Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Sunday, May 6, 2018

    Evening News 6 May 2018 Hindi/English/Marathi इवनिंग न्यूज़ 6 मे 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views

    Evening News 6 May 2018 Hindi/English/Marathi


    इवनिंग न्यूज़ 6 मे 2018 हिंदी/ इंग्लिश/मराठी



    Mountain View


    Hindi | हिंदी


    दुनिया की पहली महिला स्पेशल ट्रेन ने 26 साल पूरे किये:
    • महाराष्ट्र में पश्चिम रेलवे के चर्चगेट और बोरीवली स्टेशन के बीच शुरु की गयी पूरे विश्व की पहली महिला स्पेशल ट्रेन ने 05 मई 2018 को 26 साल पूरे कर लिए हैं।
    • 5 मई 1992 के दिन पश्चिम रेलवे ने इस ट्रेन की शुरुआत की थी जिसे मुंबई के उपनगरीय इलाके में केवल महिला यात्रियों के लिए चलाया गया था। शुरुआत में ये ट्रेन दिन में केवल दो फेरे लगाती थी लेकिन बाद में इसने दिन में आठ फेरे की सेवाएं देनी शुरु कर दी।
    पहली बार जयपुर फुट की प्रदर्शनी संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में लगेगी:
    • जयपुर फुट की प्रदर्शनी न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में 15-18 मई के दौरान होगी। स्पेशल एग्जीबिशन का आयोजन न्यूयॉर्क स्थित जयपुर फुट यूएसए और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से हो रहा है।
    • समिति के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता संयुक्त राष्ट्र संघ की गैलेरी में जयपुर फुट पर प्रेजेंटेशन देंगे। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और बी.एम.वी.एस.एस. के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत हर वर्ष 5 हजार जयपुर फुट विदेशों में लगाएं जाएंगे।
    चीन ने नया दूरसंचार उपग्रह 'एपीएसटीएआर-6सी' प्रक्षेपित किया:
    • चीन ने दक्षिण-पश्चिम शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से 3 मई 2018 को नया दूरसंचार उपग्रह ‘एपीएसटीएआर-6सी’ प्रक्षेपित किया।
    • इस उपग्रह को लॉन्ग मार्च-3बी के जरिए कक्षा में भेजा गया है। यह लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 273वां मिशन है। दोनों उपग्रह और रॉकेट चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन ने तैयार किए हैं।
    नासा ने मंगल ग्रह के लिए इनसाइट मिशन लॉन्च किया:
    • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपना बहुप्रतीक्षित मंगल ग्रह मिशन इंटीरियर एक्सप्लोरेशन यूजिंग सिस्मिक इन्वेस्टीगेशन जिऑडसे एंड हीट ट्रांसपोर्ट (इनसाइट) लांच कर दिया। इस रोबोटिक लैंडर को एटलास 5 रॉकेट से कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग एयर फोर्स से लांच किया गया। मिशन का मुख्य उद्देश्य लाल ग्रह की आंतरिक संरचना की जानकारी एकत्र करना है।
    • ये छह साल में नासा का दूसरा स्पेस मिशन है। साथ में रोबोटिक साइंटिस्ट मार्सक्वेक्स भी भेजा गया है, जो मंगल पर भूकंप जांचने के लिए यंत्र स्थापित करेगा।
    • ताकि भूकंप और उसकी तीव्रता रिकॉर्ड कर सके। यान तापमान जांचने के लिए मंगल पर 16 फीट तक खुदाई करेगा। यह मंगल पर अब तक की सबसे गहरी खुदाई होगी।
    • इसके साथ ब्रीफकेस के बराबर आकार के छोटे सेटेलाइट जिन्हें क्यूबसैट्स कहा जाता है, को भी लांच किया गया है। ये ग्रह पर लैंड करने की जगह उसके पास से गुजरेंगे। इनका मुख्य काम इनसाइट और पृथ्वी के बीच कम्युनिकेशन लिंक स्थापित करना है। नासा 2030 तक इंसानों को मंगल ग्रह पर भेजना चाहता है।
    कंप्यूटर की जासूसी करने वाला मैलवेयर: ग्रेविटीरैट
    • पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा कथित तौर पर डिजाइन किया गया मैलवेयर 'ग्रेविटीरैट' (GravityRAT) हाल ही में अपडेट हुआ और अब एंटी-मैलवेयर इवेजन कैपेबिलिट्स (एंटी-मैलवेयर से बचने की तकनीक) से सुसज्जित है।
    • रैट के बारे पहली बार भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम, सीईआरटी-इन को वर्ष 2017 में विभिन्न कंप्यूटरों पर पता चला था। यह कंप्यूटर में घुसपैठ करने और उपयोगकर्ताओं के डेटा चोरी करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसकी मदद से चुराए गए डेटा को अन्य देशों में स्थित कमांड और कंट्रोल सेंटर में प्रसारित किया जा सकता है।
    • आरएटी (रैट) का पूरा नाम रिमोट एक्सेस ट्रोजन है।
    भारत ने दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 11 स्वर्ण पदक जीते:
    • कोलंबो में आयोजित दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन भारत ने 11 स्वर्ण, 10 रजत और तीन कांस्य पदक जीते। अर्शदीप सिंह ने जूनियर पुरूषों के भालाफेंक में पहला स्वर्ण जीता।
    • अर्शदीप सिंह ने भारत को दिन का पहला स्वर्ण पदक भाला फेंक में 71.47 मीटर की थ्रो और नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए दिलाया। लड़कियों की गोला फेंक स्पर्धा में किरण बालियान ने 14.77 मीटर की थ्रो के साथ नया मीट रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता।
    7 मई से मार्शल अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी मीट शुरू होगी:
    • वायु सेना खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित मार्शल अर्जन सिंह मेमोरियल 'अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट' का उद्घाटन संस्करण 7-12 मई से चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
    • सोलह टीमें (देश की 8 उत्कृष्ट क्लब टीमें सशस्त्र बलों एवं अर्ध सैन्य बलों की आठ टीमों के साथ) छह दिवसीय इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तैयार हैं। यह मैच चंडीगढ़ में 3 बेस रिपेयर डिपो (वायुसेना) और सेक्टर 42 एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड्स पर आयोजित किए जाएंगे।
    नीरज चोपड़ा अपना रिकॉर्ड तोड़कर दोहा में चौथे स्थान पर रहे:
    • भारत के नीरज चोपड़ा ने दोहा में आयोजित डायमंड लीग सीरीज प्रतियोगिता के पहले चरण में 87.43 मीटर दूर भाला फेंककर अपना नैशनल रेकॉर्ड तोड़ा, हालांकि वह इसमें चौथे स्थान पर रहे।
    • हाल में कॉमनवेल्थ गेम्स में 86.47 मीटर के थ्रो से गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज के सामने ओलिंपिक चैंपियन थॉमस रोहलर, वर्ल्ड चैंपियन जोहानेस वेट्टर और आंद्रियास हॉफमैन जैसे धुरंधर थे, जो सभी 90 मीटर के क्लब में शामिल हैं। नीरज अब 26 मई को डायमंड लीग सीरीज के दूसरे चरण में भाग लेंगे जिसमें फिर उनका सामना इन्हीं धुरंधरों से होगा।
    बोरिया मजूमदार द्वारा लिखित किताब 'इलेवन गॉड्स एंड बिलियन इंडियंस':
    • खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने अपनी किताब 'इलेवन गॉड्स एंड अ बिलियन इंडियंस' में भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े कई अनछुए पहलुओं को उजागर किया है।
    • मजूमदार ने अपनी किताब में मैदान के भीतर और बाहर होने वाले कई मनोरंजक और महत्वपूर्ण किस्सों को जगह दी है।
    पैटी जेंकिन्स को कांन्स फिल्म समारोह में वीमेन इन मोशन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा:
    • कांन्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान निर्देशक पैटी जेंकिन्स को वर्ष 2018 का वीमेन इन मोशन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
    • "वंडर वुमन" फिल्म की निर्देशक जेंकिन्स को यह पुरस्कार पियरे लेस्क्यूर और फ्रैंकोइस-हेनरी पिनाल्ट के द्वारा प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार वीमेन इन मोशन अवॉर्ड्स का चौथा संस्करण है।




