Current Affairs, Gk, Job Alerts, , School Info, Competitive exams ; History , Geography , Maths, History of the day, Biography, PDF, E-book ,

Youtube Channel

  • Videos click here
  • Breaking

    Sports

    Translate

    Saturday, March 31, 2018

    इवनिंग न्यूज़ ३१ मार्च २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी

    Views

    इवनिंग न्यूज़ ३१ मार्च २०१८ हिंदी/ इंग्लिश/मराठी


    Mountain View

    हिंदी


    गूगल ने डूडल बनाकर पहली भारतीय महिला डॉक्टर आनंदी गोपालराव जोशी को जन्मदिन पर याद किया:
    • गूगल ने 31 मार्च 2018 को डूडल बनाकर पहली भारतीय महिला डॉक्टर आनंदी गोपालराव जोशी को उनके 153वें जन्मदिन पर याद किया है।
    • आनंदी को महिलाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने वाले प्रतीक के रूप में देखा जाता है। वह पहली ऐसी भारतीय महिला थीं जिन्होंने अलोपथी मेडिसिन में डिग्री ली थी।
    • आनंदी ने अमेरिका के विमन मेडिकल कॉलेज ऑफ पेनसिल्वेनिया में ऐडमिशन ले लिया और केवल 19 साल की उम्र में उन्हें 1886 में एमडी की डिग्री मिल गई। डिग्री पूरी करने के बाद जब आनंदीबाई भारत वापस लौटीं तो उनका स्‍वास्‍थ्‍य बिगढने लगा और बाईस वर्ष की अल्‍पायु में ही उनकी मृत्‍यु हो गई।
    • यह सच है कि आनंदीबाई ने जिस उद्देश्‍य से डॉक्‍टरी की डिग्री ली थी, उसमें वे पूरी तरह सफल नहीं हो पाईंं, परन्तु उन्‍होंने समाज में वह स्थान प्राप्त किया, जो आज भी एक मिसाल है।
    भारत, पाकिस्तान 1992 की संहिता के अनुरूप राजनयिकों के साथ व्यवहार के मुद्दे सुलझाने पर सहमत:
    • भारत और पाकिस्तान ने अपने राजनयिकों के साथ व्यवहार और राजनयिक परिसरों से जुड़े मुद्दों का आपसी रजामंदी से समाधान करने पर सहमति व्यक्त की है। दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों ने कल शाम इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि वे 1992 की संहिता के अनुरूप इस मुद्दे का समाधान करेंगे।
    • इस संहिता में कहा गया है कि दोनों देश अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप, अपने दूतावास और वाणिज्य दूतावास में कार्यरत अधिकारियों को सहजता से काम करने देंगे और उनके विशेषाधिकारों तथा जांच से छूट जैसी सुविधाओं का उल्लंघन नहीं करेंगे। इनमें दूतावास कर्मियों को शारीरिक रूप से प्रताड़ित न करना और फोन लाइनें न काटना शामिल हैं।
    स्पेसएक्स ने 10 उपग्रहों को एक रियूजेबल फाल्कन 9 रॉकेट से पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च किया:
    • ऐलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने 30 मार्च 2018 को अपने 10 नेक्स्ट जेनरेशन सैटेलाइट को इरिडियम कम्यूनिकेशन के लिए लॉन्च किया है। सभी सैटेलाइट सफलतापूर्वक ऑर्बिट में पहुंच चुके हैं।
    • इन सभी सैटलाइट का प्रक्षेपण रियूजेबल फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए वैंडेनबर्ग एयर फोर्स स्टेशन कैलिफोर्निया से हुई है। वहीं इसके बाद स्पेसएक्स साल 2018 में और तीन सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजेगा। इरिडियम सैटेलाइट को लेकर नासा ने कहा है कि इसे सबसे पहले 1997 से 2002 के बीच इरिडियम SSC ने तैयार किया था।
    2000-2015 के बीच भारत में एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग में अत्यधिक वृद्धि देखी गई: अध्ययन
    • एक अध्ययन के अनुसार, भारत ने वर्ष 2000 से 2015 के बीच कम और मध्य आय देशों (एलएमआईसी) की श्रेणी में एंटीबायोटिक खपत में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी है।
