया हे राष्ट्रीय चलन आहे.
    चीन नेपाळला तिबेटशी जोडणारा रेल्वेमार्ग तयार करणार
    • चीन आणि नेपाळ यांनी काठमांडूसह तिबेट प्रदेशाला जोडणारा रेल्वेमार्ग तयार करण्याचे मान्य केले आहे.
    • योजनेनुसार, नवा मार्ग नेपाळच्या राजधानी काठमांडू आणि झिगझ या तिबेटीयन शहरामधील गॅरींग ट्रेडिंग पोर्ट या दोन ठिकाणांना जोडेल.
    • तिबेट हिमालयाच्या उत्तरेकडील उंच तिबेटी पठारावर असलेला प्रदेश आहे. हा चीनचा स्वायत्त प्रदेश आहे. त्याला त्याच्या उंच शिखरांसाठी "जगाचे छत (Roof of the World)" हे टोपणनाव दिले गेले आहे. या प्रदेशाची राजधानी ल्हासा हे शहर आहे.
    ग्रीस संकट संपुष्टात आल्याची घोषणा
    • युरोझोन (युरोपीय संघ) मंत्र्यांनी ग्रीस सरकार पुढे ठाकलेले कर्ज संकट संपुष्टात आल्याची 22 जून 2018 रोजी घोषणा केली.
    • बेलआउट एक्जिट धोरणाअंतर्गत अथेन्सवरील कर्ज संकट घालविण्यासाठी युरोझोनकडून आर्थिक मदत दिली गेल्यामुळे ग्रीसचे कर्ज आता व्यवहार्य आहे. ग्रीसवरचे कर्ज देशाच्या वार्षिक आर्थिक उत्पादनाच्या दुप्पट झाले आहे. ग्रीसच्या बचाव कार्यक्रमातून 15 अब्ज युरो ($17.5 अब्ज) वाटप करण्यासही सहमती दर्शवली आहे.
    • ग्रीस हा आग्नेय यूरोपमध्ये असलेला एक देश आहे. हा युरोपीय संघाचा सदस्य देश आहे. अथेन्स हे त्याचे राजधानी शहर आहे.

    क्रिडा

    संदीप सेजवालला सिंगापूर राष्ट्रीय जलतरण स्पर्धेत सुवर्णपदक
    • सिंगापूर राष्ट्रीय जलतरण अजिंक्यपद 2018 स्पर्धेत भारतीय जलतरणपटू संदीप सेजवाल याने पुरुषांच्या 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक प्रकारात सुवर्णपदक पटकावले आहे.
    • शिवाय, 50 मीटर फ्रीस्टाईल प्रकारात भारताच्या विरधवल खाडेने रौप्यपदक पटकावले.
    करमान कौर थांडी हिने हॉंगकॉंग ITF प्रो सर्किट स्पर्धेत पहिले एकेरी जेतेपद जिंकले
    • भारताची टेनिसपटू करमान कौर थांडी हिने ‘2018 हॉंगकॉंग ITF प्रो सर्किट’ स्पर्धेत तिच्या कारकीर्दीतले पहिले महिला एकेरी जेतेपद मिळवले आहे.
    • करमान कौर थांडीने स्पर्धेच्या अंतिम सामन्यात चीनी जिया-जिंग लू हिला हरवत USD 25,000 ची स्पर्धा जिंकली.
    उलानबात्तर चषक मुष्टियुद्ध स्पर्धेत भारताची चार कांस्यपदके
    • मंगोलियाची राजधानी ‘उलानबात्तर चषक 2018’ या मुष्टियुद्ध स्पर्धेत चार जणांनी चार कांस्यपदकांची कमाई भारताने केली आहे.
    • कांस्यपदक पटकावणार्‍यांमध्ये शिवा थापा (60 किलो), वान्ह्म्लीपुनिआ (75 किलो), आशिष (64 किलो) आणि बिना देवी कोइजम (48 किलो) यांचा समावेश आहे.
    भालाफेकपटू नीरज चोपड़ा: SJFIचा वर्षातील सर्वोत्कृष्ट खेळाडू
    • राष्ट्रकुल सुवर्णपदक विजेता भारताचा भालाफेक खेळाडू नीरज चोपडा याला स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SJFI) चा वर्षातील सर्वोत्कृष्ट खेळाडू म्हणून घोषित करण्यात आले आहे.
    • शिवाय, SJFI च्या वार्षिक बैठकीत ‘SJFI पदक’ 64 वर्षीय पद्मश्री पुरस्कार विजेता टेनिसपटू विजय अमृतराज याला देण्याचा निर्णय घेतला गेला आहे. तर पुरुष आणि महिला टेबल टेनिस संघाला वर्षातील सर्वोत्कृष्ट संघ हा किताब दिला जाणार आहे.
    • हे पुरस्कार 18-22 सप्टेंबर 2018 या काळात बेंगळुरूमध्ये एका समारंभात दिले जाणार आहे.

    व्यक्ती विशेष

    दक्षिण कोरियाचे माजी पंतप्रधान किम जोंग-पील यांचे निधन
    • दक्षिण कोरियाचे माजी पंतप्रधान किम जोंग-पील यांचे 23 जून 2018 रोजी निधन झाले. ते 92 वर्षांचे होते.
    • किम जोंग-पील हे पूर्वी दशकातले देशातील सर्वात प्रभावशाली राजकारणी मानले जात होते. ते 1971-75 आणि 1998-2000 असे दोनदा पंतप्रधान पदावर होते.

    राज्य

    गुजरात राज्य शासनाची शेतकर्‍यांसाठी ‘सूर्यशक्ती किसान योजना’
    • गुजरात राज्य शासनाने शेतीसाठी लागणार्‍या वीजेकरीता शेतकर्‍यांसाठी ‘सूर्यशक्ती किसान योजना’ (SKY)  राज्यात सादर केली आहे.
    • सूर्यशक्ती किसान योजना अंतर्गत शेतकरी सौर ऊर्जेचा वापर करून वीजनिर्मिती करू शकतील आणि इलेक्ट्रिक ग्रिडला अतिरिक्त वीज देऊ करू शकणार. अशा योजनेची अंमलबजावणी करणारे गुजरात हे देशातील पहिले राज्य ठरणार आहे. ग्रिडला पाठवली जाणारी अतिरिक्त वीज शेतकरी सात वर्षांच्या कालावधीसाठी प्रति युनिट 7 रुपये या दराने विकू शकतात.






    No comments:

    Post a Comment