Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Friday, March 30, 2018

    इवनिंग न्यूज़ ३० मार्च २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views

    इवनिंग न्यूज़ ३० मार्च २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी


    Mountain View

    हिंदी

    केंद्र सरकार ने पीएसयू विनिवेश के माध्यम से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व एकत्र किया:
    • सरकार ने चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश के जरिये बजटीय लक्ष्य से अधिक राशि जुटाई है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि विनिवेश के माध्यम से एक लाख करोड़ रुपये जुटाए गए हैं जोकि पिछले वित्त वर्ष में जुटाई गए 46,250 करोड़ रूपये की तुलना में अधिक है।
    • बजट में सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश से एक लाख करोड़ रूपये जुटाने का संशोधित लक्ष्य तय किया था, जो 72 हजार पांच सौ करोड़ रूपये के बजट अनुमान से ज्यादा था।
    • अब तक, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने विनिवेश के जरिये 1,00,056 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
    तमिलनाडु में भारत का पहला कीट संग्रहालय खोला गया:
    • तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने 26 मार्च 2018 को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 5 करोड़ रुपये की लागत के कीट संग्रहालय का अनावरण किया है।
    • यह कीट संग्रहालय 6,691 वर्ग फुट क्षेत्र में स्थित है, यह पूरी तरह से कीटों को समर्पित है। देश में यह अपनी तरह का पहला संग्रहालय है। इस संग्रहालय में कीट पर बनी फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री को दिखाने के लिए एक मिनी ऑडिटोरियम और एक दुकान की भी व्यवस्था है।

    सरकार एयर इंडिया में 76% हिस्सेदारी बेचेगी:
    • सरकार ने एयर इंडिया की 76% हिस्‍सेदारी बेचने की योजना बनाई है। सरकार जल्द ही एयरलाइंस का प्रबंधन प्राइवेट कंपनियों को सौंप सकती है। बता दें कि एअरइंडिया पर 50 हजार करोड़ रूपए का कर्ज है और पिछले 6 सालों से एयरलाइन्स सरकार के बेलआउट पैकेज पर चल रही है।
    • नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया और उसकी दो सहायक कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने के लिए एक्‍सप्रेशन ऑफ इंटरेस्‍ट (ईओआई) की मांग की है। इसमें विदेशी एयरलाइंस भी आवेदन कर सकती हैं।
    • सरकार के पास एयरलाइन की 26% हिस्सेदारी रहेगी। वहीं, सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी को कम से कम 3 साल तक निवेश बनाए रखना होगा। अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी इंडिया को रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया के लिए लेनदेन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।
    कृष्णास्वामी विजय राघवन केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार बने:
    • कृष्णास्वामी विजय राघवन को केंद्र सरकार का प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। विजय राघवन भौतिकीविद् राजगोपाल चिदंबरम का स्थान लेंगे जो 16 साल से अधिक समय तक इस पद पर रहे हैं।
    • इससे पूर्व विजय राघवन बायोटेक्नालॉजी डिपार्टमेंट में सचिव के तौर पर काम कर रहे थे।
    इंदु भूषण को आयुष्मान भारत मिशन का सीईओ नियुक्त किया गया:
    • 27 मार्च 2018 को इंदु भूषण को आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (एबीएनएचपीएम) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया।
    • भूषण वर्तमान में मनीला स्थित एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के डायरेक्टर जनरल हैं तथा उन्हें इस पद पर दो वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है। इससे पहले भूषण ईएआरडी में रणनीति एवं नीति निर्माण विभाग के डायरेक्टर जनरल थे।
    गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर 350 रुपये का स्मृति सिक्का जारी होगा:
    • सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर भारतीय रिजर्व बैंक 350 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेगी। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम का होगा। इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा और पांच-पांच प्रतिशत निकल और जस्ता होगा।
    • सिक्के के अभिमुख पर रुपये का चिह्न और अशोक स्तंभ के नीचे अंतरराष्ट्रीय नंबर में 350 अंकित होगा। सिक्के के पीछे की ओर बीच में 'तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की तस्वीर’ होगी। सिक्के की दाईं-बाईं ओर एक तरफ वर्ष 1666 और दूसरी तरफ 2016 लिखा होगा।
    आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक पर प्रतिभूति बिक्री के नियमों का उल्लंघन करने के लिए 59 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया:
    • रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने प्रतिभूतियों की प्रत्यक्ष बिक्री के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर आईसीआईसीआई बैंक के ऊपर 58.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि यह कदम नियामकीय प्रावधान का पालन नहीं करने पर उठाया गया है।
    • आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि इस मामले में रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों की व्यावहारिकता के समय के बारे में गलतफहमी के कारण नियमों का उल्लंघन हुआ है। उसने कहा, 'रिजर्व बैंक ने हेल्ड-टू-मैच्योरिटी (एचटीएम) श्रेणी में वर्गीकृत सरकारी प्रतिभूतियों की सतत बिक्री के कारण यह जुर्माना लगाया है।'
    • बैंक ने कहा कि उसने 31 मार्च 2017 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान कुछ सप्ताह तक एचटीएम प्रतिभूतियों की बिक्री की थी। उल्लेखनीय है कि एचटीएम श्रेणी के प्रतिभूतियों को परिपक्व होने तक रखने की जरूरत होती है। यदि इस श्रेणी के प्रतिभूतियों की बिक्री एचटीएम के लिए आवश्यक निवेश के पांच प्रतिशत से अधिक हो जाए तो बैंक को सालाना वित्तीय परिणाम में इसका खुलासा करना होता है।
    लगभग 92% मतों के साथ मिस्र में अब्दुल फतह अल सिसी पुनः राष्ट्रपति निर्वाचित:
    • मिस्र में हुए राष्ट्रपति चुनावों में एक बार फिर अब्दल फतेह अल सिसी की जीत हुई है। सिसी को 92 फीसदी से भी ज्यादा वोट मिले हैं। यह सिसी का दूसरा कार्यकाल होगा।
    • मिस्र में कुल 6 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 2 करोड़ 30 लाख मतदाताओं ने मतदान किया था। तीन दिनों तक हुआ मतदान 28 मार्च को संपन्न हुआ था। अल-सिसी ने अपना पिछला चुनाव 2014 में वामपंथी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 96.9 प्रतिशत वोटों से जीता था। मतदान के लिए देश में 13 हजार मतदान केंद्र बनाए गए थे।