    • प्रोसीडिंग्स ऑफ़ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (पीएनएएस) के नए अध्ययन के अनुसार, 2000 से 2015 के बीच भारत में एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग में 103% की वृद्धि दर्ज की गयी है। भारत के बाद चीन और पाकिस्तान का स्थान आता है। एंटीबायोटिक खपत को दैनिक परिभाषित मात्रा (डीडीडी) में परिभाषित किया गया था।
    • वर्ष 2015 में यह कहा गया था कि एंटीबायोटिक दवाओं के प्रमुख हाई इनकम कंट्रीज (एचआईसी) उपभोक्ता संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस और इटली थे, जबकि अग्रणी एलएमआईसी उपभोक्ता भारत, चीन और पाकिस्तान थे।
    नासा मंगल ग्रह के 'दिल' का अध्ययन करने के लिए पहला मिशन भेजेगा:
    • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा मंगल ग्रह की भीतरी सतह का अध्ययन करने के लिए वहां अपना पहला मिशन भेजने के लिए तैयार है। चांद पर भेजे गए अपोलो मिशन के बाद इनसाइट भी नासा का पहला मिशन होगा।
    • इसे 5 मई को मंग्रल ग्रह पर भेजने का कार्यक्रम है। यह किसी दूसरे ग्रह की जमीन पर भूकंप को मापने के लिए बनाए गए यंत्र (सिस्मोमीटर) को वहां स्थापित करेगा। इनसाइट एक तरह की वैज्ञानिक टाइम मशीन है जो 4.5 अरब साल पहले मंगल ग्रह के बनने के शुरुआती चरणों के बारे में सूचना लाएगी।
    • इससे हमें यह मालूम चलने में मदद मिलेगी कि पृथ्वी, उसका चंद्रमा और सौर मंडल के अन्य ग्रहों जैसी चट्टानें कैसे बनीं। नासा के अनुसार मंगल ग्रह की आंतरिक सतहों के अध्ययन से वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि इसकी सतहें पृथ्वी से किस तरह से अलग हैं।
    नेविगेशन प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए चीन ने 2 उपग्रहों को लांच किया:
    • 30 मार्च 2018 को चीन ने अपने बेदोउ नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (बीडीएस) को मजबूत करने के लिए एकल रॉकेट के साथ दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। जो इस साल के अंत तक महत्वाकांक्षी बेल्ट और रोड इनिशिएटिव के साथ ही देश की सेवा करेगा।
    • बिग डिपर के लिए प्रयोग होने वाले चीनी शब्द के नाम पर, बेदोउ प्रणाली ने वर्ष 2000 में चीन में स्वतंत्र सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया। यह बीजिंग द्वारा अमेरिकी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के प्रतिद्वंदी के रूप में पेश किया जा रहा है।
    मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री आरके दोरेंद्र सिंह का 83 वर्ष की आयु में निधन:
    • मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री आरके दोरेन्द्र सिंह का जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हास्पिटल में निधन हो गया है। वह 83 वर्ष के थे।
    • वह 1974 से 1993 के बीच राज्य के चार बार मुख्यमंत्री रहे थे। मुख्यमंत्री बनने से पहले वह मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष थे।
    उत्तरकाशी में 60 मेगावाट क्षमता वाली नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास किया गया:
    • मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने 30 मार्च 2018 को जनपद उत्तरकाशी में विकासखण्ड मोरी के राजकीय इण्टर काॅलेज मैदान में सतलुज जल विद्युत निगम के द्वारा 648.33 करोड़ रूपये लागत की 60 मेगावाट क्षमता वाली नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना (रन आॅफ द रिवर परियोजना) का शिलान्यास किया।
    • इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री ने नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना के माॅडल का भी अवलोकन किया। दिसम्बर 2021 तक इस परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।


