Online GK 1 January 2018 - Hindi / English / Marathi
राष्ट्रीय
Hindi
राष्ट्रीय
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में सब्जी उत्पादकों के लिए यह योजना शुरू की है - भावांतर भरपायी योजना
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने पद्मावती फिल्म का नाम यह करने समेत 5 बदलाव करने के सुझाव दिए हैं - पद्मावत
- इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस (आइएचसी) के 78वें सत्र का आयोजन इस शहर में हो रहा है - कोलकाता
- इस देश ने दुर्घटना कम करने और पर्वतारोहण को सुरक्षित बनाने के लिए माउंट एवरेस्ट समेत सभी चोटियों पर एकल पर्वतारोहण पर प्रतिबंध लगा दिया है - नेपाल
- इस देश के प्रधानमंत्री के रूप में सौमलेयो बौबेये मैगा को नियुक्त किया गया - माली
- इस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा मानव जीनोम रिसर्च प्रोजेक्ट लॉन्च किया है - चीन
- इस राज्य की सरकार ने एम मालकोंडय्या को डीजीपी के रूप में नियुक्त किया - आंध्र प्रदेश
- इस प्रदेश की सरकार ने वर्ष 1982 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी विनीत चौधरी को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है - हिमाचल प्रदेश
- भारतीय मूल की इस वैज्ञानिक को महारानी एलिजाबेथ द्वारा 'डेमहुड' के साथ सम्मानित किया गया - प्रतिभा गई
- भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में पदक जीता है - कांस्य पदक
- वह अगले साल के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम में नामित हुईं हैं - साक्षी मलिक
- ब्रिटेन की रानी के द्वारा एक व्यक्ति को उसके किसी भी गतिविधि में आमतौर पर एक राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख, दीर्घकालिक योगदान के लिए दिया जाने वाला सम्मान - डेमहुड सम्मान
- भारत का दिवालियापन कानून जोकि दीवाला और दिवालियापन के लिए एकल कानून बनाकर मौजूदा ढांचे को मजबूत करने का प्रयास करता है, पहली बार वर्ष में लोकसभा में पेश किया गया था - 2015
English
National
- Haryana govt. has launched a scheme for vegetable growers - Bhavantar Bharpayee Yojana
- Among the changes suggested, CBFC wants the movie's title to be modified from Padmavati to – Padmavat
- 78th Session of Indian History Congress Held in - Kolkata
International
- The country has banned solo climbers from scaling its mountains, including Mount Everest, in an attempt to reduce accidents and make mountaineering safer – Nepal
- He has been appointed as the as prime minister of Mali - Soumeylou Boubeye Maiga
- Country Launched World's Largest Human Genome Research Project - China
Person in News
- He has been appointed as the DGP by Andhra Pradesh Govt. - M Malakondaiah
- He has been appointed as the chief secretary to Himachal govt. - Vineet Chowdhary
- Indian origin scientist has been honoured with Damehood by Queen Elizabeth - Pratibha Gai
Sports
- He has bagged bronze in World Blitz Chess Championship at Riyadh – Viswanathan Anand
- She is named in the Indian women's wrestling team for next year's Commonwealth Games - Sakshi Malik
General Knowledge
- An award given by The Queen to an individual for a major, long-term, contribution in any activity, usually at a national or international level – Damehood Honour
- The bankruptcy law of India which seeks to consolidate the existing framework by creating a single law for insolvency and bankruptcy was introduced in Lok Sabha in – 2015
No comments:
Post a Comment