    9वीं भारत-जापान रणनीतिक वार्ता आयोजित:
    • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने टोक्यो में 9वें भारत-जापान विदेश मंत्री स्तरीय रणनीतिक संवाद में हिस्सा लिया। उन्होंने रणनीतिक वार्ता के बाद दिए अपने वक्तव्य में सभी द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भारत-जापान की दोस्ती की मजबूती की बात को दोहराया।
    • अपने वक्तव्य में स्वराज ने बताया कि उनके और जापान के विदेश मंत्री कोनो के बीच बहुत ही फलकारी वार्ता रही, जिसमें पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों को शामिल किया गया।
    • वार्षिक भारत-जापान रणनीतिक वार्ता की शुरुआत वर्ष 2007 में की गयी थी और यह वैकल्पिक रूप से दिल्ली और टोक्यो में आयोजित की जाती है।
    नासा नए ग्रहों की तलाश में सैटेलाइट लॉन्च करेगा:
    • अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा 'ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सेटेलाइट (टीईएसएस)' मिशन का अगला चरण 16 अप्रैल को लॉन्च करने के प्रयास में है। इस मिशन के अंतर्गत सौर मंडल के बाहरी ग्रहों की खोज की जानी है। ग्रहों की खोज करने वाले अंतरिक्ष यान को स्पेस एक्स के फॉल्कन 9 रॉकेट के साथ फ्लोरिडा स्थित एयरफोर्स स्टेशन (केप केनवेरल एयर फ़ोर्स स्टेशन (सीसीएएफएस)) से किया जाएगा।
    • टीईएसएस मिशन सौर मंडल के करीब दो लाख तारों का सर्वेक्षण करेगा। इसके बाद इन तारों का चक्कर लगा रहे ग्रहों की खोज की जाएगी। शोधकर्ता इस मिशन से करीब 2,000 ग्रह व संभावित ग्रह खोजने की उम्मीद जता रहे हैं। उनका मानना है कि इनमें से कम से कम 300 ग्रह पृथ्वी के बराबर या पृथ्वी से बड़े यानी सुपर अर्थ होंगे। इन ग्रहों का टेलीस्कोप से अध्ययन कर उन पर जीवन की संभावना के साथ अन्य विशेषताओं का पता लगाया जाएगा।
    • जापान के टोक्यो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने इस शोध के लिए नासा के केपलर स्पेसक्राफ्ट के दूसरे अभियान के आंकड़ों पर अध्‍ययन किया है। ज्ञात रहे कि नासा के इस स्‍पेसक्राफ्ट ने अमेरिका के हवाई मे मौजूद सुबारु टेलीस्कोप और स्पेन के नॉरडिक ऑप्टिकल टेलीस्कोप की मदद से ये खास अंतरिक्ष डेटा तैयार किया है।