    श्रीकुमारन थम्पी को जे सी डैनियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया:
    • मलयालम फिल्म उद्योग में सबसे लोकप्रिय दिग्गजों में से एक श्रीकुमारन थम्पी को प्रतिष्ठित जे सी डैनियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार दिग्गजों के लिए केरल सरकार का शीर्ष फिल्म पुरस्कार है।
    • थम्पी ने वर्ष 1966 में मलयालम फिल्म उद्योग में एक गीतकार के रूप में करियर की शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने 25 फिल्मों का निर्माण, 29 का निर्देशन, 85 पटकथाओं के अलावा, हजारों गीत लिखे। एक प्रशस्ति पत्र और 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार उन्हें अगले महीने राज्य फिल्म पुरस्कारों के साथ दिया जाएगा।
    हरियाणा का मेवात भारत का सबसे पिछड़ा जिला:
    • दिल्ली-एनसीआर के सबसे नजदीक होने के बावजूद हरियाणा का मेवात क्षेत्र आज भी देश के पिछड़े जिलों में भी सबसे पिछड़ा है। नीति आयोग के अनुसार, देश के 101 संभावना वाले (या पिछड़े) जिलों में भी हरियाणा का मेवात सबसे पिछड़ा है।
    • इसके बाद क्रमश: तेलंगाना का आसिफाबाद, मध्य प्रदेश का सिंगरौली, नगालैंड का किफिरे और उत्तर प्रदेश का श्रावस्ती पांच सबसे पिछड़े जिलों में शामिल हैं।
    • नीति आयोग ने जिन 115 संभावना वाले जिलों की पहचान की है, उनमें से 101 के आंकड़े राज्य सरकारों से मिल गए हैं और इनकी पहली रैंकिंग 28 मार्च 2018 को राजधानी दिल्ली में जारी की गई।
    • नीति आयोग के अनुसार, इस रैंकिंग का उद्देश्य किसी जिले को नीचा और किसी अन्य को बेहतर बताना नहीं है बल्की विकास की आपसी प्रतिस्पर्द्धा के लिए प्रोत्साहित करना है। जारी की गई रिपोर्ट में 101 जिलों में यूपी के आठ और बिहार के 12 जिलें शामिल है जबकि पंजाब के मोगा और फिरोजपुर जिला भी है।

    इंग्लिश


    Google Doodle celebrates birthday of India’s first female doctor, Anandi Gopal Joshi
    • Google is celebrating the 153rd birth anniversary of Gopal Joshi, who was born on March 31, 1865 in Maharashtra
    • The Google Doodle has been designed by Bengaluru-based artist Kashmira Sarode.
    • She completed her doctor’s degree in 1886 from the Women’s Medical College of Pennsylvania (now known as Drexel University College of Medicine).
    • She died at 22 years of age due to tuberculosis on February 26, 1887. 
    • There is also a crater on Venus named after her.
    India, Pakistan turn to code of 1992 to put a lid on envoys’ harassment
    • India and Pakistan are reiterating the Code of Conduct (CoC) of 1992 to ensure diplomatic staffs are not subject to rough treatment.
    • The CoC signed in August 1992 lays down that dignity and personal inviolability of diplomatic/ consular personnel shall be guaranteed by the Receiving State.
    • It also states that intrusive and aggressive surveillance and actions such as verbal and physical harassment and unauthorised entry into residences shall not be resorted to.


