Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Wednesday, January 31, 2018

    विश्व के सबसे धनी देशों की सूची में भारत छठे स्थान पर। India ranks sixth in the list of wealthiest countries। करेंट अफेयर्स ३१ जनवरी २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views
    करेंट अफेयर्स ३१ जनवरी २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी


    हिंदी

    विश्व के सबसे धनी देशों की सूची में भारत छठे स्थान पर:
    विश्व के सर्वाधिक धनी देशों की सूची में भारत को छठा स्थान मिला है। देश की कुल संपत्ति 8,230 अरब डॉलर है। इस सूची में अमेरिका शीर्ष स्थान पर है। न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है। रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में 64,584 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अमेरिका विश्व का सबसे धनी देश है।
    रिपोर्ट से जुड़े प्रमुख तथ्य:
    इस सूची में अमेरिका के बाद 24,803 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे स्थान पर जापान (19,522 अरब डॉलर) है।
    सूची में ब्रिटेन को चौथे स्थान (9,919 अरब डॉलर), जर्मनी 5वें (9,660 अरब डॉलर), फ्रांस 7वें (6,649 अरब डॉलर), कनाडा 8वें (6,393 अरब डॉलर), ऑस्ट्रेलिया 9वें (6,142 अरब डॉलर) और इटली 10वें (4,276 अरब डॉलर) स्थान पर है।
    कुल संपत्ति का अर्थ प्रत्येक देश/शहर में रहने वाले सभी व्यक्तियों की निजी संपत्ति से है। इसमें उनकी देनदारियों को घटाकर सभी संपत्तियां (प्रॉपर्टी, नकदी, शेयर, कारोबारी हिस्सेदारी) शामिल की जाती हैं। रिपोर्ट के आंकड़ों से सरकारी धन को बाहर रखा गया है।
    रिपोर्ट में भारत को 2017 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संपत्ति बाजार बताया गया है। देश की कुल संपत्ति 2016 में 6,584 अरब डॉलर से बढ़कर 2017 में 8,230 अरब डॉलर हो गई है। इसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
    इसमें कहा गया है कि पिछले दशक (2007-2017) में देश की कुल संपत्ति 2007 में 3,165 अरब डॉलर से बढ़कर 2017 में 8,230 अरब डॉलर हो गई है। इसमें 160 प्रतिशत का उछाल आया।
    करोड़पतियों की संख्या के लिहाज भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है, यहां 20,730 करोड़पति हैं। जबकि अरबपतियों के लिहाज से देश का स्थान अमेरिका और चीन के बाद विश्व में तीसरा है। यहां 119 अरबपति हैं।
    उल्‍लेखनीय है कि दुनिया के 10 धनी देशों में भारत का स्थान व्यापक तौर पर उसकी आबादी के कारण है। ऑस्‍ट्रेलिया का सूची में स्थान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण हो जाता है कि उसकी आबादी सिर्फ 2.2 करोड़ है।


    इंग्लिश


    India ranks sixth in the list of wealthiest countries

    India has been ranked sixth in the list of wealthiest countries with total wealth of USD 8,230 billion. United States was on the top of the list with the total wealth of USD 64,584 billion.
    India was the best-performing wealth market globally in 2017 as its total wealth swelled from 6,584 billion dollars in 2016 to 8,230 billion dollars in 2017, registering a 25% growth. During the period under consideration China's wealth saw an increase of 22 per cent and global wealth rose by 12 per cent (from USD 192 trillion at the end of 2016 to USD 215 trillion at the end of 2017).
    The report further noted that India, is home to 3,30,400 HNWIs (individuals with USD 1 million or more in net assets). Globally, India was ranked 9th in this aspect while US topped the list with 50,47,400 HNWIs (high-net-worth individuals).
    India is also home to 20,730 multi-millionaires, 7th largest in the world. And in terms of resident billionaires, India with 119 such individuals was named among the top three countries globally, after the US and China.

    What is Total Wealth?

    Total wealth, refers to the private wealth held by all the individuals living in each country/city. It includes all their assets (property, cash, equities, business interests) less any liabilities.

    Other country rankings:

    Germany ranked 5th, with total wealth of USD 9,660 billion, France ranked 7th with total wealth of USD 6,649 billion, Canada ranked 8th with total wealth of  USD 6,393 billion, Australia ranked 9th with total wealth of USD 6,142 billion and Italy ranked 10th, with total wealth of USD 4,276 billion. 




    मराठी


    सर्वात श्रीमंत देशांच्या यादीत भारत सहाव्या स्थानी

    न्यू वर्ल्ड वेल्थच्या अहवालानुसार, जगातील श्रीमंत देशांच्या यादीत भारत सहाव्या क्रमांकावर आलेला आहे. भारताची एकूण संपत्ती $8,230 अब्ज एवढी आहे.
    अहवालात देशातल्या संपत्तीमध्ये नागरिकांच्या खासगी संपत्तीचा समावेश असून सरकारी संपत्ती वगळण्यात आली आहे.
    जगाबाबत
    • $64,584 अब्ज एवढी संपत्ती असलेला अमेरिका जगातील सर्वात श्रीमंत देश ठरला आहे.
    • अमेरिकेनंतर यादीत अनुक्रमे चीन ($24,803 अब्ज), जपान ($19,522 अब्ज), ब्रिटन ($9,919 अब्ज), जर्मनी ($9,660 अब्ज), फ्रान्स ($6,649 अब्ज), कॅनडा ($6,393 अब्ज), ऑस्ट्रेलिया ($6,142 अब्ज) आणि इटली ($4,276 अब्ज) यांचा प्रथम 10 श्रीमंत देशांमध्ये समावेश आहे.
    अहवालात भारत
    भारताने श्रीमंतीच्या बाबतीत फ्रान्स, कॅनडा, ऑस्ट्रेलिया, इटली या देशांनाही मागे टाकले आहे. 2017 साली भारत हा सर्वात चांगली कमाई करणारा देश आहे. 2007 साली भारताची संपत्ती $3,165 अब्ज एवढी होती. एका दशकात ती 160% नी वाढून $8,230 अब्जवर पोहचलेली आहे. 2016 साली भारताची संपत्ती $6,584 अब्ज एवढी होती. भारतामध्ये एकूण 119 अब्जाधीश तर 20,730 कोट्यधीश व्यक्‍ती आहेत. कोट्याधीशांची संख्येत भारत जगात सातव्या क्रमांकाच देश आहे. सर्वाधिक अब्जाधीश असलेल्या देशांच्या यादीत भारताचा अमेरिका आणि चीननंतर तिसरा क्रमांक लागतो.


    No comments:

    Post a Comment