    इंग्लिश

    Centre mops up over Rs 1 lakh crore from PSU disinvestment
    • The Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM) has raised 1,00,056 crore rupees through disinvestment of Public Sector Undertakings (PSUs) in the current fiscal 2017-18.
    • This figure is more than the Budget 2017-18 target and higher than 46,250 crore rupees collected in previous fiscal 2016-17.
    • In the Budget 2017-18, the Centre had set a revised target of one lakh crore rupees from PSU disinvestment, which was higher than the budget estimate of 72,500 crore rupees.
    India's 1st Insect Museum Opened In Tamil Nadu
    • The museum set up with an outlay of Rs 5 crore was unveiled by Tamil Nadu Chief Minister K Palaniswamy at the Tamil Nadu Agricultural University (TNAU).
    • The museum, established at a 6,691 sqft area, is fully dedicated to insects and claimed to be the first of it’s in the country.
    • The uniqueness of the museum is visible in the lobby, which depicts the theme, "BUGS ARE KINGS".

    Centre to divest 76% stake in Air India
    • The Centre will retain 24 percent stake in Air India and its subsidiary Air India Express.
    • It also proposes divesting 50 per cent of its stake in Air India Sats Airport Services.
    • It has appointed Ernst & Young (E&Y) as advisor.
    • The divestment will be done through open, competitive bidding.
    • By the end of 2016-17, the airline had a debt of nearly 49,000 crore and by the end of 2017-18, its debt is expected to go up by another Rs. 3,500 crore.
    Vijay Raghavan appointed principal scientific advisor to government
    • K Vijay Raghavan is one of the most distinguished biologists of the country.
    • He will succeed 81-year-old nuclear physicist R Chidambaram, who was appointed to the post in 2001.
    • The Principal Scientific Advisor (PSA) is a post created by the Atal Bihari Vajpayee government in 1999.
    • PSA is the topmost advisor to the government on all matters related to scientific policy.
    Indu Bhushan Appointed CEO of Ayushman Bharat Mission
    • Indu Bhushan has been appointed to the post for a period of two years.
    • Currently, he is the DG of East Asia Department, Asian Development Bank (ADB).
    • Ayushman Bharat is an ambitious National Health Protection Mission (ABNHPM) that seeks to provide a health cover of Rs 5 lakh per family per year.
    Rs 350 coin to mark birth anniversary of Guru Gobind Singh
    • The coin with a standard weight of 35 grams will have 50 percent silver, 40 percent copper and 5 percent each of nickel and zinc.
    • The reverse side will bear the picture of Takht Sri Harimandir Patna Sahib.
    • The years ‘1666’ and ‘2016’ in international numerals will be on the left and right periphery
    • Guru Gobind Singh was the 10th and last Sikh Guru who established Khalsa Panth in 1699.
    RBI imposes Rs 59 cr fine on ICICI Bank for violating securities sale norms
    • The penalty was for violating central bank's directions pertaining to direct sale of securities.
    • The penalty was imposed in exercise of powers vested in RBI under the Banking Regulation Act, 1949.
    • ICICI Bank, stands for Industrial Credit and Investment Corporation of India with its registered office in Vadodara.
    • In 2017, it is the third largest bank in India in terms of assets and fourth in term of market capitalisation.

    Egypt's Sisi re-elected with nearly 92% of votes
    • Egyptian President Abdel Fattah al-Sisi has been re-elected for a second term with a sweeping majority, garnering nearly 92 percent of the total votes.
    • His sole challenger, the little-known centrist politician and al Ghad party chief Moussa Mostafa Moussa, is estimated to have obtained 3 per cent of the vote.
    9th India-Japan Strategic Dialogue in Tokyo
    • The Dailogue was co-chaired by External Affairs Minister of India Sushma Swaraj and Japanese Foreign Minister Taro Kono.
    • Both countries agreed to step up cooperation in their “Special Strategic and Global Partnership” and exchanged yen loan agreements for $1.4 billion.
    • India and Japan concluded a Special Strategic and Global Partnership during the visit of Prime Minister Narendra Modi to Japan in 2014.
    • According to official figures, Japanese FDI in India during 2016-17 was US $4.7 billion, an increase of 80 percent over 2015-16.
    NASA to launch satellite in hunt for new planets
    • It will be named Transiting Exoplanet Survey Satellite (TESS) probe and scheduled to be launched on April 16, 2018.
    • TESS will undertake a two-year survey mission to uncover previously unknown worlds beyond our solar system.
    • Using wide-field cameras, TESS is designed to scan 200,000 of the brightest stars near the sun in search of exoplanets.





