----------------------------------
1. भारत का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है ?
►-11 प्रतिशत
2. भारत का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी है ?
►-18 प्रतिशत
3. भारत का कितना प्रतिशत भाग पठारी है ?
►-28 प्रतिशत
4. कितना प्रतिशत भाग मैदानी है ?
►-43 प्रतिशत
5. भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक जहां आज हिमालय पर्वत है वहां पहले क्या था ?
►-टेथिस सागर
6. हिमालय की उत्पत्ति का सिद्धांत क्या है ?
►-प्लेट विवर्तणिकी
7. हिमालय पर्वतश्रेणी को कितने भागों में बांटा गया है ?
►-तीन
A. वृहद हिमालय या हिमाद्री
B. लघु हिमालय या हिमाचल श्रेणी
C. शिवालिक या बाह्य हिमालय
8. वृहद हिमालय की औसत ऊंचाई कितनी है ?
►-6000 मीटर
9. विश्व की सर्वाधिक ऊंची चोटियां किस श्रेणी में पाई जाती हैं ?
►-वृहद हिमालय
10. वृहद हिमालय की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है ?
►-माउंट एवरेस्ट (सागरमाथा)
11. वृहद हिमालय की दूसरी चोटियों के क्या नाम हैं ?
►-कंचनजंघा, मकालू, धौल्लागिरी, नंगा पर्वत, अन्नपूर्णा, नंदादेवी ।
12. नंदादेवी चोटी किस राज्य में आती है ?
►-उत्तराखंड
13. नंदादेवी चोटी किस हिमालय का हिस्सा है ?
►-कुमायुं हिमालय
14. भारत में हिमालय की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है ?
►-कंचनजंघा
15. कंचनजंघा चोटी कहां स्थित है ?
►-सिक्कम और नेपाल की सीमा पर
16. भारत का सबसे ऊंचा शिखर कौन है ?
►-माउंट- K2 । इसे गॉडविन ऑस्टिन के नाम से भी जाना जाता है ।
17. माउंट- K2 कहां स्थित है ?
►-कराकोरम श्रेणी में (पाक-अधिकृत कश्मीर)
18. लघु हिमालय या हिमाचल श्रेणियों का विस्तार भारत में कहां है ?
►-मुख्य हिमालय के दक्षिण में ।
19. हिमाचल श्रेणियों की औसत ऊंचाई कितनी है ?
►-3700-4500 मीटर
20. हिमाचल श्रेणियों में मुख्य रूप से कौन-सी श्रेणियां शामिल हैं ?
►-पीर पंजाल, धौल्लाधर, नागटिब्बा, महाभारत इत्यादि ।
21. शिमला, मसूरी, नैनीताल, चकराता, रानीखेत, दार्जलिंग हिमालय के किस श्रेणी में स्थित हैं ?
►-हिमाचल श्रेणी या लघु हिमालय
22. बुगयाल और मर्ग किसे कहा जाता है ?
►-लघु हिमालय के ढाल पर छोट-छोटे घास के मैदान को कश्मीर मर्ग कहते हैं और उत्तराखंड में बुगयाल ।
23. सोगमर्ग और गुलमर्ग कहां है ?
►-कश्मीर
24. हिमालय की सबसे दक्षिणी श्रेणी कौन-सी है ?
►-शिवालिक या बाह्य हिमालय 👌👌
Online Admission
Translate
Monday, January 2, 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment