Current affairs 16 January 2018 - Hindi / English / Marathi
दोन्ही देशांच्या राजकीय संबंधांना 25 वर्षे पूर्ण झालेली आहेत. इस्रायलचे पंतप्रधान बेंजामिन नेतन्याहू यांची ही भारताला पहिलीच अधिकृत भेट आहे. जुलै 2017 मध्ये भारतीय पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी इस्रायलचा दौरा केला होता.
या काळात इस्रायलने भारतासोबत नऊ द्वैपक्षीय करार केलेत. ते पुढीलप्रमाणे आहेत -
चर्चेतले मुद्दे
Hindi
भारत और इज़राइल ने पारस्परिक सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के लिए 9 अहम दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए:
भारत और इज़राइल ने पारस्परिक सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के लिए 9 अहम दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत यात्रा पर आए इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में तमाम मसलों पर व्यापक चर्चा हुई।
दोनों नेताओं की बैठक में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के तमाम मसलों के साथ ही रक्षा, सुरक्षा, कृषि, जल प्रबंधन, इनोवेशन, तेल और गैस तथा साइबर सुरक्षा जैसे तमाम मसलों पर बात हुई और आपसी संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने का फ़ैसला हुआ।
भारत और इज़राइल के बीच हुए समझौते:
भारत एवं इजराइल के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर एमओयू।
तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय के बीच एमओयू।
हवाई परिवहन समझौते में संशोधनों पर भारत और इजराइल के बीच प्रोटोकॉल।
भारत एवं इजराइल के बीच फिल्म-सह-उत्पादन पर समझौता।
होम्योपैथिक औषधियों से जुड़े अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए आयुष मंत्रालय की केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद और एकीकृत पूरक चिकित्सा केंद्र, शारे जेडेक मेडिकल सेंटर के बीच एमओयू।
अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) और टेक्नियन- इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच एमओयू।
इन्वेस्ट इंडिया और इन्वेस्ट इन इजराइल के बीच आशय ज्ञापन।
मेटल-एयर बैटरियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईओसीएल और फिनर्जी लिमिटेड के बीच आशय पत्र।
संकेंद्रित सौर तापीय प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईओसीएल और येदा रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के बीच आशय पत्र।
दोनों देशों के बीच संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया गया, जिसमें आतंकवाद का ख़ासतौर पर ज़िक्र था। दोनों देशों ने आतंक और उसे संरक्षण देने वाले देशों के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाने का समर्थन किया।
दोनों देशों ने आतंक के हर रूप की निंदा की और कहा कि इसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता। संयुक्त बयान मे फिलस्तीन का मसला भी उठा और इजराइल-फिलस्तीन के बीच शांति वार्ता के जल्द शुरू होने की वकालत की गई।
आई4 फंड कॉल फॉर प्रपोजल: 'आई4 फंड कॉल फॉर प्रपोजल' की नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा वेबसाइट के संयुक्त लॉन्च और ब्रोशर के अनावरण के साथ घोषणा की गई थी। "इंडिया-इज़राइल इंडस्ट्रियल आर एंड डी एंड टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन फंड (आई 4 एफ)" की घोषणा जुलाई, 2017 में की गई थी।
इसके तहत, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत और इस्राइल के राष्ट्रीय नवाचार प्राधिकरण ने 40 मिलियन अमरीकी डालर की निधि स्थापित की है।
भारत और इज़राइल ने पारस्परिक सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के लिए 9 अहम दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत यात्रा पर आए इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में तमाम मसलों पर व्यापक चर्चा हुई।
दोनों नेताओं की बैठक में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के तमाम मसलों के साथ ही रक्षा, सुरक्षा, कृषि, जल प्रबंधन, इनोवेशन, तेल और गैस तथा साइबर सुरक्षा जैसे तमाम मसलों पर बात हुई और आपसी संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने का फ़ैसला हुआ।
भारत और इज़राइल के बीच हुए समझौते:
भारत एवं इजराइल के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर एमओयू।
तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय के बीच एमओयू।
हवाई परिवहन समझौते में संशोधनों पर भारत और इजराइल के बीच प्रोटोकॉल।
भारत एवं इजराइल के बीच फिल्म-सह-उत्पादन पर समझौता।
होम्योपैथिक औषधियों से जुड़े अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए आयुष मंत्रालय की केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद और एकीकृत पूरक चिकित्सा केंद्र, शारे जेडेक मेडिकल सेंटर के बीच एमओयू।
अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) और टेक्नियन- इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच एमओयू।
इन्वेस्ट इंडिया और इन्वेस्ट इन इजराइल के बीच आशय ज्ञापन।
मेटल-एयर बैटरियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईओसीएल और फिनर्जी लिमिटेड के बीच आशय पत्र।
संकेंद्रित सौर तापीय प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईओसीएल और येदा रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के बीच आशय पत्र।
दोनों देशों के बीच संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया गया, जिसमें आतंकवाद का ख़ासतौर पर ज़िक्र था। दोनों देशों ने आतंक और उसे संरक्षण देने वाले देशों के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाने का समर्थन किया।
दोनों देशों ने आतंक के हर रूप की निंदा की और कहा कि इसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता। संयुक्त बयान मे फिलस्तीन का मसला भी उठा और इजराइल-फिलस्तीन के बीच शांति वार्ता के जल्द शुरू होने की वकालत की गई।
आई4 फंड कॉल फॉर प्रपोजल: 'आई4 फंड कॉल फॉर प्रपोजल' की नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा वेबसाइट के संयुक्त लॉन्च और ब्रोशर के अनावरण के साथ घोषणा की गई थी। "इंडिया-इज़राइल इंडस्ट्रियल आर एंड डी एंड टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन फंड (आई 4 एफ)" की घोषणा जुलाई, 2017 में की गई थी।
इसके तहत, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत और इस्राइल के राष्ट्रीय नवाचार प्राधिकरण ने 40 मिलियन अमरीकी डालर की निधि स्थापित की है।
English
Marathi
भारत भेटीत इस्रायलने भारतासोबत नऊ द्वैपक्षीय करारांवर स्वाक्षर्या केल्या
भारत आणि इस्रायल यांच्यातल्या द्वैपक्षीय संबंधांना नव्याने विस्तारीत स्वरूप प्राप्त झाले आहे. पंतप्रधान बेंजामिन नेतन्याहू यांच्या अलीकडील भारत भेटीत विविध विषयांमध्ये नऊ करार करण्यात आले आहेत.दोन्ही देशांच्या राजकीय संबंधांना 25 वर्षे पूर्ण झालेली आहेत. इस्रायलचे पंतप्रधान बेंजामिन नेतन्याहू यांची ही भारताला पहिलीच अधिकृत भेट आहे. जुलै 2017 मध्ये भारतीय पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी इस्रायलचा दौरा केला होता.
या काळात इस्रायलने भारतासोबत नऊ द्वैपक्षीय करार केलेत. ते पुढीलप्रमाणे आहेत -
- सायबर सुरक्षा सहकार्यासाठी सामंजस्य करार
- तेल आणि वायू क्षेत्रातल्या सहकार्यासाठी सामंजस्य करार
- हवाई वाहतूक करारात दुरूस्ती करण्यासाठी राजशिष्टाचार (protocol)
- चित्रपट सह-निर्मिती क्षेत्रात सहकार्य करण्यासाठी करार
- होमिओपॅथी औषधीमध्ये संशोधनाच्या क्षेत्रात सहकार्य करण्यासाठी करार
- केंद्रीय होमिओपॅथी परिषद (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) आणि इस्रायलचे शारेझेडेक वैद्यकीय केंद्र यांच्यामध्ये सहकार्य करण्यासाठी करार
- अंतराळ क्षेत्रात सहकार्य करण्यासाठी भारतीय अंतराळ विज्ञान व तंत्रज्ञान संस्था आणि इस्रायल अंतराळ तंत्रज्ञान संस्था यांच्यात करार
- भारतात इस्रायलने आणि इस्रायलमध्ये भारताने गुंतवणूक करण्यासंबंधी संयुक्त निवेदन
- मेटल एअर बॅटरी निर्माण क्षेत्रात सहकार्यासाठी IOCL आणि फिनर्जी लिमिटेड यांच्यामध्ये करार
- IOCL आणि येदा संशोधन व विकास संस्था यांच्यात केंद्रीत सौर औष्णिक ऊर्जा तंत्रज्ञान क्षेत्रात सहकार्य करार
चर्चेतले मुद्दे
- दोन्ही देश कृषी व जल क्षेत्रामधील धोरणात्मक सहकार्यासाठी पंचवार्षिक संयुक्त कार्ययोजनेवर एकत्रितपणे काम करीत आहेत. त्याचा कामाचा आढावा घेण्यात आला.
- इस्रायलचे परराष्ट्र मंत्रालय आणि भारताचे कृषी मंत्रालय यांच्या भागीदारीने कृषी क्षेत्रातला त्रैवार्षिक कार्य कार्यक्रम (2018-2020) म्हणून भारत-इस्रायल विकास सहकार्याच्या अंमलबाजवणीबाबत आढावा घेण्यात आला. हा कार्यक्रम शेतकऱ्यांच्या उत्पादकतेत वाढ करण्याच्या आणि कार्यक्षमतेने कमी पाण्याचा वापर करण्याच्या उद्देशाने सुरू केला गेला आहे.
- भारत-इस्रायल औद्योगिक संशोधन व विकास आणि टेक्नोलॉजिकल इनोव्हेशन फंड (IBF) अंतर्गत प्रथमच प्रस्ताव मागविण्याच्या प्रक्रियेला सुरू केले गेले.
- दोन्ही देशांच्या लोकांमधील संपर्क वाढविण्यासाठी या 2018 साली इस्रायलमध्ये ‘भारतीय संस्कृती केंद्र’ उघडले जाणार आहे.
- दोन्ही देशांनी अभिनवता, व्यवसाय आणि व्यापार, अवकाश, संरक्षण आणि सायबर, उच्च शिक्षण आणि संशोधन, विज्ञान आणि तंत्रज्ञान, पर्यटन आणि संस्कृती या क्षेत्रांमध्ये सहकार्य वाढविण्यास सहमती दर्शवली.
- शिवाय, वर्ष 2019 मध्ये दोन्ही देशांनी आपापल्या देशात एकमेकांचा महोत्सव आयोजित करण्याचे मान्य केले गेले.
No comments:
Post a Comment