    मराठी



    पीएसयू निर्गुंतवणुकीतून केंद्राने एक लाख कोटी रुपयांपेक्षा जास्त रकविले आहेत

    चालू आर्थिक वर्षात 2017-18 मध्ये सार्वजनिक क्षेत्रातील उपक्रमांची (पीएसयू) निर्गुंतवणुकीद्वारे गुंतवणूक आणि सार्वजनिक मालमत्तेचे व्यवस्थापन (डीआयपीएएम) ने 1,00,056 कोटी रुपये उभे केले आहेत.


    हा आकडा 2017-18 च्या अर्थसंकल्पीय अंदाजापेक्षा जास्त आहे आणि 2016-17 च्या मागील आर्थिक वर्षात 46,250 कोटी रुपयांच्या तुलनेत अधिक आहे.


    2017-18 च्या अर्थसंकल्पात केंद्र सरकारने सार्वजनिक क्षेत्रातील विनिमनातून एक लाख कोटी रुपयांचा सुधारित लक्ष्य निर्धारित केला होता, जो बजेट अंदाजापेक्षा 72,500 कोटी रुपयांपेक्षा जास्त होता.


    तामिळनाडूमध्ये भारतातील पहिले कीटक संग्रहालय उघडले


    तमिळनाडूच्या मुख्यमंत्री के. पालनीस्वामी यांनी तमिळनाडू कृषिविद्यापीठ (टीएनएयू) येथे 5 कोटी रुपयांच्या नियोजनाचे उद्घाटन केले होते.


    6,691 चौफूट क्षेत्रामध्ये स्थापन झालेले संग्रहालय, पूर्णपणे कीटकांना समर्पित आहे आणि त्याचा देशातील पहिला भाग असल्याचा दावा केला आहे.


    संग्रहालयाची अनोखीता लॉबीमध्ये दृश्यमान आहे, जी थीमवर दर्शवते "बग्स किंग्स किंग" आहेत.



    एअर इंडियातील 76 टक्के हिस्सा विकण्यास केंद्र


    एअर इंडिया आणि त्याची सहाय्यक एअर इंडिया एक्सप्रेस मधील केंद्र सरकार 24 टक्के हिस्सेदारी कायम ठेवेल.


    एअर इंडिया सॅट्स एअरपोर्ट सर्व्हिसेसमधील आपल्या भागभांडवलातील 50 टक्के हिस्सा विकण्याचा प्रस्तावही आहे.


    ने अर्न्स्ट अँड एन्जॉयन्स यंग (ई & amp; Y) सल्लागार म्हणून


    विक्री खुल्या, स्पर्धात्मक बिडिंगद्वारे केली जाईल.


    2016-17 च्या अखेरीस, एअरलाइनकडे सुमारे 4 9, 000 कोटींचे कर्जे होते आणि 2017-18 च्या अखेरीपर्यंत त्याचे कर्ज दुसर्या रु. 3,500 कोटी


    विजय राघवन यांनी सरकारचा प्रमुख वैज्ञानिक सल्लागार नियुक्त केला


    के विजय राघवन हे देशातील सर्वात विशिष्ट जीवशास्त्रज्ञांपैकी एक आहेत.


    81 वर्षीय अणुप्रकल्पक आर. चिदंबरम यांना 2001 मध्ये पदावर नियुक्त करण्यात आले होते.


    प्राचार्य वैज्ञानिक सल्लागार (पीएसए) 1 999 मध्ये अटलबिहारी वाजपेयी सरकारने तयार केलेली एक पोस्ट आहे.


    पीएसए ही शास्त्रीय धोरणाशी संबंधित सर्व विषयांवर सरकारचे सर्वोच्च सल्लागार आहे.


    इंडियन भूषण आयशमन भारत मिशनचे मुख्य कार्यकारी अधिकारी आहेत


    दोन वर्षांकरिता इंदु भूषण यांची नियुक्ती करण्यात आली आहे.


    सध्या, ते एशियन डेव्हलपमेंट बँक (एडीबी) च्या पूर्व आशिया विभागातील डीजी आहेत.