    English | इंग्लिश



    India bags 11 gold at South Asian Junior Athletics Championships
    • South Asian Junior Athletics Championship 2018 is being held in Colombo, Sir Lanka.
    • On the first day, India has won 11 Gold, 10 Silver and 3 Bronze medals.
    • Arshdeep Singh won the first gold medal for India in Javelin throw event.
    Marshal Arjan Singh Memorial Hockey Meet from May 7
    • The inaugural edition of Marshal Arjan Singh Memorial' All India Hockey Tournament conducted by the Air Force Sports Control Board will be held in Chandigarh from May 7-12.
    • Total 16 teams are participating in the sports event; 8 elite clubs of the country and 8 teams from the armed forces and paramilitary forces.
    • Arjan Singh, Marshal of the Indian Air Force died in 2017. He was also the oldest 5 star ranked Air Force officer.
    Neeraj Chopra shatters own record, finishes 4th at IAAF Diamond League in Doha
    • International Association of Athletics Federation’s Diamond League was hosted in Doha, Qatar.
    • Neeraj Chopra broke his own national record by clearing a distance of 87.43m en route finishing fourth in a star-studded field in the season-opening Diamond League series meet.
    • Neeraj had also won the gold medal in Commonwealth Games held in Australia in javelin throwing.
    World's first 'women's special' train completes 26 years
    • The Western Railway completed 26 years of its first 'ladies special' train.
    • It was on May 5, 1992 that the Western Railway introduced the train service to ferry only women passengers between Churchgate and Borivali stations. 
    In a first, Jaipur Foot to be exhibited at the U.N.
    • The world-famous and most widely used artificial limb, Jaipur Foot, will be exhibited at the United Nations headquarters in New York on May 15 to 18.
    • Exhibition is organized by U.N. Gallery at the initiative of India’s permanent representative Syed Akbaruddin.
    • Lord Mahaveer Viklang Sahayata Samiti (BMVSS) is an NGO which makes Jaipur Foot.
    APSTAR-6C: China launches communication satellite
    • China on May 3 launched the Apstar-6C communications satellite, successfully inserting the 5-metric-ton spacecraft into a geostationary-transfer orbit.
    • It was lifted off from Long March 3B launch vehicle.
    • The launch was China's thirteenth of the year overall, and the fifth from Xichang, which is expected to see around 17 launches in 2018, mostly of Beidou navigation and positioning satellites.
    • The satellite will replace the in-orbit Apstar-6 satellite, providing high-power transponder services for video distribution, broadband internet access, and cellular backhaul.
    NASA launches InSight mission to Mars
    • The NASA’s InSight Mars lander lifted off today on May 5 atop a United Launch Alliance Atlas V rocket.
    • It will probe the interior of the Mars, giving us an idea of the size of the core, the mantle, the crust — and our ability then to compare that with the Earth.
    • InSight - Interior Exploration using Seismic Investigations, Geodesy and Heat Transport.
    GravityRAT: A malware that spies on computer
    • GravityRAT is a malware which has been recently updated further and equipped with anti-malware capabilities.
    • The RAT in its name stands for Remote Access Trojan.
    • It is designed to infiltrate the computers and steal the data of users.
    • It was first detected by Indian Computer Emergency Response Team, Cert-In.
    • RAT enables the hackers to control the system remotely thus it becomes hard to trace.
    • The early signs of your system being malware with GravityRAT is operating system working slowly.
    Eleven Gods And A Billion Indians authored by Boria Majumdar
    • Famous cricket journalist Boria Majumdar has written a book Eleven Gods and A Billion Indians.
    • The book going from early tours in 1886 to the more contemporary IPL offers a complete understanding of the evolution of the game both on and off the field.
    Patty Jenkins to receive 2018 Women in Motion Award at Cannes Film Festival
    • Director Patty Jenkins will receive the 2018 Women In Motion award during the Cannes Film Festival.
    • She directed the Wonder Woman movie in 2017.
    • Cannes Film Festival will run from 8 to 19 May.
    • The Cannes Film Festival is an annual film festival held in Cannes France, which previews new films of all genres, including documentaries, from all around the world. 






