Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Wednesday, April 11, 2018

    भारत का पहला राज्य : रेलवे, एसएससी, पुलिस और अन्य परीक्षाओं के लिए GK

    Views

    भारत का पहला राज्य : रेलवे, एसएससी, पुलिस और अन्य परीक्षाओं के लिए GK

    जैसा की सभी छात्रों को ज्ञात है कि परीक्षा में दो तरह के सामान्य ज्ञान पूछे जाते हैं-1. स्थैतिक और समसामयिकी। आज हम आपको एकदिवसीय परीक्षा को दृष्टि में रखते हुए स्थैतिक सामान्य ज्ञान प्रस्तुत कर रहे हैं जो रेलवे, एसएससी, पुलिस और अन्य परीक्षाओं के लिए GK के तहत उपयोगी हैं-                      

    • ई-मेल पॉलिसी को अपनाने वाला देश का पहला राज्य – मध्यप्रदेश
    • गौ संरक्षण कानून लगाने वाला पहला देश का पहला राज्य – हरियाणा
    • आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) शुरू करने वाला देश का पहला राज्य – हिमाचल प्रदेश (2014)
    • सेवा के अधिकार के तहत ऑनलाईन सेवा देने वाला देश का पहला राज्य – महाराष्ट्र
    • खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित करने वाला देश का पहला राज्य – छत्तीगसढ़ (2012)
    • देश में स्वास्थ्य अदालत आरंभ करने वाला पहला राज्य – कर्नाटक (2014)
    • वह राज्य जहां पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया – केरल (1959)
    • सभी गांवो तक बिजली पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य – गुजरात (2006)
    • पंचायती राज आंरभ करने वाला देश का पहला राज्य – राजस्थान (1959)
    • सेवा का अधिकार लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य – मध्य प्रदेश (2010)
    • सुनवाई का अधिकार लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य – राजस्थान (2012)
    • मृतकों की जनगणना करने वाला देश का पहला राज्य – कर्नाटक
    • ई-जीपीएफ आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य – अरुणाचल प्रदेश (2013)
    • लोकायुक्त की नियुक्ति करने वाला देश का प्रथम राज्य – महाराष्ट्र (1971)
    • प्लास्टिक बैग को प्रतिबंधित करने वाला देश का प्रथम राज्य – हिमाचल प्रदेश (2003)
    • गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला देश का प्रथम राज्य – मध्य प्रदेश (2012)
    • मूल्यवर्धित कर यानी वैट लागू करने वाला देश का पहला राज्य – हरियाणा (2003)
    • विश्वबैंक को कार्बन क्रेडिट बेचने वाला देश का पहला राज्य – हिमाचल प्रदेश (2011)
    • एग्रीकल्चर कैबिनेट गठित करने वाला देश का पहला राज्य – बिहार (2011)
    • संस्कृत को राजकीय भाषा का दर्जा देने वाला देश का पहला राज्य – उत्तराखंड
    • भाषायी आधार पर गठित होने वाला देश का पहला राज्य – आंध्र प्रदेश
    • मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य – हरियाणा
    • ग्राम न्यायालय आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य – राजस्थान
    • गे प्राइड पैरेड आयोजित करने वाला देश का पहला राज्य – गुजरात
    • इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के आधार पर पहला चुनाव किस राज्य में हुआ – केरल
    • देश का पहला कैशलेस राज्य –गोवा
    • आवास गारंटी विधेयक को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है –मध्य प्रदेश
    • देश का पहला स्वच्छ राज्य – सिक्किम
    • पूर्ण बैंकिंग वाला देश का पहला राज्य – केरल (2011)
    • सभी को भूमि उपलब्ध करने वाला देश का पहला राज्य – केरल
    • वेब अधारित कोर्स लॉन्च करने वाला पहला राज्य – अरुणाचल
    • विशेष बाघ बल गठित करने वाला देश का पहला राज्य – कर्नाटक
    • देश में खानों की नीलामी शुरु करने वाला पहला राज्य – गुजरात
    • सभी गांवों व स्कूलों के साथ ही देश में 4जी नेटवर्क वाला पहला राज्य – पंजाब
    • देश का पहला ऐसा राज्य जहां आईटीआई परीक्षा आॅनलाइन ली गई – मध्यप्रदेश
    • विधायक निधि की पूरी जानकारी आनलाइन करने वाला देश में का पहला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश – दिल्ली
    • रोटावायरस टीकाकरण परियोजना आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य – हिमाचल प्रदेश
    • भारत का पहला ऐसा राज्य बना जहां के सभी परिवारों के पास प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत बैंक खाते हैं –केरल
    • निकाय चुनाव में अनिवार्य मतदान का प्रावधान करने वाला देश का पहला राज्य – गुजरात
    • देश का पहला केरोसिन (मिट्टी का तेल) मुक्त राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बना –दिल्ली
    • राज्य के सभी जिलों में महिला थाना वाला देश का पहला राज्य – उत्तर प्रदेश (2010)
    • रात्रि पुलिस स्कीम (नाइट पुलिसिंग स्कीम) आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य – पंजाब (2013)
    • प्राथमिक विद्यालय में दोपहर भोजन स्कीम आरंभ करने वाला पहला राज्य – तमिलनाडु (1984)
    • क्लाइमेट चेंज पर एक्शन प्लान आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य/केंद्रशासित प्रदेश – दिल्ली
    • मैला ढ़ोने की प्रथा को प्रतिबंधित करने वाला देश का पहला राज्य-केंद्र शासित प्रदेश – दिल्ली (2013)
    • आधार से जुड़े बैंक खातों के माध्यम से वेतन वितरित करने वाला देश का पहला राज्य – महाराष्ट्र (2013)
    • “सूचना का अधिकार” लागू करने वाला पहला राज्य – तमिलनाडु
    • अपने सभी आवासीय आबादी को स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य – गोवा (स्वर्णजयंती आरोग्य बीमा योजना, 2011)
    • देश का पहला पूर्ण जैविक खेती/100 फीसदी ऑर्गेनिक वाला राज्य बना –सिक्किम
    • पीवीसी मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी करने वाला देश का पहला राज्य –त्रिपुरा
    • मल्टीब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को वापस लेने वाला देश का पहला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश –दिल्ली
    • देश में इलेक्ट्रिक बस चलाने वाला पहला राज्य –हिमाचल प्रदेश
    • वित्तीय वर्ष जनवरी-दिसंबर की घोषणा करने वाला पहला राज्य – मध्य प्रदेश
    • 100 फीसदी प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाला देश का पहला राज्य –केरल
    • भारत में किन्नरों को पेंशन और खाद्य लाभ देने वाला पहला राज्य –ओडिशा

    No comments:

    Post a Comment