    आयुषमान भारत एक महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय आरोग्य संरक्षण मोहीम (एबीएनएचपीएम) आहे जो दर लाभासाठी 5 लाख रुपये प्रति कुटुंब आरोग्य सुविधा पुरवण्याचा प्रयत्न करतो.


    गुरु गोबिंद सिंह यांच्या जयंतीसाठी 350 रूपयांची नाणी


    35 ग्रॅम वजनाचे नाणे 50 टक्के चांदी, 40 टक्के तांबे व निकेल आणि जस्त प्रत्येकी पाच टक्के असेल.


    उलट बाजू तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिबचे चित्र समोर येईल.


    आंतरराष्ट्रीय अंकातील वर्ष '1666' आणि '2016' डाव्या आणि उजव्या परिघांवर असेल


    गुरु गोबिंद सिंह हे 10 व्या आणि शेवटचे शीख गुरू होते, त्यांनी 16 99 मध्ये खालसा पंथाची स्थापना केली.


    आरबीआयने सिक्युरिटीज विक्रीच्या नियमांचे उल्लंघन केल्याबद्दल आयसीआयसीआय बँकेवर 59 कोटी रुपये दंड आकारला आहे


    सिक्युरिटीजच्या थेट विक्रीशी संबंधित केंद्रीय बँकेच्या निर्देशांचे उल्लंघन केल्याबद्दल दंड


    बँकिंग नियमन अधिनियम, 1 9 4 9 अंतर्गत भारतीय रिझर्व्ह बॅंकेत निहित अधिकारांचा वापर करून दंड लावण्यात आला.


    आयसीआयसीआय बँक, याचा अर्थ असा आहे की इंडस्ट्रियल क्रेडिट अॅण्ड इन्व्हेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडियाने वडोदरामध्ये नोंदणीकृत कार्यालय


    2017 मध्ये, भारतातील मालमत्तेच्या दृष्टीने हा तिसरा सर्वात मोठा बँक आणि बाजार भांडवलाच्या दृष्टीने चौथा.



    इजिप्तच्या सेसीने 92% मतांसह पुन्हा निवडून दिलेले


    इजिप्शियन राष्ट्राध्यक्ष अब्देल फत्तेह अल-सिसी यांना 9 2 टक्के मते मिळाली आहेत.


    त्याचे एकमात्र प्रतिस्पर्धी, अल्पज्ञात मध्यवर्ती राजकारणी आणि अल गद पार्टीचे प्रमुख मोसा मोस्ताफा मुससा यांना 3 टक्के मते मिळाली आहेत.


    टोकियोमध्ये 9 व्या भारत-जापान रणनीतिक संवाद


    या सुनावणीचे भारताचे परराष्ट्रमंत्री सुषमा स्वराज आणि जपानचे परराष्ट्र मंत्री तारा कोनो यांच्या अध्यक्षतेखाली सह-अध्यक्ष होते.


    दोन्ही देशांनी "विशेष कृतीविषयक आणि जागतिक भागीदारी" मध्ये सहकार्य वाढविण्यास आणि 1.4 अब्ज डॉलर्ससाठी येन कर्ज करारांची देवाणघेवाण करण्यास सहमती दिली.


    2014 मध्ये भारत आणि जपान यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या जपान दौऱयादरम्यान एक विशेष रणनीतिक आणि जागतिक भागीदारीचा समारोप केला.


    अधिकृत आकडेवारीनुसार, 2016-17 मध्ये भारतातील जपानी प्रत्यक्ष विदेशी गुंतवणुकीमध्ये 4.7 अब्ज अमेरिकी डॉलर, 2015-16 मध्ये 80 टक्के वाढ झाली आहे.


    नवीन ग्रहांच्या शोधात नासा ने उपग्रह प्रक्षेपित केला


    त्याला ट्रिपिटिंग एक्झोपॅनेट सव्र्हे उपग्रह (टीईएसटी) प्रोब असे संबोधले जाईल आणि 16 एप्रिल 2018 रोजी लॉन्च होणार आहे.


    टीईटी आपल्या सौर मंडळाच्या पलीकडे पूर्वी अज्ञात जगाचा शोध लावण्यासाठी दोन वर्षांचा सर्वेक्षण कार्य हाती घेईल.


    विस्तृत-फील्ड कॅमेरे वापरणे, टीईएसएस हे एक्सपॅल्नेट्सच्या शोधात सूर्या जवळ 200,000 उज्वल तारे स्कॅन करण्यासाठी डिझाइन केले आहे.

    No comments:

    Post a Comment