    Marathi | मराठी


    राष्ट्रीय

    जगातल्या पहिल्या महिला विशेष ट्रेनला 26 वर्ष पूर्ण
    • पश्चिम रेल्वे मार्गावर चर्चगेट ते बोरीवली दरम्यान धावणार्‍या जगातल्या पहिल्या महिला विशेष ट्रेनला 26 वर्ष पूर्ण झाली आहेत.
    • फक्त महिलांसाठी सुरु करण्यात आलेली जगातली ही पहिली ट्रेन 5 मे 1992 रोजी पश्चिम रेल्वेने सुरु केली. नोकरी-व्यवसायासाठी घराबाहेर पडणाऱ्या मुंबईतील तब्बल 10 लाखाहून अधिक महिलांना या ट्रेनचा फायदा होतो.
    पहिल्यांदाच ‘जयपूर फूट’ हा कृत्रिम अवयव संयुक्त राष्ट्रसंघात प्रदर्शनाला ठेवणार
    • सर्वाधिक प्रमाणात वापरले जाणारे जगप्रसिद्ध ‘जयपूर फूट’ हा कृत्रिम अवयव 15-18 मे 2018 या कालावधीत न्यूयॉर्कमधील संयुक्त राष्ट्रसंघाच्या मुख्यालयात प्रदर्शनासाठी ठेवले जाणार आहे.
    • भगवान महावीर विकलांग सहयता समितीचे (BMVSS) संस्थापक आणि मुख्य संरक्षक डी. आर. मेहता हे जयपूर फूटचे (कृत्रिम पाय) निर्माते आहेत. या कृत्रिम अंगाची 29 देशांमध्ये उपस्थिती आहे.

    विज्ञान आणि तंत्रज्ञान

    APTAR-6C: चीनचा दळणवळण उपग्रह प्रक्षेपित
    • चीनने दक्षिण-पश्चिम झिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्रावरुन ‘APTAR-6C’ नावाचा एक नवा दळणवळण उपग्रह अवकाशात सोडला आहे.
    • लोंगमार्च-3B या प्रक्षेपकाच्या सहाय्याने हा उपग्रह सोडण्यात आला आहे. हा उपग्रह चीन एरोस्पेस सायन्स अँड टेक्नॉलॉजी कॉर्पोरेशनने विकसित केला आहे. 
    इनसाइट: मंगळ ग्रहाच्या आंतरिक बाजूचा अभ्यास करणारी NASAची मोहीम
    • अमेरिकेच्या NASA संस्थेने मंगळ ग्रहाच्या आंतरिक बाजूचा अभ्यास चालविण्यासाठी 5 मे 2018 रोजी इनसाइट (InSight)’ ही आपली पहिली मोहीम अंतराळात पाठवली आहे.
    • इनसाइट (इंटेरियर एक्सप्लोरेशन युजींग सिस्मिक इंव्हेस्टिगेशंस) मार्फत ग्रहावरील भूकंपाचे मापन करण्याकरिता सिस्मोमीटर उपकरण प्रस्थापित केले जाणार. याच्या माध्यमातून 4.5 अब्ज वर्षांपूर्वी मंगळ ग्रहाच्या जन्माबाबत माहिती प्राप्त केली जाणार आहे.
    ग्रेविटीRAT मालवेअरचा धोका
    • हॅकरकडून कथितरित्या ‘ग्रेविटीRAT’ नावाचा मालवेअर अलीकडेच तैनात केला गेला आहे. हा मालवेअर प्रथम 2017 साली विविध संगणकांवर कंप्युटर इमर्जन्सी रिस्पॉन्स टीम-इंडिया (CERT-In) कडून शोधला गेला.
    • ग्रेविटीRAT’ संगणकांमधील वापरकर्त्यांची माहिती चोरण्यासाठी आणि अन्य देशांमध्ये कमांड व कंट्रोल सेंटरला चोरीचा डेटा पाठविण्यासाठी तयार करण्यात आलेला आहे. 'RAT' म्हणजे ‘रिमोट एक्सेस ट्रोजन’, हा एक प्रोग्राम आहे, जे दूरस्थपणे नियंत्रित केला जाऊ शकतो आणि अशा प्रकारे शोध लागणे कठीण आहे.

