Evening News - Hindi-Current Affairs
पाकिस्तान पदनाम को गैर-नाटो सहयोगी के रूप में समाप्त करने का विधेयक
एक अमेरिकी विधायक ने 11 जनवरी को पाकिस्तान के पदनाम को प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी के रूप में समाप्त करने के लिए कांग्रेस में कानून पेश किया है।
बता दें, रिपब्लिकन कांग्रेसी एंडी ब्रिग्स ने इस प्रस्ताव को पेश किया। यह प्रस्ताव पाकिस्तान को एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी के रूप में समाप्त करने की मांग करता है।
अमेरिका ने 2017 में पाकिस्तान का प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा रद्द करने की मांग की थी।
मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा करने के अदालत के आदेश के बाद ट्रंप प्रशासन से यह मांग की गई थी।
आवश्यक कार्रवाई के लिए सदन की विदेश मामलों की समिति को प्रस्ताव भेजा गया है।
Evening News - Hindi-Current Affairs
मैसेडोनियन संसद ने देश का नाम बदला
मैसेडोनिया की संसद ने 27 साल पुराने विवाद को ख़त्म करते हुए 11 जनवरी को संविधान में संशोधन कर देश का नाम 'रिपब्लिक ऑफ नॉर्थ मेसेडोनिया' कर दिया। बता दें संयुक्त राष्ट्र में इसे ''फॉर्मर यूगोस्लाव रिपब्लिक ऑफ मेसेडोनिया'' के नाम से जाना जाता था।
मैसेडोनिया की 120 सदस्यीय संसद में इस संसोधन को पारित करने के लिए 80 मतों की जरूरत थी, जबकि पक्ष में 81 मत पड़े।
यह था विवाद
वर्ष 1991 में यूगोस्लाविया से अलग होकर नया देश ''रिपब्लिक ऑफ मेसेडोनिया'' बना था। इसके दक्षिण में स्थित ग्रीस के कुछ हिस्सों को भी मेसेडोनिया के नाम से जाना जाता है। इस पर दोनों देशों के बीच विवाद शुरू हो गया था।
बता दें कि ग्रीस के उत्तरी क्षेत्र का नाम भी मेसेडोनिया है। सिकंदर महान इसी क्षेत्र का रहने वाला था। इसी वजह से ग्रीस के नागरिक इस नाम को लेकर नाराज थे। ग्रीस का कहना था कि उसके हिस्से में आने वाला मेसेडोनिया यूनानी संस्कृति का प्रमुख भाग है।
नाम को लेकर हुए समझौते में भी स्पष्ट किया गया है कि नॉर्थ मेसेडोनिया को पुरानी ग्रीक सभ्यता से संबंधित नहीं माना जाएगा।
Evening News - Hindi-Current Affairs
विराट कोहली और रवि शास्त्री को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की मानद सदस्यता प्राप्त हुई
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को 11 जनवरी को क्रिकेट के खेल में उनके योगदान के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की मानद सदस्यता दी गई।
बता दें, भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर इस देश में सीरीज जीतने के 71 साल के इंतजार को खत्म किया।
कोहली और शास्त्री के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में सिर्फ भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को ही एससीजी की मानद सदस्यता दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड से नवाजा गया था।
यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड था। उन्होंने तीन शतकीय पारियों की बदौलत सीरीज में सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे।
Evening News - Hindi-Current Affairs
अशोक चावला ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के चेयरमैन अशोक चावला ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) एनएसई की को-लोकेशन सुविधा में कथित खामियों की जांच कर रहा है। नियामक यह भी पता लगा रहा है कि क्या कुछ ब्रोकरों को एक्सचेंज द्वारा इस तीव्र फ्रिक्वेंसी कारोबार सुविधा में किसी तरह की अनुचित पहुंच उपलब्ध कराई गई।
एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि हालिया कानूनी घटनाक्रमों के मद्देनजर चावला ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आफ इंडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल के लोक हित निदेशक-चेयरमैन के तौर पर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।
पूर्व वित्त सचिव अशोक चावला 28 मार्च, 2016 को एनएसई के चेयरमैन बने थे। वह नागर विमानन सचिव और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
Evening News - Hindi-Current Affairs