    SpaceX launches 10 satellites into earth's orbit on a reusable Falcon 9 rocket
    • American private Space agency SpaceX launched 10 telecommunication satellites on March 30, 2018 into earth orbit.
    • The Iridium-NEXT satellites were launched aboard reusable Falcon 9 rocket from Vandenberg Air Force Base, 140 Miles Northwest of Los Angeles.
    • The Iridium-NEXT satellites were launched for McLean, Virginia-based satellite operator Iridium Communications.
    • If the reusable Falcon 9 rocket succeeds, then it will become like an air plane which can be used number of times to ferry the passengers, in this case satellite.
    India's antibiotics usage witnessed maximum rise among LMICs from 2000 to 2015: study
    • According to a study conducted by Proceedings of the National Academy of Sciences (PNAS); India saw the highest increase of 103 percent in antibiotic consumption followed by China and Pakistan.
    • Researchers from the Center for Disease Dynamics, Economics & Policy (CDDEP), Princeton University, ETH Zurich and the University of Antwerp conducted the study.
    • The study was conducted in two categories: (i) Low and Middle Income Countries (LMIC), and (ii) High Income Countries (HIC).
    • The highest increase of antibiotics consumption was felt in LMICs including Pakistan, China and India.
    • The leading countries in HIC category were US, France and Italy.
    NASA to send first mission to study 'heart' of Mars
    • NASA is planning to send the first ever mission dedicated to exploring the deep interiors of Mars on May 5, 2018.
    • NASA will send InSight which is a stationery lander. InSight stands for Interior Exploration using Seismic Investigations, Geodesy and Heat Transport.
    • It will be the first mission ever dedicated to Mars' deep interior, and the first NASA mission since the Apollo moon landings to place a seismometer on the soil of another planet.
    China launches 2 satellites to boost its navigation system
    • China on March 30, 2018 launched two satellites with a single rocket to strengthen its BeiDou Navigation Satellite System (BDS), which will serve countries along the ambitious Belt and Road Initiative (BRI) by the end of 2018.
    • BRI is an ambitious Chinese project which seeks to build road, maritime and rail from Asia to Europe and Africa in a revival of the Chinese Silk Road.
    • BeiDou is seen as a rival of American Global Positioning System (GPS).
    • China launched the first satellite for the BDS in 2000 and by around 2020, when the BDS goes global, it is expected to have more than 30 satellites.
    Former Manipur CM R K Dorendra Singh passes away at 83
    • Former Manipur Chief Minister R K Dorendra Singh passed away on March 30, 2018. He was 83.
    • Dorendra Singh had been chief minister of the state four times between 1974 and 1993. 
    • Before becoming the chief minister, he was the Speaker of Manipur Assembly.
    Foundation stone of 60 MW Naitwar Mori HEP in Uttarkashi laid
    • 60 MW Naitwar Mori Hydro Electric Project (NMHEP) was initiated at Uttarkashi in Uttrakhand by Power and New & Renewable Energy Minister R K Singh.
    • NMHEP is located in the Tons River, which is a tributary of Yamuna river.
    • After commissioning of the project, 12 percent free electricity will be supplied to Uttarakhand as royalty.


    J.C. Daniel Award for Sreekumaran Thampi
    • J C Daniel Award 2017 was given to Malayalam cinema’s most prolific scriptwriter Sreekumaran Thampi .
    • J C Daniel is Kerala’s highest film honour for lifetime achievement.
    • He has also won the Kerala Sangeeta Nataka Akademi award in 2015 for lifetime contribution to light music and drama songs.
    Haryana’s Mewat is India’s most backward district
    • The NITI Aayog on March 28, 2018 released a baseline ranking for the 101 most backward districts of India that have signed up for the ‘Transformation of Aspirational Districts’ programme.
    • Haryana’s Mewat is the lowest-ranked among these backwards districts, while Andhra Pradesh’s Vizianagaram is the best-performing district of the 101.
    • In terms of most backward districts in states; Jharkhand has 19 districts in the list, while Bihar has 13, Chhattisgarh has 10, UP and MP has 8 each.
    • The Transformation of Aspirational Districts programme is loosely based on the erstwhile Planning Commission’s Integrated Action Plan (IAP), which looked at the physical and financial performance of 88 tribal and backward districts.




    मराठी





    No comments:

    Post a Comment