    क्रिडा

    दक्षिण आशियाई कनिष्ठ क्रिडा स्पर्धांमध्ये भारताला 11 सुवर्णपदके
    • श्रीलंकेच्या कोलंबो शहरात भारतीय खेळाडूंनी भारताला दक्षिण आशियाई कनिष्ठ क्रिडा स्पर्धांमध्ये पहिल्याच दिवशी 11 सुवर्णपदकांसह 10 रौप्य आणि 3 कांस्यपदके मिळवून दिली आहेत.
    • अर्शदीप सिंगने भालाफेक स्पर्धेत 71.47 मीटरचा नवा विक्रम करत पहिला सुवर्णपदक जिंकला. किरण बालियान (गोळाफेक), लोकेश सत्यनाथन (लांब उडी), सपना कुमारी (अडथळा शर्यत), दुर्गा (धावशर्यत), मुलांची 4x100 मीटर रिले यांनी सुवर्ण जिंकले आहे.
    नवी दिल्लीत प्रथम मार्शल अर्जुन सिंग मेमोरियल हॉकी स्पर्धेचे आयोजन
    • नवी दिल्लीत प्रथम ‘मार्शल अर्जुन सिंग मेमोरियल’ ऑल इंडिया हॉकी टुर्नामेंटचे आयोजन करण्यात आले आहे.
    • एअर फोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्डकडून आयोजित ही स्पर्धा 7-12 मे 2018 या काळात खेळली जाणार आहे. या राष्ट्रीय स्तरावरील स्पर्धेत 16 संघ आणि  सशस्त्र दल आणि निमलष्करी दलांचे 8 संघ सहभाग घेणार आहेत.
    चौथ्या IAAF डायमंड लीगमध्ये भालाफेक खेळाडू नीरज चोप्राचा नवा विक्रम
    • कतारच्या दोहा शहरात खेळल्या गेलेल्या भारताचा भालाफेक खेळाडू निरज चोपडा ह्याने चौथ्या IAAF डायमंड लीग या स्पर्धेत 87.43 मीटर दूर भाला फेकत नवा राष्ट्रीय विक्रम केला.
    • चोपडाने आपलाच पूर्वीचा 86.48 मीटरचा विक्रम तोडत या स्पर्धेत चौथ्या क्रमांकावर राहिला.

    व्यक्ती विशेष

    बोरिया मजुमदार लिखित ‘एलेव्हन गॉड्स अँड ए बिलियन इंडियन्स’
    • बोरिया मजुमदार यांचे ‘एलेव्हन गॉड्स अँड ए बिलियन इंडियन्स: द ऑन अँड ऑफ द फील्ड स्टोरी ऑफ क्रिकेट इन इंडिया अँड बियॉन्ड’ हे पुस्तक प्रसिद्ध झाले आहे.
    • बोरिया मजूमदार यांना क्रिडा क्षेत्रात भारताच्या सर्वात प्रभावशाली समीक्षक म्हणून ओळखल्या जाते.

    पुरस्कार

    पॅटी जेनकिन्स: कान चित्रपट महोत्सवातला ‘2018 विमेन इन मोशन’ पुरस्कार
    • कान चित्रपट महोत्सवात दिग्दर्शिका पॅटी जेनकिन्स यांना ‘2018 विमेन इन मोशन’ पुरस्कार जाहीर झाला आहे.
    • "वंडर वुमन" चित्रपटाच्या दिग्दर्शिका पॅटी जेनकिन्स यांना महोत्सवाचे अध्यक्ष पियरे लेस्कर यांच्या हस्ते हा पुरस्कार दिला जाणार आहे. हा चौथ्यांदा दिला जात आहे. स्त्री-पुरुष समानतेला प्रोत्साहन देण्यामध्ये काम करणार्‍या महिलेला दिला जाणारा हा पुरस्कार यापूर्वी जेन फोंडा, गीना डेव्हिस, सुजन सारंडोन आणि इसाबेल हूपर्ट यांना मिळाला आहे.






    No comments:

    Post a Comment