गगनयान परियोजना: इसरो ने मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र स्थापित किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) बेंगलुरु में ''मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र'' स्थापित कर रहा है, जो देश की पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन को सफल बनाने की अपनी खोज का समर्थन करेगा।
कैबिनेट ने हाल ही में 10 हजार करोड़ की महत्वकांक्षी गगनयान परियोजना को मंजूरी दे दी थी।
अगर यह मिशन कामयाब हुआ तो अंतरिक्ष पर मानव मिशन भेजने वाला भारत दुनिया का चौथा देश होगा। इस प्रोजेक्ट में मदद के लिए भारत ने पहले ही रूस और फ्रांस के साथ करार किया है।
सिवन ने कहा कि इसरो की सबसे बड़ी प्राथमिकता गगनयान है, पहली डेडलाइन अनमैंड मिशन के लिए दिसंबर 2020 तय की गई है। दूसरी डेडलाइन अनमैंड मिशन के लिए जुलाई 2021 तय की गई है। पहले मानवीय मिशन के लिए दिसंबर 2021 का समय तय किया गया है।
जीसैट-20, जीसैट-29 सैटेलाइट इस साल होंगे लॉन्च, सितंबर, अक्टूबर तक आने वाले इस सैटलाइट से हाई स्पीड कनेक्टिविटि को बल मिलेगा।
गौरतलब है कि अभी तक दुनिया में सिर्फ तीन देश हैं जिन्होंने अपने प्रयासों से नागरिकों को अंतरिक्ष में भेजा है। इसमें पहली उपलब्धि सोवियत संघ (आज के रूस) के नाम है, जिसने 1957 में दुनिया का पहला कृत्रिम उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़ा था।
इसकी सफलता से उत्साहित सोवियत संघ ने 12 अप्रैल, 1961 को अपने नागरिक यूरी एलेकसेविच गागरिन को वोस्टॉक-1 नामक यान से स्पेस में भेजा था। इसके बाद से रूस वोस्टॉक, वोस्खोड और सोयूज यानों से करीब 74 मानव मिशनों को अंतरिक्ष में भेज चुका है।
इसके बाद बारी आई अमेरिका की, जिसने 5 मई, 1961 को अपने नागरिक एलन बी शेपर्ड को प्रोजेक्ट मरकरी मिशन के तहत स्पेसक्राफ्ट फ्रीडम-7 से अंतरिक्ष में रवाना किया।
इसके बाद से अमेरिकी स्पेस एजेंसी-नासा 200 से ज्यादा मानव मिशन अंतरिक्ष में भेज चुकी है। यह करिश्मा करने वालों की सूची में तीसरा देश चीन है, जिसने 15 अक्टूबर, 2003 को अपने नागरिक यांग लिवेई को शिंझोऊ-5 यान से अंतरिक्ष में भेजा था।
Evening News - Hindi-Current Affairs
पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजनाओं के तहत 190.46 करोड़ रुपये की चार और परियोजनाओं को मंजूरी दी
पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन ढांचागत विकास योजनाओं ‘स्वदेश दर्शन’ और ‘प्रसाद’ के तहत मेघालय, गुजरात और उत्तर प्रदेश में 190.46 करोड़ रुपये की चार नई परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन नई परियोजनाओं का विवरण निम्नलिखित हैं :-
- पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना के उत्तर-पूर्व सर्किट के तहत मेघालय के पश्चिम खासी पहाड़ियों के विकास में 84.95 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है।
- स्वदेश दर्शन योजना के आध्यात्मिक सर्किट के तहत 21.16 करोड़ रुपये को मंजूरी दी।
- प्रसाद योजना के तहत मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ‘गोवर्धन के विकास’ के लिए 39.74 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है।
- मंत्रालय ने प्रसाद योजना के तहत 44.59 करोड़ रुपये की ‘सोमनाथ- फेज-2 में तीर्थाटन सुविधाओं का विकास’ परियोजना को मंजूरी दी है।
Evening News - Hindi-Current Affairs
भागीदारी शिखर सम्मेलन का 25वां संस्करण संपन्न
भारत में आर्थिक नीति और विकास के रुझानों पर भारतीय और वैश्विक नेताओं के बीच बातचीत, बहस, विचार-विमर्श के लिए एक वैश्विक मंच तैयार किया गया जिसका नाम था -''भागीदारी शिखर सम्मेलन 2019''।
इस सम्मलेन का यह 25वां संस्करण था जोकि मुंबई में आयोजित किया गया था।
इस दो दिवसीय (12 एवं 13 जनवरी, 2019) कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया।
शिखर सम्मेलन का आयोजन औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, महाराष्ट्र राज्य सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा किया गया था।
Evening News - Hindi-Current Affairs
Evening News - Hindi-Current Affairs
|
पाकिस्तान पदनाम को गैर-नाटो सहयोगी के रूप में समाप्त करने का विधेयक
Evening News - Hindi-Current Affairs
Evening News - Hindi-Current Affairs
Evening News - Hindi-Current Affairs
Evening News - Hindi-Current Affairs
Evening News - Hindi-Current Affairs
Evening News - Hindi-Current Affairs
Evening News - Hindi-Current Affairs
No comments:
Post a Comment